Purnea

Sep 08 2023, 18:10

जिले की स्वास्थ्य सेवा में बड़ी उपलब्धि, बेहतर टेलीमेडिसिन सेवा में पूरे राज्य में मिला दूसरा स्थान

पूर्णिया : संचार क्रांति के इस युग में राज्य की गरीब, असहाय एवं जरूरतमंदों को चिकित्सीय सुविधाएं विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से टेलीमेडिसीन कंस्लटेंसी के तहत अनवरत दी जा रही है। जिसका नतीजा यह है कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को घर बैठे या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों से चिकित्सा विज्ञान द्वारा उचित सलाह एवं परामर्श मिलने के साथ ही दवाओं की उपलब्धता से कई तरह की बीमारियों का उपचार हो रहा है। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार चिकित्सा के क्षेत्र में नित नई-नई तकनीकी व्यवस्था को सुदृढ करने में लगी हुई है। 

सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने बताया कि विगत दिनों स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों से संबंधित समीक्षात्मक बैठक के दौरान जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने ई-टेलीकंस्लटेंसी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया था। जिसके आलोक में जिले के सभी हब और स्पॉक्स ने बेहतर टेलीमेडिसिन सेवाएं देते हुए राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने बताया कि ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन क्रियान्वयन के तहत एक हब और स्पोक्स की प्रतिनियुक्ति की गई है। सबसे पहले मरीज के द्वारा निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित एएनएम के पास कॉल किया जाता है। उसके बाद मरीजों से बातचीत के आधार पर मिली समस्या को एएनएम के द्वारा चिकित्सकों के पास ऑनलाइन भेजा जाता है। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ई-टेलीमेडिसिन के माध्यम से मरीजों को चिकित्सीय परामर्श दिया जाता है। हालांकि इसके लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों से विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं एएनएम को स्वास्थ्य विभाग द्वारा चयनित करने के बाद ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन से संबंधित प्रशिक्षित किया जा चुका है। 

जिला योजना समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि प्रत्येक महीने के पहले और तीसरे बुधवार को विशेष रूप से ई-टेलीकंस्लटेंसी का संचालन किया जाता है। विगत 06 सितंबर को टेलीमेडिसीन कंस्लटेंसी के माध्यम से पूरे बिहार में 54 हज़ार, 9 सौ 13 ग्रामीण क्षेत्रों के मरीज़ों को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा चिकित्सीय परामर्श दिया गया था। जिसमें केवल पूर्णिया ज़िले में 3 हज़ार, 5 सौ, 37 मरीज़ों का उचित चिकित्सीय परामर्श के साथ ही निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया है। स्वास्थ्य व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के तहत ई- टेलीमेडिसिन की सुविधाएं शुरू की गई हैं ताकि ज़िले के निवासियों को किसी भी बीमारी या संक्रमण को समय रहते उसका उपचार किया जा सके। इसके सफल क्रियान्वयन में प्रशिक्षित चिकित्सकों, एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मियों को विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थापित किया गया है।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Sep 07 2023, 19:46

राष्ट्रीय पोषण माह के तहत जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की गोदभराई का हुआ आयोजन

पूर्णिया : पोषण माह के दौरान 0 से लेकर 06 वर्ष तक के बच्चों की ऊंचाई और वजन माप के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसको लेकर जिलाधिकारी कुंदन कुमार के दिशा निर्देश में जिले की गर्भवती महिलाओं के लिए स्थानीय रूप से उपलब्ध पौष्टिक भोजन की जानकारी को सामने लाने के लिए वृक्षारोपण, भोजन पकाने की विधि का आयोजन भी किया जा रहा है। 

राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान शहरी क्षेत्र के निशीगंज लाइन बाज़ार स्थित वार्ड संख्या - 29 के आंगनबाड़ी कोड संख्या - 71 पर शाहीन प्रवीण और स्वाति कुमारी की गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर आईसीडीएस की डीपीओ रानी श्रीवास्तव, सदर सीडीपीओ लक्ष्मी कुमारी, राष्ट्रीय पोषण अभियान की डीसी निधि प्रिया, महिला पर्यवेक्षिका आकांक्षा कुमारी, पिरामल स्वास्थ्य की ओर से मोहम्मद ज़ियाउद्दीन, गांधी फेलो कपिल बड़ाई और अक्षय कुमार सहित कई अन्य उपस्थित थे। 

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Sep 07 2023, 18:00

बॉयफ्रेंड के साथ घूमते हुए पत्नी को पति ने बीच सड़क पकड़ा, फिर सड़क पर ही हुआ जमकर तमाशा, विडियो हो रहा वायरल

पूर्णिया - जिले में एक पत्नी एग्जाम देने की बात कहकर यामाहा आरवन 5 वाले बॉयफ्रेंड के साथ घूमने निकल गई। हालांकि पत्नी की बेवफाई का ये चैप्टर कुछ ही देर बाद क्लोज हो गया। पत्नी को प्रेमी संग उसकी आरवन 5 बाइक पर घूमते पति ने ऑन रोड पकड़ लिया। पत्नी की मास्क उतारी। उसे चमाट लगाया और फिर सड़क पर ही पति- पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। 

वहीं इससे जुड़ा एक वीडियो भी अब सामने आया है। पति ने जिस जगह पर ये वीडियो बनाया वह शहर के बस स्टैंड से लगे फोरस्टार के समीप की है। वहीं सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल है।

6 सितंबर को 3 बजकर 38 मिनट पर इस वीडियो को ट्विटर पर ट्वीट किया गया। अब तक इस वीडियो को 270 k से अधिक लोग देख चुके हैं। वायरल वीडियो पर रीट्वीट, लाइक और कॉमेंट्स की बौछाड़ आ गई है। 

करीब 3 मिनट के इस वीडियो पर यूजर्स भी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ यूजर्स पति के समर्थन में अपनी प्रतिक्रिया लिखकर पत्नी को गलत ठहरा रहे हैं। तो कुछ यूजर्स पति को पत्नी की पूरी बात सुन लेने की नसीहत देते दिख रहे हैं।

ट्विटर पर जमकर वायरल हो रहे 3 मिनट 38 सेकेंड के इस वीडियो को पति ने खुद अपने फोन से बनाया है। इस वीडियो में युवक ने अपना नाम रितेश चौहान बताया है। वायरल वीडियो की शुरुआत में रितेश को दोस्त की गाड़ी के बैक शीट पर बैठकर पत्नी का पीछा करते और अपने फोन से वीडियो बनाते देखा जा सकता है। रितेश पत्नी के पास पहुंचता है और पत्नी के चेहरे की मास्क हटाता है। पत्नी की बेवफाई से तमतमाए रितेश पत्नी से चंद सवाल करता है और फिर बहस के बाद चमाट लगाता है। 

इसके बाद रितेश की अपनी बेवफा पत्नी और साली के साथ तीखी जुबानी जंग शुरू हो जाती है। हाई वोल्टेज ड्रामा के बीच पति अपना नाम बताते हुए कहता है कि उसकी पत्नी जिस लड़के के साथ घूम रही है वह रिश्ते में उसका दूर का भाई ही लगता है। रितेश आगे कहता है कि उसे पत्नी की हरकतों पर पहले से ही शक था। करीब एक साल से वह पत्नी की एक्टिविटी नोटिस कर रहा था। रितेश आगे कहता है तुम हमको क्यों नहीं बोली, बाइक खराब है। आर वन 5 बाइक चमका रही हो। पैसा और महंगी बाइक सबकुछ नहीं होता है।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Sep 05 2023, 20:18

एमएलसी डॉ. राजेन्द्र गुप्ता को बनाया गया बीजेपी उत्तर बिहार का संयोजक, विधायक विजय खेमका ने खुशी जाहिर करते हुए पार्टी के शीर्ष नेताओं को दिया ध

पूर्णिया – बीजेपी विधान पार्षद तथा प्रदेश नेता डॉ० राजेंद्र गुप्ता को बीजेपी उत्तर बिहार का संयोजक का दायित्व दिया गया है। इधर इस बात पर सदर विधायक विजय खेमका ने ख़ुशी जाहिर करते हुए भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया है| 

विधायक ने कहा की प्रदेश नेता डॉ० राजेन्द्र गुप्ता के अनुभव का लाभ उत्तर बिहार के सोलह लोकसभा के पार्टी कार्यकर्ताओं को प्राप्त होगा| संयोजक के दायित्व दिये जाने पर सीमांत क्षेत्र के सभी जिला के भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित है| 

विजय खेमका ने कहा आने वाले लोकसभा चुनाव में डॉ० राजेन्द्र गुप्ता के मार्ग दर्शन में उत्तर बिहार की सभी लोकसभा एवं विधान सभा सीट पर भाजपा का जनाधार बढ़ेगा तथा कमल खिलेगा।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Sep 05 2023, 20:15

शिक्षक दिवस के अवसर पर बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

पूर्णिया :- शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय संचालन में बेहतर कार्य करने वाले प्रधानाध्यापक, गुणवत्तापूर्ण पठन - पठान में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षक तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट अपलब्धि हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी द्वारा किया गया सम्मानित।

शिक्षक दिवस 5 सितंबर 2023 के शुभ अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित किया गया ।

इस अवसर पर विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधानाध्यापक, गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षक तथा आईसीटी शिक्षक द्वारा आईसीटी लैंब के सफल संचालन एवं नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक तथा विद्यालय संचालन में बेहतर कार्य करने वाले सहायक शिक्षक और विद्यालयों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधानाध्यापक और राष्ट्रीय आय मेघा छात्रवृत्ति योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सफल छात्र एवं छात्राओं को जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार द्वारा मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सम्मानित किए जाने वाले प्रधानाध्यापक शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं क्रमशः

स्वच्छता एवं वर्ग संचालन में बेहतर कार्य को लेकर सम्मानित प्रधानाध्यापक

उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलवा के श्री विजय राय,उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिशनपुर कसबा के श्री सुजीत कुमार उर्फ पप्पू ,

शिक्षण प्रक्रिया बेहतर कार्य करने वाले सहायक शिक्षक

 उत्क्रमित उच्च विद्यालय चंदवार बैसा के श्री मनीष कुमार ठाकुर, प्राथमिक विद्यालय बड़घरिया टोला, रुपौली के श्री राकेश कुमार एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय सियारखाम, डगरूआ के श्री श्रवण कुमार यादव सम्मानित किया गया।

आईसीटी लब के सफल संचालन के लिए सम्मानित शिक्षक

आदर्श रामानंद मध्य विद्यालय गढ़बनैली कसबा के श्री प्रेम कुमार वर्मा एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय अमीरगंज बायसी के श्री रवि कुमार को सम्मानित किया गया।

नवाचार के माध्यम से शिक्षण करने के वाले शिक्षक

प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय रुपौली के श्री प्रशांत कुमार प्रसून, मध्य विद्यालय हिजला बायसी के श्री तरुण यादव एवं प्राथमिक विद्यालय ईदगाह साहजी टोला कसबा के श्रीमती पूजा बोस को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक नवाचार से सम्मानित किया गया।

स्वच्छता उपस्थित वर्ग संचालन बेहतर कार्य करने वाले शिक्षक

पार्वती मंडल उच्च माध्यमिक विद्यालय हरदा, पूर्णिया पूर्व के श्री विनोद कुमार, आदर्श मध्य विद्यालय बेलगाछी अमोद के मो० शाहबाज आलम, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोनापुर बायसी के मो० तनवीर आलम, कनक लाल उच्च माध्यमिक विद्यालय सौरा, डगरूआ के मो० मुजीफुर रहमान, आदर्श मध्य विद्यालय अमारी ध

