आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया गया श्रीकृष्ण-जन्मोत्सव

रोहतास : विक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बुधवार को बड़े ही धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। 

प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका एवं सहायिकाओं के द्वारा छोटे-छोटे नन्हे-मुन्ने बच्चों को राधा-कृष्ण, गोपिया व सुदामा-बलराम के मनमोहक रूप सजाकर बनाया गया था। जिसको देखने से ऐसा प्रतीत होता था कि स्वयं भगवान श्रीकृष्ण - राधा के साथ गोपियों के बीच आंगनवाड़ी केंद्रों पर विराजमान हो गए हैं। 

आंगनवाड़ी केंद्रों से जुड़े छोटे-छोटे नन्हे-मुन्हे बच्चों को भगवान कृष्णा के बाल लीलाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया एवं नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा बालकृष्ण की जीवनी को याद करते हुए अच्छे खासे नृत्य भी किया गया, जो बेहद ही मनोरंजन एवं मनमोहक रहा। 

साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर उपस्थित ग्रामीण जनता को पोषण अभियान एवं 20 सितंबर से शुरू होने वाली फाइलेरिया कृमि के संबंध में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। 

श्रीकृष्ण-जन्मोत्सव मनाने वालो में आंगनवाड़ी केंद्र शिवपुर 140, भड़कुरिया 144, इन्द्रार्थ कला 25, मोरौना 128, बिक्रमगंज नट टोला 93, नोनहर 09, नोनहर 130, कोल्हा 13, रमन डिहरा 54, रेडिया 65, रकसिया 79, अमाथु 27, दुर्गाडीह 69, खिरोधरपुर 62, कुसुमहरा 01, मानी 55, धारुपुर 110, पतरावल 143, शांतिनगर 116, तेंदुनी आसकामिनी नगर 87, आनंदनगर 84, ढिबरा मुहल्ला पुराना बाजार 109 के अलावे प्रखंड क्षेत्र की अन्य सभी आंगनवाड़ी केंद्र शामिल है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

अपराधियों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर

रोहतास : जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत चंद्रवंशीनगर में बुधवार की शाम एक युवक को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। आनन-फानन में घायल युवक को स्थानीय लोगों एवं 112 पुलिस टीम की मदद से सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों में उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। 

घायल युवक रोहतास जिला के दरिगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा गांव निवासी रविंद्र गिरी का पुत्र 20 वर्षीय लल्लू गिरी बताया जाता है। 

वहीं घटना की सूचना पाकर घायल युवक के परिजन भी दौड़े दौड़े ट्रामा सेंटर पहुंचे तथा देखते-देखते लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। 

घटना के संदर्भ में 112 पुलिस टीम के पुलिसकर्मी मनोज कुमार ने बताया कि दरिगांव थाना क्षेत्र के चंद्रवंशी नगर में एक युवक को गोली लगने की सूचना पर उसे सदर अस्पताल सासाराम में लाया गया है तथा संबंधित थाने को घटना की सूचना दे दी गई है। 

इधर घटना की सूचना पाकर दरिगांव थाने की पुलिस ने भी घटनास्थल का मुआयना करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

नवविवाहिता ने लगाई फांसी, परिजनों ने दहेज के लिए हत्या करने का लगाया आरोप

रोहतास। शादी के बाद अभी मेहंदी का रंग छुटा भी नहीं कि ससुराल पक्ष द्वारा एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। घटना रोहतास जिले के नटवार थाना क्षेत्र अंतर्गत बडीहा गांव की बताई जाती है।

हालांकि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नटवार थाने की पुलिस ने नव विवाहित के शव को अपने कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है।

घटना को लेकर मायके पक्ष के नोखा थाना क्षेत्र अंतर्गत बालीगांवा निवासी अखिलेश कुमार का आरोप है कि उनकी भतीजी प्रीति कुमारी की शादी 10 जून 2023 को नटवार थाना क्षेत्र के बडीहा निवासी राहुल कुमार से हुई थी। शादी के बाद से हीं ससुराल पक्ष द्वारा लगातार बुलेट बाइक का मांग किया जा रहा था। लेकिन जब मायके पक्ष ने बुलेट बाईक देने में असर्मथता जताई तो ससुराल वालों ने नव विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और अंततः उसकी गला दबाकर आज हत्या कर दी गई। वहीं मामले में नटवार थाने के चौकीदार ने बताया की महिला की फांसी से मौत होने की बात सामने आई है।

फिलहाल नवविवाहिता के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं पुलिस द्वारा हर बिंदुओं पर गहनता से जांच करने की बात कही जा रही है। ‌

विशेष चेकिंग अभियान के दौरान जीआरपी ने पैसेंजर ट्रेन से बरामद किया अंग्रेजी शराब

रोहतास : पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया मेमू पैसेंजर से आज बुधवार की सुबह सासाराम रेल थाने की पुलिस ने काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। 

शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान जीआरपी ने शिवसागर और कुम्हऊ स्टेशन के बीच गाड़ी संख्या 03384 से लावारिस हालत में पड़े एक उजले रंग के प्लास्टिक बैग को बरामद किया। जिसमें से 180 एमएल के 50 पीस ऑफिसर च्वाइस ब्रांड के अंग्रेजी शराब पाए गए। 

इस संदर्भ में जीआरपी थानाध्यक्ष के एम खान ने बताया कि डीडीयू गया मेमू पैसेंजर से चेकिंग के दौरान लावारिस हाल में पड़े एक बैग से उत्तर प्रदेश निर्मित 9 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। 

रेल थाना सासाराम में अज्ञात के विरुद्ध कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

*रोहतास के इस विद्यालय के शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर मनाया शिक्षक दिवस*

रोहतास : जिले के कोचस प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय अनहारी में शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षक शिक्षिकाओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया है। 

अन्हारी मध्य विद्यालय के शिक्षक सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि शिक्षक दिवस के मौके पर सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने काली पट्टी बांधकर शिक्षक दिवस मनाया। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई हजार विद्यालयों के शिक्षक राज्य कर्मी के दर्जे की मांग कर रहे हैं लेकिन हठी सरकार द्वारा अभी तक शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा नहीं दिया गया। 

वहीं शिक्षिका संजना सिंह ने बताया कि सरकार हमें समान कार्य समान वेतन तथा समान राज्य कर्मी का दर्जा दें, नहीं तो हम आगे भी इनका विरोध करते रहेंगे। 

मौके पर सत्येंद्र प्रसाद, अलका कुमारी, संजना सिंह, संतोष कुमार सिंह, शिवमंगल सिंह, अमिताभ कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

*आकाशीय बिजली की चपेट में आने दो किशोर की मौत, गांव में मातम*

रोहतास - जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत मलांव गांव में मंगलवार की दोपहर ठनका गिरने से दो किशोर की मौत हो गई है। बताया जाता है कि दोनों किशोर गांव के समीप ही खेतों में बकरी चरा रहे थे। इसी दौरान तेज गर्जन के साथ उनपर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे दोनों किशोरों की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई। 

हालांकि आनन-फानन में परिजनों ने दोनों किशोरों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं इस हृदय विदारक घटना से परिवार में कोहराम मच गया तथा पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। 

फिलहाल दोनों किशोर के शव को परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम में लाया है। जहां लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा है तथा आगे की कारवाई की जा रही है। 

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक किशोरों में बबुनी बिंद के 11 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार तथा अशोक बिंद के 12 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार शामिल है। 

जबकि घटना के संबंध में मृतक किशोर के भाई ने बताया कि मलांव गांव के बधार में दोनों किशोर बकरी चराने गए थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दोनों की मौत हो गई।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

बैंकिंग प्रणाली की डीडीसी ने की समीक्षात्मक बैठक, दिए कई निर्देश

रोहतास - जिला समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए सभागार कक्ष में मंगलवार को जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति व जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक उप विकास आयुक्त शेखर आनंद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। 

बैठक के दौरान मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक विभाकर क्षा ने सर्वप्रथम बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया। जिसके पश्चात जून तिमाही 2023 में जिले के बैंको की उपलब्धि का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। 

बैंको के सीडी रेशियों की विस्तृत समीक्षा के दौरान डीडीसी ने जिले में कार्यरत कई बैंकों के जिला समन्वयकों पर अपनी नाराजगी व्यक्त की तथा कहा कि सभी बैंक अपने अपने सीडी रेशियों में त्वरित गति से अपेक्षित सुधार लायें। 

इस दौरान उन्होंने जिले में केसीसी, कृषि व कृषि आधारित ऋण, मतस्य पालन, गब्य, मुर्गी पालन, पीएमजीपी एवं मुद्रा से जुड़े सभी योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की तथा निर्देश दिया कि जिले के बैंकों को कृषि एवं सूक्ष्म लघु उधोग क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा ऋण मुहैया कराएं।  

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अंतगर्त भी बैंको को निर्देश दिया गया कि जो भी आवेदन लंबित है उसे जल्द से जल्द स्वीकृत कर वितरित करें। 

