अपराधियों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर
रोहतास : जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत चंद्रवंशीनगर में बुधवार की शाम एक युवक को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। आनन-फानन में घायल युवक को स्थानीय लोगों एवं 112 पुलिस टीम की मदद से सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों में उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
घायल युवक रोहतास जिला के दरिगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा गांव निवासी रविंद्र गिरी का पुत्र 20 वर्षीय लल्लू गिरी बताया जाता है।
वहीं घटना की सूचना पाकर घायल युवक के परिजन भी दौड़े दौड़े ट्रामा सेंटर पहुंचे तथा देखते-देखते लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
घटना के संदर्भ में 112 पुलिस टीम के पुलिसकर्मी मनोज कुमार ने बताया कि दरिगांव थाना क्षेत्र के चंद्रवंशी नगर में एक युवक को गोली लगने की सूचना पर उसे सदर अस्पताल सासाराम में लाया गया है तथा संबंधित थाने को घटना की सूचना दे दी गई है।
इधर घटना की सूचना पाकर दरिगांव थाने की पुलिस ने भी घटनास्थल का मुआयना करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
रोहतास से दिवाकर तिवारी








Sep 06 2023, 18:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k