भारत जोड़ो यात्रा के एक साल पूरे होने पर कांग्रेस ने निकाला पदयात्रा, जुड़ेगा भारत जीतेगा इंडिया के लगाए नारे*

रोहतास - भारत जोड़ो यात्रा के प्रथम वर्षगांठ पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की रोहतास जिला इकाई ने गुरुवार को जिला मुख्यालय सासाराम में 'जुड़ेगा भारत, जितेगा इडिया" उदघोष के साथ एक पदयात्रा निकाली। महात्मा गांधी के प्रतिमा स्थल से शहीद निशान सिंह की प्रतिमा तक कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह के नेतृत्व में झण्डा एवं बैनर के साथ पदयात्रा किया। इसके बाद निशान सिंह की प्रतिमा स्थल पर एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम के सम्बोधन में औरंगाबाद के कांग्रेस विधायक आनन्द शंकर सिंह ने कहा कि आज राहुल गाँधी के चार हजार किलोमीटर भारत यात्रा की वर्षगांठ है और देश की जनता राहुल 'गांधी के नेतृत्व में केन्द्र की भाजपा सरकार को उखाड़ कर फेंकना चाहती है। 

कहा कि सासाराम बाबू जगजीवन राम एवं लोकसभा की पूर्व अध्यक्षा मीरा कुमार की कर्मभूमि रही है एवं आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस भारी बहुमत से जीतेगी। वहीं विधायक ने 2024 में राहुल गांधी के नेतृत्व में सरकार बनाने का भी दावा किया। 

कार्यक्रम में धनंजय कुमार मेहता, बिनोद प्रधान, उदय नरायण उपाध्याय, रमेश पान्डेय, जावेद अख्तर, जोरवन बिन्द, रिंकू देवी, उर्मिला देवी, पार्वती देवी, तौफिक मकरानी, डा.जावेद, जयप्रकाश पान्डेय, अभिमन्यू सिंह, श्री निवास सिंह, मनोज कुमार, सरवर आलम, भगवान सिंह, इन्द्रजित कुशवाहा, कलावती देवी, मुना पासवान, बिमलेश तिवारी, सुरेन्द्र दुबे, यमुना शुक्ला, लल्लू, अलख निरंजन त्रिवेदी, प्रविण वर्मा, दिपक कुशवाहा, शैलेन्द्र कुमार, बिवेक कुमार, मानस रंजन, मनीष चौबे, रविशंकर पासवान, राम जवाहर दुबे, अनिल राम, रविन्द्र पाठक, शिवजगी राम, सगीर अहमद, जहिर फारूकी, सुनिल राम, रूपेश चौबे, मुक्ति नारायण मिश्र, अरविन्द सिंह, राकेश सिंह, गोपाल प्रसाद, सरोज तिवारी, कामेश्वर तिवारी, शहजाद, प्रियंका पान्डेय, हसन नेजामी, आजम गुप्ता सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

जीआरपी को दोहरी सफलता : बाल श्रमिक गिरोह के दलाल एवं लावारिस हाल में पड़े गांजा को किया बरामद, चार बाल श्रमिक भी हुए मुक्त

रोहतास : सासाराम रेल थाना की पुलिस के हाथों गुरुवार को दोहरी सफलता हाथ लगी है। एक तरफ जहां जीआरपी पुलिस ने बाल श्रमिकों को बाहर भेजने वाले गिरोह के एक दलाल को गिरफ्तार करते हुए चार बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है। 

वहीं दूसरी ओर सासाराम जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 3 से एक लावारिस हालत में पड़े बैग से 6 किलो गांजा भी बरामद किया है। 

बाल श्रमिक मामले में जानकारी देते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष केएम खान ने बताया कि गुरुवार की सुबह ट्रेन संख्या 12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस से चार बाल श्रमिकों को मुक्त कराते हुए एक दलाल को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति गया जिले के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसंदी निवासी कैलाश मांझी का 19 वर्षीय पुत्र रामप्रीत मांझी बताया जाता है। 

उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त व्यक्ति को सासाराम स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है। जो अपने साथ चार बच्चों को बाहर मजदूरी कराने के लिए साथ ले जा रहा था। गिरफ्तार रामप्रीत मांझी के विरुद्ध रेल थाने में कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है जबकि सभी बच्चों को बचाव टीम द्वारा जेजे बोर्ड सासाराम में सुरक्षित रखा गया है। 

इसके अलावा बरामद गांजे के संदर्भ में जानकारी देते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि रेल पुलिस के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर इन दोनों सासाराम जंक्शन पर लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। जांच के क्रम में गुरुवार को सासाराम जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर एक संदिग्ध लावारिस बैग को जीआरपी पुलिस ने देखा और जब इसकी तलाशी ली गई तो उसमें से 6 किलो गांजा बरामद किया गया। 

फिलहाल रेल पुलिस मादक पदार्थ को जप्त कर सीसीटीवी के माध्यम से कारोबारी की पहचान करने में जुटी हुई है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

पहाड़ी इलाकों में डायरिया ने दी दस्तक, दहाई अंक में पहुंची पीड़ितों की संख्या

रोहतास। जिले के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों डायरिया ने अपनी दस्तक देनी शुरू कर दी है। दरिगांव गांव के वार्ड नंबर 6 में डायरिया से काफी लोग परेशान है। जिसमें बच्चे से लेकर महिला पुरुष व बुजुर्ग भी शामिल हैं। दरअसल सदर अस्पताल सासाराम में डायरिया से पीड़ित कुल 10 लोगों का इलाज किया जा रहा है।

शिशु वार्ड में मां व बच्चे समेत 7 लोगों भर्ती कराया गया है। वहीं सामान्य वार्ड में एक महिला तथा ट्रामा सेंटर में एक बच्चे का इलाज चल रहा है। डायरिया से पीड़ित लोगों के परिजनों ने बताया कि दरिगांव में इन दिनों डायरिया से काफी लोग आक्रांत हैं। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि डायरिया से पीड़ित लोगों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है।

लेकिन बावजूद इसके अब तक इलाके में चिकित्सीय टीम को नहीं भेजा गया है। इस संदर्भ में पूछे जाने पर ट्रामा सेंटर सासाराम के डॉ बिमलेंद्र कुमार ने बताया कि ड्यूटी के शुरूआत में हीं डायरिया के दो मरीजों को भर्ती कराया गया है। जिनका इलाज चल रहा है। जबकि पहले से ही सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों में डायरिया से पीड़ित बच्चे, बुजुर्ग, महिला एवं पुरुष भर्ती हैं।

डॉक्टर विमलेंद्र कुमार ने बताया कि डायरिया से बचाव के लिए पहुंचे मरीजों कई टिप्स दिए जा रहे हैं। लोगों को बताया जा रहा है कि तैलीय चीज खाने से परहेज करें तथा दूषित पानी नहीं पिए। इसके साथ ही ताजा भोजन करें और साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें।

जिससे डायरिया के प्रकोप से बचा जा सके। बता दें कि सदर अस्पताल सासाराम में अबतक डायरिया से पीड़ित आधा दर्जन से अधिक लोग पहुंच चुके हैं। जिसमें अधिकांश डायरिया संक्रमित दरिगांव गांव के वार्ड नंबर 6 के निवासी बताए जाते हैं।

आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया गया श्रीकृष्ण-जन्मोत्सव

रोहतास : विक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बुधवार को बड़े ही धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। 

प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका एवं सहायिकाओं के द्वारा छोटे-छोटे नन्हे-मुन्ने बच्चों को राधा-कृष्ण, गोपिया व सुदामा-बलराम के मनमोहक रूप सजाकर बनाया गया था। जिसको देखने से ऐसा प्रतीत होता था कि स्वयं भगवान श्रीकृष्ण - राधा के साथ गोपियों के बीच आंगनवाड़ी केंद्रों पर विराजमान हो गए हैं। 

आंगनवाड़ी केंद्रों से जुड़े छोटे-छोटे नन्हे-मुन्हे बच्चों को भगवान कृष्णा के बाल लीलाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया एवं नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा बालकृष्ण की जीवनी को याद करते हुए अच्छे खासे नृत्य भी किया गया, जो बेहद ही मनोरंजन एवं मनमोहक रहा। 

साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर उपस्थित ग्रामीण जनता को पोषण अभियान एवं 20 सितंबर से शुरू होने वाली फाइलेरिया कृमि के संबंध में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। 

श्रीकृष्ण-जन्मोत्सव मनाने वालो में आंगनवाड़ी केंद्र शिवपुर 140, भड़कुरिया 144, इन्द्रार्थ कला 25, मोरौना 128, बिक्रमगंज नट टोला 93, नोनहर 09, नोनहर 130, कोल्हा 13, रमन डिहरा 54, रेडिया 65, रकसिया 79, अमाथु 27, दुर्गाडीह 69, खिरोधरपुर 62, कुसुमहरा 01, मानी 55, धारुपुर 110, पतरावल 143, शांतिनगर 116, तेंदुनी आसकामिनी नगर 87, आनंदनगर 84, ढिबरा मुहल्ला पुराना बाजार 109 के अलावे प्रखंड क्षेत्र की अन्य सभी आंगनवाड़ी केंद्र शामिल है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

अपराधियों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर

रोहतास : जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत चंद्रवंशीनगर में बुधवार की शाम एक युवक को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। आनन-फानन में घायल युवक को स्थानीय लोगों एवं 112 पुलिस टीम की मदद से सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों में उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। 

घायल युवक रोहतास जिला के दरिगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा गांव निवासी रविंद्र गिरी का पुत्र 20 वर्षीय लल्लू गिरी बताया जाता है। 

वहीं घटना की सूचना पाकर घायल युवक के परिजन भी दौड़े दौड़े ट्रामा सेंटर पहुंचे तथा देखते-देखते लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। 

घटना के संदर्भ में 112 पुलिस टीम के पुलिसकर्मी मनोज कुमार ने बताया कि दरिगांव थाना क्षेत्र के चंद्रवंशी नगर में एक युवक को गोली लगने की सूचना पर उसे सदर अस्पताल सासाराम में लाया गया है तथा संबंधित थाने को घटना की सूचना दे दी गई है। 

इधर घटना की सूचना पाकर दरिगांव थाने की पुलिस ने भी घटनास्थल का मुआयना करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

नवविवाहिता ने लगाई फांसी, परिजनों ने दहेज के लिए हत्या करने का लगाया आरोप

रोहतास। शादी के बाद अभी मेहंदी का रंग छुटा भी नहीं कि ससुराल पक्ष द्वारा एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। घटना रोहतास जिले के नटवार थाना क्षेत्र अंतर्गत बडीहा गांव की बताई जाती है।

हालांकि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नटवार थाने की पुलिस ने नव विवाहित के शव को अपने कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है।

घटना को लेकर मायके पक्ष के नोखा थाना क्षेत्र अंतर्गत बालीगांवा निवासी अखिलेश कुमार का आरोप है कि उनकी भतीजी प्रीति कुमारी की शादी 10 जून 2023 को नटवार थाना क्षेत्र के बडीहा निवासी राहुल कुमार से हुई थी। शादी के बाद से हीं ससुराल पक्ष द्वारा लगातार बुलेट बाइक का मांग किया जा रहा था। लेकिन जब मायके पक्ष ने बुलेट बाईक देने में असर्मथता जताई तो ससुराल वालों ने नव विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और अंततः उसकी गला दबाकर आज हत्या कर दी गई। वहीं मामले में नटवार थाने के चौकीदार ने बताया की महिला की फांसी से मौत होने की बात सामने आई है।

फिलहाल नवविवाहिता के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं पुलिस द्वारा हर बिंदुओं पर गहनता से जांच करने की बात कही जा रही है। ‌

विशेष चेकिंग अभियान के दौरान जीआरपी ने पैसेंजर ट्रेन से बरामद किया अंग्रेजी शराब

रोहतास : पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया मेमू पैसेंजर से आज बुधवार की सुबह सासाराम रेल थाने की पुलिस ने काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। 

शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान जीआरपी ने शिवसागर और कुम्हऊ स्टेशन के बीच गाड़ी संख्या 03384 से लावारिस हालत में पड़े एक उजले रंग के प्लास्टिक बैग को बरामद किया। जिसमें से 180 एमएल के 50 पीस ऑफिसर च्वाइस ब्रांड के अंग्रेजी शराब पाए गए। 

इस संदर्भ में जीआरपी थानाध्यक्ष के एम खान ने बताया कि डीडीयू गया मेमू पैसेंजर से चेकिंग के दौरान लावारिस हाल में पड़े एक बैग से उत्तर प्रदेश निर्मित 9 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। 

रेल थाना सासाराम में अज्ञात के विरुद्ध कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

*रोहतास के इस विद्यालय के शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर मनाया शिक्षक दिवस*

रोहतास : जिले के कोचस प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय अनहारी में शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षक शिक्षिकाओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया है। 

अन्हारी मध्य विद्यालय के शिक्षक सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि शिक्षक दिवस के मौके पर सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने काली पट्टी बांधकर शिक्षक दिवस मनाया। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई हजार विद्यालयों के शिक्षक राज्य कर्मी के दर्जे की मांग कर रहे हैं लेकिन हठी सरकार द्वारा अभी तक शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा नहीं दिया गया। 

वहीं शिक्षिका संजना सिंह ने बताया कि सरकार हमें समान कार्य समान वेतन तथा समान राज्य कर्मी का दर्जा दें, नहीं तो हम आगे भी इनका विरोध करते रहेंगे। 

मौके पर सत्येंद्र प्रसाद, अलका कुमारी, संजना सिंह, संतोष कुमार सिंह, शिवमंगल सिंह, अमिताभ कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

*आकाशीय बिजली की चपेट में आने दो किशोर की मौत, गांव में मातम*

रोहतास - जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत मलांव गांव में मंगलवार की दोपहर ठनका गिरने से दो किशोर की मौत हो गई है। बताया जाता है कि दोनों किशोर गांव के समीप ही खेतों में बकरी चरा रहे थे। इसी दौरान तेज गर्जन के साथ उनपर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे दोनों किशोरों की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई। 

हालांकि आनन-फानन में परिजनों ने दोनों किशोरों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं इस हृदय विदारक घटना से परिवार में कोहराम मच गया तथा पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। 

फिलहाल दोनों किशोर के शव को परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम में लाया है। जहां लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा है तथा आगे की कारवाई की जा रही है। 

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक किशोरों में बबुनी बिंद के 11 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार तथा अशोक बिंद के 12 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार शामिल है। 

जबकि घटना के संबंध में मृतक किशोर के भाई ने बताया कि मलांव गांव के बधार में दोनों किशोर बकरी चराने गए थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दोनों की मौत हो गई।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

बैंकिंग प्रणाली की डीडीसी ने की समीक्षात्मक बैठक, दिए कई निर्देश

रोहतास - जिला समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए सभागार कक्ष में मंगलवार को जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति व जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक उप विकास आयुक्त शेखर आनंद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। 

बैठक के दौरान मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक विभाकर क्षा ने सर्वप्रथम बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया। जिसके पश्चात जून तिमाही 2023 में जिले के बैंको की उपलब्धि का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। 

बैंको के सीडी रेशियों की विस्तृत समीक्षा के दौरान डीडीसी ने जिले में कार्यरत कई बैंकों के जिला समन्वयकों पर अपनी नाराजगी व्यक्त की तथा कहा कि सभी बैंक अपने अपने सीडी रेशियों में त्वरित गति से अपेक्षित सुधार लायें। 

इस दौरान उन्होंने जिले में केसीसी, कृषि व कृषि आधारित ऋण, मतस्य पालन, गब्य, मुर्गी पालन, पीएमजीपी एवं मुद्रा से जुड़े सभी योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की तथा निर्देश दिया कि जिले के बैंकों को कृषि एवं सूक्ष्म लघु उधोग क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा ऋण मुहैया कराएं।  

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अंतगर्त भी बैंको को निर्देश दिया गया कि जो भी आवेदन लंबित है उसे जल्द से जल्द स्वीकृत कर वितरित करें। 

मौके पर वरीय उप समाहर्ता चेत नारायण राय सहित विभिन्न बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधक व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी