Rohtas

Sep 11 2023, 19:02

बी.आर. अंबेदकर छात्रावास मे राशन की शिकायत को लेकर छात्रों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

रोहतास : जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत डाॅ भीम राव अम्बेदकर कल्याण छात्रावास संख्या 02 में रहकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों ने छात्रावास में राशन नहीं मिलने की शिकायत को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार को अपना ज्ञापन सौंपा है। 

डीएम को दिए ज्ञापन में छात्रों ने बताया है कि पूर्व में सरकार द्वारा सभी छात्रों को राशन उपलब्ध कराया जाता था। लेकिन जनवरी 2023 से छात्रावास में रहने वाले छात्रो को राशन नहीं मिल रहा है। 

छात्रों ने बताया कि इस संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी रोहतास को भी सूचना दिया गया था और उनके द्वारा बोला गया कि राशन भेज दिया गया है तथा जल्द ही बिक्रमगंज छात्रावास में राशन चला जायेगा। 

इसके बावजूद भी अभी तक छात्रावास से राशन नहीं मिल रहा है। जिसके चलते हमसभी छात्रों को काफी दिक्कत हो रही है। छात्रों का कहना है कि हमसभी छात्र गाँव-देहात के गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं तथा किसी तरह अपना पढ़ाई-लिखाई छात्रावास में रहकर कर रहे है। 

राशन नहीं मिलने के कारण छात्रों को भोजन के लिए रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं जिसके चलते काफी कठिनाई हो रही है। 

वहीं डीएम को दिए ज्ञापन के माध्यम से छात्रों ने संबंधित पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए छात्रावास में जल्द से जल्द राशन वितरण कराने की मांग की है। 

ज्ञापन सौंपने वालों में छात्र प्रधान हरेराम पासवान, मोहित कुमार, अभय कुमार, तुलसी कुमार, गोपाल कुमार, राकेश कुमार, दीपक कुमार, निरंजन कुमार, रोशन कुमार, गोविंद कुमार, विशाल कुमार सहित काफी संख्या में छात्र शामिल रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Sep 11 2023, 16:47

सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान की हुई शुरुआत, 11 सितंबर से 17 सितंबर तक चलाया जाएगा टीकाकरण अभियान

रोहतास। सघन मिशन इन्दधनुष अभियान के तहत सोमवार को एसीएमओ डॉ अशोक कुमार सिंह ने शहर के बौलिया मोड़ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से टीकाकरण अभियान की शुरुआत की है।

इस दौरान शहर के मलीन बस्ती में अवस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से अभियान का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए एसीएमओ ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य पांच वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती माताओं का टीकाकरण कर बच्चों को 12 गंभीर बीमारियों से बचाव करना है।

उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान 11 सितंबर से 17 सितंबर तक चलाया जाएगा तथा इस अभियान को तीन माह में तीन तीन चरणों में संपन्न होना है। वहीं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए डॉ अशोक कुमार ने कहा की मोबिलाइजेशन में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। चिन्हित लाभार्थियों का शत प्रतिशत टीकाकरण करना सुनिश्चित करें अन्यथा शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आर के पी साहू ने कहा की सभी टीकाकृत लाभार्थियों का रिपोर्ट शत प्रतिशत यूडब्लूआइएन पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे। जिसकी पूर्ण जवाबदेही स्वास्थ्य प्रबंधकों की होगी। वहीं यूनिसेफ के एसएमसी असजद इकबाल सागर ने कहा की लक्ष्य के अनुरूप एक भी जीरो डोज तथा मीजल्स 1 व 2 का बच्चा न छूटने पाए।

इसके लिए क्षेत्रों में माता बैठक, रैली दीवार लेखन इत्यादि गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसके माध्यम से सभी छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाना है। जिसके लिए नागरिकों को भी आगे आने की आवश्यकता है।

उक्त अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आर के पी साहू, एसएमसी यूनिसेफ असजद इकबाल सागर, एसएमओ डबल्यूएचओ डॉ अफाक अमीर, वीसीसीएम मोहम्मद हाशिम, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रवीण कुमार, शहरी स्वास्थ्य सलाहकार तारीक अनवर एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

