बेगूसराय में बिजनेसमैन के घर 10 लाख की चोरी

बेगूसराय में एक बिजनेसमैन के घर में चोरी की बड़ी घटना हुई है। चोरों ने बंदूक के दम पर घर के गार्ड का हाथ-पैर बांधकर चोरी की है। इस मामले में पीड़ित परिवार ने बताया कि चोरों ने तक़रीबन दस लाख का सामान चुरा लिया है।

घटना रतनपुर सहायक थाना क्षेत्र के मारवाड़ी मुहल्ला की है। घटना के संबंध में घर की मालकिन सुषमा रूंगटा ने बताया कि पिछले सोमवार को वह लोग बेगूसराय से दिल्ली गए थे। घर की जवाबदेही नौकर प्रवीण पर थी। प्रवीण पिछले दस वर्षो से घर में नौकर का काम करता था। आज सवेरे जब वह लोग दिल्ली से बेगूसराय लौट रहे थे। इसी बीच घर की दाई ने कॉल कर सूचना दी कि

सुषमा रूंगटा ने बताया कि चोरों ने पांच लाख के जेवरात, एक हीरा जड़ित सोने का चैन के अलावा नगद रुपया की चोरी कर ली है। घर के मालिक चंद्र प्रकाश रूंगटा ने बताया कि घर पहुंचने पर पाया कि उनकी अलमारी टूटी थी, दूसरे कमरे का ताला टूटा हुआ था। चोरों ने तकरीबन दस लाख रुपए के सामान की चोरी की है। पूछताछ मे पता चला है कि चार-पांच की संख्या में चोर हथियार से लैस होकर आए थे।

 चोरी हुई है।

सूचना के बाद रतनपुर सहायक थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं। हथियार के बल पर चोरी की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि एक बिजनेसमैन के घर में चोरी हुई है। फिलहाल नौकर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने युवक को रौंदा, मौके पर हुई मौत

बेगूसराय : जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक युवक को कुचल दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना बखरी थाना क्षेत्र के शकरपुर गांव के समीप की है। 

मृतक व्यक्ति की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के शकरपुर गांव के रहने वाले रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर महेंद्र पोद्दार का 42 वर्षीय पुत्र महेश पोद्दार के रूप में की गई है।

परिजनों ने बताया कि मृतक महेश पोद्दार अपने घर के सामने सड़क किनारे खड़ा था। तभी पास के डिपो से बालू लोड कर ट्रैक्टर पश्चिम दिशा की ओर से जा रहा था। इस दौरान ट्रैक्टर का ड्राइवर अचानक अपना संतुलन खो दिया। जिससे सड़क किनारे खड़ा महेश पोद्दार को कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर ही दर्दनाक महेश पोद्दार की मौत हो गई।

वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने बखरी थाना पुलिस को दी। मौके पर बखरी थाने के पुलिस पहुंचकर ट्रैक्टर को जप्त करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। 

मृतक महेश पोद्दार घर के सामने ही अपना फोटो स्टेट का दुकान चलाकर पूरे परिवार को भरण पोषण करते थे। वही मिली जानकारी के अनुसार 10 साल पहले भी सड़क दुर्घटना में मृतक महेश पोद्दार का बड़े भाई मुन्ना पोद्दार का भी मौत हो गई थी।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में घर में फंदे से लटका मिला युवक का शव, ससुराल वालों ने पिता, सौतेली मां और भाई पर हत्या का लगाया आरोप

बेगूसराय : जिले में संदिग्ध अवस्था में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को उसके घर से बरामद किया है। दूसरी तरफ युवक की पत्नी और ससुराल वालों ने पिता और सौतेली मां और भाई पर हत्या का आरोप लगाया है। इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। घटना नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर वार्ड नंबर 39 की है। मृतक युवक की पहचान विष्णुपुर वार्ड नंबर 39 के रहने वाले शंभू शरण का पुत्र चंदन झा के रूप में की गई है। 

मृतक युवक की पत्नी ने बताया कि शादी के बाद से ही सौतेली मां, भाई और पिता के द्वारा प्रताड़ित किया जाता था। साथ ही मारपीट और गाली गलौज करते थे। बताया कि पिछले 5 दिन से लगातार सौतेली मां और भाई और पिता के द्वारा मारपीट किया जा रहा था। जहां रात में पहले उसकी पिटाई की गई फिर उसकी हत्या कर उसे गले में फंदा डालकर आत्महत्या का रूप दिया गया।

मृतक की पत्नी पूजा झा ने यह भी आरोप लगाया है कि सौतेली मां, पिता और भाई मेरे साथ भी मारपीट और गाली गलौज करते रहते थे। साथ ही मेरे पति के साथ काफी टॉर्चर करते थे। फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने नगर थाना पुलिस को दी। मौके पर नगर थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि आत्महत्या है या हत्या पुलिस सारे बिंदुओं के जांच पड़ताल कर रही है।

वही, नगर थाना अध्यक्ष रामनिवास ने बताया है कि फंदा से लटका हुआ एक युवक का शव पुलिस बरामद किया है। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से जांच पड़ताल कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक चंदन झा एक प्राइवेट कंपनी में जॉब कर पूरे परिवार का भरण पोषण करते थे। मृतक के एक पुत्र और एक पुत्री है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

कार्यक्रम के दौरान ही डीएम-एसडीओ निकलने पर भड़के केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, राज्य सरकार पर लगाया यह बड़ा आरोप

बेगूसराय : स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बेगूसराय में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। कार्यक्रम खत्म होने से पहले ही डीएम रौशन कुशवाहा और एसडीओ रामानुज प्रसाद वहां से निकल गए। जैसे ही ये जानकारी गिरिराज सिंह लगी वो दोनों पर भड़क गए।

गिरिराज सिंह ने कहा कि डीएम और एसडीओ ने प्रोटोकॉल को भी नहीं समझा। सरकार किसी की भी हो, प्रोटोकाल नहीं बदलता है। प्रोटोकाल हमेशा एक ही होता है। इधर, जदयू इस मामले में बीच में अफसर की जाति ले आई।

बिहार में बढ़ गई है अफसरशाही

अफसरों के रवैए पर भाजपा सांसद ने कहा कि बिहार में अफसरशाही बढ़ गई है। इतना बड़ा कार्यक्रम होने के बावजूद डीएम चले गए। उनके पीछे एसडीओ भी निकल गए। डीएम रौशन कुशवाहा ने तो कहा कि उन्हें एक वीसी में शामिल होना है, लेकिन एसडीओ रामानुज प्रसाद तो बिना कुछ कहे निकल गए।

कार्यक्रम के दौरान मंच पर मौजूद जदयू विधायक राजकुमार सिंह पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि बेगूसराय के एसडीओ बिना कुछ कहे, काहे मंच छोड़ कर चले गए। हो सकता है उनके पीठ पर विधायक राजकुमार सिंह का हाथ हो। बिहार सरकार का इनके ऊपर हाथ है। इसी वजह से दोनों अफसरों ने ऐसा किया है।

जदयू ने कहा-उनका मानसिक संतुलन खराब है

इस संबंध में जदयू के जिला अध्यक्ष और पूर्व एमएलसी रुदल राय ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का मानसिक संतुलन खो दिया है। जिसके कारण से वह अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। वो खास करके अति पिछड़ा विरोधी हैं। 

उन्होंने कहा कि 2020 में भी इसी तरह तेघरा के एसडीओ डॉक्टर निशांत कुमार को भी इसी तरह अपमानित किया था। क्योंकि वह अति पिछड़ा समाज के बेटे थे। उन्होंने साफ तौर से कहा कि जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा पिछला समाज से हैं। इसलिए अपमानित करने का काम केंद्रीय मंत्री के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सदर एसडीओ रामानुज प्रसाद सिंह समाजवादी परिवार में पैदा हुआ है। इसलिए उनको अपमानित करने का काम किया जा रहा है।

