lucknow

Sep 04 2023, 17:23

*9 सितम्बर 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव संजय सिंह प्रथम ने बताया कि 9 सितम्बर 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रदेश के प्रत्येक जिले में सभी प्रकार के दीवानी वाद, अपराधिक वाद राष्ट्रीय लोक अदालत एवं राजस्व वादों का अधिकाधिक संख्या में सुलह समझौतो के आधार पर त्वरित निस्तारित किया जायेगा।

lucknow

Sep 04 2023, 13:43

*बाराबंकी में भरभरा गिरी तीन मंजिला इमारत, दो की मौत, बचाव कार्य जारी*

लखनऊ । राजधानी से सटा जिला बाराबंकी में रविवार की देर रात भीषण हादसा हो गया। चूंकि यहां एक 3 मंजिला इमारत अचानक गिर गई। हादसे में एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई। जबकि 4 लोग अभी मलबे में दबे हैं। परिवार के 12 लोगों को प्रशासन ने रेस्क्यू किया है। बताया जा रहा है कि जो घर गिरा है। वह 20 साल पुराना था। बाद में कमजोर नींव पर ही तीन मंजिला बिल्डिंग बनवा ली। घटना फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र की है।

एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि हाशिम नाम के व्यक्ति का 3 मंजिला गिर गया है। हादसे के वक्त घर में 16 लोग थे। सभी सो रहे थे। हादसे में अब तक 12 का रेस्क्यू किया गया है। इसमें 2 की मौत हो गई। 2 अभी मलबे में दबे हैं। एनडीआरएफ की टीम निकालने की कोशिश कर रही है।

आसपास के लोगों ने बताया कि धमाके जैसी तेज आवाज से उनकी नींद खुली। बाहर निकलकर देखा तो हाशिम का पूरा मकान गिर चुका था। घटना से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। डॉयल-112 को सूचना दी। थोड़ी ही देर में पुलिस, फायर ब्रिगेड और प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए। हादसे की भयावहता को देखते हुए एसडीआरएफ को बुलाया गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल भेजा गया।

हादसे में हाशिम की बेटी रोशनी (22) और इस्लामुद्दीन के बेटे हकीमुद्दीन (25) की मौत हो गई। जबकि हाशिम की पत्नी शकीला (55), पुत्री जैनब (10), महक (12), बेटा समीर (18), सलमान (25), सुल्तान (28) घायल है। इसके अलावा, जफरुल हसन (35) पुत्र इस्लामुद्दीन और उसकी मां उम्मे कुलसुम (60) को गंभीर चोटें आई। वहीं मो. आजम (18) पुत्र मो. हाशिम और अलतमस (11) पुत्र इस्लामुद्दीन को डिस्चार्ज कर दिया है।

हाशिम के परिवार में 20 लोग थे। हाशिम लखनऊ में एडमिट है। उनके बीमार होने पर परिवार के 4 लोग लखनऊ चले गए थे। हाशिम कारोबारी हैं। उनकी घर के नीचे वाली फ्लोर पर इलेक्ट्रानिक की दुकान है। इसी घर में उनके दो भाईयों का परिवार भी रहता था। हाशिम का मकान संकरे इलाके में बना था। मौके पर 250 लोगों की एसडीएआरएफ की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी है। डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है।

lucknow

Sep 04 2023, 12:10

*लखनऊ में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत*

लखनऊ । राजधानी के थाना बीबीडी और थाना गोमतीनगर क्षेत्र में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। पहला हादसा थाना बीबीडी क्षेत्र में हुआ। वादी नन्कऊ पुत्र स्व. विश्राम पाल निवासी ग्राम अनौरा कला ने थाना बीबीडी पर सूचना दिया कि दो सितंबर को समय करीब 16.45 बजे वादी का छोटा भाई मुकेश पाल उम्र करीब 25 वर्ष अपनी मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर से किसान पथ होकर पपनामऊ की तरफ से गोयल कालेज की तरफ आ रहा था कि किसान पथ पर गौशाला के सामने पीछे से आ रहे आयसर डीसीएम के चालक नाम पता अज्ञात ने वाहन को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर वादी के भाई के मोटरसाइकिल मे जोरदार टक्कर मार दिया।

जिससे वादी का भाई मुकेश पाल उपरोक्त को गम्भीर चोटें लगी। जिस कारण उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई व मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। दूसरी घटना थाना गोमतीनगर व विभूतिखंड में हुई। डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल से थाना स्थानीय पर एक मेमो इस आशय का भेजा गया कि रविवार को समय करीब 3.03 बजे प्रात: एक व्यक्ति सार्थक पहवा उम्र करीब 23 वर्ष पुत्र रमन पहवा निवासी निरालानगर थाना हसनगंज को इस चिकित्सालय में मृत अवस्था में लाया गया। इस सूचना पर एसआई अवधेश कुमार ने पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।

जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक सार्थक पहवा उपरोक्त अपने किसी मित्र की कार से घर जा रहा था कि अम्बेडकर चौराहे पर कार अनियन्त्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे सार्थक पहवा उपरोक्त गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए डॉॅ. राममनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।

lucknow

Sep 04 2023, 12:08

*मोहनलालगंज में किशोर व आशियाना में किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान*

लखनऊ । राजधानी के थाना मोहनलालगंज क्षेत्र में किशोर ने और आशियाना में किशोरी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। किशोरी स्नातक की पढ़ाई कर रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। दोनों के खुदकुशी करने का काम पता नहीं चल पाया है।

पहली घटना थाना मोहनलालगंज क्षेत्र से है।

सीएचसी मोहनलालगंज से थाना स्थानीय पर एक मेमो इस आशय का भेजा गया कि शनिवार को समय करीब 22.50 बजे एक व्यक्ति करन उम्र करीब 17 वर्ष पुत्र राकेश निवासी-ग्राम शिवधरा थाना मोहनलालगंज को इस चिकित्सालय में मृत अवस्था में लाया गया। इस सूचना पर एसआई अजय कुमार चौरसिया ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक करन दो सितबंर की शाम को अपनी घर में टीनशेड के कमरे में बांस से साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया। जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए सीएचसी मोहनलालगंज ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के पिता राज मिस्री का काम करते हैं। दूसरी घटना थाना आशियाना क्षेत्र की है।

पवन कुमार पाठक पुत्र गिरीश चन्द्र पाठक निवासी एलडीए कालोनी ने थाना आशियाना पर सूचना दिया कि शनिवार को रात्रि को उसकी भांजी आर्या अग्निहोत्री उम्र करीब 17 वर्ष पुत्री संजय अग्निहोत्री निवासी एच एलडीए कालोनी ने घर में ऊपर वाले कमरे में फांसी लगा ली। इस सूचना पर एसआई संदीप कुमार मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतका आर्या अग्निहोत्री उपरोक्त ने अपनी घर में छत पर बने कमरे की टीनशेड के एंगल से दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया। मृतका स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा थी।

lucknow

Sep 04 2023, 11:20

*समूह बनकर चोरी करने वाली आठ महिलाएं गिरफ्तार ,टेंपों व ई-रिक्शा अथवा भीड़भाड़ में खासकर महिलाओं को बनाती थी अपना निशाना*

 

लखनऊ । प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव शिवानन्द मिश्रा के नेतृत्व में थाना मड़ियांव पुलिस द्वारा 21,500 रुपये नकद व विभिन्न आभूषण बरामद करते हुए आठ शातिर महिलाओ को गिरफ्तार गया। पूछताछ में बताया कि हर दिन देवा से यहां आकर कास्मेटिक सेल्सवूमन बनकर भीड़भाड़ वाले स्थानों, टैंपों, ई रिक्शा में सवार महिलाओं के साथ बैठकर उनका सामान चोरी करने का काम करती थी। दिनभर चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद शाम को फिर एक जगह मिलकर आपस में चोरी के पैसे और आभूषणों को बांट लेती थी। ताकि पकड़ने जाने पर इनके पास से कुछ बरामद न हो सके। 

थाना मड़ियांव पुलिस टीम तलाश संदिग्ध व्यक्ति व वाहन व क्षेत्र मे हो रहे अपराध की रोकथाम के सम्बन्ध मे नौबस्ता मोड़ पर मामूर थी कि जरिये सूचना मिली कि मड़ियांव पुल के नीचे रेलवे पटरी के पार झोपड़ी के बगल में कुछ महिलाए आपस में चोरी किया हुआ सामान बांट रही है। इस सूचना पर थाने से महिला को तलबकर पुलिस टीम उक्त स्थान पर पहुंची तो वहीं झोपड़ी के बगल मे कुछ महिलाएं बैठी दिखाई दीं। महिलाओं के पास पहुंचने पर कुछ महिलाए हड़बड़ाकर उठी और भागने के प्रयास में गिर गयी। मौके पर पुलिस टीम द्वारा घेर कर आठ महिलाओ को महिला आरक्षी की मदद से पकड़ लिया गया। पकड़ी गयी महिलाओं से नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा तो सभी महिलाओ ने अपनी गलती की माफी मांगते हुए बताया कि साहब हम लोगंो के पास चोरी किया हुआ सामान व रूपया था। जिसे हम लोग आपस मे बांट लिए है कि आप लोग आ गये और हम लोगों को पकड़ लिया । 

