सरायकेला-समाहरणालय सभागार में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का उपायुक्त नें किया समीक्षा

Image 2Image 3Image 4Image 5

शत प्रतिशत आंगवाड़ी केंद्र एवं विद्यालयों में पेयजल एवं शौचालय व्यवस्था सुदृढ़ करने के दिए निदेश

सरायकेला : समाहरणालय सभागर में उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का समीक्षा कर शत प्रतिशत घर को नल जल योजना से जोड़ने के निदेश दिए।

समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने पूर्व के बैठक में दिए दिशा निर्देशों की समीक्षा करते हुए ऐसे विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र जहां पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था नहीं है या मरम्मती की आवश्यकता है को सुदृढ़ करने हेतु कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल,जिला शिक्षा पदाधिकारी जिला शिक्षा अधीक्षक जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को आपसी तालमेल स्थापित करते हुए कार्य योजना निर्धारित कर सभी केन्द्रो में पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। समीक्षा क्रम में प्रयुक्त में कहा पदाधिकारी जिम्मेवारी लेकर सभी केंद्र जँहा पेयजल एवं शौचालय सुविधा सुदृढ़ करने की आवश्यकता है कि स्थल निरीक्षण कर उसके समाधान को लेकर कार्य योजना बनाकर समस्याओं के समाधान पर कार्य करे ताकि केन्द्रो में बच्चो को शिक्षा के साथ-साथ अन्य बेसिक सुविधाए उपलब्ध कराई जा सकें।

वही जल जीवन मिशन योजना का समीक्षा करते हुए योजना अंतर्गत लंबित डेटा को पोर्टल पर अपलोड करने तथा शेष बचे घर को यथाशीघ्र नल जल योजना से जोड़ने के निदेश दिए। इसके अतिरिक्त उपायुक्त नें आगामी 15 दिन में ODF+ के तहत गांव के स्टार रेटिंग में सुधार लाने के निदेश दिए।

बैठक के साथ उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल विभाग, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

बुंडू:तमाड़ विधायक विकास मुंडा ने ग्रामीण विकास विभाग और जिला परिषद के तहत बनने वाले चार सड़क का किया शिलान्यास।

बुंडू: तमाड़ विधायक विकास मुंडा ने आज  विभिन्न गांवों में लगभग चार करोड़ की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क का किया शिलान्यास। बुंडू प्रखंड के रेलाडीह में पीसीसी पथ , बुंडु सोनाहातु मुख्य पथ से बाघाडीह तक 94 लाख की लागत से 1. 8 किमी , भौंजडीह मोड़ से हेठ कांची तक 1 करोड़ 49 लाख की लागत से बनने वाली पक्की सड़क और तुंजु मोड़ से बेड़ाडीह तक बनने वाली पीसीसी सड़क शामिल हैं। 

Image 2Image 3Image 4Image 5

शिलान्यास समारोह में स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक का पारंपरिक रीति रिवाज से जगह जगह पर स्वागत किया गया । 

वहीं विधायक विकास मुंडा ने कहा कि चुनाव में किये वायदे को पुरा करने में थोड़ा समय लगा क्योंकि दो साल कोरोना में बीत गया लेकिन अब सरकार उन सभी विकास कार्यों पर फोकस कर रही है ताकि लोगों को मुलभुत सुविधायें मिल जाये।

सरायकेला :80 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ पकड़े गए दो व्यक्ति को ईचागढ़ पुलिस ने भेजा जेल

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : ईचागढ़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सालुकडीह के पास से दो बाइक पर झोला में लादकर अवैध महुआ शराब ले जाते दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जानकारी देते हुए ईचागढ़ थाना प्रभारी गौरव मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बाइक पर अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सालुकडीह के पास जांच अभियान के क्रम में दो बाइक सवार को रोका। बाइक पर लदे झोला की जांच करने पर उसमें करीब 80 लीटर अवैध महुआ शराब पाया गया, जिसे बाइक सहित जप्त कर लिया गया। इसके साथ ही पुलिस ने दोनों अभियुक्त सोनाहातु थाना क्षेत्र के सुरेंद्र सिंह मुंडा और जरमन महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

आजसू नेता हरेलाल महतो ने हाथी प्रभावित गांव में टॉर्च व पटाखा वितरण किया

Image 2Image 3Image 4Image 5

हाथियों पर नियंत्रण रखने में वन विभाग विफल, किसानों के फसल नष्ट हो रहे हैं : हरेलाल महतो

