बिक्रमगंज रेलवे स्टेशन के विकास, रेलों के ठहराव और नये रेलों के परिचालन के लिए आम आदमी पार्टी देगी धरना
रोहतास - आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता निर्भय कुमार सिंह के नेतृत्व में बिक्रमगंज में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान श्री सिंह ने बताया कि रेल अधिकारियों को पत्र लिखकर आरा-रांची-आरा एक्सप्रेस ट्रेन का बिक्रमगंज में ठहराव करने की मांग किया गया था । परन्तु अभी तक ठहराव नहीं दिया गया है । स्टेशन पर यात्री शेड सहित मूलभूत सुविधाएं और आधारभूत संरचना के विकास का काम भी नहीं हो सका है।
वहीं मोहम्मद सरफराज ने बताया कि बिक्रमगंज से नई-दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों को जाने के लिए कोई सीधी रेल सेवा नहीं है। आप नेता निर्भय कुमार सिंह ने रेल अघिकारियों को फिर से पत्र लिखकर तीन सूत्री मांग पत्र भेजा है। जिसमें ट्रेन संख्या 18639/18640 आरा-रांची-आरा एक्सप्रेस का बिक्रमगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव करने , सभी प्लेटफार्मों पर यात्री शेड, आधारभूत संरचनाओं और यात्री सुविधाओं का विकास एवं देश के महानगरों को जाने वाली नये रेलों का बिक्रमगंज से होकर परिचालन शुरू किया जाय।
श्री सिंह ने कहा कि अगर इस मांग पत्र पर संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने पर आम आदमी पार्टी बिक्रमगंज स्टेशन पर अपनी मांगों को लेकर 19 सितंबर को धरना-प्रदर्शन करेगी। जिस धरना प्रदर्शन में बिक्रमगंज के अन्य सामाजिक कार्यकर्ता और प्रबुद्ध जन भी शामिल होंगे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Sep 04 2023, 16:20