सरायकेला:शिक्षकों के सम्मान में बच्चों ने मनाया शिक्षक दिवस

सरायकेला :- चांडिल प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय चैनपुर चांडिल के प्रांगण में मंगलवार को बच्चों ने शिक्षक दिवस का आयोजन किया। पारंपरिक शैली में बच्चों ने शिक्षकों के पैर धुलाए उनकी आरती की तथा आदिवासी समूह नृत्य द्वारा उनका स्वागत किया। 

सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा स्पीच के द्वारा शिक्षाओं का मनोरंजन किया। प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रकाश मंडल ने बताया कि कैसे शिक्षक हमारे जीवन से अज्ञानता के अंधकार को दूर कर उसे ज्ञान के प्रकाश से भर देते हैं। 

इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका नीमा महतो, शिक्षक प्रकाश मंडल, कुमारी शीतला महतो, पिताम टुडू,सीमा बिन्हा, प्रशांत प्रमाणिक आदि मौजूद रहे।

सरायकेला : शिक्षक दिवस पर भारत-रत्न सर्वपल्ली डॉ० राधाकृष्णन को याद किया गया,छात्रों ने शिक्षक को किया सम्मानित


सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत झिमड़ी उत्क्रमित मध्य,रधुनाथपुर टेन प्लस टु हाइ के छात्र-छात्राओं ने शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत-रत्न सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन पर याद की गई।इस अवसर पर अपने स्कूल के शिक्षक को सम्मानित किया और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

सरायकेला : नीमडीह समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में हुई बैठक, 16 सितम्बर को होने वाले स्वास्थ्य मेला पर हुई चर्चा

नीमडीह प्रखंड के स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में सीएचसी प्रभारी डाक्टर अनन्त कुमार महतो ने मेडिकल कर्मी के साथ बैठक हुई। बैठक में सीएचसी प्रभारी डाक्टर अनन्त कुमार महतो ने उपस्थित मेडिकल कर्मी से टीकाकरण,अन्य कार्यक्रम की समीक्षा की। डॉ अनन्त कुमार महतो ने कहा कि आगामी 16-9-23को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला लगाने की बात कही। अपने अपने क्षेत्र जनप्रतिनिधियों लोगों को जानकारी दे। 

आगामी 16 सितंबर 2023 को नीमडीह परिसर फुटबाल मैदान में सीएचसी द्वारा स्वास्थ्य मेला लगाया जाएगा।इस मेला को सफल बनाने हेतु हर प्रकार का प्रयास की जाएगी। स्वास्थ्य मेला का प्रचार प्रसार तथा पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों को सुचना देने की बात कही गई ।

सरायकेला: शिक्षक दिवस पर उमवि नोवाडीह में लघु नाटिका का हुआ मंचन


सरायकेला : ईचागढ़ के उमवि नोवाडीह में मंगलवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक एवं बच्चों द्वारा केक काटकर सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन का जन्मदिवस मनाया। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्कूलों के बच्चों द्वारा भाषण, गायन, नृत्य, शायरी एवं लघु नाटिकाओं का मंचन किया गया।

पूरे कार्यक्रम में आकर्षण का केन्द्र लघु नाटिका "दहेज प्रथा : एक अभिशाप" का मंचन रहा। इस लघु नाटिका को विद्यालय के ही पारा शिक्षक कुणाल दास ने रचा था एवं इसकी पूरी तैयारी भी उन्हीं की देखरेख में की गई। छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी छुपी हुई प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर स्कूल प्रांगण में मौजूद दर्शकों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री जयनन्दन सिंह मुण्डा ने कहा कि भूतपूर्व राष्ट्रपति एवं शिक्षक सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है। उनके जीवन दर्शन का अनुपालन करने पर ही हमें एक शिक्षित, संगठित और अनुशासित समाज निर्माण की दिशा में प्रेरणा मिलेगी। कार्यक्रम को सहायक शिक्षक मधुसूदन सिंह सरदार, सुजीत कुमार मांझी एवं श्यामा प्रसाद मांझी ने भी संबोधित किया। इस दौरान स्कूल के सभी बच्चों के अलावा काफ़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

सरायकेला: कपाली नप के नए कार्यपालक पदाधिकारी का गुलदस्ता दे कर किया गया स्वागत

सरायकेला : कपाली नगर परिषद क्षेत्र के नए कार्यपालक पदाधिकारी तरनिष कुमार हंस का मंगलवार को झामुमो अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शेख फरीद, झामुमो नगर अध्यक्ष इनामुल अंसारी और समाजसेवी ललित महतो ने फूलों का गुलदस्ता दे कर स्वागत किया।

