lucknow

Sep 09 2023, 12:59

*गोंडा, गोरखपुर और कुशीनगर में ड्रोन की मदद से पकड़ी गई अवैध शराब*

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के त्योहारों पर अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के निर्देश के बाद चलाए गए विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत प्रदेश में 44,589 जगहों पर छापे मारे गए। 5,890 अवैध कारोबारियों पर केस दर्ज कर 1916 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें से 772 लोगों को जेल भेजा गया।  

गोंडा, गोरखपुर और कुशीनगर में ड्रोन की मदद से अवैध शराब बनाने की फैक्टरी को चिह्नित कर उन्हें नष्ट किया गया। प्रमुख सचिव आबकारी वीना कुमारी ने बताया कि आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के निर्देश पर 10 सितंबर तक अभियान जारी रहेगा। 

विभाग ने पहली बार ड्रोन कैमरों के माध्यम से ईट-भट्ठों तथा उसके आसपास के क्षेत्रों, नदियों के कछारों में चिह्नित कर छापे मारे। आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी ने बताया कि अभियान के अन्तर्गत ग्राम प्रधानों एवं चौकीदारों को भी मुहिम में जोड़ने के निर्देश दिये गये हैं।

lucknow

Sep 09 2023, 11:26

*पुरानी रंजिश में दो को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती ,आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमे गठित*

लखनऊ। राजधानी के बिजनौर इलाके में शुक्रवार को दो पक्ष आमने-सामने आ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से फायरिंग होने लगी। इस दौरान गांव में दहशत फैल गई। फायरिंग में दो लोग गोली लगने से घायल हो गए और आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। उधर जानकारी मिलते ही फोरेंसिक टीम पुलिस के साथ पहुंची। घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है।

बिजनौर मुल्लाही खेड़ा निवासी प्रापर्टी डीलर मनोज यादव (44) के ऑफिस में शुक्रवार को 2015 में हुई पिता-पुत्र की हुई हत्या मामले में समझौते को लेकर कुंदन यादव (35) और सुमित यादव पहुंचे थे। जहां मनोज और कुंदन की पीड़ित परिवार के सदस्यों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद फायरिंग में कुंदन के सीने, मनोज के हाथ और पेट में गोली लगी।

कुंदन को मेदांता और मनोज को अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल ने बताया कि घायल कुंदन ने सुमित पर गोली मारने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि आरोपी सुमित के रिश्तेदार थे। जिनके केस की वह पैरवी कर रहा था। इस मामले में कुंदन और मनोज का साथी संदीप जेल में हैं। इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई है।

lucknow

Sep 09 2023, 11:25

*एसटीएफ ने अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह का किया पर्दाफाश, चार गिरफ्तार, यूपी से बिहार ले जाकर तीन गुना दामों पर शराब की करते थे बिक्री*

लखनऊ । यूपी एसटीएफ को विगत काफी दिनों से पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से शराब तस्करी कर बिहार में ले जाकर बेचने वाले अपराधियों व तस्करों के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इसी के तहत एसटीएफ टीम ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये गिरोह के चार अभियुक्तों को वाराणसी के सुभाषनगर मलदहिया से गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे 143 पेटी शराब जिसकी अनुमानित मूल्य लगभग 10 लाख व दो वाहन बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम अरविन्द जायसवाल पुत्र राजा राम जायसवाल निवासी लठौरा, थाना चकिया, जनपद चन्दौली, बृजेश सेठ पुत्र सुरेश निवासी मुनारी, थाना चौबेपुर, जनपद वाराणसी, रतन कुमार पुत्र कैलाश सेठ निवासी मुनारी, थाना चौबेपुर, जनपद वाराणसी, मोनू यादव पुत्र राजनाथ यादव निवासी अहलादपुर बहेरी, थाना खानपुर, जनपद गाजीपुर है।