सरायकेला : कोल्हान के कुकडू प्रखंड अंतर्गत चुनचुड़िया गांव समेत आसपास के गांवों में हाथियों ने उत्पात मचाया था। शनिवार सुबह हाथियों के झुंड ने कई ग्रामीणों का फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया है। ग्रामीणों से जानकारी मिलने के बाद आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो सोमवार को चुनचुड़िया गांव पहुंचे और ग्रामीणों से मुलाकात की। 

इस दौरान हाथी प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया। हरेलाल महतो ने हाथी भागने के लिए सहयोग के रूप में निजी स्तर से चुनचुड़िया गांव के करीब 20 लोगों को टॉर्च लाइट, पटाखा इत्यादि का वितरण किया। इसके अलावा ग्रामीणों के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा किया। ग्रामीणों ने हाथियों के उत्पात से हो रहे नुकसान पर चिंता व्यक्त की। 

इस अवसर पर हरेलाल महतो ने कहा कि हाथियों पर नियंत्रण रखना वन विभाग का दायित्व है लेकिन विभाग विफल है। उन्होंने कहा कि वन विभाग भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास है। जो व्यक्ति सरकार संभालने में विफल है, वह ग्रामीणों का भला कैसे कर सकता है। हरेलाल महतो ने कहा कि सालभर मेहनत करने के बाद किसानों की फसल तैयार होती है, जिसे हाथियों द्वारा नष्ट कर दिया जाता है। यह सरकार की नाकामी के कारण होती हैं। 

किसानों को सुविधा देने के बजाय किसानों को कर्ज में डुबोने का काम हो रहा है। इस मौके पर आजसू प्रखंड अध्यक्ष अरुण महतो, बुद्धदेव बनर्जी, सुनील महतो, सुकेन महतो, महेंद्र महतो, बुधेस्वर महतो,विष्णु महतो,गुरु चरण महतो आदि मौजूद थे।

सरायकेला : फदलोगोड़ा में दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण का भूमि पूजन करते श्रीमहंत, विधायक व अन्य


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के टाटा रांची मुख्य राज्य स्थित फदलोगोड़ा में शारदीय दुर्गोत्सव के लिए पूजा पंडाल बनाने का काम शुरू किया गया। 

 समिति के संरक्षक सह जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमहंत विद्यानंद सरस्वती व ईचागढ़ की विधायक सविता महतो ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन कर पंडाल निर्माण का काम शुरू करवाया।  

इसके पूर्व विधिवत पूजा-अर्चना कर धरती माता से पंडाल निर्माण के लिए प्रार्थना किया गया । पूजा-अर्चना के बाद पंडाल निर्माण स्थल पर ध्वज स्थापित किया गया । फदलोगोड़ा में इस वर्ष ढोल की थीम पर पूजा पंडाल का निर्माण कराया जाएगा । पूजा पंडाल की ऊंचाई लगभग 35 फीट और चौड़ाई लगभग 50 फीट लगभग होगी। 

पश्चिम बंगाल के कारीगर करेंगे पूजा पंडाल व प्रतिमा का निर्माण

फदलोगोड़ा में पूजा पंडाल और प्रतिमा निर्माण के लिए पश्चिम बंगाल के कुशल कारीगर को आमंत्रित किया गया है। दुर्गा पूजा को लेकर हुई समिति की बैठक में इस साल भी धूमधाम एवं भव्य रूप से मां दुर्गा की पूजा करने का निर्णय लिया गया है। समिति के अध्यक्ष शंकर महतो ने बताया कि परंपरा को बरकरार रखते हुए इस साल भी भव्य एवं धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाया जाएगा ।  

मां दुर्गा की प्रतिमा पुराने जमाने के गांव के पुराने पुआल के घर से निकलकर महिषासुर के विनाश करती हुई दिखाई देंगी. यहां महाषष्ठी से विजया दशमी तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. भूमि पूजन के अवसर पर मुखिया बिदू मुर्मू, उप मुखिया प्रदीप महतो, समाजसेवी खगेन महतो, स्वपन महतो, शंकर महतो, मनोज मंडल, तारापद सेन, प्रदीप गिरी, आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

सरायकेला खरसावां जिला भाजपा नेत्री सारती महतो की नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :सरायकेला खरसावां जिला भाजपा नेत्री सारती महतो की नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें चांडिल प्रखण्ड चिल्गू पंचायत शहरबेड़ा मोड़ एब चिल्गु पुनर्वास कॉलोनी के साथ दर्जनों गांव सहित चांडिल बाजार में यह अभियान चलाया गया और लोगों से मिट्टी जमा कराया गया ।

मौके पर शारती महतो ने कहा कि प्रदेश कमेटी के निर्देशानुसार मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किए हैं और इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया ,साथ ही भारत माता जय धोनी से गांव गूंज उठा ।इस कार्यक्रम में विवेकानंद गोप ,जगदीश महतो ,गुरु चरण महंती , फटिक महतो ,अजय प्रमाणिक,सुदर्शन गोप आदि लोग उपस्थित थे।

झामुमो केंद्रीय समिति के सदस्य हिदायत खान बनाये गए अल्पसंख्यक बोर्ड के चेयरमैन, कार्यकर्ताओं ने किया उनका स्वागत

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : राजधानी रांची से जमशेदपुर आने के क्रम में बुंडू ,तमाड़, राड़गांव ,के साथ एनएच 33 मुख्य राज्य मार्ग स्थित कांदरबेड़ा स्थित मंजीत होटल परिसर मे जेएमएम के केंद्रीय समिति के सदस्य हिदायत खान को झारखंड सरकार द्वारा अल्पसंख्यक बोर्ड के चेयरमैन बनाये जाने बाद खुशी की लहर है।इस दौरान  कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। 

मुस्लिम समुदाय के अंजुम भाई के साथ मुस्लिम समुदाय से जुगसलाई ,मांगो ,जमशेदपुर सहित सैकडो लोगों ने माला पहना कर उनका भव्य स्वागत किया ।साथ ही सभी लोगो ने मंजीत होटल में चाय का आनंद भी लिया ।

हिदायत खान ने कहा सबसे पहले अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए काम करेंगे , जहां भी कठिनाई आए उसका समाधान होगा साथ ही सीएम हेमंत सोरेन को चेयरमैन का पद देने पर धन्यवाद दिया जो हमे इस काविल समझे ।

मानवता को शर्मसार करने वाली घटना आई सामने ,एक नाबालिग बेटी से उसके सौतेला पिता ने किया दुष्कर्म, मामला दर्ज,पुलिस ने शुरू की कारवाई


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : आरआईटी थाना क्षेत्र में एक मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग बेटी से सौतेला बाप रेप की वारदात को अंजाम देता था, इस बारे में जब नाबालिग ने अपनी मां को बताया तो मां बोली की मुंह बंद करवा देती थी। 

बच्ची की शिकायत पर पुलिस ने उसके सौतला पिता को गिरफ्तार कर लिया है। थाने में दिए गए आवेदन में लड़की ने पुलिस को बताया है कि जब वह नौ साल की थी। उसी वक्त से उसके सौतेला पिता अपना हवस का शिकार उसे बना रहा था। इधर नावलिग का भाई आज अपनी बहन की स्थिति खराब देखकर उसे संदेह हुआ जिसके बाद नाबालिग ने सारी बाते अपने भाई को बताई। 

भाई को इसकी जानकारी मिलने के बाद अपनी बहन को लेकर आरआईटी थाना पहुंची और आरोपी पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया। शिकायत मिलने के बाद एक्शन में आई पुलिस ने आरोपी दिनेश गिरी को गिरफ्तार कर लिया है।

 वहीं उसकी मां को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने बताया की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

सरायकेला :स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता ने जन समस्याओं को लेकर की सुनवाई, पब्लिक के बजाय बड़ी संख्या में कांग्रेसी रहे मौजूद

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला: झारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन एवं स्वास्थ्य मंत्री सह सरायकेला जिले के प्रभारी बन्ना गुप्ता ने सोमवार को सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर स्थित सुवर्णरेखा परियोजना के निरीक्षक भवन में जनसुनवाई कार्यक्रम में शामिल हुए।  

इस मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने जनसुनवाई में शामिल हुए लोगों के समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया। 

जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सड़क ,बिजली, पानी, स्वास्थ्य योजनाओं के लंबित होने संबंधित मामले सामने आए ,जहां फरियादियों द्वारा लिखित रूप से मंत्री के समक्ष जन समस्याओं के निदान को लेकर गुहार लगाया गया, जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान मंत्री बना गुप्ता ने तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन कॉल के माध्यम से ही निर्देशित कर सभी समस्याओं को तत्काल दूर करने का निर्देश दिया, हालांकि इस जनसुनवाई में आम जन फरियादियों की अपेक्षा सरायकेला जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता ही अधिक संख्या में उपस्थित रहे, जन समस्याओं से जुड़े मुद्दे को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने फोन पर ही कई अधिकारियों को कड़े निर्देश भी दिए।

लगातार फैल रहे डेंगू रोकथाम को लेकर सरकार की हैं पूरी तैयारी

कोल्हान के सरायकेला आदित्यपुर ,चांडिल अनुमंडल क्षेत्र समेत जमशेदपुर में महामारी के तौर पर फैल रहे डेंगू, टाइफाइड समेत मौसमी बीमारी के प्रकोप को कम करने को लेकर तैयारी के संबंध में मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि सभी नगर निकाय और नगर निगम को विशेष तौर पर निर्देशित किया गया है कि एंटी लारवा छिड़काव, और साफ- सफाई की समुचित व्यवस्था की जाए. मंत्री ने कहा कि इस मामले को लेकर रांची में कल समीक्षा तक बैठक होगी, जिसमें स्वास्थ्य महकमे के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा, जनसुनवाई कार्यक्रम में सरायकेला कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार, जिला 20 सूत्री के सदस्य सुरेश धारी, गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश तिवारी, मंत्री के आप्त सचिव प्रभात ठाकुर, कार्यालय प्रभारी संजय तिवारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

फूलो झानो योजना बना रेवती दीदी के परिवार के मुख्य आय का श्रोत, रेवती दीदी हड़िया-दारु छोड़ समूह से जुड़कर जी रही है सम्मानजनक जिंदगी

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : SHG सदस्य का नाम - रेवती महतो, गांव - कुकड़ू, टोला - दारुदा

SHG - दुर्गा अजीविका समिति

 - दारूदा अजीविका महिला ग्राम संगठन

वार्षिक आय - 25,000

परियोजना का नाम - NRLM

लिया गया ऋण - 50,000

  

समूह मे जुड़ने से पहले की स्थिति -

सरायकेला : समूह मे जुड़ने से पहले रेवती दीदी हड़िया,दारू बेचती थी साथ में मजदूरी भी करती थी।घर में खेती योग्य जमीन नहीं होने के कारण खेती नहीं कर पाती थी,परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण परिवार ठीक से नहीं चल पा रहा था।जैसे-तैसे दैनिक मजदूरी और हड़िया-दारू बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करती थी।

 समूह में जुड़ने के बाद की स्थिति-

 रेवती दीदी समूह में जुड़ने के बाद छोटी ऋण लेकर अपने आजीविका के रूप में घर के छोटे-छोटे कार्यों को करती थी, लेकिन पूर्णता हड़िया-दारु पर निर्भर थी जो कि परिवार के आय का मुख्य स्रोत माना जाता था इन कार्यों को करने में उनका मन उसे इजाजत तो नहीं देता था परंतु मजबूरी बस इन कार्यों को करना पड़ता था।

 जेएसएलपीएस के माध्यम से उनको फूलों-झानों आशीर्वाद योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त देते हुए दारू की बिक्री छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया।तत्पश्चात वैकल्पिक आजीविका के लिए समूह से फूलो झानो अभियान के तहत ₹10000 का ब्याज रहित ऋण दिया गया।

 इस ऋण से राशि से उन्होंने पांच बकरी एवं 20 बत्तख पालन कर परिवार का किस तरह से भरण पोषण करती रही जो कि परिवार के लिए पर्याप्त नहीं था, इसलिए उन्होंने आगे समूह से बड़े ऋण के तौर पर 40000 प्राप्त की और उन पैसों से बकरी पालन बत्तख पालन एवं बटाई में सब्जी खेती को बढ़ाने के लिए परिवार के सभी सदस्यों की भागीदारी एवं तत्परता से आज सम्मान गरिमा पूर्ण जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

 समूह में जुड़ने से पहले दीदी को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता था दीदी का कहना था कि बेटियों की शादी कैसे कर पाएंगे और समाज में भी परिवार को सम्मान की दृष्टि से नहीं देखा जाता है फूलों झानो आशीर्वाद अभियान एवं आजीविका के अन्य गतिविधियों से जुड़कर आज एक सम्मानजनक जिंदगी जी रही हैं।

 रेवती दीदी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें भविष्य में अपना जमीन खरीद कर मकान बनाना उनका सपना है।