जीआरपी को दोहरी सफलता : बाल श्रमिक गिरोह के दलाल एवं लावारिस हाल में पड़े गांजा को किया बरामद, चार बाल श्रमिक भी हुए मुक्त
रोहतास : सासाराम रेल थाना की पुलिस के हाथों गुरुवार को दोहरी सफलता हाथ लगी है। एक तरफ जहां जीआरपी पुलिस ने बाल श्रमिकों को बाहर भेजने वाले गिरोह के एक दलाल को गिरफ्तार करते हुए चार बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है।
वहीं दूसरी ओर सासाराम जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 3 से एक लावारिस हालत में पड़े बैग से 6 किलो गांजा भी बरामद किया है।
बाल श्रमिक मामले में जानकारी देते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष केएम खान ने बताया कि गुरुवार की सुबह ट्रेन संख्या 12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस से चार बाल श्रमिकों को मुक्त कराते हुए एक दलाल को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति गया जिले के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसंदी निवासी कैलाश मांझी का 19 वर्षीय पुत्र रामप्रीत मांझी बताया जाता है।
उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त व्यक्ति को सासाराम स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है। जो अपने साथ चार बच्चों को बाहर मजदूरी कराने के लिए साथ ले जा रहा था। गिरफ्तार रामप्रीत मांझी के विरुद्ध रेल थाने में कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है जबकि सभी बच्चों को बचाव टीम द्वारा जेजे बोर्ड सासाराम में सुरक्षित रखा गया है।
इसके अलावा बरामद गांजे के संदर्भ में जानकारी देते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि रेल पुलिस के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर इन दोनों सासाराम जंक्शन पर लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। जांच के क्रम में गुरुवार को सासाराम जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर एक संदिग्ध लावारिस बैग को जीआरपी पुलिस ने देखा और जब इसकी तलाशी ली गई तो उसमें से 6 किलो गांजा बरामद किया गया।
फिलहाल रेल पुलिस मादक पदार्थ को जप्त कर सीसीटीवी के माध्यम से कारोबारी की पहचान करने में जुटी हुई है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Sep 07 2023, 19:14