*चौकी शिकायत करने पहुंची महिला के साथ दरोगा ने की छेड़छाड़, सस्पेंड*

लखनऊ में आलमबाग थाने पर तैनात एक दरोगा ने चौकी पर पहुंची पीड़िता से छेड़छाड़ की और मदद के नाम पर होटल ले जाकर नशीला पानी पिला अश्लील वीडियो बना लिया। जिसके बल पर लगातार मिलने के लिए ब्लैकमेल कर रहे हैं और बात न मानने पर पति के साथ सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो करने की धमकी दे रहा है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने आरोपी दरोगा को तत्काल निलंबित करते हुए पीड़िता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

सरोजनीनगर निवासी पीड़िता के मुताबिक करीब एक वर्ष पहले हाइडिल चौकी (सरोजनी नगर थाना) पर एक पारिवारिक मामला दर्ज कराने गई थी।वहां के चौकी इंचार्ज अमरेश सिंह ने मेरे साथ अभद्रता की और बाद में मदद के नाम पर गुमराह करके पानी में कुछ मिलाकर पिला दिया।उसके बाद वाई किंग होटल ले गए और वहां बत्तमीजी शुरू कर दी। विरोध पर मारा पीटा और वीडियो रिकर्डिंग कर ली।

उसके बाद उसके आधार पर ब्लैकमेल करने लगे। शादी होने की दुहाई देने पर भी बराबर मुझे बदनाम करने की धमकी दे रहे हैं कि जान से मरवा देंगे और फोटो व वीडियो वायरल कर देंगे।आलमबाग इंस्पेक्टर शिवशंकर महादेवन ने बताया कि महिला की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई। आरोपी दरोगा अमरेश को सस्पेंड कर दिया गया है।घटना एक साल पुरानी है और सरोजनीनगर का मामला है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी

*पांच सौ प्रतिबंधित तोते के साथ तीन युवक गिरफ्तार,बिहार, झारखण्ड व पश्चिम बंगाल में ऊंचे दामों पर बेचते थे*

लखनऊ। स्पेशल टास्क फोर्स और वन विभाग की टीम ने 500 प्रतिबंधित तोते के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। सभी के विरुद्ध जार्ज टाउन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया गया है कि एसटीएफ और वन विभाग की टीम बुधवार रात बांगड़ धर्मशाला के पास संदिग्ध लोगों की जांच कर रही थी। तभी प्रतिबंधित तोतों की तस्करी के बारे में पता चला और वाहनों की जांच शुरू कर दी गई। इसी बीच एक आर्तिका कार आती दिखाई दी, जिसे रोक लिया गया। जांच में जालीदार पिंजड़े और उसके भीतर प्रतिबंधित तोते मिले।

तब वर्धमान बंगाल निवासी वसीम, आसिफ और करेली के ड्राईवर इंजमाम को पकड़ लिया गया। पूछताछ में पता चला कि कोली के गुलफाम नामक व्यक्ति से तोते लेकर झारखंड जा रहे थे। बरामद किए तोतों को वन विभाग ने अपने पास रख लिया है जबकि आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में वन दरोगा संजीव कुमार ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

गुरुवार को अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि प्रतिबन्धित वन्य जीवों की व्यापक तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्यों द्वारा रामबाग बैरहना प्रयागराज से वाराणसी की तरफ एक अदद अर्टिगा कार से प्रतिबन्धित पक्षियों व तोते को ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर निरीक्षक उदयवीर सिंह, उ.नि. विनय तिवारी, मुख्य आरक्षी संजय सिंह, मुख्य आरक्षी चन्दन भारती, मुख्य आरक्षी पंकज तिवारी, मुख्य आरक्षी सोनू मय वाहन सरकारी की टीम थाना क्षेत्र कीटगंज प्रयागराज स्थित बांगड़ धर्मशाला के पास पहुंचकर वन विभाग को सूचित कर साथ लेकर मौके पर पहुेचे तथा बांगड़ धर्मशाला के पास ही उपरोक्त अर्टिगा कार का इन्तजार करने लगे।