धमदाहा के श्री नंदकिशोर यादव, उत्क्रमित उच्च विद्यालय जगेली, श्रीनगर के श्री जितेंद्र कुमार झा एवं एस०एस०एस०एस० उच्च माध्यमिक विद्यालय टीकापट्टी रुपौली के श्री दिलीप कुमार सिंह को सम्मानित किया गया।

राष्ट्रीय आय सह मेघा छात्रवृत्ति योजना में सफल छात्र एवं छात्रा

मां कामाख्या उच्च विद्यालय कामाख्या स्थान के नगर के दीप मनी एवं प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय रुपौली के कोमल कुमारी को सम्मानित किया गया।

तकनीकी और विज्ञान जगत के लिए नवाचार गतिविधि से बेहतर कार्य करने वाले छात्र-छात्रा

एस एस उच्च विद्यालय माध्यमिक विद्यालय टीकापट्टी रुपौली के राहुल कुमार ,माउंट जीवन स्कूल शियोन नगर बनभाग पूर्णिया के अमृता भारती एवं प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय रुपौली की तनु प्रिया एवं उच्च विद्यालय धमदाहा के अभिषेक कुमार को सम्मानित किया गया।

खेलकूद के क्षेत्र में विशिष्ट करने वाले छात्र-छात्रा

बैद्यनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय जगनी चंपानगर, के नगर की कोमल कुमारी, एवं छोटी कुमारी तथा राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय पूर्णिया के पुष्पांजलि कुमारी तथा सुप्रिया कुमारी को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित किया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा गया कि शिक्षक भविष्य निर्माणकर्ता हैं , उनके द्वारा दिए गए शिक्षा पर ही आगे का भविष्य निर्भर है।जिला पदाधिकारी द्वारा सभी शिक्षकों को आसान भाषा में शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु कहा गया साथ ही साथ जिला पदाधिकारी द्वारा शिक्षको से कहा गया की आपको ऐसी शिक्षा उपलब्ध कराना है जिससे छात्र/ छात्राओं के नैसर्गिक रचनात्मक बनी रही रहे तथा उसका विकास हो सके। 

जिला पदाधिकारी द्वारा शिक्षा में सोशल मीडिया के सार्थक उपयोग के संबंध में भी शिक्षको को बताया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामना दिया गया।

मौके पर निदेशक डीआरडीए सह गोपनीय प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के संबंधित पदाधिकारी तथा सम्मानित शिक्षकगण मौजूद थे। 

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Sep 05 2023, 09:33

पूर्णिया में पशु और पशु मांस की तस्करी धड़ल्ले से जारी, विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिर एक ट्रक प्रतिबंधित पशु मांस को पकड़ा

पूर्णिया : जिले में पशु और पशु मांस की तस्करी धड़ल्ले से जारी है। तस्कर गिरोह पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए लगातार पुर्णिया के रास्ते तस्करी कर रहे है लेकिन पशु तस्करों के खिलाफ विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोल दिया है। लगातार विहिप बजरंग दल के द्वारा पशु और पशु मांस से लदी गाड़ियो को पकड़कर पुलिस के हवाले किया जा रहा है। 

इसी कड़ी में विहिप बजरंगदल ने सोमवार की सुबह तस्करी के जरिए समस्तीपुर से पश्चिम बंगाल ले जा रहे एक ट्रक प्रतिबंधित पशु मांस को अररिया - पूर्णियां हाइवे पर शीशा बाड़ी के पास पकड़ा। सूचना के आधार पर विहिप बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने जब एक बंगाल नम्बर WB-19 K-3686 ट्रक को जीरोमाइल के पास रोकने का प्रयास किया तो तस्कर ट्रक बैक कर अररिया के तरफ भागने लगा।  

