saraikela

Sep 11 2023, 18:20

सरायकेला खरसावां जिला भाजपा नेत्री सारती महतो की नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया

सरायकेला :सरायकेला खरसावां जिला भाजपा नेत्री सारती महतो की नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें चांडिल प्रखण्ड चिल्गू पंचायत शहरबेड़ा मोड़ एब चिल्गु पुनर्वास कॉलोनी के साथ दर्जनों गांव सहित चांडिल बाजार में यह अभियान चलाया गया और लोगों से मिट्टी जमा कराया गया ।

मौके पर शारती महतो ने कहा कि प्रदेश कमेटी के निर्देशानुसार मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किए हैं और इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया ,साथ ही भारत माता जय धोनी से गांव गूंज उठा ।इस कार्यक्रम में विवेकानंद गोप ,जगदीश महतो ,गुरु चरण महंती , फटिक महतो ,अजय प्रमाणिक,सुदर्शन गोप आदि लोग उपस्थित थे।

saraikela

Sep 11 2023, 17:05

झामुमो केंद्रीय समिति के सदस्य हिदायत खान बनाये गए अल्पसंख्यक बोर्ड के चेयरमैन, कार्यकर्ताओं ने किया उनका स्वागत

सरायकेला : राजधानी रांची से जमशेदपुर आने के क्रम में बुंडू ,तमाड़, राड़गांव ,के साथ एनएच 33 मुख्य राज्य मार्ग स्थित कांदरबेड़ा स्थित मंजीत होटल परिसर मे जेएमएम के केंद्रीय समिति के सदस्य हिदायत खान को झारखंड सरकार द्वारा अल्पसंख्यक बोर्ड के चेयरमैन बनाये जाने बाद खुशी की लहर है।इस दौरान  कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। 

मुस्लिम समुदाय के अंजुम भाई के साथ मुस्लिम समुदाय से जुगसलाई ,मांगो ,जमशेदपुर सहित सैकडो लोगों ने माला पहना कर उनका भव्य स्वागत किया ।साथ ही सभी लोगो ने मंजीत होटल में चाय का आनंद भी लिया ।

हिदायत खान ने कहा सबसे पहले अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए काम करेंगे , जहां भी कठिनाई आए उसका समाधान होगा साथ ही सीएम हेमंत सोरेन को चेयरमैन का पद देने पर धन्यवाद दिया जो हमे इस काविल समझे ।

saraikela

Sep 11 2023, 15:56

मानवता को शर्मसार करने वाली घटना आई सामने ,एक नाबालिग बेटी से उसके सौतेला पिता ने किया दुष्कर्म, मामला दर्ज,पुलिस ने शुरू की कारवाई


सरायकेला : आरआईटी थाना क्षेत्र में एक मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग बेटी से सौतेला बाप रेप की वारदात को अंजाम देता था, इस बारे में जब नाबालिग ने अपनी मां को बताया तो मां बोली की मुंह बंद करवा देती थी। 

बच्ची की शिकायत पर पुलिस ने उसके सौतला पिता को गिरफ्तार कर लिया है। थाने में दिए गए आवेदन में लड़की ने पुलिस को बताया है कि जब वह नौ साल की थी। उसी वक्त से उसके सौतेला पिता अपना हवस का शिकार उसे बना रहा था। इधर नावलिग का भाई आज अपनी बहन की स्थिति खराब देखकर उसे संदेह हुआ जिसके बाद नाबालिग ने सारी बाते अपने भाई को बताई। 

भाई को इसकी जानकारी मिलने के बाद अपनी बहन को लेकर आरआईटी थाना पहुंची और आरोपी पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया। शिकायत मिलने के बाद एक्शन में आई पुलिस ने आरोपी दिनेश गिरी को गिरफ्तार कर लिया है।

 वहीं उसकी मां को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने बताया की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

saraikela

Sep 11 2023, 14:21

सरायकेला :स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता ने जन समस्याओं को लेकर की सुनवाई, पब्लिक के बजाय बड़ी संख्या में कांग्रेसी रहे मौजूद

सरायकेला: झारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन एवं स्वास्थ्य मंत्री सह सरायकेला जिले के प्रभारी बन्ना गुप्ता ने सोमवार को सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर स्थित सुवर्णरेखा परियोजना के निरीक्षक भवन में जनसुनवाई कार्यक्रम में शामिल हुए।  

इस मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने जनसुनवाई में शामिल हुए लोगों के समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया। 

जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सड़क ,बिजली, पानी, स्वास्थ्य योजनाओं के लंबित होने संबंधित मामले सामने आए ,जहां फरियादियों द्वारा लिखित रूप से मंत्री के समक्ष जन समस्याओं के निदान को लेकर गुहार लगाया गया, जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान मंत्री बना गुप्ता ने तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन कॉल के माध्यम से ही निर्देशित कर सभी समस्याओं को तत्काल दूर करने का निर्देश दिया, हालांकि इस जनसुनवाई में आम जन फरियादियों की अपेक्षा सरायकेला जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता ही अधिक संख्या में उपस्थित रहे, जन समस्याओं से जुड़े मुद्दे को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने फोन पर ही कई अधिकारियों को कड़े निर्देश भी दिए।

लगातार फैल रहे डेंगू रोकथाम को लेकर सरकार की हैं पूरी तैयारी

कोल्हान के सरायकेला आदित्यपुर ,चांडिल अनुमंडल क्षेत्र समेत जमशेदपुर में महामारी के तौर पर फैल रहे डेंगू, टाइफाइड समेत मौसमी बीमारी के प्रकोप को कम करने को लेकर तैयारी के संबंध में मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि सभी नगर निकाय और नगर निगम को विशेष तौर पर निर्देशित किया गया है कि एंटी लारवा छिड़काव, और साफ- सफाई की समुचित व्यवस्था की जाए. मंत्री ने कहा कि इस मामले को लेकर रांची में कल समीक्षा तक बैठक होगी, जिसमें स्वास्थ्य महकमे के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा, जनसुनवाई कार्यक्रम में सरायकेला कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार, जिला 20 सूत्री के सदस्य सुरेश धारी, गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश तिवारी, मंत्री के आप्त सचिव प्रभात ठाकुर, कार्यालय प्रभारी संजय तिवारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

saraikela

Sep 11 2023, 14:19

फूलो झानो योजना बना रेवती दीदी के परिवार के मुख्य आय का श्रोत, रेवती दीदी हड़िया-दारु छोड़ समूह से जुड़कर जी रही है सम्मानजनक जिंदगी

सरायकेला : SHG सदस्य का नाम - रेवती महतो, गांव - कुकड़ू, टोला - दारुदा

SHG - दुर्गा अजीविका समिति

 - दारूदा अजीविका महिला ग्राम संगठन

वार्षिक आय - 25,000

परियोजना का नाम - NRLM

लिया गया ऋण - 50,000

  

समूह मे जुड़ने से पहले की स्थिति -

सरायकेला : समूह मे जुड़ने से पहले रेवती दीदी हड़िया,दारू बेचती थी साथ में मजदूरी भी करती थी।घर में खेती योग्य जमीन नहीं होने के कारण खेती नहीं कर पाती थी,परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण परिवार ठीक से नहीं चल पा रहा था।जैसे-तैसे दैनिक मजदूरी और हड़िया-दारू बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करती थी।

 समूह में जुड़ने के बाद की स्थिति-

 रेवती दीदी समूह में जुड़ने के बाद छोटी ऋण लेकर अपने आजीविका के रूप में घर के छोटे-छोटे कार्यों को करती थी, लेकिन पूर्णता हड़िया-दारु पर निर्भर थी जो कि परिवार के आय का मुख्य स्रोत माना जाता था इन कार्यों को करने में उनका मन उसे इजाजत तो नहीं देता था परंतु मजबूरी बस इन कार्यों को करना पड़ता था।

 जेएसएलपीएस के माध्यम से उनको फूलों-झानों आशीर्वाद योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त देते हुए दारू की बिक्री छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया।तत्पश्चात वैकल्पिक आजीविका के लिए समूह से फूलो झानो अभियान के तहत ₹10000 का ब्याज रहित ऋण दिया गया।

 इस ऋण से राशि से उन्होंने पांच बकरी एवं 20 बत्तख पालन कर परिवार का किस तरह से भरण पोषण करती रही जो कि परिवार के लिए पर्याप्त नहीं था, इसलिए उन्होंने आगे समूह से बड़े ऋण के तौर पर 40000 प्राप्त की और उन पैसों से बकरी पालन बत्तख पालन एवं बटाई में सब्जी खेती को बढ़ाने के लिए परिवार के सभी सदस्यों की भागीदारी एवं तत्परता से आज सम्मान गरिमा पूर्ण जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

 समूह में जुड़ने से पहले दीदी को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता था दीदी का कहना था कि बेटियों की शादी कैसे कर पाएंगे और समाज में भी परिवार को सम्मान की दृष्टि से नहीं देखा जाता है फूलों झानो आशीर्वाद अभियान एवं आजीविका के अन्य गतिविधियों से जुड़कर आज एक सम्मानजनक जिंदगी जी रही हैं।

 रेवती दीदी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें भविष्य में अपना जमीन खरीद कर मकान बनाना उनका सपना है।

saraikela

Sep 11 2023, 13:45

सराईकेला: चांडिल में श्री राणीसती दादी मंदिर में दो दिवसीय भाद्र अमावस्या महोत्सव का आयोजन

सरायकेला : कोल्हान के चांडिल अनुमंडल स्थित डैम रोड चांडिल में श्री राणी सती दादी मंदिर में दो दिवसीय भाद्र अमावस्या महोत्सव का आयोजन 14 व 15 सितंबर को किया गया है । महोत्सव में दादी जी की आलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योति भजनों की अमृत गंगा, अमावस की सवा मन एवं छप्पन भोग महाप्रसाद की व्यबस्था होगी

श्री राणीसती मंडल, चांडिल की ओर से आयोजित इस महोत्सव के दौरान मंगल पाठ व रात्रि जागरण का कार्यक्रम भी होगा. इस संबंध में आयोजक मंडल के नवीन पसारी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी भाद्र-अमावस्या महोत्सव के शुभ अवसर पर 14 सितंबर को रात आठ बजे ज्योत प्रज्ज्वलित करने के बाद आमंत्रित कलाकार मनोज सैन व सुमित्रा बनर्जी एंड टीम द्वारा भजन प्रस्तुत किया जाएगा. स्थानीय कलाकार भी भजनों की प्रस्तुति देंगे।

दूसरे दिन होगा मंगल पाठ

महोत्सव के दूसरे दिन 15 सितंबर को सुबह 7:30 बजे आरती की जाएगी. इसके बाद 10:30 बजे से मंगलपाठ हाेगा. मंगलपाठ वाचक के रूप में इस वर्ष अमरेश झा एंड टीम को आमंत्रित किया गया है. साथ ही दोपहर दो बजे से भंडारा का आयोजन किया गया है. नवीन पसारी ने बताया कि महोत्सव के दौरान सवामणि का प्रसाद लगाया जाएगा । दादीजी के भक्त भी प्रबंधन कमेटी से संपर्क कर सवामणि भोग लगा सकते हैं. 

यहां श्री दादी जी के आलौकिक रूप का दर्शन करने व भक्ति भाव से भजन और मंगलपाठ करने दूर-दराज से लोग पहुंचते हैं और दादी जी का आशीर्वाद लेते हैं ।दो दिवसीय भाद्र अमावस्या महोत्सव के दौरान पूरे मंदिर परिसर की सजावट आदि आकर्षण का विशेष केंद्र रहेगा. 

इसको लेकर मंदिर परिसर की आकर्षक सजावट की जा रही है।

saraikela

Sep 11 2023, 10:52

सरायकेला :नवादा से टाटा जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त, चार घायल, एक गंभीर

सरायकेला : टाटा-रांची हाइवे एन एच 33 पर आज अहले सुबह हुई सड़क दुर्घटना में कार सवार चार लोग घायल हो गए। सड़क दुर्घटना चौका थाना क्षेत्र के दुबराजपुर के पास भोर करीब साढ़े चार बजे अज्ञात वाहन ने एक कार को जोरदार टक्कर मार कर फरार हो गया। इस टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए ।

 वहीं कार पर सवार एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए. घायलों में चालक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। महिला के सर पर भी चोट लगी । जहां से खून बहने लगी , वहीं सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की कमर पर गंभीर चोट लगी है।दुर्घटना की सूचना मिलते ही चौका थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए चांडिल अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। 

नवादा से जा रहे थे जमशेदपुर

एनएच 33 पर कार को जोरदार धक्का मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के बाद कार सवार महिला कार के अंदर ही फंस गई थी। वहीं, बाकि सभी कार के बाहर गिरे हुए थे. पुलिस ने जेसीबी से कार के टूटे हिस्से को हटाकर महिला को बाहर निकाला।  

जानकारी के अनुसार बिहार के नवादा से मुन्ना कुमार दुबे, आलोक तिवारी, शीतल दुबे और कुंदन कुमार कार (बीआर 01एचसी 1583) से जमशेदपुर जा रहे थे। इसी दौरान दुबराजपुर के पास अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में कुंदन कुमार व महिला शीतल दुबे को अधिक चोट लगी है । चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया ।

saraikela

Sep 10 2023, 20:33

विधायक ने निजी स्तर पर जेसीबी लगाकर किया चांडिल बाजार मे नाली सफाई का शुभारंभ

सरायकेला : चांडिल बाजार व डैम रोड में बजबजा रहे गंदा नाली सफाई कार्य का जेसीबी लगाकर शुभारंभ विधायक सविता महतो ने रविवार को किया। इस दौरान विधायक ने कहा अपने निजी स्तर से जेसीबी व ट्रेक्टर लगाकर चांडिल बाजार व डैम रोड में बजबजा रहे गंदा नाली सफाई कार्य किया जाएगा।

 उन्होंने कहा स्थानीय दुकानदार एवं सड़क पर आवागमन कर रहे लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए नाली का सफाई कराया जा रहा है। विधायक ने कहा चांडिल बस स्टैंड से लेकर तांती बांध तक एवं चांडिल चौक बाजार से सनसिटी तक नाली का सफाई कराया जाएगा। 

उन्होंने कहा नाली का गंदा पानी सड़क पर बहाने से मंदिर जाने वाली महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जिसे देखते हुए सफाई कार्य का चांडिल डैम रोड रानी सती मंदिर के पास से शुभारंभ  किया गया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा, चांडिल थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर, डॉ एचएस शेखर, झामुमो केंद्रीय सदस्य गुरुचरण किस्कु, पप्पू वर्मा, काबलु महतो, झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण किशोर महतो, संजय चौधरी, बोनू सिंह सरदार, विश्वनाथ गोप, मनोहर सिंह सरदार, राहुल वर्मा आदि उपस्थित थे।

saraikela

Sep 10 2023, 19:43

आजसू पार्टी के पंचायत स्तरीय बैठक में लिया गया कई निर्णय

सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के नागासेरेंग हाटतोला प्रांगण एवं चिपड़ी आंगनबाडी प्रांगण में रविवार को आजसू पार्टी के ईचागढ़ प्रखंड अध्यक्ष गोपेश कुमार महतो की अध्यक्षता में नदिसाई एवं चिपड़ी (तिरूलडीह)पंचायतों में पंचायत स्तरीय बैठक हुई। 

बैठक में संगठन से संबंधित कई निर्णय लिए गए। साथ ही आजसू पार्टी के संगठन को मजबूती के लिए विचार विमर्श भी किया गया। प्रखंड अध्यक्ष गोपेश कुमार महतो ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में लगातार आजसू पार्टी के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है।

 संगठन के सभी साथी ओर बेहतर करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। वहीं आगामी कार्यक्रम की सफलता को लेकर रणनीति तैयार किया गया। मौके पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुरूपद सोरेन, जिला उपाध्यक्ष जितुराम महतो,प्रखंड सचिव तुलसी महतो,लक्ष्मीकांत कुम्भकार,जामीन महतो,अक्षय महतो,माखन महतो,अरूण दास,सुदन सिंह मुण्डा,महेन्द्र महतो,हरिपद लोहरा,बुधराम नापित आदि उपस्थित थे ।

saraikela

Sep 10 2023, 19:42

नीमडीह पुलिस ने अवैध कोयला लदा दो ट्रक को किया जब्त, चालक को भेजा जेल

सरायकेला : गुप्त सूचना के आधार पर नीमडीह पुलिस ने अवैध कोयला लदा दो ट्रक को जब्त कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले का जानकारी देते हुए डीएसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो ट्रक अवैध रूप से कोयला लेकर जा रहा है। सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान अवैध कोयला लदे दो ट्रैक को थाना लाया गया। दोनों ट्रकों के चालक शाहिद अंसारी और अनुज यादव से ट्रको में लदे कोयला से संबंधित दस्तावेजों की मांग की गई। 

जिसपर उनके द्वारा कोई संतोषजनक जबाब नहीं दिया गया और न ही कोई दस्तावेज प्रस्तुत किए गए। उन्होंने बताया इस संबंध में नीमडीह थाना में मामला दर्ज कर दोनों चालको को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने बताया छापामारी दल में नीमडीह थाना प्रभारी तंजील खान, पुअनि अजीत कुमार, हवलदार पौलुस एक्का, आरक्षी मुकलेसुर रहमान व नीमडीह थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।