डीएम ने दिया निर्देश,खरीफ बीज वितरण का भौतिक सत्यापन और उर्वरक विक्रेताओं का करें औचक निरीक्षण
रोहतास : जिला समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आज मंगलवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कृषि टास्क फोर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान कृषि विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गयी तथा समीक्षोपरान्त संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश जारी किए गए।
जिला कृषि पदाधिकारी को सभी खुदरा एवं थोक उर्वरक विक्रेताओं के दुकानों का नियमित रुप से औचक निरीक्षण कराने का निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित दर पर उर्वरकों की बिक्री कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा खाद की कालाबाजारी व अन्य शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले खरीफ बीजों के वितरण का भी भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया है तथा सभी अंचल अधिकारियों से एक सप्ताह के अंदर जिले में वास्तविक जिन्सवार आच्छादन प्रतिवेदन मांगा है।
बैठक के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक विभाकर झा, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण, वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान कृषि विज्ञान केन्द्र, सहायक निदेशक उद्यान, कार्यपालक अभियंता, उप परियोजना निदेशक आत्मा सहित जिला परियोजना प्रबंधक जीविका एवं अन्य उपस्थित रहे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Sep 05 2023, 15:51