क्या था कार्यक्रम

दरअसल बरौनी रिफाइनरी की ओर से बेगूसराय के एकमात्र गांधी मैदान स्टेडियम के जीर्णोद्धार का जिम्मा उठाया गया है। इसके लिए शिलान्यास का कार्यक्रम था। सांसद गिरिराज सिंह ने IOCAL की तारीफ करते हुए कहा कि आईओसीएल आज सामाजिक कार्यों में भी बढ़-कर कर हिस्सा ले रही है। इसके लिए बरौनी रिफाइनरी प्रशंसा की हकदार है।

उन्होंने कहा कि गांधी स्टेडियम का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। साथ ही बेगूसराय में एनएचआई और रिफाइनरी की बाउंड्री के बीच की खाली जमीन पर पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। इससे बेगूसराय शहर की खूबसूरती बढ़ेगी।

 बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

चलती ट्रेन के बाहर 2 किलोमीटर तक लटका रहा चोर, हाथ नहीं छोड़ने की लगाता रहा गुहार

बेगूसराय : जिले से ट्रेन में चोरी का एक वीडियो सामने आया है। महिला का पर्स छीन कर चोर दरवाजे के सहारे खिड़की पर लटक गया। कुछ देर तक तो ठक रहा। फिर जब हाथ दर्द करने लगा तो वह बचा लेने की गुहार लगाने लगा। करीब 2 किलोमीटर तक वह लटका रहा। यात्रियों ने उसे बचा लिया। फिर बछवाड़ा स्टेशन पर उसे आरपीएफ के हवाले कर दिया।

घटना 30 अगस्त की बताई जा रही है। इसका वीडियो अब सामने आया है। दरअसल, कटिहार समस्तीपुर मेमू एक्सप्रेस (05263) में चोर महिला का पर्स लेकर भाग रहा था। ट्रेन कटिहार से समस्तीपुर जा रही थी।

चोर को भागते देख एक यात्री ने खिड़की से ही हाथ निकालकर उसे पकड़ लिया। तभी अचानक ट्रेन चल पड़ी। वह लगातार यात्रियों से छोड़ देने की गुहार लगाता रहा, लोगों ने उसे कस कर पकड़ रखा था। करीब 2 किलोमीटर तक तेज रफ्तार ट्रेन पर चोर लटका रहा।

बछवाड़ा स्टेशन पहुंचने पर लोगों ने उसकी पिटाई की। आरोपी युवक की पहचान हेमंत कुमार के रूप में हुई। वह सीतामढ़ी का रहने वाला है। पकड़ाने के बाद हेमंत रोने लगा और छोड़ देने की गुहार लगाने लगा। फिर लोगों ने उसे रेल पुलिस को सौंप दिया।

इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप यादव ने बताया - ट्रेन संख्या 05263 से आरोपी महिला का पर्स लेकर भाग रहा था। इस दौरान लोगों ने उसे चलती ट्रेन में ही पकड़ लिया। वह कई मिनटों तक खिड़की से लटका रहा। बाद में युवक को ट्रेन से उतारा गया। जांच में युवक के मानसिक रूप से बीमार होने की बात सामने आई है। जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

उधार न देने पर पान दुकानदार को पीटा, रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी

बेगूसराय : जिले में उधार ने देने पर नाराज अपराधियों नें पान दुकानदार को पीटा। उसके बाद युवक के गले में रस्सी फंसा कर जान से भी मारने की कोशिश की। जिसमें पान दुकानदार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पीड़ित की पहचान करण कुमार के रूप में की गई है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

मामला नगर थाना क्षेत्र के पावर हाउस के समीप की है। जहां एक पान दुकानदार से सिंगरेट उधर में मांगने पर सिगरेट नहीं मिलने से नाराज अपराधियों ने पान दुकानदार को बेरहमी से हथियार के बल पर पिटाई कर दी। इसके बाद अपराधियों ने उसके गले में रस्सी डालकर जान से करने का प्रयास किया।

वहीं इस हमले में पान दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में परिजनों ने उसे इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है। घायल पान दुकानदार की पहचान नगर थाना क्षेत्र के गाछी टोला के रहने वाले भोला महतो का पुत्र करण कुमार के रूप में की गई है।

700 रुपए मांगी रंगदारी

पीड़ित दुकानदार करण कुमार ने बताया कि पावर हाउस चौक के समीप अपना पान दुकान चलाते हैं। दुकान पर दो अपराधी आए और उधर में सिगरेट मांगने लगे। सिगरेट उधार में देने से मना कर दिया तो इसी से नाराज होकर दोनों अपराधियों ने पहले जमकर पिटाई की और उसके बाद पिस्तौल निकाल कर तान दी।

दुकानदान ने बताया कि अपराधियों के द्वारा कहा गया कि अगर 700 रुपए का रंगदारी नहीं देंगे तो इस बार तो छोड़ दिए अगली बार जान से मार देंगे।

क्या कहते हैं अधिकारी

नगर थाना अध्यक्ष रामनिवास ने बताया कि एक पान दुकानदार को कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा मारपीट की गई है। और पान दुकानदार द्वारा आवेदन दी गई है। आवेदन के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। इसमें अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकती है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

कोल्ड स्टोरेज के मुंशी से 50 हजार रुपये, मोबाइल और बाइक की लूट, विरोध करने पर पिस्टल की बट से मारकर किया घायल

बेगूसराय : जिले में अपराधियों ने एक कोल्ड स्टोरेज के मुंशी से पचास हजार नगद एवं एक मोबाइल लूट लिया। मामला लाखो थाना क्षेत्र के रमजानपुर रेलवे गुमटी के नजदीक की है । पीड़ित की पहचान रमजानपुर निवासी रामचंद्र पासवान के रूप में की गई है।

पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीती रात वह अपने घर से रमजानपुर स्थित कोल्ड स्टोर के कार्यालय जा रहा था उसी क्रम में रेलवे गुमटी के समीप तीन की संख्या में अपराधी पहुंचे और पिस्टल का भय दिखाकर पहले लूट करने लगे। लेकिन जब पीड़ित के द्वारा विरोध किया गया तो पिस्टल की बट से मारकर अपराधियों ने रामचंद्र पासवान को घायल कर दिया।

वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों ने भी बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक एक अन्य बाइक से और अपराधी पहुंच गए और स्थानीय लोगों के साथ भी मारपीट की और मौके से फरार हो गए। बाद में स्थानीय लोगों ने रामचंद्र पासवान को किसी तरह सदर अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है। पीड़ित ने लाखो थाने में लिखित आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

क्या कहते हैं अधिकारी

इस संबंध में लाखों थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया है कि एक व्यक्ति के साथ कुछ अज्ञात अपराधियों के द्वारा मारपीट की गई है। फिलहाल व्यक्ति के द्वारा थाना में आवेदन दी गई है उसी आवेदन के अनुसार कार्रवाई की जा रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह दयानिधि के सनातन धर्म को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर सीएम नीतीश और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर बोला हमला

बेगूसराय : स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर नीतीश और लालू पर जमकर हमला बोला। साथ ही साथ तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने सनातन धर्म पर विवादस्पद बयान देने के विरोध में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तमिलनाडु के सीएम के बेटे के ऊपर भी जमकर हमला बोला।

'सनातन धर्म मलेरिया डेंगू की तरह'

इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव और नीतीश कुमार से मैं पूछना चाहता हूं कि आपने पहले बिहार में धार्मिक छुट्टियों को बंद किया अब आप मुंबई में इंडिया का मीटिंग करने के बाद क्या आपने अपने एजेंडा को एस्पॉस पर्सन तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन बेटे के मुंह से बुलवा रहे हैं।

कहा कि सनातन को खत्म करने का मलेरिया है, डेंगू है, मैं चुनौती के साथ कहना चाहता हूं कि लालू प्रसाद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका जवाब दे। क्या भारत के सनातन को खत्म करने का और बिहार के सनातन को खत्म करने का अगर यह साजिश है? तो मैं भी चुनौती स्वीकार करता हूं। लालू जी और नीतीश जी आपको जवाब देना होगा आप हिंदुओं को जात में बांट कर चाहते हैं भाई सनातन को समाप्त करू यह संभव नहीं है।

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे ने दिया था यह बयान

आपको बताते चले कि तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने सनातन धर्म पर अपने बयान के बाद विवादास्पद विवाद खड़ा कर दिया है। एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने उस समय विवाद खड़ा कर दिया जब उन्होंने सनातन धर्म को 'मलेरिया' और 'डेंगू' से जोड़कर इसके उन्मूलन का आह्वान किया।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में महिला ने की आत्महत्या, पति से हुए विवाद के बाद थी परेशान, गले में फंदा डालकर की खुदकुशी

बेगूसराय: पति के साथ हुए मामूली विवाद में पत्नी ने नाराज होकर गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस आत्महत्या के बाद इलाके में हड़कप मच गया।। घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी महाजी टोला का है। मृत महिला की पहचान रामदीरी महाजी टोला के रहने वाले चंदन सिंह की पत्नी पूनम देवी के रूप में की गई है।

बताया जा रहा कि पति-पत्नी में किसी कारण बस कहां सुनी हुई है। इस विवाद से नाराज होकर पत्नी ने गले में फंदा डालकर घर में ही आत्महत्या कर लिया। वहीं घर वालों ने जब तक कुछ समझ पाते तब तक में पूनम ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली।

घरवालों ने आनन फानन में उसे फंदे से नीचे उतरा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। फिलहाल इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने मटिहानी थाना पुलिस को दी। मौके पर मटिहानी थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

वहीं मटिहानी थाना अध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि एक महिला का सुसाइड करने का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में तीन छात्रों पर जानलेवा हमला, रंगदारी नहीं देने पर लाठी-डंडे से जमकर पीटा

बेगूसराय : जिले में गुरुवार रात तीन छात्रों पर जानलेवा हमला किया है। इस घटना में एक छात्र बुरी तरह घायल है। वहीं, दो अन्य छात्रों को हल्की चोट आई है। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया एनएच- 31 की है। 

पीड़ित छात्रों ने बताया कि आरोपी मोहल्ले के ही लड़के है। उनके द्वारा दो लाख की रंगदारी मांगी जा रही थी। जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित छात्रों की पहचान पोखरिया निवासी प्रेम कुमार एवं राजकुमार के रूप में की गई है। 

पीड़ित छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोहल्ले के सुजीत कुमार, कुंदन कुमार और छोटू कुमार अपने लगभग एक दर्जन साथियों के साथ पहुंचा और तीनों छात्रों का अपहरण कर लिया। फिर उन्हें एक सुनसान इलाके में ले जाकर लाठी डंडे एवं धारदार हथियार से जमकर पिटाई की। बाद में उसे गंभीर हालात में बाइपास के किनारे फेंक दिया

पीड़ित छात्रों का आरोप है कि आरोपियों द्वारा दो लाख की रंगदारी मांगी जा रही थी। जिसका विरोध करने पर उन्होंने घटना को अंजाम दिया है। साथ ही साथ अपराधियों ने दो छात्रों का मोबाइल भी छीन लिया है। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी छात्रों को इलाज के लिए भर्ती कराया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है 

वहीं नगर थाना अध्यक्ष रामनिवास ने बताया कि तीन छात्रों को मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। फिलहाल पुलिस तीनों छात्रों को इलाज के लिए सदस ताल में भर्ती कराया है और उसे फर्ज अभियान लेकर कार्रवाई की जाएगी।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट