जातीय जनगणना को लेकर जदयू ने निकाला मशाल जुलूस
रोहतास - बिहार में जातीय जनगणना को लेकर जनता दल यूनाइटेड की रोहतास जिला इकाई ने सोमवार को मशाल जुलूस निकाला। जातीय जनगणना को लेकर भारतीय जनता पार्टी के रवैए से नाराज जदयू कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जिला मुख्यालय सासाराम की सड़कों पर भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की तथा महागठबंधन की सरकार के समर्थन में नारे लगाए।
मशाल जुलूस का नेतृत्व कर रहे जदयू जिला अध्यक्ष अजय कुमार कुशवाहा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी बिहार में जातीय जनगणना के पक्ष में नहीं है तथा इस पर रोक लगाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। न्यायालय के माध्यम से जातीय जनगणना पर रोक हेतु भाजपा द्वारा अनावश्यक प्रयास किया जा रहा है जिसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर वर्ग के लोगों के विकास के लिए बिहार में जातीय जनगणना कराना चाहते हैं तथा इसको लेकर तेजी से कार्य भी किए जा रहे हैं। लेकिन भाजपा द्वारा बार-बार अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है। राज्य सरकार अपने खर्च के बदौलत जातीय जनगणना करा रही है। फिर भी इसका विरोध समझ से परे है।
इस दौरान जदयू कार्यकर्ताओं ने शहर के प्रभाकर रोड स्थित पार्टी कार्यालय से मसाल जुलूस निकाला तथा प्रभाकर मोड, काली स्थान, कचहरी, करगहर मोड होते हुए पोस्ट ऑफिस चौराहे पर इसका समापन किया।
मशाल जुलूस के दौरान जदयू मीडिया प्रभारी अलख निरंजन, वीरेंद्र कुमार गोंड, रिंकू सिंह, सिकंजय सिंह, सरदार परमजीत सिंह, नागेन्द्र चंद्रवंशी सहित काफी संख्या में जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Sep 05 2023, 15:31