चार शराब तस्कर दस लाख की शराब के साथ गिरफ्तार

एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी की टीम को जरिये विश्वस्त सूत्र सूचना मिली कि जनपद वाराणसी के थाना सिगरा क्षेत्रान्तर्गत सुभाषनगर मलदहिया में शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब के साथ मौजूद हैं, जो शराब को बिहार ले जाने की फिराक में हैं, यदि शीघ्रता की जाये तो पकडे़ जा सकते हैं। इस सूचना पर एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी के निरीक्षकअनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना सिगरा पुलिस को अवगत कराते हुए साथ लेकर विश्वस्त सूत्र द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर उपरोक्त शराब तस्करों को गिरफ्तार करते हुये उक्त बरामदगी की गयी। उक्त के संबंध में अभिसूचना संकलन एवं अभियुक्तगण से पूछतांछ से पाया गया कि राकेश जायसवाल निवासी लालपुर थाना लालपुर-पाण्डेयपुर, जनपद वाराणसी की जनपद वाराणसी में कई शराब की लाइसेंसी दुकानें हैं।

बिहार में शराब बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंधित होने का उठा रहे थे फायदा

गिरफ्तार अभियुक्त अरविन्द जायसवाल उक्त राकेश जायसवाल का मैनेजर है। बिहार में शराब बिक्री पूर्णतया प्रतिबंधित है। इसी का फायदा उठाकर शराब तस्कर विभिन्न स्थानों से शराब की तस्करी कर बिहार ले जाते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त अरविन्द जायसवाल की जान पहचान पटना (बिहार) के कुख्यात शराब तस्कर जितेन्द्र सेठ से है। राकेश जायसवाल की लाइसेंसी शराब की दुकानों के लिये निर्गत शराब को इन लोगों द्वारा संबंधित लाइसेंसी दुकान पर न ले जाकर शराब तस्कर जितेन्द्र सेठ को ऊंचे दाम पर बेच दिया जाता है। यह काम काफी दिनों से करते आ रहे है।

यूपी से बिहार ले जाकर तीन गुना दामों पर शराब की करते थे बिक्री

यह शराब रणविजय शर्मा उर्फ भोला निवासी औरंगाबाद (बिहार) से सांठगांठ कर उसके कार्गो प्रशान्त कार्गो के माध्यम से बिहार भेजा जाता है। इसके उपरान्त शराब तस्करों द्वारा इस शराब को बिहार में ले जाकर लगभग तीन गुना दाम बढ़ा कर स्थानीय शराब तस्करों को बेच कर काफी मुनाफा कमाया जाता है। इसी क्रम में उक्त शराब को शुक्रवार बिहार ले जाने के फिराक में उक्त तस्कर थे कि इन्हें एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर उपरोक्त बरामदगी की गयी। गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों को थाना सिगरा जनपद वाराणसी में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई स्थानानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

lucknow

Sep 08 2023, 19:37

*सिद्ध शक्ति पीठ सत्यतीर्थ आश्रम में भव्य, अलौकिक जन्माष्टमी समारोह का हुआ आयोजन*

लखनऊ । सिद्ध शक्ति पीठ सत्य मंदिर द्वारा 5.6 एवं 7 सितंबर को श्री कृष्ण जन्मोत्सव अत्यंत ही भव्य एवं अलौकिक रूप में मनाया गया। सिद्ध शक्ति पीठ सत्य मंदिर की पावन भूमि से आज तक कोई भी खाली हाथ नहीं लौटा है। सब की ही मनोकामनाएं पूर्ण हुई है।

विश्व का यह एकमात्र अनोखा मंदिर है जहां आज के युग में अवतरित होने वाला भगवान का लिपि रूप दर्शन प्रतिष्ठापित है। 31 मार्च सन 72 से भगवान ने "श्री कृष्ण चेतनावतार देवी मां के माध्यम से "लिपि रूप में भगवान ने अपना संदेश देना आरंभ किया। जो अनवरत "आध्यात्मिक गुरु दिव्य शक्ति मा पूनम जी" एवं "दिव्य शक्ति योगीराज श्री अभिनव महाराज जी" के कर कमल से प्रवाहित हो रहा है इसके लगभग 400 से भी अधिक वाणी खंड प्रकाशित किये जा चुके हैं जिनके अध्ययन-मनन चिंतन मात्र से देश-विदेश में रहने वाले हजारों श्रद्धालु मणों को अपने जीवन कष्ट और संघर्षों से मुक्ति प्राप्त हो रही है। 5 सितंबर को सिद्ध शक्तिपीठ सत्य मंदिर की पवित्र - पावन भूमि के ऊपरी भाग पर स्थित विश्वात्मा मंदिर के समक्ष आत्म उत्थान केंद्र में श्री हरि विष्णु भगवान जी की भव्य विशालकाय प्रतिमा का अनावरण "आध्यात्मिक गुरु दिव्य शक्ति मां जी" के कर कमल द्वारा किया गया। प्रतिमा पर लाइट एंड साउंड के साथ 3ऊ डिजिटल शो के माध्यम से सभी भक्तों ने भगवान के सजीव दर्शन किये। प्रोजेक्टर के माध्यम से अवतार तथा दशावतार दिखाए गये।

इसके अतिरिक्त सिद्ध शक्तिपीठ सत्य मंदिर एवं विश्वात्मा मंदिर में भव्य झांकी सजाई गई जिसमे भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं को प्रदर्शित किया गया। 6 सितंबर को भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जो लखनऊ से अयोध्या मार्ग पर बाबू बनारसी दास कॉलेज से प्रारंभ होकर सिद्ध शक्तिपीठ सत्य तीर्थ आश्रम तक निकाली गई जिसमें भगवान के विविध रूपों को अपने शीश पर धारण किये हुये लोग चल रहे थे। सुसज्जित रथ पर सुदर्शन चक्रधारी भगवान श्री कृष्ण का विराट दर्शन सब का मन मोह रहा था, वाणी समिति एवं ऌऋक के सदस्यों के हाथों में नीले झंडे थे और अनेक लोगों ने श्री हरि के भजन गाकर, संपूर्ण वातावरण को ही आध्यात्मिकता की सुगंध से भर दिया। 7 सितंबर को सिद्ध शक्तिपीठ सत्य तीर्थ आश्रम की पावन भूमि पर श्री कृष्णा जन्माष्टमी का समारोह अत्यंत ही भव्य एवं अलौकिक रूप में मनाया गया, जहां उपस्थित सैकड़ो लोगों को ऐसा आभास हुआ जैसे कि वह द्वापर युग में पहुंच गए हो ।

आश्रम में आधुनिक तकनीक से डिजिटल मीडिया का उपयोग करते हुए ट्रैपीजियम तथा होलोग्राम के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण का अत्यंत ही मनमोहक एवं गरिमामय रूप तथा महाभारत का सजीव चित्रण वीडियो द्वारा दिखाया गया जिसको देखकर लोग अचंभित रह गये । युवाओं द्वारा भी अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये द्रोपदी का वस्त्र हरण तथा भगवान का वस्त्र अवतार प्रदर्शित किया गया जिसको देखकर उपस्थित भक्तों ने श्री कृष्ण भगवान की जय जयकार करी । सिद्ध शक्तिपीठ सत्य तीर्थ आश्रम में प्रस्तुत, गोकुल का दृश्य सजीव होता सा लगा। चारों तरफ पेड़ पौधों के बीच ग्वाल बाल वापर

युग की सजा सज्जा में भगवान श्री कृष्ण के साथ अटखेलियाँ करते हुए, खेल-खेलते हुए दिखे। यह दृश्य लोगों को बहुत ही हर्ष और अहलादित करने वाला प्रतीत हुआ। इस तरीके से अनेक प्रकार श्री हरि की अनेक झांकियां को संजोए हुये ये अभी तक पूरे विश्व में आलौकिकता से पूर्ण पहली झांकी है, जिसका आयोजन सिद्ध शक्तिपीठ सत्य मंदिर एवं सिद्ध शक्तिपीठ सत्य तीर्थ आश्रम की पावन भूमि पर आध्यात्मिक गुरु दिव्य शक्ति मां पूनम जी एवं दिव्य शक्ति योगीराज श्री अभिनव महाराज जी की दिव्य प्रेरणा से किया गया । झांकी का आनंद उठाते हुए रअअफउ ऊी५ीह्णङ्मस्रेील्ल३ ऋ४ल्ल ि(अंतरराष्ट्रीय संस्था) के उएड डॉ सुनील मोतीवाल जी ने कहा कि इस जन्माष्टमी की विशेषता है कि यहां भगवान के उपदेशों पर आधारित कर्म करने की प्रेरणा दी जा रही है। श्रीमति श्रुति स्वैन फीॅ्रङ्मल्लंह्ण उङ्मङ्म१्िरल्लं३ङ्म१ ढ.हउ (अंतरराष्ट्रीय संस्था) ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भूरी-भूरी प्रशंसा की ।कार्यक्रम का समापन कृष्ण चेतना अवतार देवी मां द्वारा लिखित दिव्य भजनों एवं आरती व प्रसाद से हुआ ।

lucknow

Sep 08 2023, 19:28

*इंडिया वाले जीते, अडानी वाले हारे : संजय सिंह*

लखनऊ। आम आदमी पार्टी ने विधानसभा के उपचुनावों में भाजपा की करारी हार को 2024 का आगाज बताया है। पार्टी के सांसद व उप्र प्रभारी संजय सिंह ने साफ किया अडानी के समर्थक चुनाव हार गये हैं जबकि इंडिया चुनाव जीत चुका है।

