सरायकेला: कपाली नप के नए कार्यपालक पदाधिकारी का गुलदस्ता दे कर किया गया स्वागत

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : कपाली नगर परिषद क्षेत्र के नए कार्यपालक पदाधिकारी तरनिष कुमार हंस का मंगलवार को झामुमो अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शेख फरीद, झामुमो नगर अध्यक्ष इनामुल अंसारी और समाजसेवी ललित महतो ने फूलों का गुलदस्ता दे कर स्वागत किया।

 इस दौरान उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी को कपाली के मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया। नए कार्यपालक पदाधिकारी ने सभी सुझाव के प्रति सकारात्मक पहल करने का भरोसा दिया। 

कार्यपालक पदाधिकारी ने आश्वस्त किया कि प्रायोरिटी में साफ पानी नगर वासियों को सप्लाई हो यह उनका प्रयास रहेगा।

सरायकेला: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल में धुमधाम के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला नौरंगराय सूर्यादेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल में मंगलवार को भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म जयंती शिक्षक दिवस के रूप में बडा ही धुमधाम के साथ मनाया गया।

 कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का तस्वीर पर  पुष्पारचन एवं दीप प्रज्वलित विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री विभूतिभूषण महतो एवं प्राचार्य सुब्रत के द्वारा संयुक्त स्वरूप में द्वीप प्रचलित कर किया गया। विद्यालय के भैया बहनों ने समस्त विद्यालय के साथ - सथ मंच को खूब सुंदर ढंग से सजाया एवं समस्त गुरुजनों का पैर धुलवाकर प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किया। 

इस दौरान भैया- बहनों ने अलग-अलग क्षेत्र का नृत्य संगीत एवं सुंदर नाटिका प्रस्तुत करते हुए विद्यालय का शोमा बढ़ाया एवं मंत्र मुग्ध कर दिया। गुरु के प्रति हमारा क्या कर्तव्य है गुरु हमारे जीवन में क्यों प्रयोजन है इस पर बारी-बारी से बताएं। एक सुन्दर समाज गढ़ने में शिक्षक का क्या उत्तरदायित्व है इस पर विद्यालय के प्राचार्य श्री सुब्रत सर ने बिस्तार से अपनी बात रखी। भैया बहनों ने गुरुओं के सम्मान में कार्यक्रम के साथ-साथ सबको उपहार स्वरूप भेंट की एवं भैया बहनों के बीच प्रसाद वितरण किया।

 इस कार्यक्रम को सफल बनाने विद्यालय के समस्त भैया बहनों के साथ-साथ समस्त आचार्यों और दीदीजी का महत्व पूर्ण योगदान रहा।

सरायकेला :कपाली पुलिस ने दो मोबाइल और 40 हज़ार नगद के साथ एक चोर को किया गिरफ्तार, भेजा सलाखों के पीछे

Image 2Image 3Image 4Image 5

 सरायकेला:-जिले के कपाली ओ०पी पुलिस द्वारा कपाली के डागरडीह निवासी इम्तियाज हुसैन के घर पर बीते माह तीन मोबाइल फोन समेत 40 हजार नगद की चोरी चोरों द्वारा कर ली गई थी ।

वही पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने मामले में जमशेदपुर के आजाद बस्ती रोड नंबर 15 निवासी मोहम्मद साजिद उर्फ राजा उर्फ बकरी चोर को गिरफ्तार किया है पुलिस ने इम्तियाज हुसैन के घर से चोरी हुए तीन मोबाइल में दो मोबाइल फोन और 40 हजार नगद रुपए के बदले ₹1200 बरामद किया गया है पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि घटना में दो आरोपी शामिल थे जिसे जल्द गिरफ्तार कर न्यायालय हिरासत भेज दिया जाएगा।

वही अभी जमशेदपुर के मोहम्मद साजिद उर्फ राजा को गिरफ्तार कर हिरासत भेजा गया इस संबंध मे कपाली आ०पी के थानेदार संदीप ने बताया कपाली पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और क्षेत्र में शांति कायम रखें नहीं तो क्राइम करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा !

सरायकेला :कपाली पुलिस ने नशा मुक्ति जागरूकता को लेकर शांति समिति के सदस्यों के साथ किया बैठक

Image 2Image 3Image 4Image 5

 सरायकेला : जिले के कपाली के डांगरडीह सामुदायिक भवन में कपाली ओ०पी प्रभारी संदीप के नेतृत्व में बैठक रखा गया जिसमें कपाली के खास से लेकर आम तक इस बैठक में शामिल हुए और क्षेत्र में नशा के सेवन को रोक थाम कैसे किया जाए उसके लिए चर्चा की गई ।

वहीं बैठक में सामील सदस्यों से ओ०पी प्रभारी संदीप ने सभी से निवेदन किया कि अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर नशा के खिलाफ जागरूक करें इस दौरान बैठक में उपस्थित लोगो ने नशा के दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक करने की बात कही गई आपको बता दे नशे का सेवन करने पर इंसान हिंसात्मक रूप धारण करने लगता है नशे की लत में किसी के साथ भी लड़ाई झगड़ा करने लगता है नशा करने वाला इंसान अपना आपा खो देता है उसे याद भी नहीं रहता है कि वह कहां है क्या कर रहा है।

 नशे का सेवन करने वाला इंसान घरेलू हिंसा को दावत देता है वह अपने घर में अपने बीवी बच्चों के साथ मारपीट करता है और अपने नशे की तलब को पूरा करने के लिए अपराध की दुनिया में कदम रखता है  आइए हम सब मिलजुल कर नशे के खिलाफ अभियान चलाए ताकि हमारा समाज नशा मुक्त हो सके ओ०पी प्रभारी संदीप ने बताया नशा मुक्ति को लेकर कपाली में एक टीम गठित की जा रही है जिसमें पांच आवेदन भी आ चुकी है और हमारे क्षेत्र के ऐसे लोग भी नशा मुक्ति अभियान में जुड़ सकते हैं जो नशा मुक्ति की रोकथाम को लेकर क्षेत्र में सक्रिय रहे ।

वही प्रभारी संदीप ने बताया नशा मुक्ति की रोकथाम को लेकर जो कमेटी गठित की गई है उन लोगों को पहचान पत्र भी जारी किया जाएगा जिसमे काम करने में कोई परेशानी नहीं हो!

सरायकेला: विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी हुए सम्मानित,विजेताओं के साथ विद्यालय के सचिव

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के बागबेड़ा में आयोजित विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में नौरंगराय सूर्यादेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल के भैया-बहनों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भैया-बहनों ने प्रतियोगिता के विज्ञान विषय के शिशु वर्ग में प्रथम, बाल वर्ग में प्रथम और वैदिक गणित के शिशु वर्ग में तृतिया स्थान हासिल करके विद्यालय का नाम रौशन किया है. विज्ञान प्रश्न मंच प्रतियोगिता में शिशु वर्ग में विष्णु गांगुली, सयान दां और महादेव सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और बाल वर्ग में निकिता महतो, सुस्मिता महतो और पार्वती सिंह मुंडा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं वैदिक गणित में सूरज पोद्दार, दयामय महतो, मुकेश महतो को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

विद्यालय में सम्मानित हुए विजयी प्रतिभागी

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भैया-बहनों को सोमवार को विद्यालय में सम्मानित किया गया ।विभाग स्तरीय प्रश्न मंच में विजय हासिल करने वाले भैया-बहनों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय के सचिव डॉ० शिशिर चटर्जी के हाथों सम्मानित किया गया। विजयी होने वाले भैया-बहनों को प्रांतीय स्तर के लिए चयनित किया गया है, वहां भी इन्हें पूर्ण सफलता प्राप्त हो इसके लिए सचिव ने सभी को शुभकामनाएं दी, उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागी कड़ी मेहनत कर अपना और विद्यालय का नाम रौशन करें, विद्यार्थियों को विद्यालय परिवार पूरा सहयोग करेगा ।

ईचागढ़ के मिलनचौक से लोहा लदे ट्रक से 6 बोरा डोडा जप्त, चालक गिरफ्तार

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : ईचागढ़ थाना क्षेत्र के मिलन चौक में एक लोहा लदे ट्रक से ईचागढ़ पुलिस द्वारा बोरा में डोडा चूर्ण बरामद कर जप्त कर लिया गया। पुलिस ट्रक सहित डोडा चूर्ण बोरा को जप्त कर लिया व चालक राजु को गिरफ्तार कर लिया।

 पुलिस ट्रक चालक से पुछताछ कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जमशेदपुर से लोहे का इस्क्राप लेकर ट्रक पंजाब जा रहा था, जहां ईचागढ़ पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि इस्क्राप लदे ट्रक पर डोडा चूर्ण ले जाया जा रहा है। सुचना पर ईचागढ़ पुलिस द्वारा जांच किया गया, तो ट्रक के ऊपर केबीन पर बोरा में कुछ छीपाया हुआ मिला। 

बोरा खोलने पर डोडा चूर्ण बरामद हुआ। ट्रक का जांच पड़ताल थाना प्रभारी गौरव मिश्रा के देखरेख में किया गया। वहीं पुलिस डोडा सहित ट्रक को जप्त कर लिया व चालक को हिरासत में लेकर पुछताछ में जुटी है। इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

पूर्वी सिंहभूम:पोटका प्रखण्ड के जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल के भाई सागर मंडल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज हल्दीपोखर की सभी दुकाने रही बंद

Image 2Image 3Image 4Image 5

जमशेदपुर: कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम के पोटका प्रखण्ड के जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल के भाई सागर मंडल की गिरफ्तारी के मांग को लेकर आज हल्दीपोखर की सभी दुकाने बंद रही।

वहीं भेलाईडीह गाँव के लोगो ने कहा की फरार चल रहें मुख्य आरोपी सागर मंडल को प्रसाशन जल्द से जल्द गिरफ्तार करें। 

बता दूँ रक्षाबंधन के दिन भेलाईडीह गाँव के युवक सूरज सरदार के साथ बेहरमी से मारपीट किया गया था, जिसको लेकर भेलाईडीह गाँव के लोगो में आक्रोश ब्यक्त हैं और प्रसाशन से जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहें हैं। इस कारण से आज हल्दीपोखर के सभी दुकानें बंद रही।

सराईकेला: प्रश्न मंच प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त कर शिशु विद्या मंदिर चांडिल के भैया बहन ने किया नाम रौशन

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता जमशेदपुर विभाग के बागवेडा में रविवार को नौरंगराय सूर्यादेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल के भैया- बहनों ने विज्ञान विषय के शिशु वर्ग में प्रथम, बाल वर्ग विज्ञान में प्रथम एवं शिशु वर्ग के वैदिक गणित में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया।

 सफलता प्राप्त करने वाले सभी भैया-बहनों को विद्यालय परिवार की और से शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिए।

विज्ञान प्रश्न मंच प्रतियोगिता में शिशु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमे विष्णु गांगुली सायन डा महादेव सिंह शामिल थे एवं बाल वर्ग में भी विज्ञान विभाग में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमें बहन निकिता महतो पार्वती सिंह मुंडा सुष्मिता महतो शामिल थे, वैदिक गणित में शिशु वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ जिसमें दयामय महतो सूरज पोद्दार मुकेश महतो शामिल हुए थे।

सराईकेला: स्थानीय खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं : सविता महतो

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : चांडिल प्रखंड के डोबो में डोबो संग्राम समिति एवं भादूडीह पंचायत के हामसादा में रविवार को 16 दलों के बीच एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में ईचागढ़ के विधायक सविता महतो शामिल हुए। इस दौरान विधायक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान विधायक ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्थानीय खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है। 

खिलाड़ी मन लगाकर खेल को खेले और अपना लक्ष्य की प्राप्ति करें। इस दौरान प्रतियोगिता में विजई दलों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर झामुमो नेता ओमप्रकाश लायेक, केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, जिला सचिव बुद्धेश्वर मार्डी, मुखिया बुद्धेश्वर बेसरा समेत आयोजक कमेटी के सदस्य व फुटबॉल प्रेमी उपस्थित थे।

विधायक के निर्देश पर काबलु महतो ने टीएमएच अस्पताल जाकर जाना मरीज का हाल

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : विधायक सविता महतो के निर्देश पर रविवार को झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो टीएमएच अस्पताल पहुंचकर चांडिल के लेंगडीह निवासी बैकुंठ महतो का विगत दिनों जहरीले सांप के काटने से सीसीयू में इलाजरत एवं चांडिल बाजार निवासी स्वर्गीय आनंद प्रमाणिक के बेटे राकेश प्रमाणिक डेंगू से पीड़ित होने पर उनका इलाज टीएमएच अस्पताल में चल रहा है दोनों का हाल चाल जाना। 

इस दौरान काबलु महतो ने चिकित्सकों से बात कर उनके तबीयत के बारे में जानकारी प्राप्त किया। 

उन्होंने दोनों परिवार के परिजनों से भी मिलकर बातचीत कि।