सरायकेला: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल में धुमधाम के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस
सरायकेला नौरंगराय सूर्यादेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल में मंगलवार को भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म जयंती शिक्षक दिवस के रूप में बडा ही धुमधाम के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का तस्वीर पर पुष्पारचन एवं दीप प्रज्वलित विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री विभूतिभूषण महतो एवं प्राचार्य सुब्रत के द्वारा संयुक्त स्वरूप में द्वीप प्रचलित कर किया गया। विद्यालय के भैया बहनों ने समस्त विद्यालय के साथ - सथ मंच को खूब सुंदर ढंग से सजाया एवं समस्त गुरुजनों का पैर धुलवाकर प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान भैया- बहनों ने अलग-अलग क्षेत्र का नृत्य संगीत एवं सुंदर नाटिका प्रस्तुत करते हुए विद्यालय का शोमा बढ़ाया एवं मंत्र मुग्ध कर दिया। गुरु के प्रति हमारा क्या कर्तव्य है गुरु हमारे जीवन में क्यों प्रयोजन है इस पर बारी-बारी से बताएं। एक सुन्दर समाज गढ़ने में शिक्षक का क्या उत्तरदायित्व है इस पर विद्यालय के प्राचार्य श्री सुब्रत सर ने बिस्तार से अपनी बात रखी। भैया बहनों ने गुरुओं के सम्मान में कार्यक्रम के साथ-साथ सबको उपहार स्वरूप भेंट की एवं भैया बहनों के बीच प्रसाद वितरण किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने विद्यालय के समस्त भैया बहनों के साथ-साथ समस्त आचार्यों और दीदीजी का महत्व पूर्ण योगदान रहा।
Sep 05 2023, 18:27