सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान की हुई शुरुआत, 11 सितंबर से 17 सितंबर तक चलाया जाएगा टीकाकरण अभियान
रोहतास। सघन मिशन इन्दधनुष अभियान के तहत सोमवार को एसीएमओ डॉ अशोक कुमार सिंह ने शहर के बौलिया मोड़ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से टीकाकरण अभियान की शुरुआत की है।
इस दौरान शहर के मलीन बस्ती में अवस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से अभियान का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए एसीएमओ ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य पांच वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती माताओं का टीकाकरण कर बच्चों को 12 गंभीर बीमारियों से बचाव करना है।
उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान 11 सितंबर से 17 सितंबर तक चलाया जाएगा तथा इस अभियान को तीन माह में तीन तीन चरणों में संपन्न होना है। वहीं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए डॉ अशोक कुमार ने कहा की मोबिलाइजेशन में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। चिन्हित लाभार्थियों का शत प्रतिशत टीकाकरण करना सुनिश्चित करें अन्यथा शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आर के पी साहू ने कहा की सभी टीकाकृत लाभार्थियों का रिपोर्ट शत प्रतिशत यूडब्लूआइएन पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे। जिसकी पूर्ण जवाबदेही स्वास्थ्य प्रबंधकों की होगी। वहीं यूनिसेफ के एसएमसी असजद इकबाल सागर ने कहा की लक्ष्य के अनुरूप एक भी जीरो डोज तथा मीजल्स 1 व 2 का बच्चा न छूटने पाए।
इसके लिए क्षेत्रों में माता बैठक, रैली दीवार लेखन इत्यादि गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसके माध्यम से सभी छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाना है। जिसके लिए नागरिकों को भी आगे आने की आवश्यकता है।
उक्त अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आर के पी साहू, एसएमसी यूनिसेफ असजद इकबाल सागर, एसएमओ डबल्यूएचओ डॉ अफाक अमीर, वीसीसीएम मोहम्मद हाशिम, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रवीण कुमार, शहरी स्वास्थ्य सलाहकार तारीक अनवर एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
Sep 11 2023, 19:02