सरायकेला : फदलोगोड़ा में दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण का भूमि पूजन करते श्रीमहंत, विधायक व अन्य
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के टाटा रांची मुख्य राज्य स्थित फदलोगोड़ा में शारदीय दुर्गोत्सव के लिए पूजा पंडाल बनाने का काम शुरू किया गया।
समिति के संरक्षक सह जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमहंत विद्यानंद सरस्वती व ईचागढ़ की विधायक सविता महतो ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन कर पंडाल निर्माण का काम शुरू करवाया।
इसके पूर्व विधिवत पूजा-अर्चना कर धरती माता से पंडाल निर्माण के लिए प्रार्थना किया गया । पूजा-अर्चना के बाद पंडाल निर्माण स्थल पर ध्वज स्थापित किया गया । फदलोगोड़ा में इस वर्ष ढोल की थीम पर पूजा पंडाल का निर्माण कराया जाएगा । पूजा पंडाल की ऊंचाई लगभग 35 फीट और चौड़ाई लगभग 50 फीट लगभग होगी।
पश्चिम बंगाल के कारीगर करेंगे पूजा पंडाल व प्रतिमा का निर्माण
फदलोगोड़ा में पूजा पंडाल और प्रतिमा निर्माण के लिए पश्चिम बंगाल के कुशल कारीगर को आमंत्रित किया गया है। दुर्गा पूजा को लेकर हुई समिति की बैठक में इस साल भी धूमधाम एवं भव्य रूप से मां दुर्गा की पूजा करने का निर्णय लिया गया है। समिति के अध्यक्ष शंकर महतो ने बताया कि परंपरा को बरकरार रखते हुए इस साल भी भव्य एवं धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाया जाएगा ।
मां दुर्गा की प्रतिमा पुराने जमाने के गांव के पुराने पुआल के घर से निकलकर महिषासुर के विनाश करती हुई दिखाई देंगी. यहां महाषष्ठी से विजया दशमी तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. भूमि पूजन के अवसर पर मुखिया बिदू मुर्मू, उप मुखिया प्रदीप महतो, समाजसेवी खगेन महतो, स्वपन महतो, शंकर महतो, मनोज मंडल, तारापद सेन, प्रदीप गिरी, आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
Sep 11 2023, 18:30