सरायकेला: प्रखंड विकास पदाधिकारी ने VHNSD के कार्यों का किया औचक निरीक्षण, लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत कार्य करने के लिए दिए दिशा निर्देश

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला श्री मृतुन्जय कुमार के द्वारा विलेज हेल्थ सांईटेशन एंड नुट्रिशन डे (VHSND) के कार्यों का किया गया। 

उक्त अवसर पर औचक निरीक्षण प्रखंड के नगर पंचायत अंतर्गत मानिक बाजार आंगनबाड़ी केंद्र में संचालित टीकाकरण पोषण एवं एनसी जान संबंधी कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान उपस्थित नियम स्वास्थ्य तथा आंगनबाड़ी सेविका को निर्धारित समय पर शत प्रतिशत महिलाओं बच्चों एवं अन्य सभी को स्वास्थ्य, पोषण एवं टीकाकरण का लाभ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

डुमरी उपचुनाव में दोनों प्रमुख महिला प्रत्याशी आमने सामने, देखना है जन्माष्टमी में किन्हें मिलेगा विजय का आशीर्वाद

Image 2Image 3Image 4Image 5

गिरिडीह: डुमरी विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार रहे कुल 6 प्रत्याशियों में से केवल दो मुख्य दावेदारों के भाग्य का फैसला होना है। जहां दोनों गठबंधन के सिपहसलार मतदान पश्चात बीती रात से ही जोड़-घटाव करने और बूथों में पड़े वोटो की गणना का आकलन करने में बेचैन हैं। वही मतदाताओं में भी खासी बेचैनी देखी जा रही है।कहा जा रहा है कि चौक चौराहे पर परिणाम पूर्व चर्चा का बाजार गर्म है,लेकिन कोई स्वयं के खुलासे नहीं कर रहे हैं। कोई भी मतदाता अपने गठबंधन दल के प्रत्याशी को लेकर सीना ठोक कर जीत का दावा जहां नहीं कर पा रहे हैं,वहीं अधिकांश मतदाताओं की बोलती भी बंद है।मतदाता स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं कि लोकतंत्र के महापर्व में उनका योगदान किसी ओर रहा। 

हालांकि अभी सभी ईवीएम सुरक्षित रूप से गिरिडीह में बने मतगणना से पूर्व स्ट्रांग रूम में रखे हैं। लेकिन अगले शुक्रवार के सुबह की बेचैनी इस बार डुमरी विधानसभा चुनाव के मुख्य दोनो महिला प्रत्याशियों इंडिया और एनडीए में भी बढ़ती जा रही होगी। इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी को यदि जीत हासिल होती है तो झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल में उनकी जगह जहां बरकरार रहेगी, वही एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी पहली बार झारखंड विधानसभा में पहुंचने में कामयाबी हासिल कर लेंगी।

साथ ही बताया जाता है कि चुनाव में पूर्व की चुनाव की भांति मुस्लिम वोटो का ध्रुवीकरण के प्रयास को कामयाबी नहीं मिलने के संकेत मिल रहे हैं। जिससे मतदान से पूर्व डुमरी उपचुनाव के त्रिकोणीय संघर्ष होने का दावा जहां खोखला साबित होता नजर आ रहा है। वही अब टक्कर बिलकुल आमने-सामने की दिख रही है।

चाहे जो भी हो झारखंड में हुए इस अंतिम उपचुनाव में बोकारो और गिरिडीह जिलों के प्रशासन की सफलता साफ झलक रही है।यह चुनाव वास्तव में शांतिपूर्ण ढंग से और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने में उन्हें सफलता हाथ लगी है।

जबकि इस चुनाव हेतु घोषणा के समय से ही नामांकन प्रपत्रों के क्रय विक्रय,प्रपत्रों के परिपूर्ण कर प्रस्तुतिकरण,नाम वापसी,चुनाव प्रचार,मतदान आदि समस्त कार्यों की अवधि में मीडिया चाहे वह प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक टीवी चैनल,डिजीटल आदि सभी की भूमिका अहम रही,जिससे डुमरी ने देश भर में सुर्खियां बटोरीं।इस दौरान खबरनवीशों की सच्ची व निष्पक्ष पत्रकारिता से आम लोग रूबरू हुए। 

