चांडिल: हनुमान मंदिर में आदिवासी द्वारा पत्थरगड़ी कर किया जा रहा विवाद उत्पन्न,बजरंगदल ने अनुमंडल पदाधिकारी से किया मांग, करें उचित कार्रवाई
सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत टाटा, रांची एनएच 33 के किनारे स्थित चांडिल दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के मुख्य प्रवेश द्वार परिसर में बजरंग दल द्वारा सार्वजनिक हनुमान का निर्माण और मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित किया गया था।
दिसंबर 2022 में कुछ लोगो ने इस मूर्ति को क्षति पहुंचाया था जिसकी सूचना चांडिल थाना को दिया गया था। पुलिस जांच के दौरान हनुमान जी की मूर्ति तोड़े गए पाया गया ।जिसकी अनुसंधान जारी रहा ,बर्ष बीत गए लेकिन अबतक हनुमान जी का मूर्ति स्थापित नही हो पाई है।
इस बीच दूसरा अड़चन सामने आ गया है ।इस मंदिर के जिस जगह पर भंडारण और पूजा स्थल है। उस जगह पर कुछ आदिवासी पत्थरगड़ी कर विवाद उत्पन्न करने का प्रयास किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि उक्त मंदिर स्थल पर इस वर्ष सितम्बर में दो दिन पूर्व कुछ आदिवासी द्वारा जहां बजरंग दल का अखड़ा था वहां कब्ज़ा करने कस प्रयास किया जा रहा है।
बताया जा रहा है उस जगह पत्थरगढ़ी करके उस जगह पर स्व०मानसिंह मार्डी का मूर्ति लगाने की बाते सामने आई थी जिसकी सूचना स्थानीय चांडिल थाना को दिया गया था । जिसको देखते हुए ,सोमवार को ए एस आई द्वारा उक्त स्थान की जांच किया गया था और हनुमान जी का मूर्ति स्थापित करने का निर्देश दिया गया था ।
दूसरी ओर उक्त धार्मिक स्थान पर पत्थरगड़ी करने के कारण बजरंग दल समिति के जगदीश महतो ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मानसिंह मार्डी का प्रतिमा कहीं और स्थापित किया जा सकता है लेकिन कुछ लोग अनावश्यक मंदिर परिसर में प्रतिमा स्थापित कर अनावश्यक विवाद उत्पन्न कर रहा है।
इस बात की सूचना थाना और अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया ताकि न्यायोचित कदम उठाकर अनावश्यक विवाद को निपटाया जा सके।
Sep 12 2023, 15:10