*सपा प्रत्याशी की जीत पर रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दी अखिलेश को बधाई*
लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने घोसी उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सुधाकर सिंह की विजय पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को हार्दिक बधाई देते हुये कहा कि घोसी की जागरूक जनता ने घोसी में न सिर्फ समाजवादी पार्टी को विजयी बनाने का काम किया है बल्कि इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी को विजयी बनाकर 2024 के लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के पक्ष मेंं आने वाले परिणाम को भी लिख दिया है।
श्री दुबे ने आज घोसी में आये परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि घोसी की की जनता ने संकीर्ण विचारधारा को दरकिनार करते हुए इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी को जिताकर भाजपा की बांटने वाली राजनीति को करारा जवाब दिया है।
जनता ने महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दों पर वोट करके भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाने का काम किया है और यह भी तय कर दिया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी महंगाई, भ्रष्टाचार, किसानों की समस्याएं बेरोजगारी और महिला व अल्पसंख्यक उत्पीड़न ही मुद्दे होंगे।






Sep 08 2023, 19:24
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.6k