इधर मतदाताओं ने भी दिल खोलकर मतदान में भाग लिया,जिसमें महिला मतदाताओं की भागेदारी सबसे अधिक रही।अब देखना है कि किस ओर पटाखे फूटेंगे, मिठाइयां बटेंगे,फूल मालाओं के ढेर लगेंगे।लेकिन इतना तय है कि आगामी लोकसभा एवं विधान सभा चुनावों में भी बहुत देरी नहीं है।जिसका सामना पुनः करना पड़ेगा।

एंटी नारकोटिक एक्टिविटी के तहत नशा मुक्ति को लेकर आमसभा का किया गया आयोजन


					
Image 2Image 3Image 4Image 5


सरायकेला : जिला उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सरायकेला खरसावां के आह्वान पर एंटी नारकोटिक एक्टिविटी के तहत नशा मुक्ति को लेकर सरायकेला अंचल अंतर्गत गोविंदपुर पंचायत के उत्क्रमित विद्यालय में ग्रामीण , जनप्रतिनिधियों , शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ विद्यालय के छात्र छात्राओं साथ आमसभा का आयोजन किया गया।

 जिसमें सभी को नशापन के दुष्प्रभाव को विस्तार से बताया गया तथा हर व्यक्ति से नशा मुक्ति के लिए आगे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का अनुरोध किया गया ।

साथ ही साथ इसके सेवन न करने का आग्रह कि या गया।इस अवसर पर अंचल अधिकारी सरायकेला , पंचायत के मुखिया , वार्ड सदस्य, पञ्चायत समिति,विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएँ सहित जेएसएलपीएस, स्वास्थ्य विभागके प्रतिनिधि उपस्थित थे

सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर मे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर तीन दिवसीय महोत्सव का हुआ शुभारंभ

Image 2Image 3Image 4Image 5

जमशेदपुर : सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर मे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ हुआ, जिसमे पहले दिन बाल राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता का ऑडिशन किया गया। प्रतियोगिता में जमशेदपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 400 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में नन्हें नौनिहालों के राध कृष्ण का बाल रूप अद्भुत छटा बिखेर रहा था। बांसुरी बजाते बालकृष्ण एवं आकर्षक परिधान में सजी राधा रानी ने सबका मन मोह लिया। मनमोहक प्रस्तुति के आधार पर 20 प्रतिभागियों का चयन फाइनल के लिए किया गया। चयनित प्रतिभागी 7 सितंबर के फाइनल में प्रतिस्पर्धा करेंगे। 

वही छोटे छोटे बाल कृष्णा बने बच्चों के माता – पिता ने सूर्य मंदिर कमेटी को धन्यवाद दिया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों का हौसला बढ़ता है साथ ही बच्चों मे छुपी प्रतिभा का भी उजागर होता है।

मंदिर समिति की ओर से प्रतिभागियों की अधिकतम उम्र सीमा 10 वर्ष तय की गई थी। वहीं प्रतियोगिता में 6 माह से लेकर 10 वर्ष तक के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी है।

जज के रूप में मुखर्जी अविनाश मिश्रा, राजश्री ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सरायकेला: मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का उपायुक्त नें किया समीक्षा

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने आज वर्चुअल बैठक आयोजित कर मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा की। 

इस दौरान उपायुक्त ने विधानसभावार हाउस टू हाउस सर्वे, पन्ना वेरीफिकेशन, फिजिकल वेरीफिकेशन, रिप्लेसमेंट का ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज इत्यादि का समीक्षा कर आगामी एक सप्ताह के अंदर घर-घर सत्यापन केलंबित कार्यों को पूर्ण करने, फिजिकल वेरिफिकेशन तथा पन्ना वेरीफिकेशन सम्बन्धित कार्य प्रगति रिपोर्ट जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराने तथा रिप्लेसमेंट का ब्लैक एंड व्हाइट फोटो, पुअर क्वालिटी के लंबित मामलों का यथाशीघ्र निष्पादन करने तथा सभी आवश्यक प्रविष्टियां का ऑनलाइन एंट्री करने के निर्देश दिए। 

इस दौरान उपायुक्त में सभी निर्वाचित निबंधन पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत सहायक निर्वाचित निबंधन पदाधिकारी , तथा ऐसे ब्लू एवं ब्लू सुपरवाइजर जिनका कार्य प्रगति धीमा पाया गया है उनके साथ समीक्षा बैठक करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त के साथ निर्वाची निबंधन पदाधिकारी खरसावां विधानसभा सह अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, निर्वाचित निबंधन पदाधिकारी सरायकेला विधानसभा सह अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री राम कृष्ण कुमार, निर्वाची निबंधन पदाधिकारी इचागढ़ विधानसभा सह अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल श्री रंजीत लोहरा, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानूराम नाग, सभी सहायक निर्वाची निबंधन पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

सरायकेला :उपायुक्त के साप्ताहिक जनता दरबार में पहुंचे फरियादी, प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने के उपायुक्त ने दिए निर्देश

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : समाहरणालय स्थित उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में आज साप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने जिले के दूर-दराज से व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओं को लेकर आए दर्जनों लोगों से क्रमवार मिल उनकी समस्याओं से अवगत हुए।

जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि सम्बन्धित मामले, शिक्षा विभाग, विधुत आपूर्ति, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदान करने, पेंशन योजना से जोड़ने, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, JARDCL द्वारा बंद किए गए एम्बुलेंस सेवा को पुनः प्रारम्भ करने, राजनगर अंचल कार्यालय, पंजी दो में नाम चढ़ाने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए।

 इस दौरान उपायुक्त नें जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित कई मामलो का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया। वही अन्य समस्याओं से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन का गुणवतापूर्ण एवं पारदर्शी निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारियों को निदेशित किया। उपायुक्त नें उक्त समस्याओं का समाधान एक सप्ताह के अंदर सुनिश्चित कर जिला मुख्यालय को सूचित करने के निदेश दिए।

जनता दरबार में उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील सिंह एवं सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी श्री नंदन उपाध्याय उपस्थित रहें।

सिंहभूम कॉलेज में हिंदी विभाग के छात्रों द्वारा मनाया गया शिक्षक दिवस

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : सिंहभूम कॉलेज चांडिल में हिंदी विभाग के द्वारा बड़े धूमधाम से शि क्षक दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सरोज कैबर्तो एवं हिंदी विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार एवं सहायक प्रोफेसर प्रभास सर उपस्थित थे। 

उपस्थित प्राचार्य महोदय ने अपनी बात रखते हुए कहे भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। हमारे टीचर्स, एजुकेटर्स, शिक्षकों और गुरुओं के योगदान को सम्मान देने के लिए शिक्षक दिवस मनाया जाता है। 

इस अवसर पर रतना महतो, दयामय महतो, भुषण सिंह मुण्डा, बासु, नीरमल, अजय, भुषण आदि उपस्थित थे।

दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी के दैनिक भोगी आदिवासी मजदूरों को पांच माह से नही मिला मज़दूरी


Image 2Image 3Image 4Image 5

 आज इन मज़दूरों का परिवार भुखमरी और बरसाती बीमारी से हैं तबाह

सरायकेला:चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी के दैनिक भोगी आदिवासी मजदूर को पांच माह से छः माह का मानदेय नही मिला जिसे मजदूरों की घरेलू जीवन अस्त- व्यस्त हो गया है । मजदूरों का कहना है कि दलमा वन क्षेत्र पदाधिकारी द्वारा सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। 

आज के दौर में परिवार का खर्चा उठाना मुस्किल हो गया दो जून रोटी के लिए इन मज़दूरों के परिवार महोताज़ हो गए हैं ।

 दूसरी ओर बरसाती बीमारी डेंगू, बायरल फीवर से मजदूर की परिवार के लोगों को दावा ओर ड्राकटर की फीस देना मुश्किल हो गया है। 

दूसरे से रुपया कर्ज लेकर जमशेदपुर में इलाज कराने पर वे मजबूर हैं ,जब जब मजदूरो द्वारा मानदेय की मांग की जाती है , तो आजकल कह कर टाल दिया जाता है। मज़दूरों के परिवार के लोग बीमार हैं लेकिन कोई गरीब मजदूरों का बाते नही सुनता है।

दलमा सेंचुरी में कुछ मजदूर 1980 से कार्यरत हैं । दलमा सेंचुरी में स्थानीय के नाम पर विभाग द्वारा कौशल मजदूर का दर्जा तक नही दिया गया ।

 आज भी उन लोगो को वन एवं 

पर्यावरण विभाग द्वारा स्थाई नही किया गया । जिसका हक अधिकार की लड़ाई कई वर्षो से उच्च न्यायलय रांची में चल रहा है। आज दैनिक भोगी मजदूर सेंचुरी में सेवा भावना के तहत मृग रेस्क्यू केंद्र में हिरण सांबर की देख रेख करना ,मकुलाकोचा रेस्ट हाउस , पिंडराबेड़ा रेस्ट हाउस , कोंकादासा रेस्ट हाउस में पर्यटकों की सेवा देना ,मिजियम का देखरेख, चेकनाका में पर्यटकों का टिकट काटना,गेट खोलना साथ ही रजनी हाथी की देख रेख , जंगल की सुरक्षा में जेसे पेड़ कटाई ,आग लगने पर आग पर काबू पाना जिसके लिए इन आदिवासी लोगो 365 दिन और रात कार्य करके सुरक्षा देता है।

आज बदले में इन परिवार को विभाग की अनदेखी के कारण आज समय पर मानदेय की राशि करीब 17 मजदूरों को नही मिला जिसे इन परिवार के लोगो को दो जून की रोटी के लिए तरसना पड़ रहा है।

सरायकेला: नारायण आईटीआई में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को किया गया सम्मानित


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : नारायण आईटीआई लुपुंगडिह में मंगलवार को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के शुभ अवसर पर शिक्षक दिवस मनाई गई एवं संस्थान के संस्थापक के द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर संस्थान का संस्थापक डॉक्टर जटाशंकर पांडे ने कहा की भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति (1952 — 1962) और द्वितीय राष्ट्रपति रहे। वे भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक और एक आस्थावान हिन्दू विचारक थे। उनके इन्हीं गुणों के कारण सन् 1954 में भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया था। 

उनका जन्मदिन (5 सितम्बर) भारत में प्रति वर्ष शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर एडवोकेट निखिल कुमार, शांति राम महतो, पवन कुमार महतो, देवकृष्णा महतो, गौरव महतो, समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

सरायकेला:शिक्षकों के सम्मान में बच्चों ने मनाया शिक्षक दिवस

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :- चांडिल प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय चैनपुर चांडिल के प्रांगण में मंगलवार को बच्चों ने शिक्षक दिवस का आयोजन किया। पारंपरिक शैली में बच्चों ने शिक्षकों के पैर धुलाए उनकी आरती की तथा आदिवासी समूह नृत्य द्वारा उनका स्वागत किया। 

सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा स्पीच के द्वारा शिक्षाओं का मनोरंजन किया। प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रकाश मंडल ने बताया कि कैसे शिक्षक हमारे जीवन से अज्ञानता के अंधकार को दूर कर उसे ज्ञान के प्रकाश से भर देते हैं। 

इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका नीमा महतो, शिक्षक प्रकाश मंडल, कुमारी शीतला महतो, पिताम टुडू,सीमा बिन्हा, प्रशांत प्रमाणिक आदि मौजूद रहे।