मौके पर वरीय उप समाहर्ता चेत नारायण राय सहित विभिन्न बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधक व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

ईवीएम वेयरहाउस का डीएम ने किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

रोहतास : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित ईवीएम वेयरहाउस का आंतरिक त्रैमासिक निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के क्रम में डीएम ने अग्निशमन यंत्रों सहित ईवीएम के रख-रखाव एवं सुरक्षा संबंधी कई मानकों का अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश जारी किए। 

इस दौरान उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी से एफएलसी के बारे में तथा जिला अग्निशमन पदाधिकारी से अग्नि शमन यंत्रों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा कहा कि नियमित रूप से अग्निशमन यंत्रों का जांच करते रहें। 

बता दें कि जिला मुख्यालय स्थित एक ही परिसर में दो वेयरहाउस हैं। पुराने वेयरहाउस में एम-2 मॉडल के बीयु/सीयु/वीवीपैट संधारित हैं। जबकि नए वेयरहाउस में एम-3 मॉडल के आधुनिक बीयु/सीयु/वीवीपैट संधारित हैं। जिसका भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक माह सामान्य निरीक्षण एवं प्रत्येक तीन माह पर ईवीएम वेयरहाउस का आंतरिक निरीक्षण जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जाता है। 

उक्त अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार, जेडीयू प्रवक्ता अलख निरंजन, आप प्रतिनिधि हेमंत कुमार,राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राजेंद्र पासवान सहित कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

डीएम ने दिया निर्देश,खरीफ बीज वितरण का भौतिक सत्यापन और उर्वरक विक्रेताओं का करें औचक निरीक्षण

रोहतास : जिला समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आज मंगलवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कृषि टास्क फोर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान कृषि विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गयी तथा समीक्षोपरान्त संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश जारी किए गए। 

जिला कृषि पदाधिकारी को सभी खुदरा एवं थोक उर्वरक विक्रेताओं के दुकानों का नियमित रुप से औचक निरीक्षण कराने का निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित दर पर उर्वरकों की बिक्री कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा खाद की कालाबाजारी व अन्य शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा। 

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले खरीफ बीजों के वितरण का भी भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया है तथा सभी अंचल अधिकारियों से एक सप्ताह के अंदर जिले में वास्तविक जिन्सवार आच्छादन प्रतिवेदन मांगा है। 

बैठक के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक विभाकर झा, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण, वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान कृषि विज्ञान केन्द्र, सहायक निदेशक उद्यान, कार्यपालक अभियंता, उप परियोजना निदेशक आत्मा सहित जिला परियोजना प्रबंधक जीविका एवं अन्य उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

जातीय जनगणना को लेकर जदयू ने निकाला मशाल जुलूस

रोहतास - बिहार में जातीय जनगणना को लेकर जनता दल यूनाइटेड की रोहतास जिला इकाई ने सोमवार को मशाल जुलूस निकाला। जातीय जनगणना को लेकर भारतीय जनता पार्टी के रवैए से नाराज जदयू कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जिला मुख्यालय सासाराम की सड़कों पर भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की तथा महागठबंधन की सरकार के समर्थन में नारे लगाए। 

मशाल जुलूस का नेतृत्व कर रहे जदयू जिला अध्यक्ष अजय कुमार कुशवाहा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी बिहार में जातीय जनगणना के पक्ष में नहीं है तथा इस पर रोक लगाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। न्यायालय के माध्यम से जातीय जनगणना पर रोक हेतु भाजपा द्वारा अनावश्यक प्रयास किया जा रहा है जिसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर वर्ग के लोगों के विकास के लिए बिहार में जातीय जनगणना कराना चाहते हैं तथा इसको लेकर तेजी से कार्य भी किए जा रहे हैं। लेकिन भाजपा द्वारा बार-बार अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है। राज्य सरकार अपने खर्च के बदौलत जातीय जनगणना करा रही है। फिर भी इसका विरोध समझ से परे है। 

इस दौरान जदयू कार्यकर्ताओं ने शहर के प्रभाकर रोड स्थित पार्टी कार्यालय से मसाल जुलूस निकाला तथा प्रभाकर मोड, काली स्थान, कचहरी, करगहर मोड होते हुए पोस्ट ऑफिस चौराहे पर इसका समापन किया। 

मशाल जुलूस के दौरान जदयू मीडिया प्रभारी अलख निरंजन, वीरेंद्र कुमार गोंड, रिंकू सिंह, सिकंजय सिंह, सरदार परमजीत सिंह, नागेन्द्र चंद्रवंशी सहित काफी संख्या में जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी