*मुकीम काला गैंग का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार ,यूपी एसटीएफ टीम को काफी दिनों से थी इसकी तलाश*
लखनऊ । यूपी एसटीएफ को मुकीम काला गैंग के सक्रिय सदस्य एवं थाना लोनी, जनपद गाजियाबाद में लूट की घटना के सम्बन्ध में पचास हजार का वांछित अभियुक्त मुनव्वर उर्फ मानना उर्फ मन्ना उर्फ छोटा भाई को थाना सेक्टर- 113 नोएडा पुलिस के सहयोग से जनपद गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। एसटीएफ ने इसके कब्जे से एक नाजायज तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक बाइक बरामद किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त मुनव्वर उर्फ मानना उर्फ मन्ना उर्फ छोटा भाई ने पूछताछ में बताया कि उसकी उम्र करीब 32 साल है और वह पढ़ा लिखा नहीं है। पूछताछ पर बताया कि उसका (मुनव्वर उर्फ मानना उर्फ मन्ना उर्फ छोटा भाइ) बडा भाई फुरकान अपराधिक घटनाऐ करता रहा था, जो वाजिद काला के संपर्क में था। वाजिद काला, मुकीम काला गैंग का सक्रिय सदस्य था। उसका बड़ा भाई फुरकान वर्ष-2017 में मुजफ्फरनगर पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गया था, जिसकी बाद में उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी थी। वह (मुनव्वर उर्फ मानना उर्फ मन्ना उर्फ छोटा भाई) अपने बडेे़ भाई फुरकान के कहने पर अपराध एंव वसूली का काम करता था। फुरकान के जेल जाने के बाद फुरकान ने सरधना के रहने वाले रिहान एंव महताब, मरगूब से मिलवाया था।
रिहान एंव महताब, मुकीम काला गैग के सक्रिय सदस्य थे। रिहान एंव महताब द्वारा ही अभियुक्त मुनव्वर उर्फ मानना उर्फ मन्ना उर्फ छोटा भाई को मुकीम काला के गैंग में शामिल कराया गया था। वह (मुनव्वर उर्फ मानना उर्फ मन्ना उर्फ छोटा भाई) इन लोगों के साथ मिलकर लूटपाट की घटनाऐं करने लगा था। उसने (मुनव्वर उर्फ मानना उर्फ मन्ना उर्फ छोटा भाई) वर्ष- 2011 में विनोद गडरिया एवं शाहिद तथा रिहान के साथ मिलकर खुरगान ईशोपुर में बैक लूट की योजना बनाई, जिसमें गार्ड को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना के सम्बन्ध में थाना कैराना पर अभियोग पंजीकृत है। इसके अलावा मुनव्वर उर्फ मानना उर्फ मन्ना उर्फ छोटा भाई ने वर्ष 2011 में कस्बा कैराना में विनोद गडरिया, शाहिद एवं रिहान के साथ मिलकर घर में डकैती डाली थी, जिसके सम्बन्ध में थाना कैराना पर अभियोग पंजीकृत हुआ है। वर्ष 2016 में मुनव्वर उर्फ मन्ना उर्फ छोटा भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर कैराना क्षेत्र में दो लाख रूपये एवं जेवरात आदि लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसके सम्बन्ध में थाना कैराना पर अभियोग पंजीकृत है।
वर्ष 2016 में तीतरवाडा कैराना निवासी सफात मोटा की लीलू नाम के व्यक्ति से रंजिश चल रही थी, फिर उसने (मुनव्वर उर्फ मन्ना उर्फ छोटा भाई) सफात मोटा व उसके साला नौशााद के साथ मिलकर लीलू की हत्या कर दी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना कैराना पर अभियोग पंजीकृत हुआ था। इसके बाद वर्ष-2021 में मुनव्वर उर्फ मानना उर्फ मन्ना उर्फ छोटा भाई ने मरगूब एवं अबरार के साथ मिलकर जनपद गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में स्कार्पियोें लूट की घटना करी थी और फिर इस लूट की स्कार्पियों के साथ राजस्थान के भीलवाडा क्षेत्र में लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम देना था लेकिन उससे पहले ही पुलिस की चेकिंग में गाड़ी छोड़कर यह लोग भाग गये थे तथा घटना कारित नही कर पाये थे। अभियुक्त मुनव्वर उर्फ मानना उर्फ मन्ना उर्फ छोटा भाई, थाना लोनी जनपद गाजियाबाद पर पंजीकृत मुकदमा में वांछित चल रहा था और इसी अभियोग में अभियुक्त मुनव्वर उर्फ मानना उर्फ मन्ना उर्फ छोटा भाई की गिरफ्तारी पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, गाजियाबाद के स्तर से रूपया 50,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्त मुनव्वर उर्फ मानना उर्फ मन्ना उर्फ छोटा भाई की अन्य आपराधिक गतिविधियों के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
Sep 08 2023, 19:23