saraikela

Sep 12 2023, 11:06

चांडिल: हनुमान मंदिर में आदिवासी द्वारा पत्थरगड़ी कर किया जा रहा विवाद उत्पन्न,बजरंगदल ने अनुमंडल पदाधिकारी से किया मांग, करें उचित कार्रवाई

सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत टाटा, रांची एनएच 33 के किनारे स्थित चांडिल दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के मुख्य प्रवेश द्वार परिसर में बजरंग दल द्वारा सार्वजनिक हनुमान का निर्माण और मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित किया गया था।

दिसंबर 2022 में कुछ लोगो ने इस मूर्ति  को क्षति पहुंचाया था जिसकी सूचना चांडिल थाना को दिया गया था। पुलिस जांच के दौरान हनुमान जी की मूर्ति तोड़े गए पाया गया ।जिसकी अनुसंधान जारी रहा ,बर्ष बीत गए लेकिन अबतक  हनुमान जी का मूर्ति स्थापित नही हो पाई है।

इस बीच दूसरा अड़चन सामने आ गया है ।इस मंदिर के जिस जगह पर भंडारण और पूजा स्थल है। उस जगह पर कुछ आदिवासी पत्थरगड़ी कर विवाद उत्पन्न करने का प्रयास किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि उक्त मंदिर स्थल पर इस वर्ष सितम्बर में दो दिन पूर्व कुछ आदिवासी द्वारा जहां बजरंग दल का अखड़ा था वहां कब्ज़ा करने कस प्रयास किया जा रहा है।

बताया जा रहा है उस जगह पत्थरगढ़ी करके उस जगह पर स्व०मानसिंह मार्डी का मूर्ति लगाने की बाते सामने आई थी जिसकी सूचना स्थानीय चांडिल थाना को दिया गया था । जिसको देखते हुए ,सोमवार को ए एस आई द्वारा उक्त स्थान की जांच किया गया था और हनुमान जी का मूर्ति स्थापित करने का निर्देश दिया गया था । 

दूसरी ओर उक्त धार्मिक स्थान पर पत्थरगड़ी करने के कारण बजरंग दल समिति के जगदीश महतो ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मानसिंह मार्डी का प्रतिमा कहीं और स्थापित किया जा सकता है लेकिन कुछ लोग अनावश्यक मंदिर परिसर में प्रतिमा स्थापित कर अनावश्यक विवाद उत्पन्न कर रहा है।

इस बात की सूचना थाना और अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया ताकि न्यायोचित कदम उठाकर अनावश्यक विवाद को निपटाया जा सके।

saraikela

Sep 11 2023, 21:24

सरायकेला :आरआईटी पुलिस ने किया एक और बड़ा खुलासा, हाइवा चालक तिलक महतो हत्याकांड में थी उसकी भतीजी शामिल, किया गिरफ्तार

सरायकेला खरसावां जिले के आरआईटी थाना अंतर्गत मिरुडीह में बीते 24 जुलाई को रेलवे टनल के पास हुए चालक तिलक महतो हत्याकांड मामले में नाटकीय मोड़ सामने आया है। जहां अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने मृतक की सगी भतीजी सुनीता महतो को गिरफ्तार कर चौंका दिया है।

पुलिस के अनुसार अनुसंधान के क्रम में सुनीता की संलिप्तता पायी गयी, जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने एवं तकनीकी साक्ष्यों का मिलान करने पर सुनीता महतो की संलिप्तता पायी गयी जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 

आर आई टी थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने बताया कि सुनीता का शादी के बाद भी आरोपी संजय महतो के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था । संजय महतो को संगीता के चाचा यानी मृतक तिलक महतो ने गांव के पंचायत में थूक चटवाया था। उसी का बदला लेने की नीयत से संजय महतो ने बीते 24 जुलाई को शहजादा आलम एवं मोहम्मद शारिक के साथ मिलकर तिलक महतो की हत्या कर डाली थी । 

इसके लिए रेकी में सुनीता ने आरोपियों को सहयोग किया था।उन्होंने बताया कि संजय महतो ने गिरफ्तारी के बाद सुनीता महतो के साथ संबंध स्वीकार किया था और घटना के दिन व्हाट्सएप चैटिंग और व्हाट्सएप कॉलिंग से भी इसकी पुष्टि हुई है. 

उन्होंने बताया कि मामले का एक और अभियुक्त फरार है जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है।सुनीता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति पर जानलेवा हमला .

saraikela

Sep 11 2023, 20:48

सरायकेला: ग्रामीण विकास विभाग एवं पशुपालन विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का उपयुक्त ने किया समीक्षा,

सरायकेला : उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के द्वारा आज वर्चुअल बैठक आयोजित कर ग्रामीण विकास विभाग एवं पशुपालन विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से उपविकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, जिला पशुपालन पदाधिकारी श्री संजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित रहें।

 पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदन, प्राप्त आवेदनों के निष्पादन तथा चयनित लाभुकों के बीच पशु वितरण की जानकारी प्राप्त कर निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध आवेदन प्राप्त कर योजना अंतर्गत शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान करने तथा चयनित लाभुकों के बीच यथाशीघ्र पशु वितरण करने के निदेश दिए।

समीक्षा क्रम में उपायुक्त नें ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए पंचायत में अधिक से अधिक योजनाओं का संचालन कर मानव सृजन की संख्या बढ़ाने तथा बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत वृक्षारोपण के शेष बचे कार्य करने, फेज दो अंतर्गत पिट फिलिंग तथा फलदार पौधा रोपण के लंबित कार्य को पूर्ण करने के निदेश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मनरेगा, आवास योजना समेत अन्य योजनाओं को निर्धारित समयावधी में पूर्ण करने, शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करने हेतू योजनाओं का प्रखंड स्तर पर समीक्षा करने साथ हि योजनाओं के स्थल निरीक्षण कर लाभुकों को आवास योजना के लंबित कार्य को पूर्ण करने हेतू प्रेरित करने के निदेश दिए।

saraikela

Sep 11 2023, 20:44

सरायकेला-समाहरणालय सभागार में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का उपायुक्त नें किया समीक्षा

शत प्रतिशत आंगवाड़ी केंद्र एवं विद्यालयों में पेयजल एवं शौचालय व्यवस्था सुदृढ़ करने के दिए निदेश

सरायकेला : समाहरणालय सभागर में उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का समीक्षा कर शत प्रतिशत घर को नल जल योजना से जोड़ने के निदेश दिए।

समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने पूर्व के बैठक में दिए दिशा निर्देशों की समीक्षा करते हुए ऐसे विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र जहां पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था नहीं है या मरम्मती की आवश्यकता है को सुदृढ़ करने हेतु कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल,जिला शिक्षा पदाधिकारी जिला शिक्षा अधीक्षक जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को आपसी तालमेल स्थापित करते हुए कार्य योजना निर्धारित कर सभी केन्द्रो में पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। समीक्षा क्रम में प्रयुक्त में कहा पदाधिकारी जिम्मेवारी लेकर सभी केंद्र जँहा पेयजल एवं शौचालय सुविधा सुदृढ़ करने की आवश्यकता है कि स्थल निरीक्षण कर उसके समाधान को लेकर कार्य योजना बनाकर समस्याओं के समाधान पर कार्य करे ताकि केन्द्रो में बच्चो को शिक्षा के साथ-साथ अन्य बेसिक सुविधाए उपलब्ध कराई जा सकें।

वही जल जीवन मिशन योजना का समीक्षा करते हुए योजना अंतर्गत लंबित डेटा को पोर्टल पर अपलोड करने तथा शेष बचे घर को यथाशीघ्र नल जल योजना से जोड़ने के निदेश दिए। इसके अतिरिक्त उपायुक्त नें आगामी 15 दिन में ODF+ के तहत गांव के स्टार रेटिंग में सुधार लाने के निदेश दिए।

बैठक के साथ उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल विभाग, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

saraikela

Sep 11 2023, 19:32

बुंडू:तमाड़ विधायक विकास मुंडा ने ग्रामीण विकास विभाग और जिला परिषद के तहत बनने वाले चार सड़क का किया शिलान्यास।

बुंडू: तमाड़ विधायक विकास मुंडा ने आज  विभिन्न गांवों में लगभग चार करोड़ की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क का किया शिलान्यास। बुंडू प्रखंड के रेलाडीह में पीसीसी पथ , बुंडु सोनाहातु मुख्य पथ से बाघाडीह तक 94 लाख की लागत से 1. 8 किमी , भौंजडीह मोड़ से हेठ कांची तक 1 करोड़ 49 लाख की लागत से बनने वाली पक्की सड़क और तुंजु मोड़ से बेड़ाडीह तक बनने वाली पीसीसी सड़क शामिल हैं। 

शिलान्यास समारोह में स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक का पारंपरिक रीति रिवाज से जगह जगह पर स्वागत किया गया । 

वहीं विधायक विकास मुंडा ने कहा कि चुनाव में किये वायदे को पुरा करने में थोड़ा समय लगा क्योंकि दो साल कोरोना में बीत गया लेकिन अब सरकार उन सभी विकास कार्यों पर फोकस कर रही है ताकि लोगों को मुलभुत सुविधायें मिल जाये।

saraikela

Sep 11 2023, 19:29

सरायकेला :80 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ पकड़े गए दो व्यक्ति को ईचागढ़ पुलिस ने भेजा जेल

सरायकेला : ईचागढ़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सालुकडीह के पास से दो बाइक पर झोला में लादकर अवैध महुआ शराब ले जाते दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जानकारी देते हुए ईचागढ़ थाना प्रभारी गौरव मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बाइक पर अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सालुकडीह के पास जांच अभियान के क्रम में दो बाइक सवार को रोका। बाइक पर लदे झोला की जांच करने पर उसमें करीब 80 लीटर अवैध महुआ शराब पाया गया, जिसे बाइक सहित जप्त कर लिया गया। इसके साथ ही पुलिस ने दोनों अभियुक्त सोनाहातु थाना क्षेत्र के सुरेंद्र सिंह मुंडा और जरमन महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

saraikela

Sep 11 2023, 18:30

आजसू नेता हरेलाल महतो ने हाथी प्रभावित गांव में टॉर्च व पटाखा वितरण किया

हाथियों पर नियंत्रण रखने में वन विभाग विफल, किसानों के फसल नष्ट हो रहे हैं : हरेलाल महतो

सरायकेला : कोल्हान के कुकडू प्रखंड अंतर्गत चुनचुड़िया गांव समेत आसपास के गांवों में हाथियों ने उत्पात मचाया था। शनिवार सुबह हाथियों के झुंड ने कई ग्रामीणों का फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया है। ग्रामीणों से जानकारी मिलने के बाद आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो सोमवार को चुनचुड़िया गांव पहुंचे और ग्रामीणों से मुलाकात की। 

इस दौरान हाथी प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया। हरेलाल महतो ने हाथी भागने के लिए सहयोग के रूप में निजी स्तर से चुनचुड़िया गांव के करीब 20 लोगों को टॉर्च लाइट, पटाखा इत्यादि का वितरण किया। इसके अलावा ग्रामीणों के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा किया। ग्रामीणों ने हाथियों के उत्पात से हो रहे नुकसान पर चिंता व्यक्त की। 

इस अवसर पर हरेलाल महतो ने कहा कि हाथियों पर नियंत्रण रखना वन विभाग का दायित्व है लेकिन विभाग विफल है। उन्होंने कहा कि वन विभाग भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास है। जो व्यक्ति सरकार संभालने में विफल है, वह ग्रामीणों का भला कैसे कर सकता है। हरेलाल महतो ने कहा कि सालभर मेहनत करने के बाद किसानों की फसल तैयार होती है, जिसे हाथियों द्वारा नष्ट कर दिया जाता है। यह सरकार की नाकामी के कारण होती हैं। 

किसानों को सुविधा देने के बजाय किसानों को कर्ज में डुबोने का काम हो रहा है। इस मौके पर आजसू प्रखंड अध्यक्ष अरुण महतो, बुद्धदेव बनर्जी, सुनील महतो, सुकेन महतो, महेंद्र महतो, बुधेस्वर महतो,विष्णु महतो,गुरु चरण महतो आदि मौजूद थे।

saraikela

Sep 11 2023, 18:24

सरायकेला : फदलोगोड़ा में दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण का भूमि पूजन करते श्रीमहंत, विधायक व अन्य


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के टाटा रांची मुख्य राज्य स्थित फदलोगोड़ा में शारदीय दुर्गोत्सव के लिए पूजा पंडाल बनाने का काम शुरू किया गया। 