पकड़ी गयी महिलाओ से नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम रीमा पत्नी सुरेश निवासी देवा शरीफ मजार के पास झोपड़पट्टी थाना देवा बाराबंकी, गंगा पत्नी जीवा निवासी देवा शरीफ मजार के पास झोपड़पट्टी थाना देवा बाराबंकी, चंचल पत्नी अश्विन निवासी देवा शरीफ मजार के पास झोपड़पट्टी थाना देवा बाराबंकी, संध्या पत्नी बृजेश निवासी नयापुल के पास झोपड़पट्टी थाना कीडगंज जिला प्रयागराज, शेषकला पत्नी दयालाल निवासी नयापुल के पास झोपड़पट्टी थाना कीडगंज जिला प्रयागराज, रेशमा पत्नी शिवा निवासिनी नयापुल के पास झोपड़पट्टी थाना कीडगंज जिला प्रयागराज, दिव्या पत्नी स्व. परवीन निवासिनी नयापुल के पास झोपड़पट्टी थाना कीडगंज जिला प्रयागराज, कविता पत्नी भोलू निवासिनी नयापुल के पास झोपड़पट्टी थाना कीडगंज जिला प्रयागराज बताया। 

पूछताछ करने पर पकड़ी गई महिलाओं ने बताया कि हम लोग अलग अलग समूह में बंट जाते है तथा चोरी करने के उपरान्त जो सामान मिलता है उसको आगे अपनी साथी महिला को अपनी बचत के लिए दे देते है। जिससे की पकड़े जाने पर हम लोगों के पास से कुछ सामान न मिल सके। हम लोग कभी कभी भीड़-भाड़ व ई-रिक्शा व टैम्पो में बैठकर चोरी करते है। महिला अभियुक्तों की जामा तलाशी से विभिन्न मुकदमों से सम्बन्धित एक अंगूठी, एक जोड़ी झुमका, एक जोड़ी कान की बाली , एक जोड़ी पायल व 21 हजार 500 रुपये बरामद हुए। 

बरामदगी के सम्बन्ध में सख्ती से पूछताछ किया गया तो बतायी कि कल चंचल, रीमा व गंगा, एक साथ नौबस्ता मोड़ पर ई-रिक्शा में बैठकर एक महिला के पर्स से 20 हजार की 200-200 की एक गड्डी चोरी किया था। शेषकला, संध्या, रेशमा, दिव्या, कविता पहले से मुर्गी फार्म जाने वाली रोड के पास खड़ी थी। जिनके पास पहुचने पर रीमा, चंचल, गंगा उतर गयी थी और उक्त पैसा सभी ने आपस मे बांट लिया था। चोरी का पूरा पैसा बीस हजार रूपया उक्त महिलाओं के पास से बरामद हुआ। बरामद आभूषणों के समबन्ध में पूछताछ करने पर बताया कि करीब 17-18 दिन पहले हम लोगों ने चन्द्रा ढाल के पास एक महिला के पर्स से एक टिफिन बस में चढ़ते समय निकाल लिया था। जिसमें सोने चांदी के आभूषण थे ।

 जिसमे से कुछ सामान हम लोगों में राह चलते बेच कर पैसे आपस में बांट लिए थे जो खर्च हो गये है बचा हुआ समान आज हम लोग आपस मे मिलकर बांट लिये है। आभूषणों को बेचकर मिले पैसों में सें 1500 रुपये बरामद हुआ। शेष पैसा खर्च होना बताया। माल मसरूका की बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी। महिला अभियुक्तों को उनके द्वारा कारित अपराध का बोध कराते हुए नियमानुसार महिला आरक्षीगण के संरक्षण मे किया गया। विधिक कार्रवाई पूर्ण कर अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है। आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना व जनपद से जानकारी की जा रही है।

lucknow

Sep 04 2023, 11:15

कमिश्नर दफ्तर में पोस्टिंग के लिए पहुंची महिला सिपाही से अभद्रता, आरोपी सिपाही लाइन हाजिर, जांच शुरू

