राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 661 मामले निबटाये गये, पांच करोड़ से अधिक रूपयों का हुआ सेटलमेंट
सुलहनीय मामलों के निबटारे का सुलभ द्वार है राष्ट्रीय लोक अदालत -जिला जज
रोहतास। राष्ट्रीय लोक अदालत सुलहनीय मामलों के निबटारे का सुलभ द्वार है इसके माध्यम से आपसी वैमनस्य एवं मुकदमों में हार जीत की प्रतिद्वंदिता का समापन हो जाता है।उक्त बातें शनिवार को सासाराम व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत कार्यक्रम के दौरान जिला जज अरूण कुमार श्रीवास्तव ने कही।सुबह 10 बजे उक्त कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलन कर किया गया,जिसमें जिला जज के अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव बृजेश मनी त्रिपाठी, प्रधान न्यायाधीश अभिषेक कुमार दास,
रोहतास जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार एवं रोहतास बाॅर एसोसिएशन के अध्यक्ष मुक्ति नारायण तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन किया।
गौरतलब रहा की इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन के तरफ से कोई भी पदाधिकारी शिरकत करते नजर नहीं आये। बहरहाल कार्यक्रम में मंच संचालन प्रधान सिरिस्तेदार मनोज कुमार पाण्डेय ने किया। सभी मंचासीन पदाधिकारियों ने बारी बारी से लोक अदालत की खूबियों एवं इससे होने वाले फायदों के बारे में उपस्थित जनसमूह का मार्गदर्शन किया।मौके पर सभी न्यायिक पदाधिकारी, न्यायालयकर्मी, अधिवक्ता एवं सैकड़ो की संख्या में फरियादी मौजूद थे।राष्ट्रीय लोक अदालत के मद्देनजर फरियादीयों के सुविधा हेतु कुल नौ बेंचो का गठन किया गया था।जिनके माध्यम से कुल 661 मामलों का निबटारा किया गया,इस दौरान कुल 52121000 रूपयों का पक्षकारों से सेटलमेंट किया गया ।राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रत्येक बेंच में मुकदमों के निबटारे हेतु एक न्यायिक पदाधिकारी एवं एक अधिवक्ता मौजूद थे। आमदिनों की अपेक्षा शनिवार को कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था भी काफी चुस्त दुरुस्त नजर आई।पक्षकारों की सुविधा का भी बखूबी ध्यान रखा गया था।जगह जगह पर पेयजल, हेल्प डेस्क, बैठने एवं चिकित्सा की भी समुचित व्यवस्था की गई थी।
Sep 09 2023, 20:28