संजय सिंह ने यूपी के घोसी में सपा उम्मीदवार की ऐतिहासिक जीत को गठबंधन की जीत बताते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले यह एक बड़ा संकेत है। उन्होंने कहा कि न केवल घोसी में बल्कि पश्चिम बंगाल में भी तृणमूल कांग्रेस ने उस सीट पर जीत हासिल की जो भाजपा की सीट थी। श्री सिंह ने कहा कि घोसी में भाजपा का अहम हारा है। भाजपा ने सारी ताकत लगा दी थी फिर भी चुनाव नहीं जीत सकी। मतलब साफ है कि अब लोागें का भाजपा से मोहभंग हो गया है। जनता भी अब अडानी के समर्थकों से छुट्टी पाना चाहती है।

आप सांसद ने यूपी में सपा उम्मीदवार के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को और पश्चिम बंगाल में जीत के लिए ममता बनर्जी को बधाई देते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन की ताकत की वजह से दोनों दलों के प्रत्याशियों को जीत मिली है। उन्होंने कहा कि अब इंडिया गठबंधन से भारत जुड़ रहा है और एनडीए से सिर्फ व्यवसायिक घराने। गठबंधन जनता के बीच का है और 2024 में जनता ही भाजपा को देश से हटायेगी।

lucknow

Sep 08 2023, 19:26

*दो दिन का विशेष कैम्प*

लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में कुकरैल नदी के सौंन्दर्यीकरण के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार कार्यालय में आहूत किया गया।

कुकरैल सौंदर्यीकरण परियोजना के क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे ऐसे लोग जो प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लिए पात्र है, उनके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा नगर निगम आरआर (फफ) कार्यालय में कल दिनांक 9 सितम्बर दिन शनिवार से 10 सितम्बर दिन रविवार को दो दिनों के विशेष कैम्प की व्यवस्था की गई है।

उक्त कैम्प में कुकरैल सौंन्दर्यीकरण परियोजना के क्षेत्र में अवैध रूप आवासित पात्र लाभार्थियों द्वारा आवेदन किया जा सकता है। पात्र लाभार्थी कैम्प में आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, तहसील द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र आदि लेकर कैम्प में आनलाइन आवेदन करा सकते है। लाभार्थियों की सुविधा के लिए कैम्प में आय प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए तहसील स्टाफ के काउंटर की भी व्यवस्था की गई है।

बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने नगर निगम के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कल से कुकरैल नदी की साफ-सफाई के लिए टीम मौके पर पहुँच कर सफाई अभियान चलाया जाये।

इस अवसर पर जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार, लखनऊ विकास प्राधिकरण सचिव पवन गंगवार और नगर निगम के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

lucknow

Sep 08 2023, 19:24

*एमडीआर टीबी मरीजों को तीन माह से नहीं मिल रहीं पूरी दवाएं*

लखनऊ। प्रदेश में तीन माह से सरकारी डॉट केंद्रों पर बहु दवा प्रतिरोधी(एमडीआर) टीबी की सभी दवाएं मरीजों को नहीं मिल रही हैं। इससे एमडीआर टीबी के करीब दस हजार मरीजों की जान का खतरा मंडराने लगा है। चिकित्सकों के मुताबिक दवा की एक खुराक न खाने पर पहले ली गई पूरी दवा बेकार हो जाती है। इससे मरीज में आगे बीमारी अतिरिक्त दवा प्रतिरोधी (एक्सडीआर) व सर्व दवा प्रतिरोधी(टीडीआर) टीबी का रुप ले सकती है, जो लगभग ला इलाज है। इससे उनकी जान तक जा सकती है।

सबसे अहम सवाल यह है कि अफसरों के पास दवा खरीदने का पैसा नहीं, ऐसे में कैसे पूरा होगा 2025 तक टीबी उन्मूलन लक्ष्य?एमडीआर टीबी की मुख्य दवाएं सायक्लोसीरीन व क्लोफाजायमीन अभी तक उप्लब्ध नहीं हैं। इसके अलावा तीन अन्य दवाओं पाईरीडॉकसिन,लिवोफ्लोकसेसिन व लाईनोजोलिड की भी सभी मरीजों को पर्याप्त खुराकें नहीं मिल पा रही हैं।

राजधानी समेत प्रदेश के दवा वितरण डॉट केंद्रों पर अभी तक साल भर या 18 माह के कोर्स तक यही पांच दवाएं मरीजों को निहशुल्क दी जाती हैं। इसके साथ शुरूआत में बीडाक्वीलीन की एक गोली 188 दिन तक रोज खाने को दी जाती है।

चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि देश में एमडीआर टी बी से स्वस्थ होने की दर पहले से कम है। इसपर भी जब मरीजों को दवाएँ भी नहीं मिल रही हैं तो आगे दवा प्रतिरोधी टी बी के मरीज बड़ी तादात में बढ़ेंगें।

सबसे अहम यह है कि एक - आध साधन संपन्न लोग ही अपने मरीजों को यह हजारों रुपए महंगी दवाएं खरीद कर देने में सक्षम हैं। बाकी हजारों गरीब मरीज इन्हेँ खरीद कर खा ही नहीं पा रहे हैं। इससे उनकी जान पर बन आई है। साथ ही सरकार का वर्ष 2025 तक देश से टी बी उन्मूलन का लक्ष्य भी खयाली पुलाव बन रहा है।

वर्जन

एमडीआर टीबी के पूरी दवाएँ नहीं मिल पा रही हैं। इसके लिए हम लोगों ने बैठक कर दवाओँ का आर्डर भेजा है। 10- 15 दिन में सायक्लोसीरीन व क्लोफाजायमीन उप्लब्ध हो जाएंगी। पूरे प्रदेश में इन दवाओं का अभाव चल रहा है। दवा खरीद कर देने को हमारे पास धन नहीं है। दवाओं के लिए 31 लाख रुपए की दवाओं का आर्डर करने की मांग की है।

- डॉ अतुल कुमार सिंघल

जिला क्षयरोग अधिकारी लखनऊ

lucknow

Sep 08 2023, 19:23

*सपा प्रत्याशी की जीत पर रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दी अखिलेश को बधाई*

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने घोसी उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सुधाकर सिंह की विजय पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को हार्दिक बधाई देते हुये कहा कि घोसी की जागरूक जनता ने घोसी में न सिर्फ समाजवादी पार्टी को विजयी बनाने का काम किया है बल्कि इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी को विजयी बनाकर 2024 के लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के पक्ष मेंं आने वाले परिणाम को भी लिख दिया है।

श्री दुबे ने आज घोसी में आये परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि घोसी की की जनता ने संकीर्ण विचारधारा को दरकिनार करते हुए इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी को जिताकर भाजपा की बांटने वाली राजनीति को करारा जवाब दिया है।

 जनता ने महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दों पर वोट करके भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाने का काम किया है और यह भी तय कर दिया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी महंगाई, भ्रष्टाचार, किसानों की समस्याएं बेरोजगारी और महिला व अल्पसंख्यक उत्पीड़न ही मुद्दे होंगे।

lucknow

Sep 08 2023, 15:39

*मुकीम काला गैंग का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार ,यूपी एसटीएफ टीम को काफी दिनों से थी इसकी तलाश*

लखनऊ । यूपी एसटीएफ को मुकीम काला गैंग के सक्रिय सदस्य एवं थाना लोनी, जनपद गाजियाबाद में लूट की घटना के सम्बन्ध में पचास हजार का वांछित अभियुक्त मुनव्वर उर्फ मानना उर्फ मन्ना उर्फ छोटा भाई को थाना सेक्टर- 113 नोएडा पुलिस के सहयोग से जनपद गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। एसटीएफ ने इसके कब्जे से एक नाजायज तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक बाइक बरामद किया है।

गिरफ्तार अभियुक्त मुनव्वर उर्फ मानना उर्फ मन्ना उर्फ छोटा भाई ने पूछताछ में बताया कि उसकी उम्र करीब 32 साल है और वह पढ़ा लिखा नहीं है। पूछताछ पर बताया कि उसका (मुनव्वर उर्फ मानना उर्फ मन्ना उर्फ छोटा भाइ) बडा भाई फुरकान अपराधिक घटनाऐ करता रहा था, जो वाजिद काला के संपर्क में था। वाजिद काला, मुकीम काला गैंग का सक्रिय सदस्य था। उसका बड़ा भाई फुरकान वर्ष-2017 में मुजफ्फरनगर पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गया था, जिसकी बाद में उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी थी। वह (मुनव्वर उर्फ मानना उर्फ मन्ना उर्फ छोटा भाई) अपने बडेे़ भाई फुरकान के कहने पर अपराध एंव वसूली का काम करता था। फुरकान के जेल जाने के बाद फुरकान ने सरधना के रहने वाले रिहान एंव महताब, मरगूब से मिलवाया था।

रिहान एंव महताब, मुकीम काला गैग के सक्रिय सदस्य थे। रिहान एंव महताब द्वारा ही अभियुक्त मुनव्वर उर्फ मानना उर्फ मन्ना उर्फ छोटा भाई को मुकीम काला के गैंग में शामिल कराया गया था। वह (मुनव्वर उर्फ मानना उर्फ मन्ना उर्फ छोटा भाई) इन लोगों के साथ मिलकर लूटपाट की घटनाऐं करने लगा था। उसने (मुनव्वर उर्फ मानना उर्फ मन्ना उर्फ छोटा भाई) वर्ष- 2011 में विनोद गडरिया एवं शाहिद तथा रिहान के साथ मिलकर खुरगान ईशोपुर में बैक लूट की योजना बनाई, जिसमें गार्ड को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना के सम्बन्ध में थाना कैराना पर अभियोग पंजीकृत है। इसके अलावा मुनव्वर उर्फ मानना उर्फ मन्ना उर्फ छोटा भाई ने वर्ष 2011 में कस्बा कैराना में विनोद गडरिया, शाहिद एवं रिहान के साथ मिलकर घर में डकैती डाली थी, जिसके सम्बन्ध में थाना कैराना पर अभियोग पंजीकृत हुआ है। वर्ष 2016 में मुनव्वर उर्फ मन्ना उर्फ छोटा भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर कैराना क्षेत्र में दो लाख रूपये एवं जेवरात आदि लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसके सम्बन्ध में थाना कैराना पर अभियोग पंजीकृत है।

वर्ष 2016 में तीतरवाडा कैराना निवासी सफात मोटा की लीलू नाम के व्यक्ति से रंजिश चल रही थी, फिर उसने (मुनव्वर उर्फ मन्ना उर्फ छोटा भाई) सफात मोटा व उसके साला नौशााद के साथ मिलकर लीलू की हत्या कर दी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना कैराना पर अभियोग पंजीकृत हुआ था। इसके बाद वर्ष-2021 में मुनव्वर उर्फ मानना उर्फ मन्ना उर्फ छोटा भाई ने मरगूब एवं अबरार के साथ मिलकर जनपद गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में स्कार्पियोें लूट की घटना करी थी और फिर इस लूट की स्कार्पियों के साथ राजस्थान के भीलवाडा क्षेत्र में लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम देना था लेकिन उससे पहले ही पुलिस की चेकिंग में गाड़ी छोड़कर यह लोग भाग गये थे तथा घटना कारित नही कर पाये थे। अभियुक्त मुनव्वर उर्फ मानना उर्फ मन्ना उर्फ छोटा भाई, थाना लोनी जनपद गाजियाबाद पर पंजीकृत मुकदमा में वांछित चल रहा था और इसी अभियोग में अभियुक्त मुनव्वर उर्फ मानना उर्फ मन्ना उर्फ छोटा भाई की गिरफ्तारी पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, गाजियाबाद के स्तर से रूपया 50,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्त मुनव्वर उर्फ मानना उर्फ मन्ना उर्फ छोटा भाई की अन्य आपराधिक गतिविधियों के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।

lucknow

Sep 08 2023, 15:38

*अगले तीन दिन के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट,उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी*

लखनऊ । शुक्रवार फतेहपुर प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, झांसी एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन वा वज्रपात होने की संभावना है। बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है।

कल बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, औरैया, जालीन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन वा वज्रपात होने की संभावना।

गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना।तो वही 10 सितम्बर को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, इटावा, औरैया, जालीन, हमीरपुर, महोबा एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन व फतेहपुर, प्रतापगढ़, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना।'