'जवान' की झलकियां सिनेमाहॉल से सीधे ट्विटर पर, कई हैशटैग्स ट्रेंड में
डेस्क: बॉलीवुड के किंग खान एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्म 'जवान' के साथ धमाल मचाने हाजिर हो चुके हैं। फिल्म आज 7 सितम्बर को दुनिया भर में रिलीज हो रही है और इसी के साथ जबरदस्त तहलका मचने की भी तैयारी हो गई है। भारत भर के कई शहरों में फिल्म 'जवान' का पहला शो सुबह 5 बजे ही रखा गया है।
फिल्म ने ऐसी बमफाड़ एडवांस बुकिंग की है कि पहले ही दिन ओपनिंग पर कई बड़ी फिल्मों को एक ही झटके में धराशायी करने का दम दिखा रही है। खैर, इस वक्त सिनेमाघरों में लोग पहुंच चुके हैं और 'जवान' को लेकर ट्विटर और सोशल मीडिया पर ऑडियंस के रिव्यू भी आने लगे हैं। आइए जानते हैं कि लोगों ने शाहरुख खान की इस लेटेस्ट रिलीज पर क्या कुछ कहा है।
ट्विटर पर सुबह से ही 'जवान' को लेकर लोगों के रिएक्शंस की बाढ़ दिख रही है। हालांकि, पिछले काफी समय से ट्विटर पर लोग 'जवान' को लेकर चर्चा करते दिख रहे हैं और #JawanTsunamiTomorrow, #JawanFirstDayFirstShow, #JawanAdvanceBookings, #ShahRuhKhan, #Atlee जैसे कई हैशटैग्स खूब दिखे। लेकिन अब जबकि फिल्म रिलीज हो चुकी है तो इसके रिव्यू की जबरदस्त चर्चा हो रही है। लोग लगातार ट्विटर पर 'जवान' की झलकियां और अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं और इसी के शाहरुख खान भी ट्विटर पर खूब ट्रेंड हो रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा- शाहरुख खान के लिए पागल हैं लोग, वर्ना इतनी सुबह फिल्म देखने कौन जाता है।
एक अन्य यूजर ने कहा- आग है आग। एक फैन ने लिखा- शुरू हो चुका है सेलिब्रेशन। एक और यूजर ने ट्विटर पर अपडेट करते हुए कहा है- ये फिल्म आग है, एटली की ये फिल्म सारे पुराने रेकॉर्ड्ट तोड़ डालेगी।
इन सबके बीच क्रिटिक्स तरण आदर्श के नाम से बने फेक अकाउंट का रिव्यू एक बार फिर से चर्चा में है। इस अकाउंट से किए ट्वीट में 'जवान' को 5 स्टार मिले हैं और इसे ब्लॉकबस्टर बताया गया है।
शाहरुख खान की 'जवान' ने तमाम रेकॉर्ड्स तोड़ने की कर ली है तैयारी
बता दें कि इस फिल्म की एडवांस बुकिंग बमफाड़ हुई है। वेबसाइट sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म पहले ही दिन देश भर में 84.50 से अधिक का ग्रॉस कलेक्शन कर सकती है। ऐसी उम्मीद है कि 'जवान' की कमाई से शाहरुख खान कई बड़ी टॉप फिल्मों के रेकॉर्ड्स तो तोड़ेंगे ही साथ ही अपनी फिल्म 'पठान' के भी तमाम रेकॉर्ड्स तोड़ने की तैयारी कर बैठे हैं जो इसी साल जनवरी में रिलीज हुई थी। उम्मीद जताई गई है कि फिल्म पहले ही दिन वर्ल्डवाइड करीब 125 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।
बताया जा रहा है कि हाई एक्शन सीन से भरपूर ये फिल्म 'Jawan' करीब 300 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई है। फिल्म करीब 5500 स्क्रीन्स पर दिखाई जा रही है। हो सकता है कि दर्शकों में उत्साह को देखते हुए जिसको शोज़ बढ़ भी सकते हैं। 2 घंटे 45 की इस फिल्म में वीएफएक्स का भी खूब कमाल दिखा है।
Sep 09 2023, 13:01