आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया गया श्रीकृष्ण-जन्मोत्सव
रोहतास : विक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बुधवार को बड़े ही धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।
प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका एवं सहायिकाओं के द्वारा छोटे-छोटे नन्हे-मुन्ने बच्चों को राधा-कृष्ण, गोपिया व सुदामा-बलराम के मनमोहक रूप सजाकर बनाया गया था। जिसको देखने से ऐसा प्रतीत होता था कि स्वयं भगवान श्रीकृष्ण - राधा के साथ गोपियों के बीच आंगनवाड़ी केंद्रों पर विराजमान हो गए हैं।
आंगनवाड़ी केंद्रों से जुड़े छोटे-छोटे नन्हे-मुन्हे बच्चों को भगवान कृष्णा के बाल लीलाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया एवं नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा बालकृष्ण की जीवनी को याद करते हुए अच्छे खासे नृत्य भी किया गया, जो बेहद ही मनोरंजन एवं मनमोहक रहा।
साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर उपस्थित ग्रामीण जनता को पोषण अभियान एवं 20 सितंबर से शुरू होने वाली फाइलेरिया कृमि के संबंध में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
श्रीकृष्ण-जन्मोत्सव मनाने वालो में आंगनवाड़ी केंद्र शिवपुर 140, भड़कुरिया 144, इन्द्रार्थ कला 25, मोरौना 128, बिक्रमगंज नट टोला 93, नोनहर 09, नोनहर 130, कोल्हा 13, रमन डिहरा 54, रेडिया 65, रकसिया 79, अमाथु 27, दुर्गाडीह 69, खिरोधरपुर 62, कुसुमहरा 01, मानी 55, धारुपुर 110, पतरावल 143, शांतिनगर 116, तेंदुनी आसकामिनी नगर 87, आनंदनगर 84, ढिबरा मुहल्ला पुराना बाजार 109 के अलावे प्रखंड क्षेत्र की अन्य सभी आंगनवाड़ी केंद्र शामिल है।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Sep 07 2023, 16:15