अपडेट : 8 घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने ढूंढ निकाला नदी में दुबे आदित्यपुर के प्रसन्नजीत का शव

सरायकेला : जिले के कपाली ओ०पी अंतर्गत डोबो डोंगा घाट मे बुधवार शाम करीब 6:00 बजे के आसपास नहाने के क्रम में डुबे आदित्यपुर दिल्ली बस्ती निवासी प्रसन्नजीत नंदीका शव गुरुवार को करीब 8 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद स्थानीय गोताखोरों ने बरामद कर लिया है।

फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है वहीं कपाली ओ०पी के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद कासिम अंसारी ने बताया बुधवार की शाम प्रसन्नजीत अपने तीन अन्य दोस्तों अनूप कुमार,चितरंजन महतो और कदमा निवासी अशोक हांसदा के साथ मौज मस्ती करने कपाली के डोबो गया था जहाँ चारों नदी में नहाने उतर गए इस दौरान प्रसन्नजीत पानी में डुब गया जिसे स्थानीय गोताखोरो द्वारा खोज निकाला।

घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है वहीं गोताखोरों ने बताया हम लोग कई वर्षों से नदी में डूबे लोगों को खोज बीन करते हैं मगर हम लोगों को ना ही नगर परिषद के द्वारा कुछ मिलता है ना ही जिला प्रशासन के द्वारा बस जिन परिवार वालों की साथ घटना होता है वहीं कुछ 100 से 200 रूपये देकर चले जाते हैं ।

इन गोताखोरो का कहना है सरकार कुछ ऐसा करें कि हम लोगों का जीवन यापन के लिए कुछ व्यवस्था कर दिया जाए जिससे हम सब परिवार वालों अच्छे से रह सके और जब जरूरत पड़े तत्काल वहां पहुंच कर डुबे लोगों को निकालने का कार्य कर सके वही मृतक प्प्रसन्नजीत के दोस्त ने बताया हम सभी कपाली के डोबो आकर पहले पार्टी मनाया गया फिर उसके बाद नदी में नहाने लगे उसी क्रम में दोस्त प्रसन्नजीत डूब गया वहीं कपाली पुलिस ने शव को पंचनामा कर सरायकेला पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सरायकेला : भगवान विष्णु के अवतार माने जाने वाले भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पितकी गांव में धूमधाम से मनाए गए, श्रद्धालुओं ने केक भी काटा

सरायकेला : आज भारत बर्ष में श्री कृष्णजन्माष्टमी भगवान श्री कृष्ण का जनमोत्स्व है। योगेश्वर कृष्ण के भगवद गीता के उपदेश अनादि काल से जनमानस के लिए जीवन दर्शन प्रस्तुत करते रहे हैं। जन्माष्टमी भारत में हीं नहीं बल्कि विदेशों में बसे भारतीय भी इसे पूरी आस्था व उल्लास से मनाते हैं।

श्रीकृष्ण ने अपना अवतार भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्यरात्रि को अत्याचारी कंस का विनाश करने के लिए मथुरा में लिया। चूंकि भगवान स्वयं इस दिन पृथ्वी पर अवतरित हुए थे ।

अत: इस दिन को कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाते हैं

भगवान श्रीकृष्ण ही थे, जिन्होंने अर्जुन को कायरता से वीरता, विषाद से प्रसाद की ओर जाने का दिव्य संदेश श्रीमदभगवदगीता के माध्यम से दिया। कालिया नाग के फन पर नृत्य किया, विदुराणी का साग खाया और गोवर्धन पर्वत को उठाकर गिरिधारी कहलाये।

समय पड़ने पर उन्होंने दुर्योधन की जंघा पर भीम से प्रहार करवाया, शिशुपाल की गालियाँ सुनी, पर क्रोध आने पर सुदर्शन चक्र भी उठाया।

अर्जुन के सारथी बनकर उन्होंने पाण्डवों को महाभारत के संग्राम में जीत दिलवायी। सोलह कलाओं से पूर्ण वह भगवान श्रीकृष्ण ही थे, जिन्होंने मित्र धर्म के निर्वाह के लिए ग़रीब सुदामा के पोटली के कच्चे चावलों को खाया और बदले में उन्हें राज्य दिया। जिसको देखते हुए आज लुपुंगडिह पंचायत में धूमधाम से गवाला ओर गोपियों द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन विभिन्न प्रकार के बेजन के साथ पूजा अर्चना के लिए कृष्ण मंदिर एब हरी मंदिर के प्रायंग में पंडित द्वारा।

अनुष्ठान के तहत पूजा अर्चना करने के बाद सैकडो गवालीन द्वारा एक युवक को कृष्ण बनाकर केक काटकर जन्म ष्टमी धूमधाम के साथ मनाए गए ।साथ ही प्रत्येक घरों दीप प्रज्ज्वलित करके कृष जन्मोंउत्सव मनाए गए । साथ जयकारा से पूरे गांव गुजने लगा जय श्री कृष्णा का नारा था।इस अवसर पर सैकडो ग्वाला व गोपियों उपस्थित थे।

अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच द्वारा दिये जा रहे धरना जारी, समीक्षा बैठक में आंदोलनकारी ने लिया ये निर्णय

सरायकेला : अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच के बैनर तले राकेश रंजन महतो की अध्यक्षता में 16 जून 2023 से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना का 81वां दिन 5 सितंबर 2023 को समीक्षा बैठक करने के बाद।

निम्नलिखित निर्णय लिया गया

1. सर्व सहमति से धरना को निरंतर जारी रखने के लिए प्रत्येक दिन का अलग-अलग अध्यक्ष चुनाव किया गया जो की निम्नलिखित है।

सोमवार अध्यक्ष सुश्री सोमवारी महतो ।

मंगलवार अध्यक्ष श्री अरुण धीवर।

बुधवार अध्यक्ष श्री हरे कृष्णा महतो ।

बृहस्पतिवार अध्यक्ष श्रीमती गीता रानी महतो ।

शुक्रवार अध्यक्ष श्री सर्वेश्वर महतो

शनिवार अध्यक्ष श्री राजेश महतो ।

रविवार अध्यक्ष श्री दीनबंधु कुम्हार।

2. सर्व सहमति से अखिल

झारखंड विस्थापित अधिकार मंच का केंद्रीय कोषाध्यक्ष का चुनाव किया गया।

सुश्री सोमवारी महतो

श्री अरुण धीवर

श्री सुनील कुमार महतो

(घ) श्री कलोबरण सिंह मुंडा

श्री सीताराम महतो

3. विस्थापितों पर हुए फर्जी मुकदमा के वकील फीस तथा जेल गए विस्थापित साथियों के घर में आर्थिक सहयोग करने हेतु प्रत्येक विस्थापित परिवार से साप्ताहिक ₹20 आर्थिक सहयोग करने का निर्णय लिया गया।

4: सर्व सहमति से आंदोलन के अगला चरणों का योजना बनाया गया जो कि निम्न है।

(क)छठवां चरण:- अक्टूबर महीना में धरना स्थल से राजभवन रांची तक पदयात्रा एवं एकदिवसीय धरना।

(ख)सातवां चरण:- नवंबर महीना के पहले सप्ताह में विस्थापित महापंचायत।

(ग)आठवां चरण:- दिसंबर महीना के पहले सप्ताह अनिश्चितकालीन अनशन

(घ)नवां चरण :- दिसंबर महीना के अंतिम सप्ताह तक 84 मौजा 116 गांव द्वारा सामूहिक रूप से हाई कोर्ट में PIL ,

(ङ) दसवां चरण- ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के 84 मौजा 116 गांव द्वारा सामूहिक वोट बहिष्कार ।

5. 16 जून 2023 से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना का मंच को प्राप्त हुए सहयोग राशि एवं खर्च का संपूर्ण हिसाब सार्वजनिक किया गया।

6 . सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि ग्रामीण जन जागरण से प्राप्त सहयोग राशि तथा खर्च का हिसाब जन जागरण करने वाले प्रतिनिधि अलग से रखेंगे।

7. सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया कि मंच को कोई भी राजनीतिक दल ,समाजसेवी, अथवा कोई जनप्रतिनिधि सहयोग राशि अथवा कोई सेवा देंगे तो कोर कमेटी द्वारा निर्णय लेकर उसे स्वीकार किया जाएगा ।परंतु आंदोलन का नेतृत्व अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच के पास ही रहेगा।

8. सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया की 116 गांव के कोई विस्थापित परिवार अगर इस आंदोलन को समर्थन तथा सहयोग नहीं करेगा तो उसका पेपर हाई कोर्ट में शामिल नहीं किया जाएगा।

9. सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया कि कोई भी व्यक्ति आंदोलन विरोधी कदम उठाएगा तो उन्हें मंच की ओर से कारण बताओं नोटिस दिया जाएगा । उस व्यक्ति के उपस्थित न होने की स्थिति अथवा स्पष्टीकरण सही प्राप्त न होने की स्थिति में मंच की ओर से उसे व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

10. सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया कि अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच के बैनर तले कोई भी चुनाव नहीं लड़ेगा। किसी अन्य मंच अथवा संगठन से चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र होगा।

11. सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया की 84 मौजा 116 गांव में पूर्ण रूप से वोट बहिष्कार किया जाएगा।

12. सर्व सहमति से हमारी मांगों को संशोधन किया गया जो कि निम्न है।

1. 21 फरवरी 1981 ज्ञापन संख्या:- 796 बिहार सरकार सिंचाई विभाग द्वारा विशेष मापदंड एवं प्रक्रिया का निर्धारण कंडिका- 2(ए) (च) में अंकित अनुसार प्रत्येक विकास पुस्तिका में विस्थापित परिवार को सरकारी नौकरी दिया जाए। अथवा उच्चतम न्यायालय द्वारा 8 फरवरी 2017 को मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर परियोजना के प्रत्येक विस्थापित परिवार के लिए ₹60 लाख मुआवजा देने का आदेश के तर्ज पर चांडिल डैम विस्थापितों को आज के महंगाई अनुसार मुआवजा दिया जाए।

2. 21 फरवरी 1981 ज्ञापन संख्या 796 बिहार सरकार सिंचाई विभाग द्वारा विशेष मापदंड एवं प्रक्रिया का निर्धारण कंडिका- 2(ग) में अंकितनुसार प्रत्येक विस्थापित परिवार को 25 डिसमिल जमीन दिया जाना था पर पुर्नक्षित पुनर्वास नीति 2012 के प्रावधानों कंडीका 5.1(क) के अनुसार अब 12.5 डिसमिल दिया जाना है जिसे 25 डेसिमल किया जाए।

3. एक परियोजना एक कानून के आधार पर ईचागढ़ प्रखंड के उदल-बांदु पंचायत के जामदोहा ग्राम को आधार बनाकर 2014 वर्ष में धारा-4 लगाकर 84 मौजा 116 गांव के सभी विस्थापितों का 18 वर्ष पूरा होने वाले सभी के नाम विकास पुस्तिका निर्गत किया जाए।

4. चांडिल डैम से हुए विस्थापित 84 मौजा 116 गांव का रिसर्वे किया जाए।

5. 21 फरवरी 1981 ज्ञापन संख्या 796 बिहार सरकार सिंचाई विभाग द्वारा विशेष मापदंड एवं प्रक्रिया का निर्धारण कंडीका- 3 में अंकित अनुसार विस्थापित एवं सरकार के बीच सामंजस्य स्थापित हेतु समन्वय समिति परियोजना का गठन किया जाए एवं उसे समिति में अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच को भी रखा जाए।

6. 21 फरवरी 1981 ज्ञापन संख्या 796 बिहार सरकार सिंचाई विभाग द्वारा विशेष मापदंड एवं प्रक्रिया निर्धारण कंडिका-4 में अंकित अनुसार पुनर्वास के लिए सभी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराया जाए।

7. पुनर्वास स्थल पर बसाए गए सभी विस्थापित परिवारों को जमीन का पट्टा दिया जाए एवं सभी 84 मौजा 116 गांव के सभी विस्थापितों को खतियान के समतुल्य एक विशेष पहचान पत्र दिया जाए।

8. चांडिल डैम द्वारा विस्थापन के बदले मिले मुआवजा, दिया गया नौकरी ,निर्गत किया गया विकासपुस्तिका ,पुनर्वास पैकेज एवं पुनर्वास स्थल पर आवंटित किया गया प्लॉट का सीबीआई जांच हो।

9. जब तक विस्थापित अपना मूल विस्थापित गांव में निवास कर रहे हैं सभी विस्थापित गांव एवं परिवार को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो।

10. 28 सितंबर 2022 को अनशन के दौरान चांडिल डैम कार्यालय परिसर में ट्रैक्टर द्वारा कुचले जाने से घायल हुए व्यक्तियों अथवा उनके परिवार को मुआवजा तथा सरकारी नौकरी दिया जाए।

11. चांडिल डैम के माध्यम से सृजित होने वाले हर योजना, रोजगार और लाभ का पहला अधिकार चांडिल डैम विस्थापितों को प्राप्त हो।

12. जब तक चांडिल डैम विस्थापितों का संपूर्ण समस्या का समाधान ना हो चांडिल डैम का जल भंडारण 177 RL रखा जाए।

स्वर्ण रेखा नदी में नहाने गया एक युवक डूबा,गोताखोर कर रहा है खोजने का प्रयास, नही मिला उसकी बॉड़ी

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल के कपाली स्थित स्वर्णरेखा नदी में एक 26 वर्षीय युवक प्रसेन जीत कुमार नामक युवक डूब गया ।अभी गोताखोर की मदद से उस युवक को खोजने का प्रयास किया जा रहा है।

घटना सरायकेला खरसावां जिला के कपाली ओपी थाना क्षेत्र की ह, बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम 6 बजे के आसपास प्रसेनजीत कुमार अपने दोस्त के साथ नहाने आया था। नहाने के क्रम में प्रसनजीत स्वर्णरेखा नदी के पानी में डूब गया ।बुधवार की दिन देर शाम से ही कपाली पुलिसबल और स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू किया गया । लेकिन अब तक पता नहीं चल पाया हैं। गोताखोर अभी भी खोजने में लगे हुए हैं।आज सुबह भी कापी खोजबीन जारी हे।नदी का पानी की बहाव के कारण मृतक की बॉडी अबतक नही मिला ।आगे जारी हे।

मलेरिया तथा डेंगू के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए विधायक रामदास सोरेन ने एसडीओ के साथ की बैठक

घाटशिला : अनुमंडल क्षेत्र में मलेरिया तथा डेंगू के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए अनुमंडल अस्पताल में विधायक रामदास सोरेन ने एसडीओ के साथ बैठक किया।

मौके पर विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि पूरे राज्य में सबसे ज्यादा डेंगू के मैरिज पूर्वी सिंहभूम जिले में देखने को मिल रहा है । अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक ने विधायक को भरोसा दिलाया कि क्षेत्र में एंटी लारवा का छिड़काव शुरू कर दिया जाएगा। 

जहां कहीं भी जल जमाव हो रहा है वैसे लोगों पर नोटिस जारी कर कार्रवाई शुरू की जाए ।साथ ही पूरे क्षेत्र में मेकिंग से डेंगू से बचाव के लिए प्रचार प्रसार शुरू कराया जा रहा है।

बढ़ रहे डेंगू के मामलों को लेकर उपायुक्त ने चांडिल अनुमंडल कार्यालय परिसर में की समीक्षा बैठक


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कलाली एंब चांडिल बाजार में बढ़ रहे डेंगू को लेकर जिला के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने चांडिल अनुमंडल कार्यालय परिसर में समीक्षा बैठक की। बैठक में बढ़ते डेंगू की समस्याओं को लेकर चर्चा की। इसके साथ नियमित रूप से फागिंग करने का निर्देश दिया।

 मौके पर उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ते डेंगू के प्रकोप का रोकथाम को लेकर विभागीय समीक्षा बैठक की गई। जिसमें कपाली वह चांडिल बाजार क्षेत्र में फॉगिंग नियमित रूप से करने का निर्देश और इसके साथ ही इलाज के लिए दवा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया। 

इस अवसर पर ईचागढ़ विधायक सविता महतो, एसडीओ रंजीत लोहरा, चांडिल बीडीओ मनीष कुमार व क़ाबलु महतो साथ ही चांडिल स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी साथ कर्मचारी लोगो उपस्थित थे।

बुंडू: वृद्ध भानु मुंडा डायन हत्या मामले में 7 हत्यारोपी गिरफ्तार


खूंटी : जिले के अड़की थाना क्षेत्र में सेरेंगडीह में रविवार की देर रात धारदार हथियार से वृद्ध भानु मुंडा का सिर धड़ से अलग करने के मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस हत्याकांड को अंजाम दिलवाने वाला मुख्य आरोपी ओझा राम मुंडा को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार ओझा के कहने पर ही वृद्ध भानु मुंडा की हत्या बेरहमी से काटकर कर दी गयी थी। ओझा ने ही उकसाया था कि मृतक भानू गुण्डा उर्फ बोयार की पत्नी बिरसपति देवी उर्फ गुरूवारी देवी डायन है और उसी ने जादू टोना कर गांव की दो महिलाओ को मार दिया। इस हत्याकांड में मारंगडीह गांव निवासी सुखराम मुंडा, गुरूवा मुंडा, बाड़ीनिजकेल गांव निवासी ओझा राम मुंडा, मदन मुंडा, सेरेंगहातू गांव निवासी रूशु मुंडा, बाले मुंडा और सामू मुंडा शामिल है। 

ओझा ने ग्रामीणों को उकसाया कि 13 अगस्त को तालाब में जिस मारूती मुण्डा उर्फ मारू की मौत हुई है साथ ही गांव में एक अन्य महिला की मौत बीमारी के कारण हुआ लेकिन उस मौत का कारण मृतक का पत्नी को जिम्मेदार बताया। उसके बाद गांव वालों ने मृतक की पत्नी को मारने की योजना बनाई। लेकिन भानु मुंडा को गांव वालों ने बेरहमी से हत्या कर दिया और उस हत्याकांड को देख उसकी पत्नी भाग गई थी जो आज बुधवार को अपने घर लौटी। 

डीएसपी अमित कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर वृद्ध हत्याकांड का खुलासा किया है। डीएसपी ने बताया कि उनके नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए ओझा समेत सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। 

बाड़ीनिजकेल गांव निवासी राम मुंडा ओझा गुनी का कार्य करता है और इनके द्वारा ही मृतक भानू गुण्डा उर्फ बोयार की पत्नी बिरसपति देवी उर्फ गुरूवारी देवी के द्वारा ही डायन करने का बात बताया गया था एवं पूर्व में तालाब में मारूती मुण्डा उर्फ मारू को मृतक भानू मुण्डा उर्फ बोयार की पत्नी बिरसपति देवी उर्फ गुरुवारी देवी के द्वारा डायन कर के मारने का बात भी बतायी। जिसके बाद इस हत्याकांड को आजम दिया गया।

 डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित व्यक्तियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है और उनकी निशानदेही पर कांड के मृतक भानू मुण्डा उर्फ बोयार के हत्या में प्रयोग किया गया खून लगा दाउली तथा अभियुक्त के द्वारा मृतक का खून से सना हुआ शर्ट और भगत के द्वारा ओझा गुनी में प्रयोग किया गया एक लोहे का त्रिशूल को बरामद किया गया है। 

            

गौरतलब है कि रविवार देर रात वृद्ध भानु मुंडा की हत्या सर धड़ से अलग कर दिया गया था। 

जानाकरी के अनुसार गुरुवारी के पड़ोसियों ने बताया कि रविवार को गांव का मदन मुंडा एक अन्य व्यक्ति के साथ गुरुवारी देवी को खोजते हुए उनके घर आया था। उस समय घर में गुरुवारी देवी की नतिनी हिस्सी देवी अकेली थी। 

मदन मुंडा ने हिस्सी देवी से कहा था कि उसकी नानी गुरुवारी देवी डायन है। आज वह सबको मार देगा। मदन मुंडा हथियार लेकर हिस्सी को मारने दौड़ा था, परंतु वह भाग गई। मदन ने कहा था कि यदि आस पड़ोस के लोग भी बाहर निकलेंगे तो उन्हें भी काट दूंगा।

 बाद में जब गुरुवारी देवी घर आई, तब उसे इस बात का पता चला और वह घर छोड़कर कहीं चलीं गई। हत्यारों की धमकी से डरे सहमे गुरुवारी के पड़ोसी भी दूसरों के घर सोने चले गए थे।

 इसकी जानकारी मृतक भानु मुंडा को भी हुई थी, परंतु उसने कहा कि मुझे अपने ही घर में क्या डरना, मैं घर छोड़कर नहीं जाऊंगा। जिसका परिणाम हुआ कि रविवार की रात अपराधियों ने उसके घर में ही वृद्ध भानु मुंडा का सिर धड़ से अलग कर दिया।

सरायकेला: प्रखंड विकास पदाधिकारी ने VHNSD के कार्यों का किया औचक निरीक्षण, लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत कार्य करने के लिए दिए दिशा निर्देश

सरायकेला : प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला श्री मृतुन्जय कुमार के द्वारा विलेज हेल्थ सांईटेशन एंड नुट्रिशन डे (VHSND) के कार्यों का किया गया। 

उक्त अवसर पर औचक निरीक्षण प्रखंड के नगर पंचायत अंतर्गत मानिक बाजार आंगनबाड़ी केंद्र में संचालित टीकाकरण पोषण एवं एनसी जान संबंधी कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान उपस्थित नियम स्वास्थ्य तथा आंगनबाड़ी सेविका को निर्धारित समय पर शत प्रतिशत महिलाओं बच्चों एवं अन्य सभी को स्वास्थ्य, पोषण एवं टीकाकरण का लाभ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

डुमरी उपचुनाव में दोनों प्रमुख महिला प्रत्याशी आमने सामने, देखना है जन्माष्टमी में किन्हें मिलेगा विजय का आशीर्वाद

गिरिडीह: डुमरी विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार रहे कुल 6 प्रत्याशियों में से केवल दो मुख्य दावेदारों के भाग्य का फैसला होना है। जहां दोनों गठबंधन के सिपहसलार मतदान पश्चात बीती रात से ही जोड़-घटाव करने और बूथों में पड़े वोटो की गणना का आकलन करने में बेचैन हैं। वही मतदाताओं में भी खासी बेचैनी देखी जा रही है।कहा जा रहा है कि चौक चौराहे पर परिणाम पूर्व चर्चा का बाजार गर्म है,लेकिन कोई स्वयं के खुलासे नहीं कर रहे हैं। कोई भी मतदाता अपने गठबंधन दल के प्रत्याशी को लेकर सीना ठोक कर जीत का दावा जहां नहीं कर पा रहे हैं,वहीं अधिकांश मतदाताओं की बोलती भी बंद है।मतदाता स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं कि लोकतंत्र के महापर्व में उनका योगदान किसी ओर रहा। 

हालांकि अभी सभी ईवीएम सुरक्षित रूप से गिरिडीह में बने मतगणना से पूर्व स्ट्रांग रूम में रखे हैं। लेकिन अगले शुक्रवार के सुबह की बेचैनी इस बार डुमरी विधानसभा चुनाव के मुख्य दोनो महिला प्रत्याशियों इंडिया और एनडीए में भी बढ़ती जा रही होगी। इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी को यदि जीत हासिल होती है तो झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल में उनकी जगह जहां बरकरार रहेगी, वही एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी पहली बार झारखंड विधानसभा में पहुंचने में कामयाबी हासिल कर लेंगी।

साथ ही बताया जाता है कि चुनाव में पूर्व की चुनाव की भांति मुस्लिम वोटो का ध्रुवीकरण के प्रयास को कामयाबी नहीं मिलने के संकेत मिल रहे हैं। जिससे मतदान से पूर्व डुमरी उपचुनाव के त्रिकोणीय संघर्ष होने का दावा जहां खोखला साबित होता नजर आ रहा है। वही अब टक्कर बिलकुल आमने-सामने की दिख रही है।

चाहे जो भी हो झारखंड में हुए इस अंतिम उपचुनाव में बोकारो और गिरिडीह जिलों के प्रशासन की सफलता साफ झलक रही है।यह चुनाव वास्तव में शांतिपूर्ण ढंग से और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने में उन्हें सफलता हाथ लगी है।

जबकि इस चुनाव हेतु घोषणा के समय से ही नामांकन प्रपत्रों के क्रय विक्रय,प्रपत्रों के परिपूर्ण कर प्रस्तुतिकरण,नाम वापसी,चुनाव प्रचार,मतदान आदि समस्त कार्यों की अवधि में मीडिया चाहे वह प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक टीवी चैनल,डिजीटल आदि सभी की भूमिका अहम रही,जिससे डुमरी ने देश भर में सुर्खियां बटोरीं।इस दौरान खबरनवीशों की सच्ची व निष्पक्ष पत्रकारिता से आम लोग रूबरू हुए। 

इधर मतदाताओं ने भी दिल खोलकर मतदान में भाग लिया,जिसमें महिला मतदाताओं की भागेदारी सबसे अधिक रही।अब देखना है कि किस ओर पटाखे फूटेंगे, मिठाइयां बटेंगे,फूल मालाओं के ढेर लगेंगे।लेकिन इतना तय है कि आगामी लोकसभा एवं विधान सभा चुनावों में भी बहुत देरी नहीं है।जिसका सामना पुनः करना पड़ेगा।

एंटी नारकोटिक एक्टिविटी के तहत नशा मुक्ति को लेकर आमसभा का किया गया आयोजन


सरायकेला : जिला उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सरायकेला खरसावां के आह्वान पर एंटी नारकोटिक एक्टिविटी के तहत नशा मुक्ति को लेकर सरायकेला अंचल अंतर्गत गोविंदपुर पंचायत के उत्क्रमित विद्यालय में ग्रामीण , जनप्रतिनिधियों , शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ विद्यालय के छात्र छात्राओं साथ आमसभा का आयोजन किया गया।

 जिसमें सभी को नशापन के दुष्प्रभाव को विस्तार से बताया गया तथा हर व्यक्ति से नशा मुक्ति के लिए आगे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का अनुरोध किया गया ।

साथ ही साथ इसके सेवन न करने का आग्रह कि या गया।इस अवसर पर अंचल अधिकारी सरायकेला , पंचायत के मुखिया , वार्ड सदस्य, पञ्चायत समिति,विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएँ सहित जेएसएलपीएस, स्वास्थ्य विभागके प्रतिनिधि उपस्थित थे