ईवीएम वेयरहाउस का डीएम ने किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

रोहतास : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित ईवीएम वेयरहाउस का आंतरिक त्रैमासिक निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के क्रम में डीएम ने अग्निशमन यंत्रों सहित ईवीएम के रख-रखाव एवं सुरक्षा संबंधी कई मानकों का अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश जारी किए। 

इस दौरान उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी से एफएलसी के बारे में तथा जिला अग्निशमन पदाधिकारी से अग्नि शमन यंत्रों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा कहा कि नियमित रूप से अग्निशमन यंत्रों का जांच करते रहें। 

बता दें कि जिला मुख्यालय स्थित एक ही परिसर में दो वेयरहाउस हैं। पुराने वेयरहाउस में एम-2 मॉडल के बीयु/सीयु/वीवीपैट संधारित हैं। जबकि नए वेयरहाउस में एम-3 मॉडल के आधुनिक बीयु/सीयु/वीवीपैट संधारित हैं। जिसका भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक माह सामान्य निरीक्षण एवं प्रत्येक तीन माह पर ईवीएम वेयरहाउस का आंतरिक निरीक्षण जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जाता है। 

उक्त अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार, जेडीयू प्रवक्ता अलख निरंजन, आप प्रतिनिधि हेमंत कुमार,राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राजेंद्र पासवान सहित कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

डीएम ने दिया निर्देश,खरीफ बीज वितरण का भौतिक सत्यापन और उर्वरक विक्रेताओं का करें औचक निरीक्षण

रोहतास : जिला समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आज मंगलवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कृषि टास्क फोर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान कृषि विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गयी तथा समीक्षोपरान्त संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश जारी किए गए। 

जिला कृषि पदाधिकारी को सभी खुदरा एवं थोक उर्वरक विक्रेताओं के दुकानों का नियमित रुप से औचक निरीक्षण कराने का निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित दर पर उर्वरकों की बिक्री कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा खाद की कालाबाजारी व अन्य शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा। 

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले खरीफ बीजों के वितरण का भी भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया है तथा सभी अंचल अधिकारियों से एक सप्ताह के अंदर जिले में वास्तविक जिन्सवार आच्छादन प्रतिवेदन मांगा है। 

बैठक के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक विभाकर झा, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण, वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान कृषि विज्ञान केन्द्र, सहायक निदेशक उद्यान, कार्यपालक अभियंता, उप परियोजना निदेशक आत्मा सहित जिला परियोजना प्रबंधक जीविका एवं अन्य उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

जातीय जनगणना को लेकर जदयू ने निकाला मशाल जुलूस

रोहतास - बिहार में जातीय जनगणना को लेकर जनता दल यूनाइटेड की रोहतास जिला इकाई ने सोमवार को मशाल जुलूस निकाला। जातीय जनगणना को लेकर भारतीय जनता पार्टी के रवैए से नाराज जदयू कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जिला मुख्यालय सासाराम की सड़कों पर भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की तथा महागठबंधन की सरकार के समर्थन में नारे लगाए। 

मशाल जुलूस का नेतृत्व कर रहे जदयू जिला अध्यक्ष अजय कुमार कुशवाहा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी बिहार में जातीय जनगणना के पक्ष में नहीं है तथा इस पर रोक लगाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। न्यायालय के माध्यम से जातीय जनगणना पर रोक हेतु भाजपा द्वारा अनावश्यक प्रयास किया जा रहा है जिसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर वर्ग के लोगों के विकास के लिए बिहार में जातीय जनगणना कराना चाहते हैं तथा इसको लेकर तेजी से कार्य भी किए जा रहे हैं। लेकिन भाजपा द्वारा बार-बार अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है। राज्य सरकार अपने खर्च के बदौलत जातीय जनगणना करा रही है। फिर भी इसका विरोध समझ से परे है। 

इस दौरान जदयू कार्यकर्ताओं ने शहर के प्रभाकर रोड स्थित पार्टी कार्यालय से मसाल जुलूस निकाला तथा प्रभाकर मोड, काली स्थान, कचहरी, करगहर मोड होते हुए पोस्ट ऑफिस चौराहे पर इसका समापन किया। 

मशाल जुलूस के दौरान जदयू मीडिया प्रभारी अलख निरंजन, वीरेंद्र कुमार गोंड, रिंकू सिंह, सिकंजय सिंह, सरदार परमजीत सिंह, नागेन्द्र चंद्रवंशी सहित काफी संख्या में जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

राजद नेता के घर पर गोलीबारी, जांच में जुटी पुलिस

रोहतास : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां नोखा थाना क्षेत्र अंतर्गत हथिनी गांव में रविवार की रात राजद नेता आशुतोष सिंह के घर पर अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी की है। 

राजद नेता आशुतोष सिंह और उनकी पत्नी ने किसी तरह घर में छुप कर अपनी जान बचाई तथा इसकी सूचना स्थानीय नोखा थाना और डीएसपी को दी। 

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नोखा थाने की पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। 

इस संदर्भ में नोखा थाना अध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि घटना स्थल से 10 खोखा बरामद किया गया है तथा अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी है। 

राजद नेता आशुतोष सिह ने बताया कि मेरी दुश्मनी किसी से नहीं है और ना मुझे कभी धमकी मिली है। इसलिए किन लोगों ने मेरे ऊपर हमला किया यह पता नहीं है। 

उन्होंने बताया कि तीन बाइक सवार अपराधी मुंह पर कपड़ा बांध कर आए और गोलीबारी कर भाग निकले। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों पर प्राथमिक दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

वहीं घटना की पुष्टि करते हुए एसपी विनीत कुमार ने बताया कि नोखा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने घर पर गोली चलाने की शिकायत की थी। सूचना मिलते हीं नोखा थानाध्यक्ष ने कथित घटना स्थल पर पहुंच कर स्वयं जांच शुरू कर दिया है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

सामग्री एवं सेवाओं की खरीद के लिए जेम पोर्टल का हो अधिकतम उपयोग- डिप्टी डायरेक्टर

जेम पोर्टल से क्रय की प्रक्रिया सरल एवं पारदर्शी, ऑडिट आब्जेक्शन शुन्य, कैशलेस प्रक्रिया को मिलेगा बढ़ावा

रोहतास। जेम पोर्टल पर सामग्री एवं सेवाओं के अधिप्राप्ति को लेकर जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में सोमवार को उप विकास आयुक्त शेखर आनंद की अध्यक्षता में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान जेम पोर्टल के विषय में जेम पोर्टल के डिप्टी डायरेक्टर नीरज कुमार एवं बिजनेस फैसिलिटेटर ब्रजेश कुमार ने सभी निकासी व व्ययन पदाधिकारियों को जानकारी देते हुए

बताया कि जेम पोर्टल विभिन्न सरकारी विभागों व संगठनों द्वारा वस्तुओं तथा सेवाओं की खरीद की सुविधा के लिए वर्ष 2016 मे वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक ऑनलाइन कंप्लीट ऑटोमेटेड प्लेटफार्म है। जिसके माध्यम से सभी सरकारी विभाग, सरकारी क्षेत्र के उपक्रम, स्वायत्त निकाय एवं अन्य संगठन कम मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद अथवा सेवा निर्धारित अवधि मे प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जेम पोर्टल से लगभग 71183 बायर जुड़े है तथा इसके माध्यम से अबतक 5 लाख करोड़ का ट्रांजेक्शन किया जा चुका है। इस पोर्टल से सभी नेशनल तथा प्राईवेट बैंक को भी जोड़ा गया है। जहां कांटेक्ट लेस, पेपरलेस एवं कैशलेस व्यवस्था है तथा इसमे ऑडिट ऑब्जेक्शन का कोई स्थान नही है। वहीं स्ट्रक्चर मोड़ के विषय में बताते हुए ब्रजेश कुमार ने कहा कि इसमें डीडीओ प्राईमरी यूजर एवं पीएओ सेकेंडरी यूजर होते हैं। प्राईमरी यूजर हेड ऑफ डिपार्टमेंट अथवा डिप्टी सेक्रेटरी रैंक के अधिकारी होते हैं। जो अपने आधार लिंक मोबाईल नं तथा एनआईसी बेस्ड ई-मेल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

जबकि सेकेन्ड्री यूजर बायर होते हैं जो ऑर्डर प्लेस करते हैं तथा कनसाईनमेंट रिसिव करते हैं। इसके साथ हीं डीडीओ पीएफएमएस के माध्यम से पेमेंट करते है तथा पीएफएमएस के माध्यम से पेमेंट नहीं करने की स्थिति में उनके द्वारा पीएओ से भी पेमेंट किया जाता है। बिजनेस फैसिलिटेटर ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 हजार से कम मूल्य की सेवा व उत्पाद जेम पोर्टल के माध्यम से डाइरेक्ट खरीदा जा सकता है। 25 हजार से उपर और 5 लाख से नीचे की सामग्री एल 1 बीड परचेज से तथा 5 लाख से उपर की सामग्री बिड 1 पैकेट अथवा 2 पैकेट से प्राप्त की जा सकती है।

प्रशिक्षण के अंत में जेम पोर्टल के डिप्टी डायरेक्टर नीरज कुमार ने कहा कि जेम पोर्टल से क्रय की प्रक्रिया सरल एवं पारदर्शी है

। जिसका अधिकतम उपयोग किया जाना चाहिए। ताकि ऑडिट ऑबजेक्शन से बचा जा सके और कैश लेस प्रक्रिया को बढ़ावा मिल सके। मौके पर जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अचलाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिला परिवहन पदाधिकारी एवं सभी जिलास्तरीय निकासी व व्ययन पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बिक्रमगंज रेलवे स्टेशन के विकास, रेलों के ठहराव और नये रेलों के परिचालन के लिए आम आदमी पार्टी देगी धरना

रोहतास - आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता निर्भय कुमार सिंह के नेतृत्व में बिक्रमगंज में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान श्री सिंह ने बताया कि रेल अधिकारियों को पत्र लिखकर आरा-रांची-आरा एक्सप्रेस ट्रेन का बिक्रमगंज में ठहराव करने की मांग किया गया था । परन्तु अभी तक ठहराव नहीं दिया गया है । स्टेशन पर यात्री शेड सहित मूलभूत सुविधाएं और आधारभूत संरचना के विकास का काम भी नहीं हो सका है।

वहीं मोहम्मद सरफराज ने बताया कि बिक्रमगंज से नई-दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों को जाने के लिए कोई सीधी रेल सेवा नहीं है। आप नेता निर्भय कुमार सिंह ने रेल अघिकारियों को फिर से पत्र लिखकर तीन सूत्री मांग पत्र भेजा है। जिसमें ट्रेन संख्या 18639/18640 आरा-रांची-आरा एक्सप्रेस का बिक्रमगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव करने , सभी प्लेटफार्मों पर यात्री शेड, आधारभूत संरचनाओं और यात्री सुविधाओं का विकास एवं देश के महानगरों को जाने वाली नये रेलों का बिक्रमगंज से होकर परिचालन शुरू किया जाय।

श्री सिंह ने कहा कि अगर इस मांग पत्र पर संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने पर आम आदमी पार्टी बिक्रमगंज स्टेशन पर अपनी मांगों को लेकर 19 सितंबर को धरना-प्रदर्शन करेगी। जिस धरना प्रदर्शन में बिक्रमगंज के अन्य सामाजिक कार्यकर्ता और प्रबुद्ध जन भी शामिल होंगे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

खेल दिवस पर पटना में सम्मानित हुए राष्ट्रीय पैरा एथलीट शेखर चौरसिया, लोगों ने दी बधाई

रोहतास - हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर बिहार राज्य कला संस्कृति एवं युवा विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा ज्ञान भवन पटना में आयोजित बिहार राज्य खेल सम्मान समरोह में रोहतास जिला अंतर्गत दिनारा प्रखंड के गुनसेज गांव निवासी दीनदयाल चौरसिया के बड़े पुत्र व राष्ट्रीय पैरा एथलिट शेखर चौरसिया को महानिदेशक डीजी स्पोर्ट्स बिहार राज्य खेल प्राधिकरण रविन्द्र शंकरन, अपर मुख्य सचिव कला संस्कृति एवं युवा विभाग हरजोत कौर, कला संस्कृति एवं युवा विभाग खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय, विशेष सचिव सह निदेशक कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक खिलाड़ियों की उपस्थिति में वर्ष 2022-23 में राष्ट्रीय स्तर पर देश के विभिन्न राज्य में एथलेटिक्स खेल विधा के 800 मीटर दौड़ व 18 वीं पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 पटना में 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य का सम्मान बढ़ाया।जिसको लेकर बिहार राज्य खेल सम्मान व राष्ट्रीय श्रेणी राज्य उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान एवं दो लाख रुपए की राशि से नवाजा गया।

बेहद साधारण परिवार से तालुक रखने वाले शेखर चौरसिया का जीवन पैरा एथलीट खेल की दुनियां में बेहद संघर्षपूर्ण रहा है। पर कहते है न लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती और कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। यह सिर्फ एक पंक्ति नहीं बल्कि किसी की जिन्दगी का सार है। जहां इसे चरितार्थ कर जीत हासिल करने वालों में बिहार के राष्ट्रीय पैरा एथलीट शेखर चौरसिया का नाम भी शामिल है। जिन्होंने लाख परेशानियां देखी लेकिन खुद पर यकीन ऐसा रहा कि आज खेल की दुनियां में उनके जज्बे को सलाम किया जाता है।

बताते चलें कि वर्ष 2010 में एक ट्रक एक्सीडेंट में शेखर ने अपनी पूरी शारिरिक प्रक्रिया खोने के बाद पांच सालों तक हॉस्पिटल में रहे उसके बाद भी शेखर ने शारीरिक,आर्थिक परिस्थितियों से कभी हार नहीं मानी। पिता दीनदयाल चौरसिया एक सामान्य व साधारण परिवार से होने के बावजूद भी तन-मन से अपने बेटे को सहयोग देते रहे।पिता के हौसले को देख बेटा शेखर चौरसिया ने जीवन के हर एक कठिन रास्तों से लड़कर अब तक राष्ट्रीय स्तर पर देश के अलग-अलग राज्यों में आयोजित राष्ट्रीय पैरा एथलीट चैंपियनशिप में कुल 14 स्वर्ण पदक,7 सिल्वर 3 ब्रॉन्ज जीत चुके है।

जिसको लेकर बधाई देने वालों में दिनारा नगर पंचायत उप मुख्य पार्षद विवेकानंद पांडेय,अमित राय,विजय क्रांति, पारितोष कुमार चौबे,कांग्रेस नेता वीर बाबा, चितरंजन दुबे,भाजपा नेता जनार्दन सिंह, विद्यासागर सिंह मनीष देव,बैजू केसरी सहित कई अन्य लोग शामिल है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

बिहार विशेष सशस्त्र महिला पुलिस बटालियन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन



रोहतास: जिला मुख्यालय सासाराम के बेदा स्थित बिहार विशेष सशस्त्र महिला पुलिस बटालियन में शनिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। सिविल सर्जन डॉ के एन तिवारी के निर्देश पर लगाए गए इस शिविर में महिलाओं में होने वाले विभिन्न तरह के कैंसर को लेकर विशेष जांच किया गया तथा इससे बचाव को लेकर कई तरह के टिप्स दिए गए। 

हालांकि इस दौरान मौजूद चिकित्सकों ने हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, पल्स, बी पी, यूरिक एसिड सहित अन्य जांच कर महिला पुलिस बलों को उचित परामर्श भी दिया। स्वास्थ्य जांच शिविर में मौजूद डॉक्टर वासित अली ने बताया कि सरकार तथा सिविल सर्जन के निर्देश पर यह शिविर लगाया गया है। 

जहां महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मियों का जांच किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आमतौर पर महिलाओं में कुछ न कुछ बीमारियां होती रहती है परंतु समय रहते एवं परहेज से बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है। महिलाओं के यूटरस एवं स्तन में होने वाले कैंसर को लेकर विशेष रूप से जागरूक किया गया तथा कई हेल्थ टिप्स भी दिए गए हैं। 

बता दें की महिला पुलिस बलों को स्वास्थ्य के लिहाज से फिट रखना एवं जागरूक करना हीं इस स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य है। जिससे महिला पुलिस बल अपने स्वास्थ्य के प्रति खुद सजग रहें तथा अपने दायित्व एवं कर्तव्यों का बेहतर रूप से पालन कर सके।

छुट्टियों को रद्द किए जाने के विरोध में भाजपा ने मुख्यमंत्री का जलाया पुतला, छुट्टियों को पुनः बहाल करने की उठाई मांग

रोहतास: वर्षों से चली आ रही पर्व-त्योहारों की छुट्टियों को बिहार सरकार द्वारा रद्द किए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी की रोहतास जिला इकाई ने अपना कड़ा विरोध जताया है।

 शहर के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाकर भाजपा ने इसे तुगलकी फरमान करार दिया तथा सरकार से इसे जल्द से जल्द वापस लेने की मांग की। विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा की रक्षाबंधन के दिन पूरे प्रदेश में स्कूल खुले रहने के कारण शिक्षक काफी नाराज हैं। मुख्यमंत्री शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को खुली छूट देकर शिक्षकों को परेशान करना चाहते हैं। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

वहीं विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील चंद्रवंशी ने कहा कि रक्षाबंधन के अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा पहली बार छुट्टी को रद्द कर दिया गया है। रक्षाबंधन भाई बहनों का पवित्र त्यौहार है। इसलिए भाजपा इन छुट्टियों को पुनः बहाल करने की मांग करती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सनातन विरोधी नीतियों एवं तुष्टिकरण के विरोध में आज सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया है। अगर सरकार इस फरमान को वापस नहीं लेती है तो आगे भी आंदोलन किया जाएगा। 

बता दें कि जन्माष्टमी, तीज, जिउतिया व कार्तिक पूर्णिमा की छुट्टी रद्द करने एवं दुर्गापूजा व छठ की छुट्टियों में कटौती से शिक्षक-शिक्षिकाओं में भी काफी आक्रोश देखा जा रहा है। बिहार सरकार में विभिन्न पर्व त्योहारों पर स्कूलों में कुल 23 छुट्टियां थी। जिसे घटाकर 11 कर दिया गया है। जिसका शिक्षकों द्वारा भी लगातार विरोध किया जा रहा है। 

मौके पर जिलामहामंत्री अशोक साह, जिलाउपाध्यक्ष मंगलानंद पाठक, सत्येन्द्र सिंह, नगर अध्यक्ष संदीप कु.सोनी, बंशी सेठ, बृजनंदन कुशवाहा, डॉ शिवनाथ चौधरी, सोनू सिन्हा, रविशंकर, विनोद गिरी, रजनीश वर्मा, परमेश्वर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर सरपंचों के साथ सचिव ने की बैठक, दिए कई निर्देश

 

रोहतास - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के निर्देश के आलोक में आगामी 9 सितंबर 2023 को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री बृजेश मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में शुक्रवार को आगामी 9 सितम्बर को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के मद्देनजर ग्राम पंचायत के सरपंच एवं ग्राम कचहरी के सचिवों के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव के प्रकोष्ठ में एक बैठक का आयोजन किया गया। 

बैठक की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री बृजेश मणि त्रिपाठी ने की। बैठक में सचिव ने उपस्थित सभी सरपंचों एवं सचिवों को आगामी 9 सितम्बर 2023 दिन शनिवार को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने क्षेत्र के सुलहनीय वादों को अधिक से अधिक मात्रा में निष्पादित कराने हेतु सहयोग देने का निर्देश दिया गया। 

इस मौके पर श्रीराम तांतों, उषा देवी सरपंच एवं रिंकू कुमारी, अयोध्या प्रसाद शर्मा, अभय कुमार, अजमेरी खातुन, सरिता देवी, रुखसाना खातुन सहित कई अधिवक्ता उपस्थित थे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी