saraikela

Sep 08 2023, 20:55

सरायकेला :डुमरी उपचुनाव की जीत मे झामुमो पार्टी गाजा बाजा के साथ रैली निकाली एवं मिठाई बाटी

सरायकेला : डुमरी उपचुनाव परिणाम घोषित किए जाने के बाद जेएमएम कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिला वही आदित्यपुर स्थित इमली चौक से झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा जीत की खुशी में रैली निकाली गई। साथ गाजा बजा की धुन पर हजारों कार्यकर्ता शामिल हुई, और जय झारखंड के नारे लगने लगे एवं लोगों में मिठाई भी बांटी गई।  

वही रंजीत प्रधान ने बताया कि जनता की जीत है , INDIA जीत का खाता खुला 2024 लोक सभा चुनाव भी जीतेंगे लोगों ने बता दिया कि भाजपा सरकार महंगाई का सरकार है। वही दीपक मंडल ने कहा कि डुमरिया के लोगों ने स्व. जगन्नाथ महतो को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। इस जीत के हकदार जानता है, जिसके लिए स्व० जगन्नाथ महतो के पत्नी हमेशा आभारी रहेगी। इस खुशी की रैली में रंजीत प्रधान, गोरा भारद्वाज, दीपक मंडल , संजय दास, परमेश्वर प्रधान, विनोद प्रधान, राजेंद्र गोप, गणेशाय मंडल,मोहर्रम अली, डपो, राजेश लाहा साथ सैकड़ों की तादात में कार्यकर्ता मौजूद थे।

saraikela

Sep 08 2023, 19:51

सरायकेला: जल्द विकास योजनाओं को करें पूर्ण : बीडीओ


सरायकेला : चांडिल प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार कि अध्यक्षता में एक बैठक किया गया जिसमें प्रखंड स्तर पर चल रही योजनाओं का समीक्षा की गई। 

जिसमें पशु शेड, आम बागवानी, अमृत वाटिका जल्द पूर्ण करनें हेतु निर्देश दिए।15वी वित्त आयोग योजना से आवंटन के अनुरुप योजना स्वीकृत करें एवं प्रधानमंत्री आवास, अंबेडकर आवास पूर्ण करनें हेतु कहा गया। पेंशनधारी लाभुको का सत्यापन तथा मोबाइल नंबर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।बैठक में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, एई, जेई एवं प्रखंड समन्वयक आदि उपस्थित थे।

saraikela

Sep 08 2023, 18:34

सरायकेला :समाहरणालय परिसर से पोषण जागरूकता रथ को उपायुक्त नें किया रवाना,

सरायकेला : पोषण माह (1 सितम्बर -31 सितम्बर 2023) अभियान के सफल संचालन को लेकर समाहरणालय परिसर से पोषण माह जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। मौक़े पर उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, जिला परिवहन पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री शंकर आचर्य सामद ,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर, जिला क़ृषि पदाधिकारी उपस्थित रहें।

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त नें विभिन्न कार्यालयों के पदाधिकारी एवं कर्मियों को सही पोषण, देश रोशन को लेकर शपथ ग्रहण करा अभियान में अपने स्तर से सहयोग प्रदान करने तथा लोगो को कुपोषण के विरुद्ध जागरूक करने का संदेश दिया। इसके अतरिक्त उपायुक्त नें पोषण माह हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ किया,अभियान में उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री शंकर आचर्य सामद , जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर, जिला क़ृषि पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंडो के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी तथा इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में प्रतिनिधियों नें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

 कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा पोषण माह 1-30 सितम्बर 2023 के सफल संचालन तथा लोगो को कुपोषण के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से दो पोषण जागरूकता वाहन को रवाना किया गया है, यह वाहन अलग-अलग अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में भ्रमण कर कुपोषण के प्रति जागरूक करेगा तथा पोषण युक्त आहार, समय-समय पर आवश्यक टीकाकरण इत्यादि के प्रति लोगो को जागरूक करेगी। आगे उपायुक्त नें कहा कि वैसे तो सभी आंगनवाड़ी केन्द्रो तथा VHSND के माध्यम से पोषण आहार के सेवन, टीकाकरण तथा स्वास्थ्य जाँच नियमित रूप से किया जा रहा है, परन्तु इस विशेष माह में जागरूकता वाहन एवं आंगनवाड़ी केन्द्रो में विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर कुपोषण के प्रति लोगो को जागरूक किया जायेगा। 

उपायुक्त नें कहा कि समाजिक प्रयास एवं जनसहभागिता से कुपोषण को समाप्त किया जायेगा।

saraikela

Sep 08 2023, 15:48

सरायकेला: उपायुक्त के साप्ताहिक जनता दरबार में पहुंचे फरियादी,उपायुक्त हुए ने दिए त्वरित निष्पादन का आदेश

सरायकेला : समाहरणालय स्थित उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में आज साप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओं को लेकर आए दर्जनों लोगों से क्रमवार मिल उनकी समस्याओं से अवगत हुए।

जनता दरबार में प्राप्त आवेदन में मुख्य रूप से भूमि सम्बन्धित मामले, जाहेर स्थान घेराबंदी, सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रित को मुआवजा राशि उपलब्ध कराने, स्वास्थ्य सहिया चयन, मध्य विद्यालय रंगोगोड़ा खरसावां के छात्र गुरदीप महतो का आँख का इलाज समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान उपायुक्त नें जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित कई मामलो का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया।

 वही अन्य समस्याओं से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन का गुणवतापूर्ण एवं पारदर्शी निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारियों को निदेशित किया। उपायुक्त नें उक्त समस्याओं का समाधान एक सप्ताह के अंदर सुनिश्चित कर जिला मुख्यालय को सूचित करने के निदेश दिए।

saraikela

Sep 08 2023, 12:34

सरायकेला : जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेण्टर, में शनिवार, 9 सितम्बर को होगा रोजगार मेला का आयोजन

18 से 45 वर्ष के नए एवं अनुभवी अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन, सम्मानजनक वेतन, के साथ मुफ्त बस सेवा सहित मिलेगी अन्य सुविधाएं

सरायकेला : 9 सितम्बर 2023 को मॉडल कैरियर सेंटर सह जिला नियोजनालय, सरायकेला-खरसावां में पूर्वाह्न 10 बजे से रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा।

इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री रवि कुमार ने बताया की उक्त रोजगार मेला में टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स, रूंगटा माइंस लिमिटेड, रामकृष्णा फोर्जिंग्स लिमिटेड, बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड एवं अमलगम स्टील एंड पावर लिमिटेडसहित जिले के अन्य प्रमुख एवं प्रतिष्ठित नियोक्ताओं द्वारा कुल 408 विभिन्न पदों पर सरायकेला-खरसावां जिले में नियुक्त करने हेतु योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

 उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को विभिन्न संस्थानों द्वारा 10 हज़ार रुपये से 80 हज़ार रुपये प्रतिमाह तक का वेतन भुगतान किया जाएगा। साथ ही उन्हें कैंटीन, बस सर्विस सहित पीएफ, ईएसआईसी एवं इंसेंटिव जैसी अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी। 

उक्त रोजगार शिविर में भाग लेने हेतु नए एवं अनुभवी अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए। 8 वीं, 10 वीं, इंटरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक विज्ञानं / वाणिज्य, स्नातकोत्तर विज्ञानं, बीटेक, एमबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ भाग ले सकते हैं। 

उन्होंने जिले के सभी योग्य अभ्यर्थियों से आह्वान किया कि उक्त रोजगार शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं रोजगार के अवसर प्राप्त करें। 

अधिक जानकारी के लिए मॉडल कैरियर सेंटर सह जिला नियोजनालय, सरायकेला-खरसावां में कार्यालय अवधि में संपर्क किया जा सकता है। साथ ही मॉडल कैरियर सेंटर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर विजिट कर सकते हैं।

इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णतः निशुल्क है।

saraikela

Sep 08 2023, 12:28

चांडिल डैम का बढ़ता जलस्तर के कारण कई गांव जलमग्न,लोगों के बीच दहशत

सरायकेला : राज्य में लगातार हो रही बारिश से चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। जलस्तर बढ़ने के बाद चांडिल डैम के डूब क्षेत्र के दर्जनों विस्थापित गांव जलमग्न हो गए हैं।  

डैम का जलस्तर बढ़ने के बाद विस्थापितों की परेशानी बढ़ गई है. लोग अपने घरों में दहशत के साथ रह रहे हैं। डैम का जलस्तर बढ़ने के बाद 12 रेडियल गेट खोल दिये गये हैं. इनमें सात रेडियल गेट को एक-एक मीटर और पांच रेडियल गेट को आधा-आधा मीटर खोला गया है।

शुक्रवार की सुबह डैम का जलस्तर 181.90 मीटर दर्ज किया गया है. गुरुवार की रात डैम का जलस्तर 181.80 मीटर दर्ज किया गया था. लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे पांच रेडियल गेटों को एक साथ खोल दिया गया। 

जलमग्न हुए डूब क्षेत्र के गांव

चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ने के साथ डैम के किनारे डूब क्षेत्र में स्थित दर्जनों विस्थापित गांवों में पानी घुस गया है. डैम के पानी से जलमग्न विस्थापित गांवों में रहने वाले विस्थापित परिवारों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।  

सबसे अधिक परेशानी स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को हो रही है। ईचागढ़ गांव के विद्यार्थियों को नाव का सहारा लेकर घर से गांव के बाहर तक निकलना पड़ रहा है।  

वहीं रोजमर्रा के काम से गांव से बाहर जाने वालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वैसे बारिश होते ही विस्थापितों की दिल की धड़कन बढ़ जाती है. तेज बारिश होने पर डैम का जलस्तर तेजी से बढ़ता है। जिसके कारण डैम के किनारे बसे डूब क्षेत्र के गांवों में डैम का पानी घुस जाता है।डूब क्षेत्र के गांवों में रहने वाले विस्थापितों ने कहा कि बगैर संपूर्ण मुआवजा और पुनर्वास सुविधा दिए विस्थापित परिवारों को डुबाना असंवैधानिक है. परियोजना प्रशासन पहले विस्थापित परिवारों को संपूर्ण मुआवजा का भुगतान करे और सभी को संपूर्ण पुनर्वास की सुविधा दे.

 उसके बाद डैम में जल भंडारण करे. प्रतिवर्ष डूब क्षेत्र के गांव जलमग्न होते हैं, जिससे विस्थापित परिवारों की परेशानी बढ़ जाती है. बताया जाता है कि विस्थापित होने के बाद परियोजना प्रशासन की ओर से संपूर्ण मुआवजा और पुनर्वास की सुविधा नहीं मिलने के कारण सैकड़ों की संख्या में विस्थापित परिवार अब भी अपने पुराने गांव में ही रहते हैं।

saraikela

Sep 08 2023, 12:21

सरायकेला : जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेण्टर, में शनिवार, 9 सितम्बर को होगा रोजगार मेला का आयोजन

18 से 45 वर्ष के नए एवं अनुभवी अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन, सम्मानजनक वेतन, के साथ मुफ्त बस सेवा सहित मिलेगी अन्य सुविधाएं

सरायकेला : 9 सितम्बर 2023 को मॉडल कैरियर सेंटर सह जिला नियोजनालय, सरायकेला-खरसावां में पूर्वाह्न 10 बजे से रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा।

इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री रवि कुमार ने बताया की उक्त रोजगार मेला में टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स, रूंगटा माइंस लिमिटेड, रामकृष्णा फोर्जिंग्स लिमिटेड, बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड एवं अमलगम स्टील एंड पावर लिमिटेडसहित जिले के अन्य प्रमुख एवं प्रतिष्ठित नियोक्ताओं द्वारा कुल 408 विभिन्न पदों पर सरायकेला-खरसावां जिले में नियुक्त करने हेतु योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

 उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को विभिन्न संस्थानों द्वारा 10 हज़ार रुपये से 80 हज़ार रुपये प्रतिमाह तक का वेतन भुगतान किया जाएगा। साथ ही उन्हें कैंटीन, बस सर्विस सहित पीएफ, ईएसआईसी एवं इंसेंटिव जैसी अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी। 

उक्त रोजगार शिविर में भाग लेने हेतु नए एवं अनुभवी अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए। 8 वीं, 10 वीं, इंटरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक विज्ञानं / वाणिज्य, स्नातकोत्तर विज्ञानं, बीटेक, एमबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ भाग ले सकते हैं। 

उन्होंने जिले के सभी योग्य अभ्यर्थियों से आह्वान किया कि उक्त रोजगार शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं रोजगार के अवसर प्राप्त करें। 

अधिक जानकारी के लिए मॉडल कैरियर सेंटर सह जिला नियोजनालय, सरायकेला-खरसावां में कार्यालय अवधि में संपर्क किया जा सकता है। साथ ही मॉडल कैरियर सेंटर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर विजिट कर सकते हैं।

इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णतः निशुल्क है।

saraikela

Sep 08 2023, 10:49

ब्रेकिंग:हथियारबंद माओवादी ने आर्मी सेना से रिटायर जवान सुखलाल पूर्ति का किया अपहरण

सरायकेला:- कोल्हान के गोइलकेरा थाना ईलाके के काशिजोड़ा गांव में रात आठ बजे लगभग हथियारबंद माओवादी ने आर्मी सेना से रिटायर जवान सुखलाल पूर्ति का किया गया अपहरण । 

सूत्रों के अनुसार आर्मी को लेकर जंगल में चले गए। ईस घटना की सूचना सुखलाल के बेटे ने जिला पुलिस को दी। रात्रि और अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस घटनास्थल पीओ में नहीं पहुंचे ।

बता दें कि कोल्हान क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से माओवादी संगठन गुस्से में हैं। लगातार 20 दिनों के अंदर छह बेकुसुर ग्रामीणों की हत्या इस आरोप में कर दी गई कि वे पुलिस की मुखबिरी कर रहे थे। 

आज माओवादी की डर क्षेत्र में खौफ बना हुआ ।ना जाने कब किस निर्दोष ग्रामीणों को पुलिस की एस्पाई कहते हुए सजा ए मौत न दे। अब ईश्वर के भोरेसे में जीने पर मजबूर हे।

saraikela

Sep 07 2023, 21:06

सरायकेला:चोरी का मोबाइल खरीदने पर पुलिस के डर से 15 वर्षीय छात्र ने ट्रेन के आगे कुद कर दे दी जान

सरायकेला: जिला के सरायकेला थाना क्षेत्र के सिनी ओपी क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के आगे कूद कर एक 16 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के संबंध में बताया जा रहा है की छात्र ने कुछ दिन पूर्व चोरी का एक मोबाइल खरीदा था।

जिसके बाद पुलिस जांच के डर से उसने यह कदम उठाया गया । इधर छात्र द्वारा आत्महत्या किए जाने से आक्रोशित सरायकेला वासियों ने पुलिस पर छात्र को डराने धमकाने संबंधित आरोप लगाते हुए थाना का घेराव किया।

बताया जाता है कि सरायकेला थाना क्षेत्र के बाजार पास रहने वाले 16 वर्षीय नौवीं कक्षा के छात्र सागर राणा ने बीते दिनों एक सेकंड हैंड मोबाइल फोन खरीदा था । जो चोरी का था , इस बीच सिम कार्ड लगाकर फोन उपयोग करने के बाद कोल्हान के पूर्वी सिंहभुम जमशेदपुर के साकची थाना पुलिस ने सरायकेला पुलिस से संपर्क साधा अनुसंधान में पता चला कि छात्र चोरी का मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रहा है।

इधर पुलिस द्वारा मामले के संबंध में जांच शुरू की गई। इस बीच पुलिसकर्मियों द्वारा नाबालिग छात्र के घर जाकर उसकी खोजबीन शुरू की गई, मामले की जानकारी नाबालिग छात्रा को लगी जिसके बाद बीती रात उसने ट्रेन के आगे खुद कर आत्महत्या कर लिया। इधर घटना के बाद आक्रोशित सरायकेला बाजार आसपास रहने वाले लोगों ने बड़ी संख्या में थाना पहुंचकर विरोध करते हुए थाने का घिराव किया।

स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि पुलिस जांच के नाम पर डराने -धमकाने और दबाव दिए जाने के चलते ही छात्र ने अपनी जान दे दी है।

घर का था इकलौता चिराग था नाबालिग

बताया जाता है सरायकेला बाजार के पास रहने वाले मृत छात्र 15 वर्षीय सागर राणा घर का इकलौता चिराग था, उसके पिता की मृत्यु 2 वर्ष पूर्व ही हो चुकी है। वह अपनी मां और एक छोटी बहन के साथ रहता था ,जहां वह परिवार के लिए छोटे-मोटे काम कर जीविका पार्जन में सहायता करता था।

saraikela

Sep 07 2023, 21:03

सरायकेला : सहायक पुलिस कर्मी के प्रताड़ना से तंग आकर नाबालिग ने की थी आत्महत्या, थाना प्रभारी समेत सहायक पुलिसकर्मी निलंबित

सरायकेला : सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत सिनी रेलवे स्टेशन के पास नाबालिग छात्र द्वारा चोरी के मोबाइल खरीदने और पुलिस के डर से आत्महत्या किए जाने के मामले को लेकर परिजन समेत स्थानीय लोगों के आक्रोश और मांग को देखते हुए सरायकेला पुलिस अधीक्षक ने सरायकेला थाना में पद स्थापित सहायक पुलिसकर्मी समेत थाना प्रभारी नीतीश कुमार को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है.

मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार के पास रहने वाले 16 वर्षीय नौवीं कक्षा के छात्र सागर राणा ने बीते दिनों एक सेकंड हैंड मोबाइल फोन खरीदा था ,जो चोरी का था.

इस बीच सिम कार्ड लगाकर फोन उपयोग करने के बाद जमशेदपुर के साकची थाना पुलिस ने सरायकेला पुलिस से संपर्क साधा अनुसंधान में पता चला कि छात्र चोरी का मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रहा है. इधर पुलिस द्वारा मामले के संबंध में जांच शुरू की गई, इस बीच पुलिसकर्मियों द्वारा नाबालिग छात्र के घर जाकर उसकी खोजबीन शुरू की गई, मामले की जानकारी नाबालिग छात्रा को लगी जिसके बाद बीती रात उसने ट्रेन के आगे खुद कर आत्महत्या कर लिया.

इधर घटना के बाद आक्रोशित सरायकेला बाजार आसपास रहने वाले लोगों ने बड़ी संख्या में थाना पहुंचकर विरोध करते हुए थाने का घेराव के साथ नाबालिग को डराने -धमकाने वाले सहायक पुलिसकर्मी के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की गई थी. स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि पुलिस जांच के नाम पर डराने -धमकाने और दबाव दिए जाने के चलते ही छात्र ने अपनी जान दे दी है.

सहायक पुलिस कर्मी और थानेदार को हटाए जाने के बाद उग्र लोग माने

गुरुवार सुबह नाबालिग के आत्महत्या किए जाने के बाद स्थानीय ग्रामीण और आक्रोशित परिजनों ने बड़ी संख्या में सरायकेला थाना पहुंचकर घंटे थाना जाम करते हुए घेराव और विरोध प्रदर्शन किया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए सरायकेला पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने तत्काल थाना प्रभारी नीतीश कुमार और सहायक पुलिसकर्मी को प्रभाव से हटा दिया है, वहीं सहायक पुलिस कर्मी के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी तेज की गई है. एसडीपीओ ने बताया कि जल्द सहायक पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी की जाएगी.