'ये बहुत बड़ी उपलब्धि, कोई देश ऐसा नहीं कर पाया..', यहां पढ़िए, सरकार के किस काम को कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी सराहा

कांग्रेस के दिग्गज नेता और लोकसभा सांसद शशि थरूर ने रविवार को नई दिल्ली लीडर्स समिट घोषणा को 100 प्रतिशत सर्वसम्मति से अपनाने और रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत के रुख के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की कूटनीति की प्रशंसा की। थरूर ने इसे भारत की कूटनीतिक जीत बताते हुए कहा कि दिल्ली घोषणा को अपनाना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। थरूर ने कहा कि, 'G20 शिखर सम्मेलन तक, व्यापक उम्मीद थी कि घोषणा पर कोई समझौता नहीं होगा और इसलिए संयुक्त विज्ञप्ति संभव नहीं हो सकती है। जबकि पश्चिमी देश रूस-यूक्रेन युद्ध पर निंदा चाहते थे, चीन और रूस जैसे देशों को निंदा पसंद नहीं आई होगी।'

भारत का राष्ट्रपति पद पिछले राष्ट्रपतियों से भिन्न 

G20 शिखर सम्मेलन में भारत की अध्यक्षता को गत वर्षों की पिछली अध्यक्षताओं से अलग बताते हुए लोकसभा सांसद शशि थरूर ने कहा कि इसमें अच्छे और बुरे दोनों तत्व थे। उन्होंने कहा कि, "G20 शिखर सम्मेलन में दो निराशाजनक घटनाक्रम सार्वजनिक हित का बहिष्कार था और विपक्ष को आमंत्रित नहीं किया गया था।" कांग्रेस नेता थरूर ने यह भी कहा कि, 'G20 की अध्यक्षता में मोदी सरकार का आचरण उल्लेखनीय था और उन्होंने ऐसा कुछ नहीं दोहराया जो पहले किया गया था। 58 शहरों में 200 बैठकों के साथ, उन्होंने इसे एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम बना दिया।' थरूर ने कहा, किसी भी दूसरे देश ने ऐसा कुछ नहीं किया है।

हालांकि, G20 की सफलता से मोदी सरकार को मिलने वाले लाभ पर थरूर ने आपत्ति जताई और कहा कि, यह राजनीतिक रूप से उनके लिए एक संपत्ति बन जाएगा। 

भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे में जबरदस्त संभावना

इसके साथ ही शशि थरूर ने भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे की घोषणा के लिए मोदी सरकार की सराहना की और कहा कि इस परियोजना में भविष्य के लिए जबरदस्त संभावनाएं हैं। उन्होंने आगे कहा कि, 'मैं भारत के G20 शेरपा अमिताभ कांत और विदेश मंत्री एस जयशंकर के संपर्क में हूं। मैं उन्हें बधाई देता हूं क्योंकि उन्होंने भारत के लिए बहुत-बहुत अच्छा काम किया है। जिस तरह से उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध के संबंध में सभी देशों को एक मंच पर लाने के असंभव कार्य को सफलतापूर्वक पूरा किया, वह वास्तव में एक बहुत ही प्रभावशाली और बेहद प्रभावी उपलब्धि थी।' बता दें कि, अक्सर विपक्षी नेताओं की तरफ से खासकर, कांग्रेस नेताओं द्वारा सरकार की तारीफ कम ही देखने को मिलती है, फिर चाहे मुद्दा जो भी हो, ऐसी स्थिति में सांसद शशि थरूर का बयान देश की राजनीति में काफी महत्व रखता है।

ऋषिकेश एम्स में खुला उत्तराखंड का पहला सीडीएससीओ कार्यालय, अब खत्म हुई दवा कंपनियों की अनुमोदन लेने के परेशानी

 उत्तराखंड में दवा बनाने वाली कंपनियों को अब दवा अनुमोदन के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। इसके लिए केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने एम्स ऋषिकेश परिसर में अपना जोनल कार्यालय खोल दिया है। यहां असिस्टेंट ड्रग्स कंट्रोलर स्तर के अधिकारी की भी तैनाती की गई है। एम्स ऋषिकेश ने संगठन को अपने परिसर में स्थान उपलब्ध कराया है।

भारत सरकार के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) भारत का राष्ट्रीय नियामक प्राधिकरण (एनआरए) है। इसका मुख्यालय एफडीए भवन कोटला रोड नई दिल्ली स्थित है। ‘

इसके छह जोनल कार्यालय, चार उप जोनल कार्यालय, 13 बंदरगाह कार्यालय और देश भर में सात प्रयोगशालाएं हैं। अब प्रत्येक राज्य में सीडीएससीओ का एक जोनल कार्यालय खोला जा रहा है। उत्तराखंड राज्य का यह कार्यालय ऋषिकेश में खुल गया है। इसके लिए एम्स ऋषिकेश प्रशासन ने अपने फार्माकॉलोजी विभाग में जगह उपलब्ध कराई है। यहां जोनल कार्यालय का संचालन शुरू हो गया है।

क्या करता है सीडीएससीओ

ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत सीडीएससीओ दवाओं के अनुमोदन, क्लीनिकल परीक्षणों के संचालन, दवाओं के लिए मानक निर्धारण, देश में आयातित दवाओं की गुणवत्ता पर नियंत्रण और विशेषज्ञ प्रदान करके राज्य औषधि नियंत्रण संगठनों की गतिविधियों के समन्वय के लिए जिम्मेदार है। सीडीएससीओ, राज्य नियामकों के साथ रक्त और रक्त उत्पादों, आईवी तरल पदार्थ, वैक्सीन और सेरा जैसी महत्वपूर्ण दवाओं की कुछ विशेष श्रेणियों के लाइसेंस देने के लिए संयुक्त रूप से जिम्मेदार है।

इन स्थानों पर हैं सीडीएससीओ की प्रयोगशालाएं

देशभर में सीडीएससीओ सात केन्द्रीय औषधि परीक्षण प्रयोगशालाएं कार्य कर रही हैं। जो कोलकाता, चेन्नई, गुवाहाटी, चंडीगढ़, कसौली और हैदराबाद में स्थित हैं। इन प्रयोगशालाओं में दवाइयों की जांच होती है।

सीडीएससीओ के जोनल कार्यालय के लिए एम्स से जगह मांगी गई थी। फार्माकॉलोजी विभाग में जगह उपलब्ध कराई है। यहां सीडीएससीओ का जोनल कार्यालय संचालित हो रहा है।

देश भर में आवारा कुत्तों के काटने की बढ़ रही घटनाओं पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने जताई चिंता

भारत के मुख्य न्यायाधीश ने आज सोमवार (10 सितंबर) को लोगों पर आवारा कुत्तों के हमलों की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है। भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डॉ. डीवाई चंद्रचूड़ ने आवारा कुत्तों के हमलों पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि, 'दो साल पहले मेरे कार्यालय में एक कानून क्लर्क पर एक आवारा कुत्ते ने हमला किया था, जब वह अपनी कार पार्क कर रहा था और कानून क्लर्क आश्चर्यचकित रह गया था।'

बता दें कि, आवारा कुत्तों के हमलों का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट के ध्यान में तब आया जब एक वकील अपने दाहिने हाथ पर पट्टी बांधकर अदालत में पेश हुआ। जब अदालत ने वकील के हाथ पर पट्टी के बारे में पूछा, तो वकील ने जवाब दिया कि सोमवार सुबह जब वह सुबह की सैर पर निकले थे, तो एक आवारा कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया था। भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता भारत के मुख्य न्यायाधीश की अदालत में उपस्थित थे और उन्होंने भी आवारा कुत्तों के हमलों की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आवारा कुत्तों के हमले एक गंभीर खतरा बन गए हैं।

मेहता ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को अदालत के संज्ञान में लाया, जिसमें एक पिता अपने बच्चे को ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसे एक आवारा कुत्ते ने काट लिया था और बच्चा रेबीज से संक्रमित हो गया था। मेहता ने अदालत को बताया कि वीडियो दिल दहला देने वाला है, जहां डॉक्टरों द्वारा यह बताए जाने के बाद कि कोई इलाज नहीं है, बच्चे को अपने पिता की बाहों में मरते देखा जा सकता है। 

सॉलिसिटर जनरल ने अदालत से यह भी कहा कि कुछ दिन पहले आवारा कुत्तों द्वारा एक बच्चे को मारने की एक और घटना हुई थी। एक वकील ने अदालत से यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट को इस मामले को अपनी प्रेरणा से लेना चाहिए, क्योंकि विभिन्न उच्च न्यायालय इस मामले पर अलग-अलग आदेश पारित कर रहे हैं और इस मुद्दे पर कोई स्पष्टता नहीं है।

बीजेपी सांसद के बिगड़े बोल, कहा-इंडिया नाम बदलकर भारत हो, जिन्हें दिक्कत, वो देश छोड़कर जाएं

#bjp_leader_dilip_ghosh_said_india_will_name_bharat_who_do_not_like_go_away

देश के नाम 'इंडिया' और 'भारत' पर सियासत जारी है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद दिलीप घोष ने विवादित बयान दिया है।दिलीप घोष ने कहा कि देश का नाम INDIA से बदलकर भारत रखा जाएगा। इसे कोई रोक नहीं सकता। जो इसके खिलाफ हैं, वो देश छोड़कर जा सकते हैं।

खड़गपुर शहर में 'चाय पर चर्चा' कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने विदेशियों की मूर्तियों को लेकर भी बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा, हमारी पार्टी पश्चिम बंगाल में जब भी सत्ता में आएगी तो कोलकाता में विदेशियों की सभी मूर्तियों को हटा दिया जाएगा।

वहीं, इसी कार्यक्रम में भाजपा के सीनियर नेता और पूर्व राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा कि एक देश के दो नाम नहीं हो सकते। देश का नाम बदलने का यही सही समय है, क्योंकि जी20 समिट को लेकर दुनिया भर के नेता दिल्ली में हैं।

तृणमूल कांग्रेस ने दिलीप घोष की टिप्पणी पर पलटवार किया। टीएमसी नेता शांतनु सेन ने कहा- जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों की दलाली की, उनके मुंह से ऐसी बातें शोभा नहीं देतीं। दिलीप घोष मीडिया में दिखने के लिए ऐसी टिप्पणियां कर रहे हैं। शांतनु ने कहा- राज्य की बात तो छोड़िए, 2024 के बाद भाजपा केंद्र की सत्ता में भी नहीं रहेगी। भाजपा विपक्षी गठबंधन INDIA से डर गई है, इसलिए देश का नाम बदला जा रहा है।

विकास की पोल खुल गई, बारिश में धुल गया G20..', जब भारत रच रहा था इतिहास

तब नकारात्मक राजनीति कर रहे थे विपक्षी नेता, पढ़िए, पी आई बी का फैक्ट चेक 


प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने विपक्षी नेताओं द्वारा किए गए उन दावों को खारिज कर दिया है, जिनमे कहा गया था कि दिल्ली में बारिश के कारण G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन का आयोजन स्थल बाढ़ से गंभीर रूप से प्रभावित हुआ था।रविवार (10 सितंबर) को जैसे ही दिल्ली में बारिश हुई, G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल होने लगे। 

 

कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (AAP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) सहित विपक्ष के सदस्यों ने आरोप लगाया कि रविवार तड़के दिल्ली में भारी बारिश के बाद बहुराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन स्थल पर "बाढ़ और जल जमाव" हो गया। TMC के साकेत गोखले ने एक्स, (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि, "एक पत्रकार के वीडियो के अनुसार, G20 शिखर सम्मेलन के स्थल पर आज बारिश के कारण पानी भर गया है। 4000 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद, बुनियादी ढांचे की यह स्थिति है। इन 4000 करोड़ में से मोदी सरकार ने कितने करोड़ के G20 फंड का गबन किया?'

वहीं, कांग्रेस के भी आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा गया कि, 'खोखले विकास की पोल खुल गई, G20 के लिए भारत मंडपम तैयार किया गया। 2,700 करोड़ रुपए लगा दिए गए। एक बारिश में पानी फिर गया।' हालाँकि, PIB Fact Check ने विपक्षी नेताओं के इन दावों की तथ्यात्मक जांच करते हुए इन आरोपों का खंडन किया है। PIB ने कहा है कि कार्यक्रम स्थल पर "खुले क्षेत्र में मामूली जलजमाव था, क्योंकि, रात भर बारिश हुई थी, लेकिन पंपों को काम पर लगाने के बाद महज 20 मिनट में तुरंत साफ कर दिया गया। आयोजन स्थल पर फ़िलहाल कोई जलजमाव नहीं है।' PIB ने पानी हटाए जाने के बाद का वीडियो भी शेयर किया है।

 

कल जब G20 सम्मेलन का अंतिम दिन था, और दुनियाभर के नेता भारत में थे, अंतर्राष्ट्रीय मीडिया नज़र रख रहा था। उस समय विपक्ष इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर फैलाकर क्या साबित करना चाहता था ? क्या इससे केवल सरकार पर ऊँगली उठती, या फिर विश्व स्तर पर भारत की किरकिरी होती ? दिल्ली में रातभर बारिश हुई थी, तो पानी तो होगा ही, ये विदेशों में भी होता है, लेकिन उसे जल्द ही साफ कर दिया गया। कल जब राजघाट पर विश्व के तमाम बड़े नेता नंगे पाँव चल रहे थे, तो वहां भी कहीं-कहीं पानी नज़र आ रहा था, लेकिन कोई आपत्ति की खबर नहीं आई, सबने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और नंगे पाँव ही वापस लौटे। किन्तु, G20 समिट की शुरुआत के पहले से ही कुछ विपक्षी नेताओं ने जिस तरह का रवैया दिखाया है, वो दुखद है। आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तो साल के 365 दिन चलता रहता है, लेकिन जब देश एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा हो और अधिक से अधिक देशों के साथ नए अनुबंध बनाकर सफलता के नए आयाम रचने के लिए प्रयत्न कर रहा हो, क्या उस समय ऐसी 'नकारात्मक राजनीति' को साइड कर देशहित को आगे नहीं रखा जा सकता। हालाँकि, PIB ने कल दोपहर 12 बजे ही इन दावों की पोल खोल दी, क्योंकि जब तक G20 का दूसरा सत्र शुरू हुआ, उसके काफी पहले ही सभी चीज़ें दुरुस्त कर दी गई थीं और उसी स्थान पर G20 का समापन भी शानदार तरीके से हुआ।

G20 की सफलता :-

जिस समय भारत में विपक्षी नेताओं द्वारा G20 पर इस तरह के बयान दिए जा रहे थे, उस समय भारत की अध्यक्षता में G-20 अब तक के इतिहास का सबसे सफल सम्मेलन साबित हुआ। भारत की अध्यक्षता में हुए G20 सम्मेलन में इस बार 73 परिणाम (line of Efforts) और 39 संलग्न दस्तावेज़ (अध्यक्षता दस्तावेज़, कार्य समूह के परिणाम दस्तावेज़ शामिल नहीं) शामिल हैं। इस प्रकार भारत की अध्यक्षता में कुल 112 परिणामों और प्रेसीडेंसी दस्तावेज़ों यानी दोगुना मूल कार्य हुआ है। इससे पहले इंडोनेशिया में हुए G20 सम्मेलन में कुल 50 परिणामों और प्रेसीडेंसी दस्तावेज़ों का कार्य हुआ था, उससे पहले इटली में 65, सऊदी अरब में 30, जापान, अर्जेंटीना, जर्मनी में क्रमशः 29, 33, 22 परिणामों और प्रेसीडेंसी दस्तावेज़ों का कार्य हुआ था। साथ ही रूस-यूक्रेन के बीच विभाजित दुनिया को भारत, एकसाथ लाने में कामयाब हुआ है। भारत की अध्यक्षता में जारी G-20 शिखर सम्मेलन के घोषणा पत्र पर सभी देश सहमत हो गए। 

चीन के 'बेल्ट रोड इनिशिएटिव' (BRI) को करारा जवाब देने के लिए भारत, अमेरिका, सऊदी अरब, यूरोप, UAE ने मिलकर एक ऐसा इंफ़्रास्ट्रक्चर विकसित करने का प्लान बनाया है, जिससे अमेरिका और खाड़ी देशों के साथ ही यूरोप तक में भारत का डंका बजेगा और भारत वैश्विक कारोबार का एक नया और बड़ा केंद्र बन कर दुनिया में स्थापित होगा। इसमें भारत से लेकर यूरोप, सऊदी अरब तक रेल-शिपिंग कॉरिडोर बनाया जाएगा। साथ ही परिवहन क्षेत्र में जैव ईंधन के सतत उपयोग को बढ़ावा देने के लिए भारत, ब्राजील और संयुक्त राज्य अमेरिका, प्रमुख जैव ईंधन उत्पादक और उपभोक्ता, वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन के लिए भी राजी हो गए हैं। 

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी की तारीफ:-

कांग्रेस के दिग्गज नेता और लोकसभा सांसद शशि थरूर ने भी रविवार को नई दिल्ली लीडर्स समिट घोषणा को 100 प्रतिशत सर्वसम्मति से अपनाने और रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत के रुख के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की कूटनीति की प्रशंसा की। थरूर ने इसे भारत की कूटनीतिक जीत बताते हुए कहा कि दिल्ली घोषणा को अपनाना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। थरूर ने कहा कि, 'G20 शिखर सम्मेलन तक, व्यापक उम्मीद थी कि घोषणा पर कोई समझौता नहीं होगा और इसलिए संयुक्त विज्ञप्ति संभव नहीं हो सकती है। जबकि पश्चिमी देश रूस-यूक्रेन युद्ध पर निंदा चाहते थे, चीन और रूस जैसे देशों को निंदा पसंद नहीं आई होगी।' 

थरूर ने कहा कि, 'लेकिन, G20 की अध्यक्षता में मोदी सरकार का आचरण उल्लेखनीय था और उन्होंने ऐसा कुछ नहीं दोहराया जो पहले किया गया था। 58 शहरों में 200 बैठकों के साथ, उन्होंने इसे एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम बना दिया।' थरूर ने कहा, किसी भी दूसरे देश ने ऐसा कुछ नहीं किया है। इसके साथ ही शशि थरूर ने भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे की घोषणा के लिए मोदी सरकार की सराहना की और कहा कि इस परियोजना में भविष्य के लिए जबरदस्त संभावनाएं हैं।

आ रही दिवाली, पटाखों पर प्रतिबन्ध लगाने का सिलसिला शुरू, सबसे पहले केजरीवाल सरकार ने किया ऐलान

दिवाली का त्यौहार कुछ ही दिन में आने वाला है, ऐसे में पटाखों पर प्रतिबंध लगाने का सिलसिला शुरू हो चूका है। सबसे पहले दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने आज सोमवार (11 सितंबर) को इस दिवाली सीजन के दौरान राजधानी क्षेत्र में सभी प्रकार के पटाखों के उत्पादन, बिक्री, भंडारण और उपयोग पर फिर से प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा कि, यह कदम सर्दियों के दौरान, प्रदूषण के स्तर पर अंकुश लगाने के लिए एक कार्य योजना के हिस्से के रूप में उठाया गया है। 

रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में एक प्रेस वार्ता में बोलते हुए, गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली पुलिस को पूरे शहर में प्रतिबंध लागू करने के लिए सख्त निर्देश दिए जाएंगे। दिल्ली सरकार ने पिछले तीन साल से यह परंपरा बरकरार रखी है। राय ने कहा कि हालांकि बीते कुछ वर्षों में दिल्ली की वायु गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है। राय ने कहा कि, "हमने पिछले पांच-छह वर्षों में दिल्ली की वायु गुणवत्ता में काफी सुधार देखा है लेकिन हमें इसमें और सुधार करना है। इसलिए, हमने इस साल भी पटाखों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।"

उन्होंने NCR राज्यों के अधिकारियों से पटाखा लाइसेंस देने से परहेज करने की भी अपील की। इस बात पर जोर देते हुए कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए धार्मिक मान्यताओं का जश्न मनाया जाना चाहिए, राय ने कहा कि, 'जीवन बचाने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं। हम दिल्लीवासी रोशनी और दीयों के साथ दिवाली मनाएंगे।' उन्होंने आगे कहा कि अधिकारियों ने दिवाली नजदीक आते ही शीतकालीन कार्ययोजना लागू करने की योजना के साथ प्रदूषण हॉटस्पॉट की निगरानी भी शुरू कर दी है। बता दें कि, पिछले साल, केजरीवाल सरकार ने घोषणा की थी कि दिवाली के दौरान पटाखे फोड़ते हुए पाए जाने पर छह महीने की जेल और 200 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। सरकार ने आगे चेतावनी दी थी कि दिल्ली में पटाखों के उत्पादन, भंडारण और बिक्री पर विस्फोटक अधिनियम की धारा 9बी के तहत 5,000 रुपये तक का जुर्माना और तीन साल की जेल की सजा हो सकती है।

बाल विवाह पर शिकंजा कसने की तैयारी ! अगले 10 दिनों में होगी 3000 गिरफ़्तारी, असम के सीएम हिमंता सरमा का आदेश

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने चेतावनी दी है कि असम में बाल विवाह में शामिल होने के आरोप में 3,000 लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। सीएम सरमा, भाजपा महिला मोर्चा की 2 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के समापन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई शुरू करेगी और अगले 10 दिनों में गिरफ्तारियां की जाएंगी। उन्होंने कहा कि वह दूसरे दौर की कार्रवाई शुरू करने के लिए तीसरे जी20 शिखर सम्मेलन के समापन की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

बता दें कि, असम पुलिस ने बाल विवाह में शामिल होने के आरोप में फरवरी 2023 में 2,000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था। समारोह में सीएम सरमा को यह कहते हुए उद्धृत किया गया कि, 'सिर्फ छह महीने पहले, असम में बाल विवाह के लिए 5,000 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसे (कार्रवाई) G20 शिखर सम्मेलन के पूरा होने तक रोक कर रखा गया था। अगले 10 दिनों में, अन्य 2,000 से 3,000 लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।' उन्होंने कहा कि अगर यह सामाजिक खतरा जारी रहा, तो एक विशेष वर्ग की लड़कियां कभी प्रगति नहीं कर पाएंगी। उन्होंने लोगों को याद दिलाया कि यह भाजपा ही थी, जिसने बाल विवाह पर कार्रवाई शुरू की थी, तीन तलाक के खिलाफ कानून लाया था और बहुविवाह को समाप्त करने के प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि लोगों ने भाजपा को मुस्लिम विरोधी बताने की कोशिश की है, लेकिन वास्तव में उन्होंने किसी भी कांग्रेस सरकार की तुलना में मुसलमानों के लिए अधिक काम किया है।

उन्होंने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर सीधा हमला बोला और कहा कि वे कुछ "बुरी प्रथाओं" को खत्म करने के पक्ष में नहीं हैं, जिन पर पहले से ही कुछ इस्लामिक देशों में प्रतिबंध लगा हुआ है। सीएम सरमा ने कहा है कि उनकी सरकार राज्य में बहुविवाह को समाप्त करने के लिए दिसंबर तक एक कानून बनाने की योजना बना रही है।

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को लेकर भारत पे के सह संस्थापक अशनीर ग्रोवर ने दिया विवादित बयान, अब होगी कानूनी कार्रवाई


केंद्र सरकार के राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर के निरंतर सिरमौर रहने को लेकर 'भारत पे' के सह संस्थापक अशनीर ग्रोवर के कटाक्ष भरे बयान पर रविवार को विवाद पैदा हो गया। सोशल मीडिया पर इस बयान का वीडियो वायरल होने के पश्चात् इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि शहर के नागरिकों एवं सफाईकर्मियों के अपमान को लेकर ग्रोवर को मानहानि का नोटिस भेजा जाएगा।

दरअसल, ग्रोवर, जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जेआईटीओ) की इंदौर इकाई द्वारा आयोजित व्यापार अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। इस के चलते ग्रोवर ने कटाक्ष भरे लहजे में कहा, "एक विचार होता है-प्लेइंग टू द गैलरी यानी तुम जहां जाओ, वहां की बड़ाई कर दो कि मैंने इतना अच्छा शहर नहीं देखा। अब मेरे साथ परेशानी क्या है कि तीन-चार साल सुन लिया कि इंदौर सबसे साफ शहर है। तुमने सर्वे खरीदा है। सीधी-सी बात है।" वही जब श्रोताओं ने इस बात पर शोर मचाकर ग्रोवर के बयान का विरोध व्यक्त किया तो उन्होंने कहा, "सबसे साफ शहर होने के मामले में सिर्फ चिप्स के पैकेट को नहीं गिनते, मलबे को भी गिनते हैं। (शहर में) हर जगह निर्माण चल रहा है।" भारत-पे के सह संस्थापक ने हालांकि तुरंत साफ़ किया कि वह यह नहीं बोल रहे कि इंदौर में गंदगी है।

उन्होंने कहा कि उनके कहने का अर्थ यह है कि शहर में कई निर्माण कार्य चल रहे हैं। ग्रोवर ने कहा, "यदि आप मुझसे निजी तौर पर पूछेंगे तो मैं भोपाल को (इंदौर के मुकाबले) कहीं अधिक पसंद करता हूं। भोपाल में झीलें हैं तथा वहां के प्राकृतिक स्थल बेहतर हैं।" दूसरी तरफ, इंदौर के प्रथम नागरिक पुष्यमित्र भार्गव ने ग्रोवर को आड़े हाथों लिया है। भार्गव ने कहा, "ग्रोवर का संबंधित वीडियो मैंने भी देखा है। उनका बयान स्वच्छता के लिए शहर की जनता एवं सफाईकर्मियों की मेहनत का अपमान है। हम इस अपमान के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करेंगे तथा उन्हें मानहानि का नोटिस भी देंगे।" महापौर ने यह भी कहा कि आयोजकों को 'बड़बोले और बिना किसी ज्ञान के सार्वजनिक बयानबाजी करने वाले लोगों' को शहर के किसी कार्यक्रम में आमंत्रित करने से बचना चाहिए।

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को लेकर भारत पे के सह संस्थापक अशनीर ग्रोवर ने दिया विवादित बयान, अब होगी कानूनी कार्रवाई

केंद्र सरकार के राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर के निरंतर सिरमौर रहने को लेकर 'भारत पे' के सह संस्थापक अशनीर ग्रोवर के कटाक्ष भरे बयान पर रविवार को विवाद पैदा हो गया। सोशल मीडिया पर इस बयान का वीडियो वायरल होने के पश्चात् इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि शहर के नागरिकों एवं सफाईकर्मियों के अपमान को लेकर ग्रोवर को मानहानि का नोटिस भेजा जाएगा।

दरअसल, ग्रोवर, जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जेआईटीओ) की इंदौर इकाई द्वारा आयोजित व्यापार अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। इस के चलते ग्रोवर ने कटाक्ष भरे लहजे में कहा, "एक विचार होता है-प्लेइंग टू द गैलरी यानी तुम जहां जाओ, वहां की बड़ाई कर दो कि मैंने इतना अच्छा शहर नहीं देखा। अब मेरे साथ परेशानी क्या है कि तीन-चार साल सुन लिया कि इंदौर सबसे साफ शहर है। तुमने सर्वे खरीदा है। सीधी-सी बात है।" वही जब श्रोताओं ने इस बात पर शोर मचाकर ग्रोवर के बयान का विरोध व्यक्त किया तो उन्होंने कहा, "सबसे साफ शहर होने के मामले में सिर्फ चिप्स के पैकेट को नहीं गिनते, मलबे को भी गिनते हैं। (शहर में) हर जगह निर्माण चल रहा है।" भारत-पे के सह संस्थापक ने हालांकि तुरंत साफ़ किया कि वह यह नहीं बोल रहे कि इंदौर में गंदगी है। 

उन्होंने कहा कि उनके कहने का अर्थ यह है कि शहर में कई निर्माण कार्य चल रहे हैं। ग्रोवर ने कहा, "यदि आप मुझसे निजी तौर पर पूछेंगे तो मैं भोपाल को (इंदौर के मुकाबले) कहीं अधिक पसंद करता हूं। भोपाल में झीलें हैं तथा वहां के प्राकृतिक स्थल बेहतर हैं।" दूसरी तरफ, इंदौर के प्रथम नागरिक पुष्यमित्र भार्गव ने ग्रोवर को आड़े हाथों लिया है। भार्गव ने कहा, "ग्रोवर का संबंधित वीडियो मैंने भी देखा है। उनका बयान स्वच्छता के लिए शहर की जनता एवं सफाईकर्मियों की मेहनत का अपमान है। हम इस अपमान के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करेंगे तथा उन्हें मानहानि का नोटिस भी देंगे।" महापौर ने यह भी कहा कि आयोजकों को 'बड़बोले और बिना किसी ज्ञान के सार्वजनिक बयानबाजी करने वाले लोगों' को शहर के किसी कार्यक्रम में आमंत्रित करने से बचना चाहिए।

सुनक की सादगी ब्रिटिश पीएम ने लूट ली जी-20 की महफिल, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से बातचीत के लिए घुटने पर बैठे*

#ukpmrishisunakadorablemomentwithsheikhhasinaatg20_summit

भारत की अध्यक्षता में जी-20 शिखर सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन दुनियाभर के कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों की भागीदारी गवाह बना।इस दौरान की कई यादगार तस्वीरें सामने आई हैं।सम्मेलन से इतर एक बैठक के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना की एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें ब्रिटिश पीएम सुनक घुटने पर बैठकर अपनी बांग्लादेशी समकक्ष से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

सुनक की सादगी लोगों के दिलों को छू रही

ये तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।लोग इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं। एक प्रधानमंत्री की इस तरह की सादगी लोगों के दिलों को छू रही है।तस्वीर में देखा जा सकता है कि बांग्लादेश की महिला प्रधानमंत्री से बात करने के लिए ब्रिटेन जैसे देश के पीएम घुटनों के बल बैठ गए हैं। इस तस्वीर में ऋषि सुनक नंगे पैर घुटनों के बल बैठे हैं, जबकि शेख हसीना कुर्सी पर बैठकर उनसे बात कर रही हैं।बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ घुटनों के बल बैठकर बातचीत करते ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक की तस्वीर को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।  

पत्नी के साथ अक्षरधाम पहुंचे थे ऋषि सुनक

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की कुछ और भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। ऋषि सुनक रविवार सुबह पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ अक्षरधाम मंदिर पहुंचे थे। वहां पर उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं और लोगों ने ऋषि सुनक की सादगी की तारीफ की है।बता दें कि यूके के पीएम ऋषि सुनक जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत पहुंचने पर कहा कहा था कि उन्हें हिंदू होने पर गर्व है।