 समिति के संरक्षक सह जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमहंत विद्यानंद सरस्वती व ईचागढ़ की विधायक सविता महतो ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन कर पंडाल निर्माण का काम शुरू करवाया।  

इसके पूर्व विधिवत पूजा-अर्चना कर धरती माता से पंडाल निर्माण के लिए प्रार्थना किया गया । पूजा-अर्चना के बाद पंडाल निर्माण स्थल पर ध्वज स्थापित किया गया । फदलोगोड़ा में इस वर्ष ढोल की थीम पर पूजा पंडाल का निर्माण कराया जाएगा । पूजा पंडाल की ऊंचाई लगभग 35 फीट और चौड़ाई लगभग 50 फीट लगभग होगी। 

पश्चिम बंगाल के कारीगर करेंगे पूजा पंडाल व प्रतिमा का निर्माण

फदलोगोड़ा में पूजा पंडाल और प्रतिमा निर्माण के लिए पश्चिम बंगाल के कुशल कारीगर को आमंत्रित किया गया है। दुर्गा पूजा को लेकर हुई समिति की बैठक में इस साल भी धूमधाम एवं भव्य रूप से मां दुर्गा की पूजा करने का निर्णय लिया गया है। समिति के अध्यक्ष शंकर महतो ने बताया कि परंपरा को बरकरार रखते हुए इस साल भी भव्य एवं धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाया जाएगा ।  

मां दुर्गा की प्रतिमा पुराने जमाने के गांव के पुराने पुआल के घर से निकलकर महिषासुर के विनाश करती हुई दिखाई देंगी. यहां महाषष्ठी से विजया दशमी तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. भूमि पूजन के अवसर पर मुखिया बिदू मुर्मू, उप मुखिया प्रदीप महतो, समाजसेवी खगेन महतो, स्वपन महतो, शंकर महतो, मनोज मंडल, तारापद सेन, प्रदीप गिरी, आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

saraikela

Sep 11 2023, 18:20

सरायकेला खरसावां जिला भाजपा नेत्री सारती महतो की नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया

सरायकेला :सरायकेला खरसावां जिला भाजपा नेत्री सारती महतो की नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें चांडिल प्रखण्ड चिल्गू पंचायत शहरबेड़ा मोड़ एब चिल्गु पुनर्वास कॉलोनी के साथ दर्जनों गांव सहित चांडिल बाजार में यह अभियान चलाया गया और लोगों से मिट्टी जमा कराया गया ।

मौके पर शारती महतो ने कहा कि प्रदेश कमेटी के निर्देशानुसार मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किए हैं और इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया ,साथ ही भारत माता जय धोनी से गांव गूंज उठा ।इस कार्यक्रम में विवेकानंद गोप ,जगदीश महतो ,गुरु चरण महंती , फटिक महतो ,अजय प्रमाणिक,सुदर्शन गोप आदि लोग उपस्थित थे।

saraikela

Sep 11 2023, 17:05

झामुमो केंद्रीय समिति के सदस्य हिदायत खान बनाये गए अल्पसंख्यक बोर्ड के चेयरमैन, कार्यकर्ताओं ने किया उनका स्वागत

सरायकेला : राजधानी रांची से जमशेदपुर आने के क्रम में बुंडू ,तमाड़, राड़गांव ,के साथ एनएच 33 मुख्य राज्य मार्ग स्थित कांदरबेड़ा स्थित मंजीत होटल परिसर मे जेएमएम के केंद्रीय समिति के सदस्य हिदायत खान को झारखंड सरकार द्वारा अल्पसंख्यक बोर्ड के चेयरमैन बनाये जाने बाद खुशी की लहर है।इस दौरान  कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। 

मुस्लिम समुदाय के अंजुम भाई के साथ मुस्लिम समुदाय से जुगसलाई ,मांगो ,जमशेदपुर सहित सैकडो लोगों ने माला पहना कर उनका भव्य स्वागत किया ।साथ ही सभी लोगो ने मंजीत होटल में चाय का आनंद भी लिया ।

हिदायत खान ने कहा सबसे पहले अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए काम करेंगे , जहां भी कठिनाई आए उसका समाधान होगा साथ ही सीएम हेमंत सोरेन को चेयरमैन का पद देने पर धन्यवाद दिया जो हमे इस काविल समझे ।