 इस दौरान उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी को कपाली के मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया। नए कार्यपालक पदाधिकारी ने सभी सुझाव के प्रति सकारात्मक पहल करने का भरोसा दिया। 

कार्यपालक पदाधिकारी ने आश्वस्त किया कि प्रायोरिटी में साफ पानी नगर वासियों को सप्लाई हो यह उनका प्रयास रहेगा।

सरायकेला: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल में धुमधाम के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

सरायकेला नौरंगराय सूर्यादेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल में मंगलवार को भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म जयंती शिक्षक दिवस के रूप में बडा ही धुमधाम के साथ मनाया गया।

 कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का तस्वीर पर  पुष्पारचन एवं दीप प्रज्वलित विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री विभूतिभूषण महतो एवं प्राचार्य सुब्रत के द्वारा संयुक्त स्वरूप में द्वीप प्रचलित कर किया गया। विद्यालय के भैया बहनों ने समस्त विद्यालय के साथ - सथ मंच को खूब सुंदर ढंग से सजाया एवं समस्त गुरुजनों का पैर धुलवाकर प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किया। 

इस दौरान भैया- बहनों ने अलग-अलग क्षेत्र का नृत्य संगीत एवं सुंदर नाटिका प्रस्तुत करते हुए विद्यालय का शोमा बढ़ाया एवं मंत्र मुग्ध कर दिया। गुरु के प्रति हमारा क्या कर्तव्य है गुरु हमारे जीवन में क्यों प्रयोजन है इस पर बारी-बारी से बताएं। एक सुन्दर समाज गढ़ने में शिक्षक का क्या उत्तरदायित्व है इस पर विद्यालय के प्राचार्य श्री सुब्रत सर ने बिस्तार से अपनी बात रखी। भैया बहनों ने गुरुओं के सम्मान में कार्यक्रम के साथ-साथ सबको उपहार स्वरूप भेंट की एवं भैया बहनों के बीच प्रसाद वितरण किया।

 इस कार्यक्रम को सफल बनाने विद्यालय के समस्त भैया बहनों के साथ-साथ समस्त आचार्यों और दीदीजी का महत्व पूर्ण योगदान रहा।

सरायकेला :कपाली पुलिस ने दो मोबाइल और 40 हज़ार नगद के साथ एक चोर को किया गिरफ्तार, भेजा सलाखों के पीछे

 सरायकेला:-जिले के कपाली ओ०पी पुलिस द्वारा कपाली के डागरडीह निवासी इम्तियाज हुसैन के घर पर बीते माह तीन मोबाइल फोन समेत 40 हजार नगद की चोरी चोरों द्वारा कर ली गई थी ।

वही पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने मामले में जमशेदपुर के आजाद बस्ती रोड नंबर 15 निवासी मोहम्मद साजिद उर्फ राजा उर्फ बकरी चोर को गिरफ्तार किया है पुलिस ने इम्तियाज हुसैन के घर से चोरी हुए तीन मोबाइल में दो मोबाइल फोन और 40 हजार नगद रुपए के बदले ₹1200 बरामद किया गया है पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि घटना में दो आरोपी शामिल थे जिसे जल्द गिरफ्तार कर न्यायालय हिरासत भेज दिया जाएगा।

वही अभी जमशेदपुर के मोहम्मद साजिद उर्फ राजा को गिरफ्तार कर हिरासत भेजा गया इस संबंध मे कपाली आ०पी के थानेदार संदीप ने बताया कपाली पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और क्षेत्र में शांति कायम रखें नहीं तो क्राइम करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा !

सरायकेला :कपाली पुलिस ने नशा मुक्ति जागरूकता को लेकर शांति समिति के सदस्यों के साथ किया बैठक

 सरायकेला : जिले के कपाली के डांगरडीह सामुदायिक भवन में कपाली ओ०पी प्रभारी संदीप के नेतृत्व में बैठक रखा गया जिसमें कपाली के खास से लेकर आम तक इस बैठक में शामिल हुए और क्षेत्र में नशा के सेवन को रोक थाम कैसे किया जाए उसके लिए चर्चा की गई ।

वहीं बैठक में सामील सदस्यों से ओ०पी प्रभारी संदीप ने सभी से निवेदन किया कि अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर नशा के खिलाफ जागरूक करें इस दौरान बैठक में उपस्थित लोगो ने नशा के दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक करने की बात कही गई आपको बता दे नशे का सेवन करने पर इंसान हिंसात्मक रूप धारण करने लगता है नशे की लत में किसी के साथ भी लड़ाई झगड़ा करने लगता है नशा करने वाला इंसान अपना आपा खो देता है उसे याद भी नहीं रहता है कि वह कहां है क्या कर रहा है।

 नशे का सेवन करने वाला इंसान घरेलू हिंसा को दावत देता है वह अपने घर में अपने बीवी बच्चों के साथ मारपीट करता है और अपने नशे की तलब को पूरा करने के लिए अपराध की दुनिया में कदम रखता है  आइए हम सब मिलजुल कर नशे के खिलाफ अभियान चलाए ताकि हमारा समाज नशा मुक्त हो सके ओ०पी प्रभारी संदीप ने बताया नशा मुक्ति को लेकर कपाली में एक टीम गठित की जा रही है जिसमें पांच आवेदन भी आ चुकी है और हमारे क्षेत्र के ऐसे लोग भी नशा मुक्ति अभियान में जुड़ सकते हैं जो नशा मुक्ति की रोकथाम को लेकर क्षेत्र में सक्रिय रहे ।

वही प्रभारी संदीप ने बताया नशा मुक्ति की रोकथाम को लेकर जो कमेटी गठित की गई है उन लोगों को पहचान पत्र भी जारी किया जाएगा जिसमे काम करने में कोई परेशानी नहीं हो!

सरायकेला: विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी हुए सम्मानित,विजेताओं के साथ विद्यालय के सचिव

सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के बागबेड़ा में आयोजित विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में नौरंगराय सूर्यादेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल के भैया-बहनों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भैया-बहनों ने प्रतियोगिता के विज्ञान विषय के शिशु वर्ग में प्रथम, बाल वर्ग में प्रथम और वैदिक गणित के शिशु वर्ग में तृतिया स्थान हासिल करके विद्यालय का नाम रौशन किया है. विज्ञान प्रश्न मंच प्रतियोगिता में शिशु वर्ग में विष्णु गांगुली, सयान दां और महादेव सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और बाल वर्ग में निकिता महतो, सुस्मिता महतो और पार्वती सिंह मुंडा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं वैदिक गणित में सूरज पोद्दार, दयामय महतो, मुकेश महतो को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

विद्यालय में सम्मानित हुए विजयी प्रतिभागी

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भैया-बहनों को सोमवार को विद्यालय में सम्मानित किया गया ।विभाग स्तरीय प्रश्न मंच में विजय हासिल करने वाले भैया-बहनों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय के सचिव डॉ० शिशिर चटर्जी के हाथों सम्मानित किया गया। विजयी होने वाले भैया-बहनों को प्रांतीय स्तर के लिए चयनित किया गया है, वहां भी इन्हें पूर्ण सफलता प्राप्त हो इसके लिए सचिव ने सभी को शुभकामनाएं दी, उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागी कड़ी मेहनत कर अपना और विद्यालय का नाम रौशन करें, विद्यार्थियों को विद्यालय परिवार पूरा सहयोग करेगा ।

ईचागढ़ के मिलनचौक से लोहा लदे ट्रक से 6 बोरा डोडा जप्त, चालक गिरफ्तार

सरायकेला : ईचागढ़ थाना क्षेत्र के मिलन चौक में एक लोहा लदे ट्रक से ईचागढ़ पुलिस द्वारा बोरा में डोडा चूर्ण बरामद कर जप्त कर लिया गया। पुलिस ट्रक सहित डोडा चूर्ण बोरा को जप्त कर लिया व चालक राजु को गिरफ्तार कर लिया।

 पुलिस ट्रक चालक से पुछताछ कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जमशेदपुर से लोहे का इस्क्राप लेकर ट्रक पंजाब जा रहा था, जहां ईचागढ़ पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि इस्क्राप लदे ट्रक पर डोडा चूर्ण ले जाया जा रहा है। सुचना पर ईचागढ़ पुलिस द्वारा जांच किया गया, तो ट्रक के ऊपर केबीन पर बोरा में कुछ छीपाया हुआ मिला। 

बोरा खोलने पर डोडा चूर्ण बरामद हुआ। ट्रक का जांच पड़ताल थाना प्रभारी गौरव मिश्रा के देखरेख में किया गया। वहीं पुलिस डोडा सहित ट्रक को जप्त कर लिया व चालक को हिरासत में लेकर पुछताछ में जुटी है। इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।