कुछ समय पश्चात् उपरोक्त अर्टिगा कार को बांगड़ धर्मशाला के पास रोककर तलाशी की गयी तो देखा गया कि तोतो को क्रूरता पूर्वक ठूस-ठूसकर पांच पिंजड़ों व प्लास्टिक के बैंग में भरा गया था, जिसपर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी की गयी तथा बरामद तोतों को वन विभाग को सुपुर्द किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि हम लोगों का प्रतिबन्धित वन्य जीवों की तस्करी का एक सक्रिय गिरोह है, जो अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिये प्रयागराज से वन्य जीवों व पक्षियों को खरीदकर अन्य राज्यों बिहार, झारखण्ड व पश्चिम बंगाल में ऊंचें दामों में बेचते हैं। अन्य पूछताछ पर अभियुक्त वसीम उर्फ अरमान द्वारा बताया गया कि मैं व मो. आसिफ चार सितंबर को आसनसोल पश्चिम बंगाल से ट्रेन से प्रयागराज आया।

प्रयागराज में मस्तान मार्केट के गुल्फाम से यह बरामद तोते 100 रूपये से लेकर 500 रूपये प्रत्येक तोते को खरीदा तथा स्थानीय मार्केट से ही किराये पर गाड़ी बुक की गयी जिन्हे पूरी जानकारी दी गयी। यह बरामद तोते हम लोग लेकर आसनसोल पश्चिम बंगाल जा रहे थे जहां पर यह तोते ऊंचे दामों में बेंचते हैं।

*छठी मंजिल से गिरकर फीजियोथेरेपी छात्र की संदिग्ध मौत, परिवार में मचा कोहराम*

लखनऊ । राजधानी के ठाकुरगंज के एरा मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस बिल्डिंग की छठी मंजिल से संदिग्ध हालात में गिरे आर्यन सिंह (19) की इलाज के दौरान मौत हो गई। आर्यन कालेज से ही बीपीटी (बैचलर ऑफ फीजियोथेरेपी) प्रथम वर्ष का छात्र था। हादसा बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे के करीब हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आर्यन की मां बोली की बेटा सुसाइड नहीं कर सकता। पुलिस इस मामले की सही से जांच करे।

वहीं पुलिस ने कहा कि पिता से पूछताछ की गई तो बताया कि आर्यन का न्यूरो का इलाज चल रहा था। इसे लेकर काफी परेशान था। पुलिस मामले की हर बिंदु पर जांच कर रही है। मूलरूप से हरदोई के बिलग्राम में अनुज सिंह परिवार सहित रहते हैं। परिवार में पत्नी सीमा, दो बेटे आर्यन व विभास है। वहीं दो बेटियां है। अनुज का सबमरसेबल का कारोबार है। आर्यन एरा मेडिकल कॉलेज से बीपीटी (बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी) प्रथम वर्ष का छात्र था। बृहस्पतिवार सुबह करीब 11 बजे एमबीबीएस बिल्डिंग के छठी मंजिल से गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके गिरने की आवाज सुनकर सुरक्षाकर्मियों ने कालेज प्रबंधन को सूचना दी। आनन-फानन मेडिकल कालेज में ही भर्ती कराया गया। जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।

बेटे की मौत की सूचना मिलने पर पिता अनुज व मां सीमा पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। वहां सीमा ने कहा कि मेरा बेटा सुसाइड नहीं कर सकता है। सीमा ने कहा कि जिस बिल्डिंग से उसका कोई सरोकार नहीं था। उस बिल्डिंग में गया तो वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने रोका क्याें नहीं। छठी मंजिल से गिरे आर्यन की मौत हो गई। लेकिन उसका मोबाइल सही सलामत पड़ा रहा। सीमा ने कहा कि यह सुसाइड नहीं हो सकता। इसकी जांच की जानी चाहिए। सीमा के मुताबिक बुधवार रात को बात हुई। उस वक्त वह सो रहा था। कॉल रिसीव करने के बाद उसने बताया कि शुक्रवार को वह कानपुर एक सेमीनार में शामिल होने जायेगा। मां सीमा बोली रक्षाबंधन में आर्यन घर आया था। दो दिन रूका था। वापस आते समय उसने किताब के लिए रुपये मांगे थे। जिसे बाद में भेजने को कहा था।

परिजनों ने बताया कि आर्यन के मोबाइल में बृहस्पतिवार सुबह 9 बजे के करीब स्टेटस बदला था। उसमें अपने महिला मित्र के जन्मदिन की पार्टी की तस्वीरें लगाया था। इसके कुछ देर बाद उसे किसी की कॉल आई थी। जिसके बाद तुरंत स्टेटस बदल गया। इसके बाद से आर्यन से बात नहीं हो सकी। करीब 11.30 बजे हादसे की सूचना मिली। परिजनों को आशंका है कि स्टेटस लगाने को लेकर किसी से कोई विवाद हुआ होगा। जिसके बाद उसकी मौत हुई। पुलिस ने आर्यन का मोबाइल कब्जे में ले लिया है। उसकी जांच की जा रही है।

एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा के मुताबिक हादसे की सूचना पर ठाकुरगंज थाने की पुलिस मौके पर गई। वहां पड़ताल शुरू किया। कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गये। पूछताछ में पिता ने बताया कि आर्यन न्यूरो की बीमारी से ग्रसित था। उसका इलाज भी चल रहा था। मौत के बाद परिवारीजन शव का पोस्टमार्टम कराने के पक्ष में नहीं थे। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई का हवाला देकर शव को देर शाम को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।

*लखनऊ मेें बंद मकान का ताला तोड़कर तीन लाख के गहने और नगदी चोरी*

लखनऊ। इन दिनों शहर में लगातार चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है। हर दूसरे दिन चोर घरों और दुकानों की रेकी कर वारदात को अन्जाम दे रहे है। इसी कड़ी में इंदिरानगर क्षेत्र में चोरों ने बंद मकान कास ताला तोड़ करीब तीन लाख रुपये की ज्वैलरी और 80 हजार की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। वहीं, गोमतीनगर विस्तार के एक कार्यालय से चोरों ने सीसीटीवी कैमरे समेत डीवीआर पार कर दिया। पीड़ितों की लिखित शिकायत पर इंदिरानगर और गोमतीनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह ने बताया कि श्रीसिटी लेन-4 जरहरा कॉलोनी निवासी सोनू गुप्ता ने घर में हुई चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। लिखित शिकायत में पीड़ित ने बताया कि गत 02 सितम्बर को वह सपरिवार ससुराल गए थे। अगले दिन रात 10 बजे वह घर लौटे तो मेनगेट पर लटका ताला टूटा मिला। कमरे की फर्श में सारा सामान बिखरा मिला। बताया कि चोरों ने अलमारी का लॉक काट कर 80 हजार नगद और तीन लाख रुपये की ज्वैलरी पार कर दी।

 जिसके बाद पीड़ित ने सम्बन्धित थाने में लिखित शिकायत देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं, गोमतीनगर विस्तार थाने में विजय वहादुर ने कार्यालय में हुई चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक सुधीर अवस्थी ने बतायाकि, मंगलवार को चोरों ने पीड़ित के कार्यालय से सीसीटीवी कैमरे समेत डीवीआर भी पार कर दिया है।

*डॉक्टर समेत पांच से 10.91 लाख की ठगी, प्राथमिकी*

लखनऊ। राजधानी में साइबर ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। औसतन हर दूसरे दिन 4-5 लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे है। इसी कड़ी में जालसाजों ने डॉक्टर समेत पांच से 10.91 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। पीड़ितों की लिखित शिकायत पर गुडम्बा, इंदिरानगर, गोमतीनगर, आशियाना और हुसैनगंज पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए साइबर क्राइम सेल यूनिट को जांच सौंपी है।

सेक्टर-जे जानकीपुरम, गुड़म्बा निवासी डॉ. पवन तगड़ी के मोबाइल पर बीते 03 सितम्बर को एक मैसेज आया। जालसाज ने उन्हें बैंक के रिवार्ड प्वाइंट खत्म होने की बात कहते हुए एक लिंक भी भेजा। लिंक पर भरोसा कर पीड़ित ने उसमें खाते से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज कर दी। जिसके बाद उनके खाते से तीन मदों में कुल 1,98,775 रुपये कट गए।

जिसके बाद पीड़ित ने गुड़म्बा थाने में लिखित शिकायत देते हुए धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। वहीं,मानस इन्कलेव इन्दिरा नगर निवासी शिखा सिंह ने बताया कि जालसाजों ने उनके खाते से 2,24,000 रुपये निकाल लिए है। गोमतीनगर थानाक्षेत्र के विनीतखण्ड निवासी रेखा दीक्षित ने बताया कि बीते एक सिम्बर को उनके मोबाइल पर एक अन्जान नंबर से कॉल आई।

फोनकर्ता ने रुपये ट्रांसफर एवं पुष्टि करने के सम्बन्ध खाते से 3,35000 रुपये निकाल लिए। आशियाना की रहने वाली आशा कुमारी ने बताया कि जालसाजों ने घर बैठे कमाई करने का झांसा देकर 1,85000 रुपये हड़प लिए है।

हुसैनगंज थाने में अमित कुमार ने साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए बताया कि जालसाजों ने मोबाइल हैक पर तीन मदों में खाते से कुल 1,98775 रुपये निकाल लिए है।

*केक काट कर मनाया गया शिक्षक दिवस*

लखनऊ। गोसाईगंज पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रुप मे धूमधाम से मनाया गया। स्कूलों में केक काटा गया और बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

मोहनलालगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मस्तीपुर में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाध्यापक संजीव कुमार दीक्षित ने शिक्षक दिवस की महत्ता व शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनवृत को बच्चो को सुनाया, बच्चो ने अपने हाथो बनाए गए बधाई कार्ड देकर गुरुजनों को सम्मानित किया।

बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। प्रधानाध्यापक संजीव कुमार दीक्षित,सहायक अध्यापिका शशि शुक्ला, छाया गौड़, पुष्पा, विभा श्रीवास्तव, मीनू मिश्रा एवं अनुदेशक संगीता पांडेय व अमित के साथ ही बच्चो ने डॉ राधाकृष्णन के आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया।

मोहनलालगंज के एसडीवी एकेडमी रानीखेड़ा में भी शिक्षक दिवस और जन्माष्टमी के मौके पर बच्चो ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रबंधक लवकुश यादव ने बच्चों के साथ भारतरत्न सर्वपल्ली राधा कृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और केक काटा गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कई बच्चे राधा और कृष्ण के रूप में नजर आए। गोसाईगंज के स्कूलों में भी शिक्षक दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

*प्रचारक वीरेश्वर के निधन पर मोहन भागवत ने जताया शोक*

लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत एवं सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने प्रचारक वीरेश्वर द्विवेदी के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है।

राष्ट्रधर्म पत्रिका के पूर्व सम्पादक, विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं प्रवक्ता रहे वरिष्ठ प्रचारक वीरेश्वर द्विवेदी का निधन 4 सितम्बर 2023 को लखनऊ में हो गया।

श्री द्विवेदी जी के निधन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी एवं सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने शोक व्यक्त हुए अपने शोक सन्देश में कहा है कि अत्यन्त दु:खद है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक जो विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय मंत्री तथा प्रवक्ता और राष्ट्रधर्म पत्रिका के पूर्व सम्पादक रहे, वीरेश्वर द्विवेदी का निधन हो गया।

स्नेह और चिन्तनशील व्यक्तित्व के धनी श्री वीरेश्वर ने एक कर्मठ कार्यकर्ता बनकर संघकार्य में स्वयं को समर्पित कर दिया। उन्होंने संघ और अन्यान्य संगठनों में विविध दायित्वों का सामर्थ्य व लगन से सफलतापूर्वक निर्वहन किया।

अध्ययन-लेखन कार्य में विशेष रुचि एवं तज्ञता रखनेवाले वीरेश्वर व्यक्तियों के प्रति संवेदनशील थे। वीरेश्वर ने राष्ट्र-यज्ञ में अपना सारा जीवन समिधा जैसे अर्पित कर दिया।

वीरेश्वर जी के प्रति हम अपना अन्तिम प्रणाम निवेदित करते हुए उनसे प्रेरणा पाये असंख्य कार्यकतार्ओं और परिजनों को अपनी संवेदनायें व्यक्त करते हैं। ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करें।

*शिक्षक के अंदर होने चाहिए विश्वसनीयता के गुण: कुलपति*

लखनऊ । उ.प्र. राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय के मानविकी विद्याशाखा के तत्वावधान में मंगलवार को आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने कहा कि समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। शिक्षक बनना आसान काम नहीं है। शिक्षक को एक वक्ता के साथ-साथ सक्रिय श्रोता होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस समाज में सभी व्यक्ति शिक्षक हैं। हम सभी से कुछ न कुछ सीखते हैं। शिक्षक के अन्दर विश्वसनीयता के गुण होने चाहिए। उसके द्वारा कही गयी बातों पर शिष्य अटूट विश्वास करें। शिक्षक की भूमिका प्रेरक की होनी चाहिए ताकि शिष्य को अग्रसर होने की प्रेरणा मिले एवं समाज का मार्ग दर्शन कर सके। साझी पुस्तक समारोह का उद्देश्य समाज में पुस्तकों के पढ़ने की प्रेरणा के लिए आयोजित किया गया था। विश्वविद्यालय द्वारा यह प्रयास है कि शिक्षा जगत में समाज के सभी वर्ग जुड़ सके। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह द्वारा सभी शिक्षकों को पुष्पगुच्छ एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मानविकी विद्याशाखा के निदेशक प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी ने कहा कि शिक्षक समाज का निर्माण करता है। उसमें ईमानदारी, निष्ठा, कर्तव्यपराणयता होनी चाहिए। उन्होंने चाणक्य, रवीन्द्र नाथ टैगोर, दादू दयाल, रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानन्द से लेकर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी समाज और संस्कृति को बनाये रखने में महत्वूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अतुल कुमार मिश्र ने कहा कि भारतीय परम्परा में गुरू को ईश्वर से अधिक महत्व दिया गया है। इस कारण ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र में भारत ने प्राचीन काल से ही अत्यधिक तरक्की की है। राधाकृष्णन जी ने भारतीय ज्ञान की परम्परा को आज भी जीवित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती प्रतिमा एवं सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर माल्यार्पण करके किया गया। वाचिक स्वागत प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी ने किया। संचालन डॉ. अब्दुल रहमान ने एवं धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने किया।

*साझी पुस्तक में कुलपति ने पुस्तकालय दूतों को किया सम्मानित*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में मंगलवार को साझी पुस्तक कॉर्नर का लोकार्पण कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पुस्तक हमारी अच्छी मित्र होती है। आज सब कुछ इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन पुस्तकों का शौक हमें हमेशा खुशी प्रदान करता है।

उन्होंने साझी पुस्तक कार्यक्रम की सफलता में पुस्तकालय दूत की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि यह दूत पुस्तकालय एवं समाज के बीच की कड़ी हैं जो समाज के लोगों में पुस्तकालयों के प्रति जागरूकता फैलाएंगे।

इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने पुस्तकालय दूत के रूप में शांतिपुरम फाफामऊ के सभासद सुरेंद्र यादव, पूर्व प्रधान गद्दोपुर राम मूर्ति प्रजापति, संजय त्रिपाठी एवं श्रीमती तारा सिंह को सम्मानित किया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक डॉ आर जे मौर्य ने किया। उन्होंने साझी पुस्तक की सामाजिक उपादेयता के बारे में विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की।

इस अवसर पर डीपी सिंह, सचिव, हिंदुस्तानी अकादमी द्वारा पुस्तकालय को साझी पुस्तक हेतु कुछ पुस्तकें भेंट की गई तथा पुस्तकों के प्रति अपने उद्गार व्यक्त करते हुए श्री सिंह ने कहा कि आज के समय में पुस्तकों की ओर लौटो नारे को बुलंद करने की आवश्यकता है क्योंकि पुस्तक ही एक शिक्षक के रूप में हमारा मार्गदर्शन करती हैं।

कार्यक्रम का संचालन डॉ ज्ञान प्रकाश यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

*गणेशपुर, देवा रोड के व्यापारी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए हुए एकजुट ,संगठन का गठन किया*

लखनऊ। गणेशपुर देवा रोड के व्यापारियों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए देवा रोड स्थित फॉर्चून कॉमप्लेक्स में व्यापारियों की एक बड़ी बैठक आयोजित की।

बैठक में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के ट्रांस गोमती प्रभारी मनीष पांडे एवं नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ श्रीवास्तव मौजूद रहे व्यापारियों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए दोनों व्यापारी नेताओं की उपस्थिति में "गणेशपुर देवा रोड आदर्श व्यापार मंडल "इकाई का गठन किया।

नवगठित कार्यकारिणी में

अमृतांश राज -प्रभारी,

प्रेमचंद वर्मा -अध्यक्ष ,

विनीत श्रीवास्तव महामंत्री,अविरल श्रीवास्तव- कोषाध्यक्ष,वीरेंद्र गोस्वामी- उपाध्यक्ष, रोबिन यादव- संगठन मंत्री तथा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शिव शरण बाजपेई,करण कुमार मेहता,प्रशांत वर्मा,कुलदीप, विशाल, राहुल, विकास चुने गए

इस अवसर पर ट्रांसगोमती उपाध्यक्ष प्रकाश पाल, मुंशीपुलिया अध्यक्ष दीपक चौहान व प्रभारी आशीष शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।

नगर वरिस्ठ उपाद्यक्ष अमिताभ श्रीवास्तव ने बताया अगले सप्ताह नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा

जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता शपथ ग्रहण करायेंगे।