दो साल तक सिर्फ एक कंपनी के लिए गाना गाएंगे भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव, दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार माने जाने वाले खेसारी लाल यादव को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका मिला है। 'ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन' नाम की कंपनी के साथ हुए करार को लेकर हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि खेसारी लाल यादव दो साल तक 'ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन' कंपनी के अलावा किसी दूसरी कंपनी के लिए गाना नहीं गा सकते हैं।

दरअसल बीते दिनों दिल्ली हाईकोर्ट के सामने एक मामला आया। इस मामले में खेसारी लाल यादव और ग्लोबल म्यूजिक कंपनी के बीच विवाद था। इस विवाद पर हाईकोर्ट ने अपना फैसला खेसारी लाल यादव के खिलाफ सुनाया है। अब खेसारी लाल यादव को 2 साल तक एक ही म्यूजिक कंपनी के लिए गाने गा सकते हैं, किसी दूसरी म्यूजिक कंपनी के लिए गाना नहीं गा सकते हैं। इस फैसले के बाद स्पष्ट हो गया कि खेसारी लाल यादव 30 सितंबर, 2025 तर किसी दूसरी कंपनी के लिए गाना नहीं गा पाएंगे। उन्हें सिर्फ 'ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन' के लिए गाना होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 27 मई, 2021 को खेसारी लाल यादव और 'ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन' कंपनी के बीच एक कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ था। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत खेसारी लाल यादव को ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन कंपनी के लिए 30 महीनों ने 200 सॉन्ग गाने थे। इन 200 सॉन्ग के एवज में म्यूजिक कंपनी से खेसारी को 5 करोड़ रुपए मिलने थे। सिंगर खेसारी ने इन 30 महीनों में कंपनी के साथ मात्र 89 गाने गाए और उन्हें लगा कि 30 महीने पूरे होने के बाद कंपनी के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया और वो दूसरी कंपनियों के लिए भी गाना गाने लगे। इसके बाद कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने का आरोप लगाते हुए ग्लोबल म्यूजिक कंपनी, खेसरी के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट चली गई। इस मामले में सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति सौरभ बनर्जी और न्यायमूर्ति मनमोहन ने खेसारी के खिलाफ फैसला सुनाते हुए उनपर दूसरी कंपनियों के लिए गाना गाने पर प्रतिबंध लगा दिया।

मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता फराह खान ने बताई पापा के अंतिम संस्कार की दर्दभरी दास्तान, कहा – जेब में सिर्फ़ 30 रुपये थे


डेस्क: फराह खान को आज बॉलीवुड के सबसे सफल कोरियोग्राफरों में गिना जाता है 80 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी फराह 6 फिल्मफेयर और एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकी है। फराह ने चार फिल्में भी बनाई हैं, जिनमें से तीन बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रहीं। उनके भाई साजिद भी आज सफल फिल्म मेकर हैं लेकिन उनका बचपन बहुत मुश्किल में बीता है। फराह ने खुद मनीष पॉल के साथ एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया है।

'हम परेशान थे, अंतिम संस्कार कैसे होगा'

फराह ने खुलासा किया कि जब उनके पिता गुजरे तो उनकी जेब में केवल 30 रुपए थे। घर में पैसे की इतनी दिक्कत थी कि उन्होंने और उनके भाई साजिद खान ने पिता के अंतिम संस्कार की व्यवस्था करने के लिए भी संघर्ष किया था।

फराह ने पिता की मौत को याद करते हुए कहा, पापा अपनी आखिरी रात में ताश खेल रहे थे। उन्होंने 30 रुपए जीते और जब उनकी मौत हुई तो उनकी जेब में वही 30 रुपए थे। साजिद और फराह ने मुश्किल से पिता के अंतिम संस्कार की व्यवस्था की थी। फराह ने बताया कि एक समय पर हमारी माली हालत इतनी खराब हो गई थी कि हम अपने दरवाजे पर लगे लॉक की मरम्मत नहीं करा पाए थे। मेरी मां ने इसे बंद रखने के लिए दरवाजे के नीचे एक पथ्तर रख दिया था।

'गदर 2' की अपार सफलता के बावजूद अमीषा पटेल ने 'गदर 3' का हिस्सा बनने से किया इंकार, जानिए इसकी वजह

डेस्क: 'गदर 2' की सफलता के बाद अब बताया जा रहा है कि जल्द ही 'गदर 3' पर काम शुरू कर दिया जाएगा। लेकिन सकीना उर्फ अमीषा पटेल 'गदर 3' का हिस्सा नहीं बनना चाहती हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि वो क्यों नहीं गदर 3 का हिस्सा बनना चाहती हैं।

जानिए अमीषा ने क्या कहा

अमीषा ने कहा, “गदर के फैंस ने फिल्म में तारा सिंह यानी सनी देओल और सकीना यानी उनकी बॉन्डिंग को मिस कर दिया है, और अनुभवी अभिनेताओं के रूप में उन्होंने उत्कर्ष को चमकाने के लिए पूरा जोर लगाया है। फैंस तारा और सकीना को एक साथ देखना चाहते हैं। हालांकि, इस बार हमें निस्वार्थ अभिनेता बनना पड़ा और तारा-सकीना के क्षणों को पीछे छोड़ना पड़ा।”

अमीषा ने आगे कहा, “क्योंकि हमें एक अलग तरह की फिल्म बनाने पर ध्यान लगाना था। सकीना जाकर वापस से पाकिस्तान में फंस नहीं सकती थी। न ही तारा उसे दोबारा पाकिस्तान ले जा सकता था और उसे खतरे में डाल सकता था, यह जानते हुए भी कि वह अशरफ अली की बेटी है।”

एक्ट्रेस ने आगे कहा, “निर्देशक अनिल शर्मा इतने स्मार्ट हैं कि उन्होंने उत्कर्ष को तारा-सकीना की छत्रछाया में रख दिया, क्योंकि उनकी पहली फिल्म 'जीनियस' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।” इसी दौरान उन्होंने कहा, “जब उन्हें 'गदर 3' की कहानी सुनाई जाएगी, उसमें यदि तारा-सकीना के ज्यादा सीन नहीं होंगे वह गदर 3 में अपनी भूमिका को दोबारा करने से इनकार कर देंगी।”

'जवान' की झलकियां सिनेमाहॉल से सीधे ट्विटर पर, कई हैशटैग्स ट्रेंड में

डेस्क: बॉलीवुड के किंग खान एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्म 'जवान' के साथ धमाल मचाने हाजिर हो चुके हैं। फिल्म आज 7 सितम्बर को दुनिया भर में रिलीज हो रही है और इसी के साथ जबरदस्त तहलका मचने की भी तैयारी हो गई है। भारत भर के कई शहरों में फिल्म 'जवान' का पहला शो सुबह 5 बजे ही रखा गया है।

फिल्म ने ऐसी बमफाड़ एडवांस बुकिंग की है कि पहले ही दिन ओपनिंग पर कई बड़ी फिल्मों को एक ही झटके में धराशायी करने का दम दिखा रही है। खैर, इस वक्त सिनेमाघरों में लोग पहुंच चुके हैं और 'जवान' को लेकर ट्विटर और सोशल मीडिया पर ऑडियंस के रिव्यू भी आने लगे हैं। आइए जानते हैं कि लोगों ने शाहरुख खान की इस लेटेस्ट रिलीज पर क्या कुछ कहा है।

ट्विटर पर सुबह से ही 'जवान' को लेकर लोगों के रिएक्शंस की बाढ़ दिख रही है। हालांकि, पिछले काफी समय से ट्विटर पर लोग 'जवान' को लेकर चर्चा करते दिख रहे हैं और , , , , जैसे कई हैशटैग्स खूब दिखे। लेकिन अब जबकि फिल्म रिलीज हो चुकी है तो इसके रिव्यू की जबरदस्त चर्चा हो रही है। लोग लगातार ट्विटर पर 'जवान' की झलकियां और अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं और इसी के शाहरुख खान भी ट्विटर पर खूब ट्रेंड हो रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा- शाहरुख खान के लिए पागल हैं लोग, वर्ना इतनी सुबह फिल्म देखने कौन जाता है।

एक अन्य यूजर ने कहा- आग है आग। एक फैन ने लिखा- शुरू हो चुका है सेलिब्रेशन। एक और यूजर ने ट्विटर पर अपडेट करते हुए कहा है- ये फिल्म आग है, एटली की ये फिल्म सारे पुराने रेकॉर्ड्ट तोड़ डालेगी।

इन सबके बीच क्रिटिक्स तरण आदर्श के नाम से बने फेक अकाउंट का रिव्यू एक बार फिर से चर्चा में है। इस अकाउंट से किए ट्वीट में 'जवान' को 5 स्टार मिले हैं और इसे ब्लॉकबस्टर बताया गया है।

शाहरुख खान की 'जवान' ने तमाम रेकॉर्ड्स तोड़ने की कर ली है तैयारी

बता दें कि इस फिल्म की एडवांस बुकिंग बमफाड़ हुई है। वेबसाइट sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म पहले ही दिन देश भर में 84.50 से अधिक का ग्रॉस कलेक्शन कर सकती है। ऐसी उम्मीद है कि 'जवान' की कमाई से शाहरुख खान कई बड़ी टॉप फिल्मों के रेकॉर्ड्स तो तोड़ेंगे ही साथ ही अपनी फिल्म 'पठान' के भी तमाम रेकॉर्ड्स तोड़ने की तैयारी कर बैठे हैं जो इसी साल जनवरी में रिलीज हुई थी। उम्मीद जताई गई है कि फिल्म पहले ही दिन वर्ल्डवाइड करीब 125 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।

बताया जा रहा है कि हाई एक्शन सीन से भरपूर ये फिल्म 'Jawan' करीब 300 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई है। फिल्म करीब 5500 स्क्रीन्स पर दिखाई जा रही है। हो सकता है कि दर्शकों में उत्साह को देखते हुए जिसको शोज़ बढ़ भी सकते हैं। 2 घंटे 45 की इस फिल्म में वीएफएक्स का भी खूब कमाल दिखा है।

विजय देवरकोंडा ने किया 100 परिवारों को एक करोड़ देने का एलान, फ्लॉप फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर- निर्माता ने एक्टर को लेकर किया ट्वीट

डेस्क: विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म 'कुशी' इस महीने की शुरुआत में ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। तेलुगु भाषा में बनी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता के साथ-साथ दर्शकों का भी बहुत प्यार मिल रहा है।

अपनी फिल्म 'कुशी' को मिल रहे प्यार के बाद साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने हाल ही में एक इवेंट में ये घोषणा की थी कि वह 100 परिवारों में 1 करोड़ रुपए डिस्ट्रीब्यूट करेंगे।

लेकिन इस बीच ही अब उनकी तीन साल पहले आई फिल्म 'वर्ल्डफेमस लवर' के निर्माता और वितरक ने विजय को सोशल मीडिया पर ओपन लेटर लिखा है और साथ ही उनसे मांग भी की है।

फिल्म निर्माता ने विजय देवरकोंडा को लिखा ओपन लेटर

World Famous Lover के डिस्ट्रीब्यूटर अभिषेक नामा ने विजय देवरकोंडा के 1 करोड़ के डिस्ट्रीब्यूशन करने के फैसले पर अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट अभिषेक पिक्चर से ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,

डियर विजय देवरकोंडा, वर्ल्ड फेमस लवर फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन में हमारे 8 करोड़ का नुकसान हुआ, लेकिन किसी ने भी उस पर रिस्पॉन्स नहीं किया। अब आप अपनी दरियादिली दिखाते हुए परिवारों में 1 करोड़ रुपए बांट रहे हैं, हम आपसे ये गुजारिश और उम्मीद करते हैं कि आप हमारे एग्जिबिटर और डिस्ट्रीब्यूटर के परिवारों को भी सुरक्षित करें। आपका धन्यवाद

डिस्ट्रीब्यूटर अभिषेक नामा ने विजय देवरकोंडा पर लगाया था आरोप

आपको बता दें कि जिस समय पर विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर आई थी, उस दौरान वर्ल्ड फेमस लवर के डिस्ट्रीब्यूटर अभिषेक नामा ने विजय देवरकोंडा पर अनप्रोफेशनल होने का आरोप लगाया था। अभिषेक नामा ने कहा था कि उनका वर्ल्डफेमस लवर में 8 करोड़ का नुकसान हुआ है।

उन्होंने ये भी कहा था कि उन्होंने विजय देवरकोंडा के लोगों को उनके साथ फिल्म करने के लिए अप्रोच किया था, जिसके लिए वह एक्टर को जो भी फीस हो देने के लिए तैयार थे, ताकि वह अपने नुकसान की भरपाई कर सके। लेकिन उन्होंने कहा था कि वह तेलुगु प्रोड्यूसर के लिए नहीं, सिर्फ हिंदी प्रोड्यूसर्स के लिए काम करते हैं।

ये उस समय की बात है, जब लाइगर रिलीज हुई थी। अभिषेक नामा ने विजय देवरकोंडा की फिल्म 'वर्ल्ड फेमस लवर' के आंध्र राइट्स खरीदे थे। लेकिन साल 2020 में आई ये फिल्म फ्लॉप रही, जिससे डिस्ट्रीब्यूटर का करोड़ों का नुकसान हुआ।

500 करोड़ क्लब में शामिल हुई सनी देओल की गदर 2, इस मामले में पठान और बाहुबली 2 को पछाड़ा

डेस्क: तारा सिंह के किरदार में सनी देओल और सकीना के रोल में अमीषा पटेल 22 सालों के बाद एक बार फिर से पर्दे पर जमे हैं. 11 अगस्त को जब ये फिल्म रिलीज हुई उसके बाद से ही थिएटर्स में इस फिल्म का लोगों के बीच खूब क्रेज दिखा. फिल्म ओपनिंग डे से ही बंपर कमाई कर रही है. वहीं अब ये फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है.

जिस रफ्तार से गदर 2 कमाई कर रही थी उसे देखने के बाद ये अनुमान लगाया जा रहा था कि ये फिल्म अपने नाम कई रिकॉर्ड करवाएगी. रिपोर्ट की मानें तो रिलीज होने के 24वें दिन यानी चौथे रविवार को फिल्म ने लगभग 8.50 करोड़ की कमाई की है. जिसके बाद फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 500 करोड़ के पार जा चुका है. अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी गदर 2 ने 24 दिन में कुल 501.87 करोड़ की कमाई कर ली है.

सबसे जल्दी कमाए 500 करोड़

गदर 2 ने सबसे जल्दी 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने का रिकॉर्ड बनाया है. इस मामले में पहले शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान पहले नंबर पर काबिज थी, जिसे 500 करोड़ क्लब में शामिल होने में 28 दिन लगे थे. लेकिन महज 24 दिनों में कमाई के इस आंकड़े को पार करने के साथ-साथ गदर 2 ने पठान को पछाड़ दिया है और नंबर एक पर अपने लिए जगह बना ली है. बता दें, प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 को ये कारनामा करने में 34 दिन लगे थे.

सनी देओल ने रखी 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी, सक्सेस पार्टी में लगा बॉलीवुड हस्तियों का जमावड़ा

डेस्क: सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही सारे रिकॉर्ड तोड़ कमाई से धमाल मचा दिया। फिल्म की अच्छी सफलता से एक्टर्स से लेकर मेकर्स तक हर कोई काफी खुश हैं।

फिल्म की सफलता को देखते हुए सनी देओल ने मुंबई में 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी रखी। इस पार्टी में सलमान से लेकर सारा तक बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की।

सिद्धार्थ और कियारा ने ब्लैक में की ट्विनिंग

बॉलीवुड का मशहूर पावर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी भी 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में साथ नजर आए। इस जोड़ी ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। पार्टी में दोनों स्टार ब्लैक रंग के आउटफिट में, हाथों में हाथ डाले कैमरा के सामने पोज देते नजर आए।

परिवार के साथ दिखे तारा सिंह

'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में तारा सिंह यानी सनी देओल अपने बेटे करण देओल, उनकी वाइफ और भाई बॉबी के साथ पोज देते नजर आए। ब्लू सूट में सनी ने पार्टी में फैंस का दिल जीत लिया।

सलमान खान और कार्तिक आर्यन

'टाइगर 3' के पोस्टर रिलीज के बाद सलमान पार्टी में चार चांद लगाते नजर आए। इस दौरान उनके साथ कार्तिक आर्यन भी दिखाई दिए। दोनों स्टार ने हंसते हुए कैमरा के सामने पोज दिए।

सारा अली खान और इब्राहिम अली खान

'गदर 2' की सक्सेस पार्टी सारा अपने भाई इब्राहिम के साथ अटेंड करते हुए दिखाई दी। पार्टी में एक्ट्रेस ने पिंक फुल जंपसूट पहना था, जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। सारा ने पार्टी में कार्तिक आर्यन को गले भी लगाया। अक्सर दोनों के अफेयर की खबरें आती रही हैं।

ये स्टार भी रहे मौजूद

इन सबके साथ-साथ 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में शिल्पा शेट्टी, कृति सेनन, अजय देवगन और काजोल, अमीषा पटेल, सुनी शेट्टी, संजय दत्त, अनिल कपूर, अनन्या पांडे, आदित्य रॉय कपूर, विक्की कौशल, शाहिद कपूर, आयुष-अर्पिता और वरुण धवन जैसे कई बड़े स्टार शामिल हुए। हर किसी ने 'गदर 2' की जमकर तारीफ की।

राखी सावंत क्यों इस्लाम धर्म अपनाकर बनीं फातिमा? हिन्दू धर्म में बुराई के सवाल पर दिया बड़ा बयान

डेस्क: अपने उल्टे-सीधे बयानों के लिए चर्चा में रहने वाली राखी सावंत हाल ही में उमराह करके मक्का से लौटी हैं। राखी सावंत ने इस्लाम अपना लिया है और अपना नाम भी फातिमा रख लिया है।

राखी सावंत उमराह करके मुंबई वापस लौटीं तो खुद को राखी नहीं फातिमा कहने के लिए कहा। इस बीच उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें राखी बता रही हैं कि वो मुस्लिम क्यों बनी हैं।

राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे ग्लैमर अलर्ट ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें राखी से सवाल किया जा रहा है कि हिंदू धर्म में आखिर क्या खराबी थी, जो उन्होंमने इस्लाम कबूल किया? इस पर राखी जवाब देती हैं- हिंदू धर्म में कभी कोई खराबी नहीं थी।

मैंने एक मुसलमान शख्स से निकाह किया था तो इसीलिए इस्लाम कबूल किया। शादी के बाद मैं इस्लाम को अपना चुकी हूं। मैं अपने आप को बहुत खुशकिस्मत मानती हूं, जो मक्का मदीना जाने का मौका मिला है।

सीमा हैदर को मिला बिग बॉस 17 का ऑफर, क्या है सच्चाई जानिए

डेस्क: सीमा हैदर और सचिन मीणा की जोड़ी जल्द बड़े टीवी शो में नजर आ सकती है। दावा किया जा है कि उनको नामी रियलिटी शो बिग बॉस और कॉमेडी के लिए ऑफर मिला है। हालांकि दोनों ने अभी किसी शो में शामिल नहीं होने की बात कही है। शो में ऑफर मिलने की बात भी सीमा हैदर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए बताई है। साथ ही उसने बताया है कि अभी शो में जाने का कोई मन नहीं है। उन्‍होंने बताया कि यदि वह बिग बॉस में शामिल होते हैं तो मामले की जानकारी मीडिया के साथ लोगों को जरूर दी जाएगी।

बिग बॉस की रिलीज डेट बढ़ी आगे

बता दें, बिग बॉस 17 को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 खत्म हुआ है जिसके विनर यूट्यूबर एल्विश यादव बने हैं। वहीं, अब रिपोर्ट्स के आ रही हैं कि सलमान खान का शो देरी से शुरू होगा। इसका कारण आईसीसी विश्व कप 2023 है जो अक्टूबर के पहले हफ्ते से शुरू हो रहा है। इसी को लेकर निर्माताओं ने 20 अक्टूबर के बाद शो की चीजों को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।

सीमा हैदर अपने चार बच्चों को लेकर करीब चार महीने पहले पाकिस्तान से होते हुए नेपाल के रास्ते अपने प्रेमी सचिन के पास नोएडा आई थी। अवैध रुप से भारत में आने पर जांच एजेंसी और स्थानीय पुलिस ने उनको लेकर पूछताछ की थी वहीं दोनों की गिरफ्तारी भी हुई थी। इसे देखते हुए टीवी के बड़े रियलिटी शो में शामिल होने के लिए ऑफर मिला है। वहीं, ट्विटर पर लोगों ने कयास लगाने शुरु कर दिए हैं कि सीमा हैदर और सचिन बिग बॉस 17 में कंटेस्टेंट बनकर आएंगे तो वहीं कुछ बोल रहे हैं कि सीमा हैदर सलमान खान की वजह शो होस्ट करेंगी।

इससे पहले सीमा हैदर को फिल्‍म प्रोड्यूसर अमित जॉनी ने भी अपनी फिल्‍म में काम करने की पेशकश की थी. लेकिन उन्‍होंने इन्‍कार कर दिया था। सीमा का कहना है कि अभी उनसे जुड़े कानूनी मसले चल रहे हैं। इसके बाद ही वह फिल्‍म वगैरह के बारे में सोच पाएंगी।

कृति सेनन से लेकर कियारा आडवाणी तक, सेलेब्स ने ऐसे लुटाया रक्षाबंधन पर प्यार

डेस्क: 30 अगस्त को देश भर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। इस त्योहार को बॉलीवुड में भी सेलेब्स खूब धूम-धाम से मनाते हैं और जो इसे नहीं सेलिब्रेट कर पा रहे हैं, वो सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने भाई-बहन पर प्यार लुटा रहे हैं। कृति सेनन से लेकर कियारा आडवाणी तक ने खास अंदाज में अपने (भाई-बहन) को विश किया है। आइए देखते हैं सेलेब्स के सोशल मीडिया पोस्ट..

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने अपनी बहन अलका भाटिया के साथ फोटो शेयर कर लिखा, ‘जे तू मेरे नाल है ते जिंदगी विच सब चंगा। ((अगर तुम मेरी जिंदगी में हो, तो सब कुछ अच्छा है।) मेरी बहन, पहले दिन से ही मेरी ताकत बनकर खड़ी हैं। रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई।’

कियारा आडवाणी

कियारा आडवाणी ने अपने भाई मिशाल आडवाणी के साथ फोटो शेयर कर लिखा, 'मेरे प्यारे भाई, मैं तुम्हें आज थोड़ा ज्यादा मिस कर रही हूं।'

कृति सेनन

कृति सेनन ने अपनी बहन नूपुर सेनन के साथ एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दोनों एक-दूसरे के बारे में बात कर रही हूं। इसके शेयर कर कृति ने कैप्शन में लिखा, ‘बहनें सबसे बेस्ट होती है। नूपुर तुम्हें बहुत सारा प्यार। हैप्पी राखी।’

रिया चक्रवर्ती

रिया चक्रवर्ती ने अपने भाई शोविक के साथ फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'मेरे छोटे भाई को शुक्रिया, हमेशा खुश रहो मेरे याद्धा।'