*रौजागांव चीनी मिल ने दी किसानों को जानकारी*

अयोध्या । आज ग्राम महोली , रामनगर ,धौरहरा , पुरेकीरत , सरायनामू ,पूरे बसहा , देवराकोट ,करेरू दछिन पारा  पिलखावा आदि ग्रामों का भृमण श्री दिनेश सिंह जी उउट र्र१ एवं मेरे बिनय सिंह बरिष्ठ गन्ना बिकास अधिकारी ,सुपरवाइजर ओम प्रकाश प्रजापति , सूरज मिश्रा  द्वारा गन्ने की फसल एवं बरसात से गिरे हुए गन्ने की फसल का निरीक्षण किया ।

माईक द्वारा प्रचार प्रसार करके एवं किसानों से मीटिंग के माध्यम से बताया गया कि मौसम विभाग द्वारा दिनाँक - 9, 10 , 11 सितम्बर को भारी बारिश एवं तेज गति से हवा चलने का आसंका है अत: किसान भाईयों से अनुरोध है कि लेबर की ब्यवस्था करके गन्ना गिरने के 24 से 36 घण्टे के अन्दर पुन: उठा कर खड़ा करने से गिरे हुए गन्ने से होने वाले आर्थिक नुकसान से बचा जा सकता है।

लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव के नेतृत्व में देश बचाओ देश बनाओ साइकिल यात्रा का सपा अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष ने किया स्वागत

अयोध्या: समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव के नेतृत्व में चल रही देश बचाओ देश बनाओ साइकिल यात्रा का अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव के नेतृत्व में स्वागत किया गया ।

इस अवसर पर महानगर प्रवक्ता एडवोकेट राकेश यादव ने बताया कि सूर्य कुंड पर शमशेर यादव, जगदीश यादव एडवोकेट, आशीष वर्मा, राजेश कोरी कृष्ण मोहन यादव, वंशराज चौरसिया,राहुल यादव सूबेदार यादव पारा खान अनिल यादव,हरेंद्र यादव, दीपक यादव राधे राधे रामपुर हलवारा में सुरेंद्र यादव, जाबिर खान, विनोद यादव राजेपुर में, अर्जुन यादव, अज्ञाराम यादव, राजाराम मुड़ाडीहा में राजेश यादव, सुरेंद्र यादव, तुलसीराम कुर्की चौराहा में तरजीत गौड़ शंभूनाथ सिंह दीपू, ललित यादव, शिव बरन यादव पप्पू, रवि यादव रोशन नगर मे शिव कुमार यादव, राम मूरत यादव , सद्दाम केशरी वर्मा के साथ अयोध्या विधानसभा कमेटी वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार स्वागत किया ।

उन्होंने पूरे अयोध्या विधानसभा क्षेत्र में लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव के साथ पूरे विधानसभा में साइकिल चलाकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जनता को बताया उनके साथ स्वागत करने वालों में राजेश कोरी प्रधान, डॉ जनार्दन, प्रदीप यादव, शालिकराम मौर्य, राहुल यादव, पवन यादव, राम भवन, राजेश कोरी प्रधान धर्मवीर, सत्यम चौरसिया, मोहम्मद यासीन, अरविंद यादव, रत्नेश जयसवाल,राम धीरज, हरिराम वर्मा, सूबेदार यादव, राकेश वर्मा, विनय वर्मा, मुंशी वर्मा, कन्हैया लाल, सूरज, जितेंद्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।

मध्य प्रदेश के इंदौर में सम्मानित हुई कवियत्री

अयोध्या : मध्यप्रदेश के इंदौर में सम्मानित हुई कवियत्री डा निरुपमा श्रीवास्तव । बताया जाता है कि डॉ विकास दवे साहित्य अकादमी निदेशक व उड़ान साहित्यिक समूह द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह में मैं हिन्दी हूं कविता और गार्गी महाकाव्य की वरिष्ठ साहित्यकार व कवयित्री डॉ निरुपमा श्रीवास्तव को उनके साहित्यिक योगदान हेतु सम्मानित किया गया।

*भारतीय किसान यूनियन(अरा )ने तहसील में हंगामा कर सौंपा ज्ञापन*

सोहावल अयोध्या। शनिवार को तहसील सोहावल में एक दिवसीय धरना देकर पांच सूत्रीय ज्ञापन नायब तहसीलदार स्नेहल वर्मा को ज्ञापन सौंपा पंचायत में वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने पहुंचकर प्रशासन से कहा क्षेत्र में जितने सड़ी और जर्जर पोल है तत्काल बदलवाया जाए नहीं तो कभी भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है सोहावल क्षेत्र में विद्युत उपभोक्ताओं का बिल अवैध रूप से अधिक बढ़ा दिया गया है 80 परसेंट गलत बिल आ रहा है।

सुधार के नाम पर ग्रामीणों को रुदौली तक दौड़ाया जाता है ग्रामीणों का बिल शहर के बराबर टैरिफ से लिया जा रहा है सही कराया जाए सोहावल टाउन की सप्लाई देहात की सप्लाई में दी जा रही है फाल्ट होने पर आए दिन टाउन और देहात की सप्लाई बंद हो जाती है लगभग 1 वर्ष से देहात फीडर खराब होने से क्षेत्र की सप्लाई बाधित है देहात फीडर सही करा जाए।

जिससे टाउन और देहात को आए दिन परेशानियों से छुटकारा मिल सके तहसील परिसर के बगल शौचालय को बने 2 साल से ज्यादा हो गया आज तक चालू न होने से महिलाओं और लड़की और राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है तत्काल चालू करवाया जाए सोहावल स्टेशन रोड से सीएचसी हॉस्पिटल रोड की हाल बाद से बत्तर हो गई है ।

सड़क के बीचो-बीच बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और घरों के पानी सड़क के बीच गड्ढे में भरे रहने से अस्पताल जाने वाले मैरिज स्कूली बच्चे और राहगीर गिरकर चोटिल होते हैं इन सब समस्याओं का कई बार शिकायती पत्र शासन प्रशासन को दिया गया लेकिन कोई सुनवाई न होने से आज भारतीय किसान यूनियन तहसील परिसर में हंगामा किया तब एसडीम,एसडीओद्वारा एक हफ्ते का समय लिया गया।

तब किसान यूनियन के लोग माने और कहा कि अगर समस्याओं का निस्तारण एक हफ्ते में ना हुआ तो किसान यूनियन बड़े आंदोलन पर बाध्य होगी पंचायत की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरविंद यादव महिला जिला अध्यक्ष सविता मौर्या ने की पंचायत में प्रमुख रूप से नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा बैग मोहम्मद मोहम्मद जमील शेषनाथ सिंह शिव बहादुर सिंह मंगरु राम आसमा बानो लाजवती रोशनी गुड़िया किस माता आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

*अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया फेरबदल*

अयोध्या।अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एक निरीक्षक व 15 उपनिरीक्षक के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है । यह कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर ने किया है । उन्होंने कई चौकी इंचार्ज भी बदले ।

*अयोध्या में श्रीराम अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट का जिलाधिकारी नितीश कुमार ने लिया जायजा*

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या का निरीक्षण कर एयरपोर्ट पर चल रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति का जायजा लिया तथा एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट के समस्त कार्यों को तीन फेजों में किया जाना है इस हेतु परियोजना में सम्मिलित कुल 821 एकड़ भूमि अर्जन का शतप्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

इसी के साथ ही एयरपोर्ट के फेज–वन के रनवे का कार्य भी शत–प्रतिशत पूर्ण है,नाइट लैंडिंग व कोहरे एवं धुंध में लैंडिंग हेतु कैट–वन एवम् रेसा सुविधाओं का कार्य भी शत–प्रतिशत पूर्ण हो गया है। एटीसी टॉवर का भी शत–प्रतिशत कार्य पूर्ण है। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट के संचालन हेतु आने वाली रुकावटों को दूर कर दिया गया है, भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण के एयरक्राफ्ट द्वारा एयरपोर्ट के परिचालन से पूर्व एयरपोर्ट पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) में शामिल विभिन्न घटकों यथा लोकलाइजर, ग्लाइड पथ, मार्कर, डी.एम.ई. आदि का कैलिब्रेशन भी किया जा चुका है। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन टर्मिनल बिल्डिंग एवम् निर्माणाधीन एप्रेन आदि का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि टर्मिनल बिल्डिंग का 78% से अधिक कार्य पूर्ण कर लिया गया है शेष कार्यों को तीव्र गति से रोजाना दो शिफ्टो में कराया जा रहा है। इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि एक एप्रेन (चार एयरक्राफ्टों के पार्किंग की सुबिधा) का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण है तथा दूसरे एप्रेन (चार एयरक्राफ्टों के पार्किंग की सुबिधा) के कार्य को तेजी से किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने सभी शिफ्टों में अधिक से अधिक मानव संसाधन एवं मशीनरी लगाकर समस्त कार्यों को तीव्र गति से कराने तथा समस्त कार्यों को अपेक्षित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट परिचालन के सभी मानको को पूरा करते हुए इसी कैलेंडर वर्ष में एयरपोर्ट का संचालन प्रारंभ कर दिये जाने की योजना है।

*स्नातक में 197 रिक्त सीटों पर अभ्यर्थियों ने लिया प्रवेश*

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में रिक्त सीटों पर चल रही ऑफलाइन काउंसिलिंग पांचवे दिन भी जारी रही। इस दौरान स्नातक में कुल 197 अभ्यर्थियों ने रिक्त सीटों पर प्रवेश लिया। इस दौरान प्रवेश लेने वाले 58 छात्र-छात्राओं का अपग्रेडेशन किया गया। कृषि विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने काउंसिलिंग स्थल का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

कृषि विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव डा सुशांत श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय, अयोध्या में कुल 71 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया जबकि 15 अभ्यर्थियों का अपग्रेडेशन किया गया। वहीं चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर में 39 ने प्रवेश लिया एवं 10 अभ्यर्थियों का अपग्रेडेशन किया गया। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि, मेरठ में कुल 54 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया तथा 26 का अपग्रेडेशन किया गया। कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा में 33 ने प्रवेश लिया तथा 7 अभ्यर्थियों का अपग्रेडेशन किया गया।

डा. सुशांत श्रीवास्तव ने बताया कि परास्नातक में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग शनिवार से शुरू हो गई है जिसके लिए शुक्रवार को रैंक एक से सभी पास अभ्यर्थियों को, 2833 से 4117 रैंक तक सभी कैटेगरी के अभ्यर्थियों एवं 7933 तक एससी-एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। इस रैंक में परास्नातक के गृह विज्ञान, एमबीए और इंजीनियरिंग के अभ्यर्थी शामिल थे। काउंसिलिंग प्रक्रिया को सफल बनाने में डा. पीयूषा सिंह, डा. सुप्रिया, डा. नवीन कुमार सिंह, डा. अवधेश, डा. शशांक सिंह, डा. उमेश चंद्रा, डा.सीपी सिंह, डा. आस्तिक झा, डा. कुलदीप, सहित चारों विवि के कुलसचिव प्रतिनीधियों की ड्यूटी लगाई गई है।

*अयोध्या में आज से शुरू हो गया सरयू नदी में जटायू क्रूज का सफल संचालन*

अयोध्या। सरयू घाट पर मिनी क्रूज के संचालन का हुआ लोकार्पण।प्रदेश सरकार के पर्यटन एवम संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने किया लोकार्पण।

घोसी उपचुनाव के परिणाम पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि परिणाम को हम स्वीकार करते है । उन्होंने कहा कि हम विपक्ष नही की हार गए तो कहे ईवीएम से हरा दिया । उन्होंने कहा कि हार की समीक्षा होगी ।

उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में आंतरिक सुरक्षा,कानून व्यवस्था, विकास के मुद्दे जनता संतुष्ट है और 2024 के चुनाव में जनता मोदी व योगी को आशीर्वाद देगी और यूपी में 80 सीटे जीतेंगे और मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे ।

उन्होंने कहा कि इस दीपोत्सव में पिछला 17 लाख दियों का रिकार्ड तोड़ेंगे और राम मंदिर के लोकार्पण में देश दुनिया को कनेक्ट करेंगे । मंत्री जयवीर सिंह ने सरयू पर क्रूज के लोकार्पण पर कहा कि जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा लोकार्पण ।

उन्होंने कहा कि अयोध्या को जलमार्ग से जोड़ने का काम किया गया है और 9 किलोमीटर जलमार्ग पर नयाघाट से गुप्तारघाट तक होगा संचालन । मंत्री श्री सिंह ने कहा कि एक बड़े क्रूज का संचालन जल्दी होने जा रहा है ।

*साइकिल यात्रा में गब्बर ने कराया अपनी ताकत का एहसास, हजारों की तादाद में सायकिल यात्रा में लोग हुए शामिल*

सोहावल अयोध्या।देश बचाओ देश बनाओ समाजवादी साइकिल यात्रा का आज बीकापुर विधानसभा अंतर्गत सोहावल में बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर के नेतृत्व में ऐतिहासिक स्वागत किया गया।

रौनाही स्थित डाक बंगला पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में समाजवादी साइकिल यात्रा के संयोजक लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि आज संविधान खतरे में है देश और संविधान की रक्षा हेतु आम जनता को जागरूक करने के लिए यह सायकिल यात्रा चल रही है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बीकापुर विधानसभा अध्यक्ष अजय वर्मा एवं संचालन जिÞला उपाध्यक्ष एजाज अहमद ने किया।

अभिषेक यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि अभी तक की यात्रा में हाजी फिरोज खान गब्बर के नेतृत्व में आयोजित सायकिल यात्रा सबसे बड़ी सायकिल यात्रा साबित हुई है।

हाजी फिरोज खान गब्बर ने कहा कि बाबा साहब के संविधान के जरिए मिला हुआ अधिकार समाप्त किया जा रहा है वर्तमान सरकार नाम के साथ-साथ संविधान भी बदल रही है।

कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, जिÞला उपाध्यक्ष एजाज अहमद, बीकापुर विधानसभा अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा, विधानसभा महासचिव विजय आनंद, सोहल ब्लॉक के अध्यक्ष राजेश यादव, मसौधा ब्लॉक अध्यक्ष सूरज निषाद, बीकापुर ब्लॉक अध्यक्ष गया प्रसाद यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल, पूर्व प्रमुख फिरदौस खान, डाक्टर राम सुमेर भारती, जय सिंह यादव, राशिद जमील, रोली यादव, राम चेत यादव, अशोक चौधरी, बसंत चौरसिया, खुर्शीद प्रधान, जीत बहादुर यादव, वकार खान, धर्मेन्द्र यादव, सतीष यादव, नान्हू यादव, अबरार खान, दानिश खान, रिंकू रावत, अनंतराम यादव, नरेन्द्र यादव, अमृत लाल वर्मा, जगजीवन पटेल, नकछेद रावत प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

*घोसी विधानसभा उपचुनाव की जीत पर सपा ने बाटी मिठाई*

सोहावल अयोध्या ।घोसी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह की 63000 वोटों की ऐतिहासिक जीत पर बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर ने बीकापुर विधानसभा अंतर्गत सोहावल कैंप कार्यालय पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्ति की।

इस मौके पर हाजी फिरोज खान गब्बर ने कहा कि जनता ने समाजवादी पार्टी द्वारा अधिकृत इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को ऐतिहासिक मतों से जीताकर आगामी लोकसभा चुनाव में परिवर्तन का स्पष्ट संदेश दे दिया है।

इस मौके पर समाजवादी की पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एजाज अहमद, विधानसभा अध्यक्ष अजय वर्मा, ब्लाक अध्यक्ष राजेश यादव, ब्लाक अध्यक्ष सूरज निषाद, वरिष्ठ सपा नेता रामचेत यादव, कृष्ण कुमार पटेल, पूर्व प्रधान मेराज अहमद, अशोक चौधरी, प्रधान केशव राम यादव, नफीस खान, गंगा राम यादव, शत्रोहन रावत प्रमुख रूप से मौजूद रहे।