लखनऊ । महानगर स्थित पुलिस कमिश्नर दफ्तर में एक पोस्टिंग के लिए पहुंची महिला सिपाही से वहां पर तैनात एक सिपाही ने अभद्रता की। महिला सिपाही ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस अधिकारियों से की तो आनन-फानन में आरोपी सिपाही मोहम्मद जावेद को लाइन हाजिर कर मामले की जांच विशाखा कमेटी से कराए जाने का आदेश जारी किया गया।

बृहस्पतिवार को रक्षाबंधन के दिन एक महिला सिपाही जो बाराबंकी से ट्रांसफर होकर लखनऊ आई थी, वह महानगर स्थित पुलिस कमश्निर दफ़्तर अपनी पोस्टिंग करने के लिए गई थी। पुलिस कमश्निर दफ्तर पहुंचने के बाद वह वहां बने कमरा नंबर-57 पहुंची। रक्षाबंधन की वजह से कम ही लोग मौजूद थे। महिला सिपाही का आरोप है कि कमरे में मौजूद सिपाही से उसने अपनी पोस्टिंग की बात कही। आरोप है कि आरोपी सिपाही ने कमरे में महिला सिपाही के साथ अभद्रता की।

किसी तरह पीड़िता चुपचाप वहां से वापस आ गई। इस घटना से आहत महिला सिपाही ने शुक्रवार को उसने पूरे मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर दफ्तर में मौजूद अधिकारियों से की। छानबीन की गई तो पता चला कि महिला सिपाही के साथ अभद्रता जावेद अहमद नाम के सिपाही ने की थी। फिलहाल उसको लाइन हाजिर करते हुए प्रकरण की पूरी जांच विशाखा कमेटी से कराने का आदेश दिया गया है।

lucknow

Sep 03 2023, 17:42

*रविंद्रालय सभागार में तीसरा मोर्चा विमर्श सम्मेलन आयोजित किया गया*


लखनऊ। रविंद्रालय सभागार में तीसरा मोर्चा विमर्श सम्मेलन आयोजित किया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति जनजाति और अल्पसंख्यक महासंघ द्वारा किया गया।

रवींद्रालय सभागार में राष्ट्रीय परिवर्तन दल के अध्यक्ष डीपी यादव ने कहा कि स्व.जयप्रकाश नारायण और डॉ राममनोहर लोहिया के मूल विचारों को तिलांजलि देने का काम जिन लोगों ने किया, वह लोग किसी तरह लोकतंत्र की परिभाषा में नहीं आते हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के समाज को जोड़ने वाले मूल मंत्र की भी अवहेलना हर कदम पर की गई। इसलिए देश के मनीषियों, लाखों मेहनतकशों, विचारकों तथा वंचित समाज के लोगों ने देश में व्याप्त भीषण विषमता और असन्तुलन को जोरदार तरीके से उठाने का फैसला किया है, इसीलिए तीसरे मोर्चे के गठन करने की जरूरत महसूस हुई। यह भी महसूस किया गया कि तीसरा मोर्चा बगैर किसी लालच, स्वार्थ और सत्ता लोलुपता के काम करे।

इन विषयों पर विचार विमर्श करने के लिए कुछ गिने-चुने साथियों को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति और अल्पसंख्यक महासंघ (एनयूबीसी)के मंच पर लखनऊ बुलाया गया। तीसरे मोर्चे की रूपरेखा बनाने के लिए उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखण्ड और राजस्थान लोग पहुंचे और गंभीर मंथन किया। समाज में नई चेतना पैदा हो और जनजागरण के तौर पर हर वंचित तक हमारा संदेश पहुंचे, इसके देरी से ही सही, लेकिन सही वक्त पर हमने वंचितों के हित में कदम उठाने का फैसला लिया है। आचार संहिता और मोर्चे का नेतृत्व चुनने संबंधी नियम बनाएगी। यही समिति मोर्चे में नए दलों के प्रवेश संबंधी नियम और मोर्चे के लोकतांत्रिक वित्त व्यवस्था संबंधी नियम भी बनाएगी। मोर्चे की आगामी गतिविधियों की जानकारी मीडिया को देने का काम तीसरे मोर्चे के प्रवक्ता विश्वात्मा समय-समय पर करते रहेंगे।