Rohtas

Sep 11 2023, 15:40

मजदूर का शव रखकर परिजनों ने दिया धरना, किया मुआवजे की मांग

रोहतास : जिले के रोहतास थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत डालमिया सीमेंट फैक्ट्री के मुख्य गेट पर सोमवार को मृत मजदूर का शव रख कर स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण एवं परिजन मुवावजे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए है। 

हालांकि डेहरी एसडीएम अनिल कुमार सिंह और डीएसपी बिनीता सिन्हा ने मौके पर पहुंच स्थानीय प्रशासन के साथ लोगों को समझाने बुझाने का भरपूर प्रयास किया गया। लेकिन परिजनों की मांग है कि मृतक के पत्नी को स्थाई नौकरी एवं 25 लाख रुपए मुआवजा राशि दिया जाए। 

घटना के बारे में बता दें कि 10 दिन पूर्व सीमेंट फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे 3 मजदूर आग से झुलस गए थे। जिसमे एक मजदूर की मौत तत्काल हो गई थी तो वहीं दूसरे मजदूर की मौत कल रात पटना के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। जबकि एक मजदूर अभी भी जिंदगी और मौत से लड़ रहा है। 

कल रात जब मृतक अशोक पासवान का शव घर पहुंचा तो चीख पुकार मच गई। मृतक अपने पीछे 3 बच्चे और पत्नी को छोड़ गया है जिनकी माली स्थिति दयनीय है। स्थानीय लोगों की मांग है की रोहतास डीएम घटना स्थल पर पहुंचे और इनकी मांगो को पूरा करें। साथ हीं एक नियम बनाए की कभी किसी मजदूर के साथ दुर्घटना होती है तो निश्चित राशि प्रदान की जाएगी। 

धरना पर बैठे लोगों ने कहा कि अगर शाम तक निदान नहीं होता है तो सड़क जाम किया जायेगा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Sep 09 2023, 20:28

रोहतास: असामाजिक तत्वों द्वारा की गई पत्थरबाजी, तीन गिरफ्तार

रोहतास: जिला मुख्यालय सासाराम नगर थाना क्षेत्र के मोची टोला मोहल्ले में शुक्रवार की रात एक जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा हल्की-फुल्की पत्थरबाजी की गई। मामले में नगर थाने की पुलिस ने तीन लोगों की गिरफ्तार किया है तथा 10 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मोची टोला के नजदीक एक पक्ष द्वारा बिना लाइसेन्स के जुलूस निकाला जा रहा था। तभी जुलूस में हीं कुछ शरारती तत्वों द्वारा पथराव किया जाने लगा। घटना की सूचना पाकर तत्काल पुलिस हरकत में आई तथा वहां से गुजर रहे पैंथर पुलिस के कुछ जवानों ने मामले में हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया। 

इस दौरान जुलूस में शामिल वाहन, डीजे और लाइट सिस्टम को पुलिस द्वारा जप्त करते हुए चालक एवं डीजे मलिक सहित कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि घटनास्थल पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। 

वहीं घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने बताया कि सासाराम नगर थाना क्षेत्र के मोची टोला मोहल्ले में एक बिना लाइसेंस के जा रहे जुलूस के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव करने की सूचना प्राप्त हुई थी।

 जिसे पुलिस ने हस्तक्षेप कर नियंत्रित कर लिया है। इस मामले में कुल तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है तथा जुलूस में शामिल वाहन एवं डीजे सिस्टम को जप्त कर लिया गया है। 

एसपी ने बताया कि किसी भी अन्य धार्मिक स्थल पर पथराव की कोई घटना घटित नहीं हुई है तथा इस पूरे मामले में अनुसंधान करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं आम लोगों से अपील करते हुए एसपी ने कहा कि कृपया अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें और अमन चैन के बाधक उपद्रवियों को हर हाल में चिन्हित कर दण्डित किया जाएगा।

Rohtas

Sep 09 2023, 18:07

राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 661 मामले निबटाये गये, पांच करोड़ से अधिक रूपयों का हुआ सेटलमेंट


सुलहनीय मामलों के निबटारे का सुलभ द्वार है राष्ट्रीय लोक अदालत -जिला जज

रोहतास। राष्ट्रीय लोक अदालत सुलहनीय मामलों के निबटारे का सुलभ द्वार है इसके माध्यम से आपसी वैमनस्य एवं मुकदमों में हार जीत की प्रतिद्वंदिता का समापन हो जाता है।उक्त बातें शनिवार को सासाराम व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत कार्यक्रम के दौरान जिला जज अरूण कुमार श्रीवास्तव ने कही।सुबह 10 बजे उक्त कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलन कर किया गया,जिसमें जिला जज के अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव बृजेश मनी त्रिपाठी, प्रधान न्यायाधीश अभिषेक कुमार दास,

रोहतास जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार एवं रोहतास बाॅर एसोसिएशन के अध्यक्ष मुक्ति नारायण तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन किया।

गौरतलब रहा की इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन के तरफ से कोई भी पदाधिकारी शिरकत करते नजर नहीं आये। बहरहाल कार्यक्रम में मंच संचालन प्रधान सिरिस्तेदार मनोज कुमार पाण्डेय ने किया। सभी मंचासीन पदाधिकारियों ने बारी बारी से लोक अदालत की खूबियों एवं इससे होने वाले फायदों के बारे में उपस्थित जनसमूह का मार्गदर्शन किया।मौके पर सभी न्यायिक पदाधिकारी, न्यायालयकर्मी, अधिवक्ता एवं सैकड़ो की संख्या में फरियादी मौजूद थे।राष्ट्रीय लोक अदालत के मद्देनजर फरियादीयों के सुविधा हेतु कुल नौ बेंचो का गठन किया गया था।जिनके माध्यम से कुल 661 मामलों का निबटारा किया गया,इस दौरान कुल 52121000 रूपयों का पक्षकारों से सेटलमेंट किया गया ।राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रत्येक बेंच में मुकदमों के निबटारे हेतु एक न्यायिक पदाधिकारी एवं एक अधिवक्ता मौजूद थे। आमदिनों की अपेक्षा शनिवार को कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था भी काफी चुस्त दुरुस्त नजर आई।पक्षकारों की सुविधा का भी बखूबी ध्यान रखा गया था।जगह जगह पर पेयजल, हेल्प डेस्क, बैठने एवं चिकित्सा की भी समुचित व्यवस्था की गई थी।

Rohtas

Sep 09 2023, 18:06

यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे चालकों को परिवहन विभाग ने दिया गुलाब का फूल, सुरक्षा मानकों का पालन करने की दी गई नसीहत

डीटीओ के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत चलाया गया विशेष अभियान

रोहतास। सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के अनुपालन के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से शनिवार को जिला परिवहन विभाग द्वारा एक अनोखे अंदाज में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान जिला समाहरणालय के समक्ष पुरानी जीटी रोड पर बिना हेलमेट एवं यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहन चालकों को परिवहन विभाग के पदाधिकारियों ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत गुलाब का फूल भेंट किया तथा यातायात नियमों का पाठ पढ़ाते हुए उनके कर्तव्यों का एहसास दिलाया। बता दें कि जिले में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए बीते कई दिनों से परिवहन विभाग द्वारा लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है तथा अभियान के दौरान काफी संख्या में लोगों से जुर्माना भी वसूल किया जा रहा है। लेकिन जिले के वाहनों चालकों में इसका खासा असर देखने को नहीं मिल रहा है। जिसको देखते हुए आज परिवहन विभाग की ओर से एक अनोखे अंदाज में जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान वाहन चालकों को गुलाब का फूल दिया गया तथा लोगों को बताया गया कि अगर आप वाहन के सुरक्षा मानकों का बिना पालन करते हुए गाड़ी चलाना चाहते हैं तो सड़क पर होने वाले संभावित दुर्घटना के लिए आप खुद जिम्मेदार हैं। वहीं जागरूकता अभियान के संदर्भ में जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम के तहत लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आज शहर की सड़कों पर जागरुकता अभियान चलाया गया है। जहां वाहन चालकों को गुलाब का फूल बांटा गया। उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है तथा वाहन चालकों की सुरक्षा हीं परिवहन विभाग की पहली प्राथमिकता है। इसलिए सभी वाहन चालकों से अपील है कि वाहन के सुरक्षा मानकों का ईमानदारी पूर्वक पालन करें। बिना हेलमेट व सीट बेल्ट पहने वाहन ना चलाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। जिससे जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के साथ-साथ लोगों का जीवन खुशहाल बना रह सके। मौके पर एमभीआई संजय कुमार, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी अमर ज्योति, आरटीओ स्नेहा रानी सहित परिवहन विभाग के अन्य कर्मी व पुलिस बल मौजूद रहे।

Rohtas

Sep 08 2023, 19:17

बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य रंगे हाथों गिरफ्तार, मास्टर चाभी हुआ बरामद

रोहतास - बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर दरिगांव थाने की पुलिस ने एक बड़ी सफलता पाई है। शुक्रवार को मां ताराचंडी धाम के समीप बाइक चोरी कर रहे गिरोह के चार सदस्य अचानक एक साथ दबोच लिए गए। जिनसे पुलिस अभिरक्षा में रखकर सख्ती से पूछताछ की जा रही है। 

इस संदर्भ में सासाराम अनुमंडल परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में एक प्रेस वार्ता के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दरिगांव थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान उक्त सफलता हाथ लगी है। बाइक चोर गैंग के 4 सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। जो रोहतास जिले के अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं। 

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि बाइक चोरी की लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए सभी थानाध्यक्षों को इस पर अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग दो स्थित तारा चंडी धाम के पास एक जांच अभियान के दौरान चोरी की एक बाइक के साथ गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया। 

गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों के पास से बाइक चोरी करने वाले मास्टर चाबी के साथ चार मोबाइल को भी बरामद किया गया है। जिसे खंगालते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं गिरोह के सदस्यों का आपराधिक इतिहास भी पता किया जा रहा है। जिससे अन्य गिरोहों का भी पता लगाया जा सके और जिले में हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सके। 

प्रेस वार्ता के दौरान दरिगांव थानाध्यक्ष संतोष कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Sep 08 2023, 16:58

आगामी 14 अक्टूबर को होगा युवा महोत्सव, आठ तरह के कलाओं का होगा प्रदर्शन


रोहतास। जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को युवा महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर एक तैयारी बैठक की गई। बैठक के दौरान एक दिवसीय युवा महोत्सव के तैयारी को लेकर विस्तार से समीक्षा की गई तथा युवा महोत्सव में शिरकत करने वाले ग्रुप के चयन एवं निर्णायक मंडल के चयन पर विचार विमर्श किया गया।

युवा महोत्सव का आयोजन शहर के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में किया जाएगा। जिसके सफल आयोजन के लिये आयोजन समिति के सदस्य के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी सासाराम, नजारत उप समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा को मनोनीत किया गया है।

वहीं बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी पुष्कर कुमार ने बताया कि आगामी 14 अक्टूबर को युवा महोत्सव के आयोजन का निर्णय लिया गया है। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक, ग्रुप डांस सहित कुल आठ तरह के कलाओं का प्रदर्शन प्रतिभागियों द्वारा किया जाएगा तथा सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि उक्त महोत्सव में भाग लेने वाले कलाकारों एवं युवाओं हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार वाट्सऐप ग्रुप, विभिन्न समाचार पत्रों एवं बैनर पोस्टर के माध्यम से सुनिश्चित किया जाएगा तथा भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिये प्रमाण पत्र एवं विजेताओं के लिये पुरस्कार व स्मृति चिन्ह आदि का वितरण किया जाएगा। गौरतलब हो कि युवा महोत्सव के लिए जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर हेतु प्रतियोगिता वर्ग का मापदंड निर्धारित है।

जिसका निर्धारण राष्ट्रीय युवा उत्सव के लिये भारत सरकार से किया गया है। समीक्षा बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, सदर अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष रंजन, जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम प्रबंधक जीविका एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा द्वारा भाग लिया गया।

Rohtas

Sep 07 2023, 19:14

भारत जोड़ो यात्रा के एक साल पूरे होने पर कांग्रेस ने निकाला पदयात्रा, जुड़ेगा भारत जीतेगा इंडिया के लगाए नारे*

रोहतास - भारत जोड़ो यात्रा के प्रथम वर्षगांठ पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की रोहतास जिला इकाई ने गुरुवार को जिला मुख्यालय सासाराम में 'जुड़ेगा भारत, जितेगा इडिया" उदघोष के साथ एक पदयात्रा निकाली। महात्मा गांधी के प्रतिमा स्थल से शहीद निशान सिंह की प्रतिमा तक कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह के नेतृत्व में झण्डा एवं बैनर के साथ पदयात्रा किया। इसके बाद निशान सिंह की प्रतिमा स्थल पर एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम के सम्बोधन में औरंगाबाद के कांग्रेस विधायक आनन्द शंकर सिंह ने कहा कि आज राहुल गाँधी के चार हजार किलोमीटर भारत यात्रा की वर्षगांठ है और देश की जनता राहुल 'गांधी के नेतृत्व में केन्द्र की भाजपा सरकार को उखाड़ कर फेंकना चाहती है। 