मांस लदे गाड़ी के आगे आगे लाइनर की बोलेरो गाड़ी चल रही थी जो ड्राइवर को दिशा निर्देश दे रहा था। कार्यकर्ताओं ने जैसे ही पीछा कर शीशा बाड़ी पेट्रोल पंप के पास ट्रक को रोका। ट्रक से उतरकर एक तस्कर कुदकर लाइनर के गाड़ी पर सवार होकर भाग गया। एक ड्राइवर और खलासी पकड़ा गया। कसबा थाना को सूचना देकर बुलाया गया और प्रतिबंधित पशु मांस लदे ट्रक एवं चालक खलासी को सुपुर्द किया गया। पुलिस उक्त ट्रक को कसबा थाना परिसर ले गई। जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

विहिप के जिलाध्यक्ष पवन पोद्दार ने बताया कि प्रतिबंधित पशु मांस का तस्करी करने वाला मुख्य सरगना ताजपुर, समस्तीपुर का रहने वाला नसीम कुरेशी एवं नवादा जिले का शोएब अंसारी है। तस्करी के गौवंश,गौ मांस एवं पशु चमड़े लदे ट्रक को मोटी रकम लेकर पूर्णियां बोर्डर पास कराने का जिम्मेदारी गुलाबबाग जीरोमाइल पूर्णियां का तस्कर एवं लाईनर फारुख, नियाज़ एवं उसका तीन भाई भी है। एक लाईनर दालकोला का रहने वाला हसीबुर रहमान है जो पुलिस प्रशासन को मेल में कर तस्करी के गाड़ी को पास कराता है । ये लोग संगठित गिरोह बनाकर हरबे हथियार के साथ इस अवैध गौतस्करी के कार्य को पुलिस के मिलीभगत से वर्षों से बेरोकटोक कर रहा है। जो मुजफ्फरनगर ,सीवान,नवादा, समस्तीपुर से लाकर पं बंगाल के उत्तर दिनाजपुर पहुंचाता है।

कहा कि आज तक एक भी गौवंश,मांस तस्करी के गाड़ी को पुलिस नहीं पकड़ी है। ये बहुत ही चिंताजनक स्थिति है। ये सरासर पशु क्रूरता अधिनियम का उलंघन है। विहिप बजरंगदल पूर्णियां पुलिस प्रशासन से मांग करती है कि ऐसे अवैध गौतस्करी के धंधे में शामिल लोगों पर सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करें। तस्करी के गाड़ियों को पकड़े। गुलाबबाग जीरोमाइल के गौतस्कर एवं लाइनर जो एक ही परिवार के पांच भाई है जो इस अवैध गौतस्करी के धंधे को अंजाम देता है उस पर अविलंब कानून कार्रवाई करें वरना विहिप बजरंगदल आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Sep 04 2023, 14:48

*पूर्णिया मे एलियन जैसी दिखने वाली विचित्र बच्ची ने लिया जन्म, देखने को उमड़ी भीड़*

पूर्णिया : जिले के अमौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैसा में शनिवार की दोपहर एक एलियन जैसी दिखने वाली विचित्र बच्ची ने जन्म लिया है। उक्त बच्ची एलियन की तरह लग रही है। 

जैसा कि हम जानते हैं कि ‘एलियन’ दूसरे ग्रह का निवासी या परग्रहवासी होता है। मतलब जो प्राणी पृथ्वी से बाहर रहते हैं, वे सभी जीव हमारे लिए एलियन हैं और पृथ्वी के जीव-जंतु दूसरे ग्रहों के प्राणीयों के लिए एलियन है। आशय यह है कि चूकि वह बच्ची सामान्य शिशुओं से अलग है, लिहाजा उसे लोग एलियन उपनाम से संबोधित करने लगे हैं। 

इस बच्ची की जन्म लेने की खबर चारो तरफ फैल गई और उसे देखने के लिए लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। 

     

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की जीएनएम अभिलाषा कुमारी बताती है कि शनिवार को करीब साढ़े ग्यारह बजे अमौर प्रखण्ड के चौका निवासी मो अशफाक अपनी गर्भवती पत्नी रूबेदा के साथ अस्पताल आए। जिसे भर्ती ले लिया गया। 

करीब डेढ़ बजे महिला ने सामान्य अवस्था मे एक बच्ची को जन्म दिया। जिसका शारीरिक वजन तो ठीक है पर शरीर मे कई विकार मौजूद हैं। जैसे शरीर के ऊपरी भाग की चमड़ी कई जगह कटी-कटी सी है वही आंख पर लाल घाव है। वहीं नाक पूरी तरह से दबी हुई है। 

असमान्य इस नवजात की बात सोशल मीडिया में फैलते ही देखने वालों की भीड़ उमड़ने लगीं। वही चिकित्सक द्वारा बच्चे की स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया है। 

इस बाबत सिविल सर्जन डॉ. अभय प्रकाश चौधरी कहते हैं कि यह ‘कंजेटाईनल एनोमौली’ का मामला है। ऐसे बच्चे अमूमन मानसिक रूप से अस्वस्थ होते हैं। रेफर होकर राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बच्चे के आने पर उसे हर संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Sep 04 2023, 14:47

*9 सितंबर को जिले के इन न्यायालयों मे राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन*

पूर्णिया : आगामी 9 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। 

इस बाबत पूर्णिया के व्यवहार एवं सत्र न्यायाधीश सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि यह वर्ष का तीसरा लोक अदालत है जो पूर्णिया व्यवहार न्यायालय के साथ-साथ बायसी, धमदाहा और बनमनखी अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में भी आयोजित किया जाएगा । 

उन्होंने कहा कि इस लोक अदालत में बैंक ,बिजली, टेलीफोन, मोटर दुर्घटना, श्रम विभाग और वैवाहिक मामले तलाक को छोड़कर जैसे मामलों का निपटारा किया जाएगा । 

उन्होंने पक्षकारों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या सहयोग करें ।

 पूर्णिया से जेपी मिश्रा

Purnea

Sep 04 2023, 10:06

गैर मर्द के प्रेम में ऐसी पागल हुई विवाहित महिला, अपने 3 साल के सगे बेटे की गला घोंटकर कर दी हत्या


पूर्णिया : जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है। जिसे जानकर आप दंग रह जायेंगे। प्रेम के चक्कर में एक मां ने अपने ही सगे बेटे की हत्या कर दी। घटना जिले के भवानीपुर की है।

सगी मां ने ही 3 साल के मासूम की गला घोटकर हत्या कर दी। वहीं इस बेरहम मां का दिल जब इतने से भी नहीं भरा तो उसने जन्म देने वाले जिगर के टुकड़े को ही बहियार में फेंकने का प्लान बना लिया। मौका पाकर उसे फेंकने निकल पड़ी। हालांकि मां बेटे के शव को ठिकाने लगाती इससे पहले ही गांव वालों ने महिला को पकड़ लिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। हत्या का कारण महिला का गैर मर्द से चल रहा अफेयर बताया जा रहा है। मां ने पुलिस कस्टडी में अपने बेटे की हत्या की बात कबूल ली है। घटना पूर्णिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलिया ओपी के त्रिलोकी टोला की है।

मृतक मासूम की पहचान 30 वर्षीय रजनीश रमन के 3 वर्षीय बेटे युवराज कुमार के रूप में हुई है। वहीं घटना के बाद से मासूम की हत्या करने वाली बेरहम मां 25 साल की निशा कुमारी पुलिस की हिरासत में है।

घटना के संबंध में मृतक की दादी रूबी देवी ने बताया कि दिसंबर 2018 में भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलिया ओपी के त्रिलोकी टोला में रहने वाले 30 वर्षीय रजनीश रमन की शादी 25 साल की निशा से हुई थी। शादी के एक डेढ़ साल बाद दोनों का एक बेटा हुआ। कुछ दिनों बाद तक सबकुछ ठीक रहा। घर का खर्च बढ़ने के बाद पति रजनीश गार्ड की नौकरी करने 2 साल पहले 2021 में बंगलोर चला गया। वह हर महीने पत्नी को घर खर्च के लिए 5 हजार भेजता है, मगर इस बीच वह कभी पत्नी और बेटे से मिलने गांव नहीं आया। जिससे दोनों के बीच दूरियां लगातार बढ़ती गईं। इसके बाद निशा किसी गैर मर्द के संपर्क में आ गई। दोनों के बीच अक्सर फोन पर बातें होती। निशा हमेशा फोन पर लगी रहती। अफेयर में ही निशा ने ये खौफनाक कदम उठाया और बेटे को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला डाला। 

दादी रूबी देवी और नाना विनय कुमार राय ने बताया कि तड़के सुबह करीब 3 बजे जब वे उठी। तो मासूम को कमरे में नहीं पाया। निशा भी तब घर से बाहर थी। इसी बीच बाहर से शोर शराबे की आवाज आई। गांव के कुछ लोगों ने एक महिला को बच्चे को कंधे पर लादे गांव से लगे बहियार की ओर भागते देखा। जिसके बाद महिला को बच्चा चोर समझकर ग्रामीण महिला को खदेड़ने लगे। 

कुछ देर बाद ग्रामीणों व परिजनों ने महिला को पकड़ लिया। ये महिला निशा निकली। निशा के कंधे पर उसका 3 साल्वका बेटा युवराज पड़ा था। उसकी नब्ज बंद थी। गले पर काले गहरे निशान थे। चेहरे पर नाखून से खरोचने के ताजे निशान थे। जिसके बाद परिजनों ने निशा को पकड़कर जब घटना के पीछे की सच्चाई जानी। तो ग्रामीणों के पैरों तले जमीन खिसक गया। देखते ही देखते जंगल में आग की तरह फ़ैल गई। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

Purnea

Sep 02 2023, 20:17

*बीच सड़क पर दौड़ती कार में अचानक लगी आग, कार में ड्राइवर समेत 3 लोग थे सवार

पूर्णिया में बीच सड़क पर दौड़ती कार में अचानक आग लग गई। कार में ड्राइवर समेत 3 लोग सवार थे। 

कार में आग भड़कते ही सड़क पर दौड़ती दूसरी वाहन और राहगीरों के बीच हड़कंप मच गया। घटना पूर्णिया के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के लाइन बाजार की है। कार में आग लगते ही किसी तरह कार में बैठे लोगों ने अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी फौरन मौके पर पहुंची। कार आग के गोले में तब्दील होती। इससे पहले ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया। 

घटना की जानकारी देते हुए कार के ओनर तारिक जावेद ने बताया कि जिस वक्त ये हादसा हुआ वे उनके साथी और कार का ड्राइवर कार में मौजूद था। 

वे देर दोपहर करीब 3 बजे लाइन बाजार एक चिकित्सक के क्लीनिक पर आए थे। चिकित्सक से मुलाकात के बाद वे अररिया लौट रहे थे कि तभी लौटने के क्रम में उनकी कार में लाइन बाजार चौक के करीब ही आग भड़क उठी। कुछ ही पलों में कार में लगी आग भड़क उठी। इससे पहले ही कार आग के गोले में तब्दील होती कार में मौजूद सभी लोग किसी तरह कार से बाहर निकले और अपनी जान बचाई। मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कार में भड़की आग पर काबू पाया।

वहीं आग किन वजहों से लगी इसके पीछे की वजहों का अब तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल इस घटना में सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं।