lucknow

Sep 06 2023, 20:07

*डॉक्टर समेत पांच से 10.91 लाख की ठगी, प्राथमिकी*

लखनऊ। राजधानी में साइबर ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। औसतन हर दूसरे दिन 4-5 लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे है। इसी कड़ी में जालसाजों ने डॉक्टर समेत पांच से 10.91 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। पीड़ितों की लिखित शिकायत पर गुडम्बा, इंदिरानगर, गोमतीनगर, आशियाना और हुसैनगंज पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए साइबर क्राइम सेल यूनिट को जांच सौंपी है।

सेक्टर-जे जानकीपुरम, गुड़म्बा निवासी डॉ. पवन तगड़ी के मोबाइल पर बीते 03 सितम्बर को एक मैसेज आया। जालसाज ने उन्हें बैंक के रिवार्ड प्वाइंट खत्म होने की बात कहते हुए एक लिंक भी भेजा। लिंक पर भरोसा कर पीड़ित ने उसमें खाते से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज कर दी। जिसके बाद उनके खाते से तीन मदों में कुल 1,98,775 रुपये कट गए।

जिसके बाद पीड़ित ने गुड़म्बा थाने में लिखित शिकायत देते हुए धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। वहीं,मानस इन्कलेव इन्दिरा नगर निवासी शिखा सिंह ने बताया कि जालसाजों ने उनके खाते से 2,24,000 रुपये निकाल लिए है। गोमतीनगर थानाक्षेत्र के विनीतखण्ड निवासी रेखा दीक्षित ने बताया कि बीते एक सिम्बर को उनके मोबाइल पर एक अन्जान नंबर से कॉल आई।

फोनकर्ता ने रुपये ट्रांसफर एवं पुष्टि करने के सम्बन्ध खाते से 3,35000 रुपये निकाल लिए। आशियाना की रहने वाली आशा कुमारी ने बताया कि जालसाजों ने घर बैठे कमाई करने का झांसा देकर 1,85000 रुपये हड़प लिए है।

हुसैनगंज थाने में अमित कुमार ने साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए बताया कि जालसाजों ने मोबाइल हैक पर तीन मदों में खाते से कुल 1,98775 रुपये निकाल लिए है।

lucknow

Sep 05 2023, 19:20

*केक काट कर मनाया गया शिक्षक दिवस*

लखनऊ। गोसाईगंज पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रुप मे धूमधाम से मनाया गया। स्कूलों में केक काटा गया और बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

मोहनलालगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मस्तीपुर में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाध्यापक संजीव कुमार दीक्षित ने शिक्षक दिवस की महत्ता व शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनवृत को बच्चो को सुनाया, बच्चो ने अपने हाथो बनाए गए बधाई कार्ड देकर गुरुजनों को सम्मानित किया।

बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। प्रधानाध्यापक संजीव कुमार दीक्षित,सहायक अध्यापिका शशि शुक्ला, छाया गौड़, पुष्पा, विभा श्रीवास्तव, मीनू मिश्रा एवं अनुदेशक संगीता पांडेय व अमित के साथ ही बच्चो ने डॉ राधाकृष्णन के आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया।

मोहनलालगंज के एसडीवी एकेडमी रानीखेड़ा में भी शिक्षक दिवस और जन्माष्टमी के मौके पर बच्चो ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रबंधक लवकुश यादव ने बच्चों के साथ भारतरत्न सर्वपल्ली राधा कृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और केक काटा गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कई बच्चे राधा और कृष्ण के रूप में नजर आए। गोसाईगंज के स्कूलों में भी शिक्षक दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

lucknow

Sep 05 2023, 18:50

*प्रचारक वीरेश्वर के निधन पर मोहन भागवत ने जताया शोक*

लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत एवं सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने प्रचारक वीरेश्वर द्विवेदी के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है।

राष्ट्रधर्म पत्रिका के पूर्व सम्पादक, विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं प्रवक्ता रहे वरिष्ठ प्रचारक वीरेश्वर द्विवेदी का निधन 4 सितम्बर 2023 को लखनऊ में हो गया।

श्री द्विवेदी जी के निधन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी एवं सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने शोक व्यक्त हुए अपने शोक सन्देश में कहा है कि अत्यन्त दु:खद है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक जो विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय मंत्री तथा प्रवक्ता और राष्ट्रधर्म पत्रिका के पूर्व सम्पादक रहे, वीरेश्वर द्विवेदी का निधन हो गया।

स्नेह और चिन्तनशील व्यक्तित्व के धनी श्री वीरेश्वर ने एक कर्मठ कार्यकर्ता बनकर संघकार्य में स्वयं को समर्पित कर दिया। उन्होंने संघ और अन्यान्य संगठनों में विविध दायित्वों का सामर्थ्य व लगन से सफलतापूर्वक निर्वहन किया।

अध्ययन-लेखन कार्य में विशेष रुचि एवं तज्ञता रखनेवाले वीरेश्वर व्यक्तियों के प्रति संवेदनशील थे। वीरेश्वर ने राष्ट्र-यज्ञ में अपना सारा जीवन समिधा जैसे अर्पित कर दिया।

वीरेश्वर जी के प्रति हम अपना अन्तिम प्रणाम निवेदित करते हुए उनसे प्रेरणा पाये असंख्य कार्यकतार्ओं और परिजनों को अपनी संवेदनायें व्यक्त करते हैं। ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करें।

lucknow

Sep 05 2023, 18:19

*शिक्षक के अंदर होने चाहिए विश्वसनीयता के गुण: कुलपति*

लखनऊ । उ.प्र. राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय के मानविकी विद्याशाखा के तत्वावधान में मंगलवार को आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने कहा कि समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। शिक्षक बनना आसान काम नहीं है। शिक्षक को एक वक्ता के साथ-साथ सक्रिय श्रोता होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस समाज में सभी व्यक्ति शिक्षक हैं। हम सभी से कुछ न कुछ सीखते हैं। शिक्षक के अन्दर विश्वसनीयता के गुण होने चाहिए। उसके द्वारा कही गयी बातों पर शिष्य अटूट विश्वास करें। शिक्षक की भूमिका प्रेरक की होनी चाहिए ताकि शिष्य को अग्रसर होने की प्रेरणा मिले एवं समाज का मार्ग दर्शन कर सके। साझी पुस्तक समारोह का उद्देश्य समाज में पुस्तकों के पढ़ने की प्रेरणा के लिए आयोजित किया गया था। विश्वविद्यालय द्वारा यह प्रयास है कि शिक्षा जगत में समाज के सभी वर्ग जुड़ सके। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह द्वारा सभी शिक्षकों को पुष्पगुच्छ एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मानविकी विद्याशाखा के निदेशक प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी ने कहा कि शिक्षक समाज का निर्माण करता है। उसमें ईमानदारी, निष्ठा, कर्तव्यपराणयता होनी चाहिए। उन्होंने चाणक्य, रवीन्द्र नाथ टैगोर, दादू दयाल, रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानन्द से लेकर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी समाज और संस्कृति को बनाये रखने में महत्वूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अतुल कुमार मिश्र ने कहा कि भारतीय परम्परा में गुरू को ईश्वर से अधिक महत्व दिया गया है। इस कारण ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र में भारत ने प्राचीन काल से ही अत्यधिक तरक्की की है। राधाकृष्णन जी ने भारतीय ज्ञान की परम्परा को आज भी जीवित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती प्रतिमा एवं सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर माल्यार्पण करके किया गया। वाचिक स्वागत प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी ने किया। संचालन डॉ. अब्दुल रहमान ने एवं धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने किया।

lucknow

Sep 05 2023, 17:51

*साझी पुस्तक में कुलपति ने पुस्तकालय दूतों को किया सम्मानित*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में मंगलवार को साझी पुस्तक कॉर्नर का लोकार्पण कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पुस्तक हमारी अच्छी मित्र होती है। आज सब कुछ इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन पुस्तकों का शौक हमें हमेशा खुशी प्रदान करता है।

उन्होंने साझी पुस्तक कार्यक्रम की सफलता में पुस्तकालय दूत की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि यह दूत पुस्तकालय एवं समाज के बीच की कड़ी हैं जो समाज के लोगों में पुस्तकालयों के प्रति जागरूकता फैलाएंगे।

इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने पुस्तकालय दूत के रूप में शांतिपुरम फाफामऊ के सभासद सुरेंद्र यादव, पूर्व प्रधान गद्दोपुर राम मूर्ति प्रजापति, संजय त्रिपाठी एवं श्रीमती तारा सिंह को सम्मानित किया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक डॉ आर जे मौर्य ने किया। उन्होंने साझी पुस्तक की सामाजिक उपादेयता के बारे में विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की।

इस अवसर पर डीपी सिंह, सचिव, हिंदुस्तानी अकादमी द्वारा पुस्तकालय को साझी पुस्तक हेतु कुछ पुस्तकें भेंट की गई तथा पुस्तकों के प्रति अपने उद्गार व्यक्त करते हुए श्री सिंह ने कहा कि आज के समय में पुस्तकों की ओर लौटो नारे को बुलंद करने की आवश्यकता है क्योंकि पुस्तक ही एक शिक्षक के रूप में हमारा मार्गदर्शन करती हैं।

कार्यक्रम का संचालन डॉ ज्ञान प्रकाश यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

lucknow

Sep 05 2023, 15:29

*गणेशपुर, देवा रोड के व्यापारी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए हुए एकजुट ,संगठन का गठन किया*

लखनऊ। गणेशपुर देवा रोड के व्यापारियों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए देवा रोड स्थित फॉर्चून कॉमप्लेक्स में व्यापारियों की एक बड़ी बैठक आयोजित की।

बैठक में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के ट्रांस गोमती प्रभारी मनीष पांडे एवं नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ श्रीवास्तव मौजूद रहे व्यापारियों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए दोनों व्यापारी नेताओं की उपस्थिति में "गणेशपुर देवा रोड आदर्श व्यापार मंडल "इकाई का गठन किया।

नवगठित कार्यकारिणी में

अमृतांश राज -प्रभारी,

प्रेमचंद वर्मा -अध्यक्ष ,

विनीत श्रीवास्तव महामंत्री,अविरल श्रीवास्तव- कोषाध्यक्ष,वीरेंद्र गोस्वामी- उपाध्यक्ष, रोबिन यादव- संगठन मंत्री तथा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शिव शरण बाजपेई,करण कुमार मेहता,प्रशांत वर्मा,कुलदीप, विशाल, राहुल, विकास चुने गए

इस अवसर पर ट्रांसगोमती उपाध्यक्ष प्रकाश पाल, मुंशीपुलिया अध्यक्ष दीपक चौहान व प्रभारी आशीष शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।

नगर वरिस्ठ उपाद्यक्ष अमिताभ श्रीवास्तव ने बताया अगले सप्ताह नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा

जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता शपथ ग्रहण करायेंगे।

lucknow

Sep 05 2023, 11:21

*एटीएस ने अवैध टेलीफोन एक्सचेंज संचालित करने वाले छह सदस्यों को उठाया ,79 मोबाइल फोन व 234 प्री-एक्टीवेटेड भारतीय सिम किया बरामद*

लखनऊ । एटीएस यूपी ने सोमवार को आजमगढ़ व मिजार्पुर में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एटीएस को इनके पास से सात सिम बॉक्स, 234 प्री- एक्टीवेटेड भारतीय सिम, नौ प्री-एक्टीवेटेड नेपाली सिम, 79 मोबाइल फोन, तीन लैपटॉप, एक टैबलेट, एक सीपीयू और 21 मॉडम मिले हैं।

विगत कुछ समय से यूपी एटीएस को प्रदेश के कुछ जनपदों में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाये जाने, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय गेटवे को बाईपास करते हुए इंटरनेट कॉल को लोकल वॉइस कॉल में परिवर्तित कर कॉलिंग कराये जाने की आसूचना प्राप्त हो रही थी।

उक्त के क्रम में विशेष पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था के निदेर्शानुसार, अपर पुलिस महानिदेशक, एटीएस द्वारा एटीएस फील्ड इकाइयों को प्राप्त आसूचना को विकसित करते हुए त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। उक्त निदेर्शों के क्रम में एटीएस फील्ड इकाई वाराणसी, प्रयागराज एवं आजमगढ़ द्वारा इलैक्ट्रॉनिक एवं भौतिक सर्विलांस के माध्यम से सूचनाएं एकत्रित की गयीं । एकत्रित सूचनाओं से जानकारी प्राप्त हुई कि जनपद आजमगढ़ एवं मीरजापुर में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज एवं वर्चुअल नम्बरों के माध्यम से इंटरनेशनल गेटवे को बाईपास कराकर विभिन्न देशों से अन्तर्राष्ट्रीय कॉल्स करायी जा रही है, जिससे कॉलर की पहचान नहीं हो पाती एवं राजस्व की हानि भी होती है।

पुष्ट सूचना के आधार पर एटीएस फील्ड इकाई वाराणसी, प्रयागराज एवं आजमगढ़ द्वारा मीरजापुर के कोतवाली, आजमगढ़ के कोतवाली, सरायमीर, निजामाबाद व सिधारी थाना क्षेत्रों में बीती रात जनपदीय पुलिस के सहयोग से दबिश देकर छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर, अवैध टेलीफोन एक्सचेंज एवं सहवर्ती उपकरणों की बरामदगी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम नदीम अहमद पुत्र इरशाद अहमद, निवासी जनपद आजमगढ़, दीवान बसर खां पुत्र दीवान नशर खां, निवासी जनपद आजमगढ़, मुन्ना कुरैशी उर्फ आसिफ पुत्र मुख्तार निवासी जनपद मीरजापुर, शमीम पुत्र एकलाख निवासी जनपद आजमगढ़, कलीम अहमद पुत्र अली अहमद निवासी जनपद आजमगढ़, फारूख करीम पुत्र अब्दुल करीम निवासी जनपद आजमगढ़ है।

पूछताछ करने पर पता चला कि भारत में प्रतिबंधित एप्लीकेशन्स को बीपीएन के माध्यम से अपने मोबाइल पर डाउनलोड किया जाता है। तत्पश्चात भारतीय मोबाइल नम्बरों से वर्चुअल नम्बर जनरेट करते हैं। इन वर्चुअल नम्बरों के माध्यम से इंटरनेट के द्वारा अपने मोबाइल को नोड बनाकर अन्तर्राष्ट्रीय कॉल्स कराने की सेवा उपलब्ध करायी जाती है। इस प्रकार की गयी अन्तर्राष्ट्रीय कॉल किसी सभी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर के गेटवे पर दर्ज नहीं होती है, जिससे कॉलर व कॉल्ड पार्टी की पहचान नहीं हो सकती हैं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास टेक्नीकल योग्यता न होने के बावजूद भी यह सभी तकनीकी रूप से टेलीफोन एक्सचेंज चलाने एवं वीपीएन के माध्यम से वर्चुअल नंबर बनाकर इंटरनेट कॉलिंग कराने में सक्षम हैं। उक्त गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों के विरूद्ध साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध सम्बन्धित थानों में अभियोग पंजीकृत कराकर, अग्रिम विधिक कार्रवई की जा रही है।

lucknow

Sep 05 2023, 11:18

*युवक ने फांसी लगाकर दी जान*

लखनऊ । राजधानी के गोमतीनगर थानाक्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। हरि थापा पुत्र विष्णु थापा निवासी नरही हजरतगंज ने गोमतीनगर पुलिस को सूचना दिया किया सोमवार को सुबह करीब साढ़े पांच बजे जानकारी हुई कि उसका साला समीर दमये उम्र करीब 18 वर्ष पुत्र राजेन्द्र दमये हाल पता उजरियां गांव गोमतीनगर स्थायी निवासी नेपाल दंग घोरही ने तीन सितंबर को रात्रि दो बजे अपने किराये के कमरे के अंदर से बंद कर टीनशेड के पाइप से दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया।

सूचना पर एसआई अमरनाथ मौर्या ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक समीर किसी दुकान पर चायनीज फूड बनाने का काम करता था। मृतक अविवाहित था।

lucknow

Sep 05 2023, 11:16

*तालाब में डूबकर किशोर की मौत*

लखनऊ । थाना पीजीआई क्षेत्र में तालाब में डूबने से किशोर की मौत हो गई। इसकी जानकारी परिजनों को लगी तो कोहराम मच गया। दिग्विजय सिंह पुत्र स्व. मंगलनाथ निवासी बंगाली टोला कली पश्चिमी ने थाना पीजीआई पर सूचना दिया कि 4 सितंबर को उसका छोटा भाई नमननाथ उम्र करीब 12 वर्ष जो सुबह करीब साढ़े आठ बजे बकरी चराने के लिए घर से निकला था।

घर से करीब पांच सौ मीटर दूरी पर देवी सिंह खेड़ा के पास स्थित तालाब में बकरी को पानी पिलाते समय फिसलकर तालाब में गिर गया और जिस कारण से तालाब में डूबने से नमननाथ की मौत हो गई। इस सूचना पर एसआई वीर बहादुर दुबे ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की।

lucknow

Sep 05 2023, 11:14

*पुलिस महानिदेशक व विशेष पुलिस महानिदेशक काननू व्यवस्था पहुंचे ट्रामा सेंटर,घायल महिला सिपाही का जाना हाल*

लखनऊ । सरयू एक्सप्रेस में घायल अवस्था में मिली महिला आरक्षी का उपचार केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। महिला के चेहरे पर गंभीर चोट आयी है। ट्रेन में महिला आरक्षी के साथ हुई इस घटना को हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया तो पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया। ट्रामा सेंटर में भर्ती महिला आरक्षी की हालत कैसी है। यह जानने के लिए प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक विजय कुमार, विशेष पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार सोमवार को ट्रामा सेंटर पहुंचकर महिला आरक्षी का हाल जाना। मौके पर जहां जो कमियां दिखी उसे ठीक करने तथा सुरक्षा व्यवस्था को और चुस्त दुरूस्त करने का निर्देश दिया।

एसटीएफ, रेलवे व लोकल पुलिस को सौंपी गई जांच : डीजीपी

इस दौरान डीजीपी विजय कुमार ने कहा कि महिला आरक्षी की हालत ठीक है। डॉक्टर बढ़िया उपचार दे रहे है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए लोकल पुलिस, रेलवे और एसटीएफ की टीम लगाई की गई। जल्द ही मामले को खुलासा कर दिया जाएगा। अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। 30 अगस्त को अयोध्या रेलवे स्टेशन पर सुबह करीब 4 बजे मनकापुर से प्रयागराज जा रही सरयू एक्सप्रेस में एक महिला मुख्य आरक्षी गंभीर रूप से घायल मिली थी। उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे, साथ ही चेहरे व गले पर धारदार हथियार से कई बार किए गए थे। जीआरपी अयोध्या ने इसे इलाज के लिए श्रीराम अस्पताल पहुंचा। जहां पर महिला आरक्षी की हालत को गंभीर देखते हुए उसे फिर ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती कराया गया।

अयोध्या सावन झूला मेला में महिला सिपाही की लगी थी ड्यूटी

उक्त महिला आरक्षी प्रयागराज की रहने वाली है। साथ ही सुल्तानपुर जिले में तैनात है। अयोध्या सावन झूला मेला में उसकी ड्यूटी लगी थी, वह इस ट्रेन से ड्यूटी के लिए ही आ रही थी। एसपी रेलवे पूजा यादव का कहना है पुलिस की चार टीमें मामले की जांच में जुटी हुई है।घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद तक पुलिस विभाग के किसी अधिकारियों ने महिला आरक्षी का सुध नहीं लिया लेकिन जब घटना पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गहरी नाराजगी जताई है और रेलवे व यूपी सरकार से जवाब तलब किया तब मामले को पुलिस के आलाधिकारियों ने मामले को गंभीरता पूर्वक से लिया।

महिला सिपाही के बोलने पर दर्ज किया जाएगा बयान : प्रशांत कुमार

सोमवार को प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी विजय कुमार और स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था ट्रामा सेंटर पहुंचकर महिला आरक्षी का हाल जाना और डॉक्टरों से उपचार के बारे में बातचीत की। इस दौरान प्रशांत कुमार ने कहा कि आरक्षी की हालत में सुधार हुआ है। मामले की जांच गंभीरता पूर्वक से की जा रही है। वहीं स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि फॉरेंसिक जांच में महिला के साथ यौन शोषण होने की पुष्टि नहीं हुई है। अभी वह बोल नहीं पा रही है, उसके ठीक होने के बाद बयान दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में हाईकोर्ट द्वारा दिए गये निर्देशों का पालन किया जा रहा है।