*दो दिन का विशेष कैम्प*
लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में कुकरैल नदी के सौंन्दर्यीकरण के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार कार्यालय में आहूत किया गया।
कुकरैल सौंदर्यीकरण परियोजना के क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे ऐसे लोग जो प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लिए पात्र है, उनके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा नगर निगम आरआर (फफ) कार्यालय में कल दिनांक 9 सितम्बर दिन शनिवार से 10 सितम्बर दिन रविवार को दो दिनों के विशेष कैम्प की व्यवस्था की गई है।
उक्त कैम्प में कुकरैल सौंन्दर्यीकरण परियोजना के क्षेत्र में अवैध रूप आवासित पात्र लाभार्थियों द्वारा आवेदन किया जा सकता है। पात्र लाभार्थी कैम्प में आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, तहसील द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र आदि लेकर कैम्प में आनलाइन आवेदन करा सकते है। लाभार्थियों की सुविधा के लिए कैम्प में आय प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए तहसील स्टाफ के काउंटर की भी व्यवस्था की गई है।
बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने नगर निगम के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कल से कुकरैल नदी की साफ-सफाई के लिए टीम मौके पर पहुँच कर सफाई अभियान चलाया जाये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार, लखनऊ विकास प्राधिकरण सचिव पवन गंगवार और नगर निगम के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Sep 08 2023, 19:28