सम्मेलन में बोलते हुए उन्नाव जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि "एनडीए" और "इंडिया" की तरह तीसरा मोर्चा एक अव्यवस्थित और अराजक गठबंधन नहीं होगा। यह विधि विधानों पर काम करने वाला एक व्यवस्थित गठबंधन होगा। इसलिए बहुत जल्दी ही यह देश का पहला मोर्चा बन जाएगा। ।

सम्मेलन में बोलते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय के दलित चिंतक प्रोफेसर रतनलाल ने अपने संबोधन में दलितों की राजनीति करने वाली पार्टियों को आत्म सुधार करने की अपील की। उन्होंने कहा कि दलित नेताओं और दलित पार्टियों की रीति व‌ नीति अगर नहीं बदलती, तो इस समाज को वास्तविक न्याय कभी नहीं मिल सकता। उन्होंने भाजपा को संविधान के लिए खतरा बताया।

सम्मेलन 3 सत्रों में आयोजित किया गया। सम्मेलन को संबोधित करने वालों में से प्रमुख सम्मेलन के संयोजक सुभाष यादव और डॉ जितेंद्र सिंह यादव उर्फ बिल्लू प्रधान; वोटर्स  पार्टी इंटरनेशनल के राष्ट्रीय महासचिव शिवाकांत गोरखपुरी और पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सादेश अली मसीह, प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष आकाश कटियार, भारतीय किसान मजदूर संगठन दशहरी के अध्यक्ष मनीष यादव, चौधरी आर एन मानव, राष्ट्रीय परिवर्तन दल के नूर मोहम्मद कुरैशी, तीसरा विकल्प पार्टी के सुरेंद्र शर्मा और विनीत यादव संचालक डॉ राज नारायण और अशफाक भारती मौजूद रहे।

lucknow

Sep 03 2023, 17:35

*पंद्रहवें दिन जारी रहा किसानों का धरना*

लखनऊ। गोसाईगंज खुझौली नगराम मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर खुझौली चौराहे पर किसान, मजदूर और ग्रामीण पंद्रहवें दिन भी धरने पर बैठे रहे। रात में किसानों ने आल्हा छंद का आनंद लिया।

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन द्वारा खुझौली नगराम की गड्ढयुक्त सड़क के निर्माण की मांग को लेकर खुझौली चौराहे पर 20 अगस्त को शुरू किया गया धरना रविवार को भी जारी रहा।

किसानों ने कहा की एक महीने में सड़क निर्माण शुरू करने की बात कही जा रही थी उसमे 15 दिन बीत चुके हैं।

अभी तक उनको सड़क निर्माण की वित्तीय स्वीकृति तक देखने को नहीं मिली है। किसानों ने जमीनों का सर्किल रेट बढ़ाने की मांग भी रखी है।

किसानों ने कहा की जब तक सड़क का काम शुरू नही होता और सर्किल रेट के लिए वार्ता नही होती तब तक धरना जारी रहेगा।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप बहादुर, मंडल अध्यक्ष मोहम्मद शकील, मंडल महामंत्री हरिपाल सिंह, जिलाध्यक्ष दिनेश यादव, उपाध्यक्ष राम प्रसाद फौजी, महामंत्री राम सिंह, सचिव अजय यादव, तहसील अध्यक्ष प्रमोद यादव, राधेश्याम लोधी, श्रवण लोधी, प्रधान दुर्गा प्रसाद, अखिलेश रावत और मुनेश्वर रावत सहित सैकड़ों ग्रामीण और कई प्रधान धरने में शामिल रहे।

धरना स्थल पर आल्हा छंद सुनाने वाले श्याम रावत को सम्मानित भी किया गया।

lucknow

Sep 03 2023, 15:48

*भाजपा ने राज्यसभा उप चुनाव के लिए डॉक्टर दिनेश शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया*

लखनऊ । भाजपा ने राज्यसभा उप चुनाव के लिए प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया है। यह सीट भाजपा सांसद हरिद्वार दुबे के निधन के बाद खाली हुई थी। डॉ. दिनेश शर्मा विधान परिषद के सदस्य हैं। उनका कार्यकाल 30 जनवरी 2027 तक है।

उपचुनाव के लिए अधिसूचना पहले ही जारी हो चुकी है। 5 सितंबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। 15 सितंबर 2023 को उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। हरिद्वार दुबे संघ के पुराने कार्यकर्ता थे। वे भारतीय जनता पार्टी से दो बार विधायक चुने गए थे। दुबे कल्याण सिंह शासन में वित्त राज्यमंत्री भी रहे थे। 2020 में वे उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद चुने गए थे।

lucknow

Sep 03 2023, 13:57

*7 जून को पुराने हाईकोर्ट में जीवा की हत्या मेरठ के गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो ने कराई थी, लखनऊ पुलिस ने कोर्ट में 600 पन्ने की चार्जशीट दाखिल की*

लखनऊ । संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा हत्याकांड में लखनऊ पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में 600 पन्ने की चार्जशीट दाखिल की। इसमें पुलिस ने दावा किया है कि 7 जून को पुराने हाईकोर्ट में जीवा की हत्या मेरठ के गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो ने कराई थी। वह असलम के जरिए शूटर विजय यादव से नेपाल में मिला। उसे 50 लाख रुपए की सुपारी दी। यही नहीं, बद्दो ने ही उसे कोर्ट में हत्या और सरेंडर करने को कहा था।

बदन सिंह साल 2019 से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। उस पर सरकार ने 5 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया है। चार्जशीट में पुलिस ने गैंगस्टर बदन सिंह को नामजद किया है। हालांकि, इस हत्याकांड की जांच SIT भी कर रही है।बद्दो वेस्ट यूपी का बड़ा अपराधी है। वह 4 सालों से फरार है। बीच-बीच में यह भी चर्चा होती है कि वह विदेश में छिपा हुआ है।

चार्जशीट में बताया है कि जौनपुर का रहने वाला शूटर विजय यादव असलम के जरिए नेपाल में गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो से मिला था। बद्दो ने विजय को बताया था कि जीवा ने उसके कई आदमी मरवा दिए हैं। वह ज्यादा दिन जिंदा रहा, तो उसके लिए खतरा बना रहेगा। उसे मारना जरूरी है। पुलिस ने यह भी दावा किया है कि बद्दो को लग रहा है कि साल 2005 में भाजपा नेता कृष्णानंद राय की हत्या के बाद से जीवा का कद बढ़ गया था।

इसके बाद उसका दबदबा पूर्वांचल के बाद पश्चिमी यूपी में भी बढ़ता जा रहा था। इस वजह से संजीव और बद्दो के बीच दुश्मनी हो गई थी। जीवा के परिजनों ने भी अपने बयान में कहा कि बदन सिंह से जीवा की दुश्मनी थी। उसने कई बार जीवा की हत्या कराने का प्रयास किया।

शूटर विजय यादव ने बताया कि बदन सिंह ने उसे कोर्ट में हत्या करने को कहा था। उसने बताया कि कोर्ट में हत्या करने से वह तुरंत पकड़ लिया जाएगा। उसकी जान भी बच जाएगी। उसके आदमी कोर्ट में उस स्थान को दिखा देंगे, जहां पर हत्या की जाएगी। उसे अच्छे किस्म का रिवॉल्वर भी दिया जाएगा। बदन सिंह ने ही रिवॉल्वर मुहैया कराई थी। उससे ही हत्या की पुष्टि फोरेंसिक एक्सपर्ट ने भी की है।

पुलिस ने यह भी आशंका जताई है कि मुजफ्फरनगर का अपराधी सुशील सिंह मूंछ ने भी इस हत्याकांड में बद्दो की मदद की है। दोनों गिरोह अलग-अलग है, लेकिन दुश्मनी कभी नहीं रही। कई बार ऐसा हुआ कि दोनों एक साथ अपने दुश्मनों से लड़े। सुशील और बदन का आतंक यूपी, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड और राजस्थान में रहा है।जीवा हत्याकांड में बदन सिंह का नाम आते ही एजेंसियां चौकन्नी हो गई। करीब दो साल से नेपाल, बैंकॉक, दुबई और मलेशिया में उसके होने की सूचनाएं मिलती रही। 28 मार्च 2019 को गाजियाबाद से पेशी से लौटते वक्त उसने एक होटल में पुलिस वालों को शराब पिलाई। फिर लग्जरी गाड़ी से भाग निकला। उसके खिलाफ करीब 47 मुकदमे दर्ज हैं। हालांकि, आधिकारिक तौर पर बद्दो के बारे में कोई जानकारी नहीं है।