अब जमशेदपुर में होगा एमी कॉनसेन्ट्रेड एल्कलाइन वॉटर का उत्पादन,इस वाटर के उपयोग से कई बीमारियों से लोगो को मिलेगी मुक्ति
सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले जमशेदपुर में एमी कॉनसेन्ट्रेड एल्कलाइन वॉटर हर प्रकार के बीमारी को मुक्त करेगा।पत्रकार को जानकारी देते हुए कम्पनी के संचालक निगम घोस ने बताया।
पत्रकार से रू रूब करते हुए कम्पनी के मालिक निगम घोस ने कहा की झारखण्ड राज्य में पहली बार इसकी शुरुयात हो रही हैं। एमी कॉनसेन्ट्रेड एल्कलाइन वॉटर मानव समाज के लिए एक वरदान होगा। कोई बीमारी से लिवर, किडनी, कैंसर, आदि रोगों के लिए हर तरफ से काफ़ी फायदेमंद रहेगा ।
मेरा यह इस पानी के उत्पादन का उधेश्य सरकार और आम नागरिक के बीच पहुँचाना मेरा पहला मुख्य उद्देशय रहेगा । मैं दावे के साथ कहता हूँ। इसका इस्तेमाल करने के बाद तुरंत इसका फायदा तत्प्रश्चात् आपको देखने को मिलेगा । यह 100% नेचुरल हैं। इसका टीडीएस 3500+पीएच 13+ORP- 450 मात्रा में हैं।
Sep 12 2023, 16:48