सरायकेला :समाहरणालय परिसर से पोषण जागरूकता रथ को उपायुक्त नें किया रवाना,
सरायकेला : पोषण माह (1 सितम्बर -31 सितम्बर 2023) अभियान के सफल संचालन को लेकर समाहरणालय परिसर से पोषण माह जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। मौक़े पर उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, जिला परिवहन पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री शंकर आचर्य सामद ,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर, जिला क़ृषि पदाधिकारी उपस्थित रहें।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त नें विभिन्न कार्यालयों के पदाधिकारी एवं कर्मियों को सही पोषण, देश रोशन को लेकर शपथ ग्रहण करा अभियान में अपने स्तर से सहयोग प्रदान करने तथा लोगो को कुपोषण के विरुद्ध जागरूक करने का संदेश दिया। इसके अतरिक्त उपायुक्त नें पोषण माह हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ किया,अभियान में उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री शंकर आचर्य सामद , जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर, जिला क़ृषि पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंडो के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी तथा इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में प्रतिनिधियों नें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा पोषण माह 1-30 सितम्बर 2023 के सफल संचालन तथा लोगो को कुपोषण के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से दो पोषण जागरूकता वाहन को रवाना किया गया है, यह वाहन अलग-अलग अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में भ्रमण कर कुपोषण के प्रति जागरूक करेगा तथा पोषण युक्त आहार, समय-समय पर आवश्यक टीकाकरण इत्यादि के प्रति लोगो को जागरूक करेगी। आगे उपायुक्त नें कहा कि वैसे तो सभी आंगनवाड़ी केन्द्रो तथा VHSND के माध्यम से पोषण आहार के सेवन, टीकाकरण तथा स्वास्थ्य जाँच नियमित रूप से किया जा रहा है, परन्तु इस विशेष माह में जागरूकता वाहन एवं आंगनवाड़ी केन्द्रो में विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर कुपोषण के प्रति लोगो को जागरूक किया जायेगा।
उपायुक्त नें कहा कि समाजिक प्रयास एवं जनसहभागिता से कुपोषण को समाप्त किया जायेगा।
Sep 08 2023, 19:51