कहा कि सासाराम बाबू जगजीवन राम एवं लोकसभा की पूर्व अध्यक्षा मीरा कुमार की कर्मभूमि रही है एवं आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस भारी बहुमत से जीतेगी। वहीं विधायक ने 2024 में राहुल गांधी के नेतृत्व में सरकार बनाने का भी दावा किया। 

कार्यक्रम में धनंजय कुमार मेहता, बिनोद प्रधान, उदय नरायण उपाध्याय, रमेश पान्डेय, जावेद अख्तर, जोरवन बिन्द, रिंकू देवी, उर्मिला देवी, पार्वती देवी, तौफिक मकरानी, डा.जावेद, जयप्रकाश पान्डेय, अभिमन्यू सिंह, श्री निवास सिंह, मनोज कुमार, सरवर आलम, भगवान सिंह, इन्द्रजित कुशवाहा, कलावती देवी, मुना पासवान, बिमलेश तिवारी, सुरेन्द्र दुबे, यमुना शुक्ला, लल्लू, अलख निरंजन त्रिवेदी, प्रविण वर्मा, दिपक कुशवाहा, शैलेन्द्र कुमार, बिवेक कुमार, मानस रंजन, मनीष चौबे, रविशंकर पासवान, राम जवाहर दुबे, अनिल राम, रविन्द्र पाठक, शिवजगी राम, सगीर अहमद, जहिर फारूकी, सुनिल राम, रूपेश चौबे, मुक्ति नारायण मिश्र, अरविन्द सिंह, राकेश सिंह, गोपाल प्रसाद, सरोज तिवारी, कामेश्वर तिवारी, शहजाद, प्रियंका पान्डेय, हसन नेजामी, आजम गुप्ता सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Sep 07 2023, 18:09

जीआरपी को दोहरी सफलता : बाल श्रमिक गिरोह के दलाल एवं लावारिस हाल में पड़े गांजा को किया बरामद, चार बाल श्रमिक भी हुए मुक्त

रोहतास : सासाराम रेल थाना की पुलिस के हाथों गुरुवार को दोहरी सफलता हाथ लगी है। एक तरफ जहां जीआरपी पुलिस ने बाल श्रमिकों को बाहर भेजने वाले गिरोह के एक दलाल को गिरफ्तार करते हुए चार बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है। 

वहीं दूसरी ओर सासाराम जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 3 से एक लावारिस हालत में पड़े बैग से 6 किलो गांजा भी बरामद किया है। 

बाल श्रमिक मामले में जानकारी देते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष केएम खान ने बताया कि गुरुवार की सुबह ट्रेन संख्या 12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस से चार बाल श्रमिकों को मुक्त कराते हुए एक दलाल को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति गया जिले के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसंदी निवासी कैलाश मांझी का 19 वर्षीय पुत्र रामप्रीत मांझी बताया जाता है। 

उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त व्यक्ति को सासाराम स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है। जो अपने साथ चार बच्चों को बाहर मजदूरी कराने के लिए साथ ले जा रहा था। गिरफ्तार रामप्रीत मांझी के विरुद्ध रेल थाने में कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है जबकि सभी बच्चों को बचाव टीम द्वारा जेजे बोर्ड सासाराम में सुरक्षित रखा गया है। 

इसके अलावा बरामद गांजे के संदर्भ में जानकारी देते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि रेल पुलिस के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर इन दोनों सासाराम जंक्शन पर लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। जांच के क्रम में गुरुवार को सासाराम जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर एक संदिग्ध लावारिस बैग को जीआरपी पुलिस ने देखा और जब इसकी तलाशी ली गई तो उसमें से 6 किलो गांजा बरामद किया गया। 

फिलहाल रेल पुलिस मादक पदार्थ को जप्त कर सीसीटीवी के माध्यम से कारोबारी की पहचान करने में जुटी हुई है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी