पूर्वी सिंहभूम:पोटका प्रखण्ड के जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल के भाई सागर मंडल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज हल्दीपोखर की सभी दुकाने रही बंद

जमशेदपुर: कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम के पोटका प्रखण्ड के जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल के भाई सागर मंडल की गिरफ्तारी के मांग को लेकर आज हल्दीपोखर की सभी दुकाने बंद रही।

वहीं भेलाईडीह गाँव के लोगो ने कहा की फरार चल रहें मुख्य आरोपी सागर मंडल को प्रसाशन जल्द से जल्द गिरफ्तार करें। 

बता दूँ रक्षाबंधन के दिन भेलाईडीह गाँव के युवक सूरज सरदार के साथ बेहरमी से मारपीट किया गया था, जिसको लेकर भेलाईडीह गाँव के लोगो में आक्रोश ब्यक्त हैं और प्रसाशन से जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहें हैं। इस कारण से आज हल्दीपोखर के सभी दुकानें बंद रही।

सराईकेला: प्रश्न मंच प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त कर शिशु विद्या मंदिर चांडिल के भैया बहन ने किया नाम रौशन

सरायकेला : विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता जमशेदपुर विभाग के बागवेडा में रविवार को नौरंगराय सूर्यादेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल के भैया- बहनों ने विज्ञान विषय के शिशु वर्ग में प्रथम, बाल वर्ग विज्ञान में प्रथम एवं शिशु वर्ग के वैदिक गणित में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया।

 सफलता प्राप्त करने वाले सभी भैया-बहनों को विद्यालय परिवार की और से शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिए।

विज्ञान प्रश्न मंच प्रतियोगिता में शिशु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमे विष्णु गांगुली सायन डा महादेव सिंह शामिल थे एवं बाल वर्ग में भी विज्ञान विभाग में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमें बहन निकिता महतो पार्वती सिंह मुंडा सुष्मिता महतो शामिल थे, वैदिक गणित में शिशु वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ जिसमें दयामय महतो सूरज पोद्दार मुकेश महतो शामिल हुए थे।

सराईकेला: स्थानीय खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं : सविता महतो

सरायकेला : चांडिल प्रखंड के डोबो में डोबो संग्राम समिति एवं भादूडीह पंचायत के हामसादा में रविवार को 16 दलों के बीच एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में ईचागढ़ के विधायक सविता महतो शामिल हुए। इस दौरान विधायक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान विधायक ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्थानीय खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है। 

खिलाड़ी मन लगाकर खेल को खेले और अपना लक्ष्य की प्राप्ति करें। इस दौरान प्रतियोगिता में विजई दलों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर झामुमो नेता ओमप्रकाश लायेक, केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, जिला सचिव बुद्धेश्वर मार्डी, मुखिया बुद्धेश्वर बेसरा समेत आयोजक कमेटी के सदस्य व फुटबॉल प्रेमी उपस्थित थे।

विधायक के निर्देश पर काबलु महतो ने टीएमएच अस्पताल जाकर जाना मरीज का हाल

सरायकेला : विधायक सविता महतो के निर्देश पर रविवार को झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो टीएमएच अस्पताल पहुंचकर चांडिल के लेंगडीह निवासी बैकुंठ महतो का विगत दिनों जहरीले सांप के काटने से सीसीयू में इलाजरत एवं चांडिल बाजार निवासी स्वर्गीय आनंद प्रमाणिक के बेटे राकेश प्रमाणिक डेंगू से पीड़ित होने पर उनका इलाज टीएमएच अस्पताल में चल रहा है दोनों का हाल चाल जाना। 

इस दौरान काबलु महतो ने चिकित्सकों से बात कर उनके तबीयत के बारे में जानकारी प्राप्त किया। 

उन्होंने दोनों परिवार के परिजनों से भी मिलकर बातचीत कि।

सरायकेला :अलबेला गार्डन के समीर खान के घर से नगद तीन लाख रुपया साथ सोने चांदी की गहने चोरों ने ले उड़ा , मामला दर्ज

 सरायकेला: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कपाली ओपी अंतर्गत चोरी की घटनाएं रुखने का नाम नहीं ले रही है कई बार चोर पकड़े भी जाते हैं । और कई बार चोरों अंधेरे में गुमनाम होता जाते है ।

 मामला कपाली ओपी क्षेत्र के अलबेला गार्डन का है , जहां अलबेला गार्डन के निवासी समीर खान के घर में चोरों ने घर का दरवाजा तोड़कर घर में रखे लाखों रुपया के सामान पर हाथ साफ कर दिया इस संबंध में समीर खान ने बताया कि चोर द्वारा घर में रखे अलमारी को तोड़कर नगद 3 लाख 75 हजार रुपए,दो सोने की चेन,दो सोने की अंगूठी,चार चांदी का चैन,दो रोलेक्स की घड़ी एवं दो मोबाइल फोन की चोरी कर ली गई ।

समीर खान ने बताया कि वह अपने दूसरे घर सहारा सिटी में गया हुआ था सुबह 9:00 बजे के करीब उसके पड़ोसी ने फोन कर बताया कि उसके घर में चोरी हो गई है जब वह घर आया तो उसने देखा कि घर का दरवाजा टूटा हुआ है इसके बाद उसने अपने स्तर से चोर की खोजबीन की लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो समीर खान के द्वारा कपाली ओपी में लिखित आवेदन देकर चोरी की शिकायत की गई है कपाली पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है ।

सरायकेला : आकांक्षी मिशन योजना के तहत सम्पोषित गम्हरिया प्रखंड एवं सरायकेला जिला के विभिन्न क्षेत्र का इस मिशन के एडिशनल निदेशक ने किया निरीक्षण

सरायकेला : एडिशनल मिशन डायरेक्टर आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम नीति आयोग, नई दिल्ली श्री आनंद शेखर द्वारा आज जिले के आकांक्षी प्रखंड सरायकेला एवं गम्हरिया अंतर्गतविभिन्न केन्द्रो हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बुरुडीह, उप स्वास्थ्य केंद्र गम्हरियाआंगनवाड़ी केंद्र छोटा गम्हरिया एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सरायकेला का निरीक्षण किया गया। 

निरिक्षण के क्रम में श्री आंनद शेखर के द्वारा केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया गया। इस क्रम में उन्होंने केंद्र में उपस्थित पदाधिकारी एवं कर्मियों से वार्ता कर लोगों को दी जा रही सुविधाएं एवं आधारभुत संरचनाए इत्यादि के बारे में जानकारी ली साथ ही केंद्र में उपस्थित लोगो (आमजन/ आंगनबाड़ी सेविका, सी एच ओ, ए एन एम /बच्चों/ किशोरियों से वार्ता कर केंद्र के बेहतर संचालन तथा लोगो बेहतर सुविधाएं प्रदान करने हेतु आवश्यक पहलुओं के सम्बन्ध में वार्ता की। 

 तथा केंद्र में उपलब्ध समस्याओं तथा इसके समाधान पर भी चर्चा कर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने केंद्र में उपलब्ध पदाधिकारी कर्मियों से पंचायत में बेहतर सुविधाएं प्रदान कर पंचायत को आदर्श पंचायत के रूप में विकसित करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की बात कही। साथ ही प्रशासन द्वारा की जा रही प्रयासों की सराहना की।

सरायकेला प्रखंड के सभी पंचायतो में आम सभा का हुआ आयोजन,

सरायकेला प्रखंड के सभी पंचायतो में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम प्रखंड विकास स्ट्रेटजी के निर्माण हेतु पंचायत स्तरीय आमसभा/चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। इटाकुदर पंचायत में ऐडिसनल मिशन डायरेक्टर आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम नीति आयोग णी दिल्ली श्री आंनद शेखर एवं उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला समेत अन्य वरीय पदाधिकारी पहुँचे। उक्त शिविर में इटाकुदर पंचायत के विभिन्न गाँव से ग्रामीण (महिला/पुरुष) एवं क्षेत्र में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविका/स्वास्थ्य सहिया/ जलसहिया एवं अन्य लोगो नें भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त नें विभिन्न गांव से उपलब्ध ग्रामीणों एवं दीदियों से क्रमवार वार्ता कर क्षेत्र की समस्याओं तथा उसके समाधान पर चर्चा किया। इस दौरान मुख्य रूप से आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, नाडेप, सोख्ता गधा निर्माण, सोलर जलमिनार की मरमत्ती, हर घर जल नल योजना के तहत कनेक्शन, सड़क मरम्मति, टीकाकरण, बैंक सखी की उपलब्धता, जाहेरस्थान घेराबंदी, तलाब जीर्णोधार, पेंशन, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, नाला ढकाई समेत विभिन्न समस्याओं के समाधान पर चर्चा किया गया।

 इस दौरान एडिशनल मिशन डायरेक्टर आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम नीति आयोग नई दिल्ली श्री आनंद शेखर, उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला एवं डॉ ऋचा पाण्डेय यूनिसेफ़ न्यूट्रीशन स्पेशलिस्ट, उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई समेत अन्य पदाधिकारियों नें पंचायत के मैप को समझा तथा पंचायत के विकास को गति प्रदान करने पर ग्रामीणों के साथ चर्चा किया। इस दौरान उपायुक्त नें सभी ग्रामीणों के पंचायत के सर्वांगिक विकास में सभी के जनसहभागिता हेतू शपथ दिलाया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री आनंद शेखर नें कहा कि चिंतन शिविर में महिलाओं की सहभागिता सराहनीय हैं। जिस प्रकार पंचायत की समस्याओं के समाधान पर चर्चा करने आमजन खुल कर सामने आ रहें है तथा अपने विचार साझा कर रहें है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा मैं कई केन्द्रो का जायजा लिया हूं। देखा की लोगो के साथ पदाधिकारियों के इंट्रेक्शन सराहनीय है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं पर लोगो के विचार तथा प्रशासन की पहल सरायकेला प्रखंड को आदर्श के रूप में विकसित करने में सहयोगी साबित होगा।उन्होंने कहा कि सरायकेला में विकास की गति को बढ़ाने के लिए बनाई जा रही सूची देश के लिए अन्य प्रखंडो के लिए मददगार साबित होगा।

पलामू पुलिस ने दो माओवादी नक्सली को किया गिरफ्तार,उसके पास से 5 लाख रुपये जब्त

पलामू : पलामू पुलिस बल ने माओवादियों के पास जा रहे पांच लाख रुपए जब्त करते हुए दो माओवादियों को गिरफ्तार किया है। 

सूत्रों के अनुसार जानकारी मिला माओवादी द्वारा लेवी का यह पैसा 10 लाख के इनामी माओवादी कमांडर नितेश यादव के पास जा रहा था। 

दरअसल पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि हार्डकोर माओवादी नितेश यादव को पैसा जाने वाला है। इसी सूचना के आलोक में पलामू पुलिस ने सर्च अभियान शुरू कर दिया । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सर्च अभियान के दौरान में पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने माओवादी हरि यादव और विनोद यादव को गिरफ्तार किया ।

 तलाशी के दौरान दोनों के पास से लेवी के पांच लाख नगद रुपया बरामद हुआ ।

बता दें कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार माओवादी हरि यादव एब विनोद यादव के पास से हार्डकॉर

नक्सली कमांडर नितेश यादव 

 से संबंधित कुछ कागजात मिला है। जिसे कई बातों की जानकारी हैं, पुलिस गिरफ्तार हरि यादव एंब विनोद यादव से पूछताछ कर रही है । 

विनोद यादव और हरि यादव ने कई बातों का खुलासा किया गया हे । जिसके बाद बिहार के गया औरंगाबाद के कई इलाकों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है, ईस मामले में पलामू पुलिस जल्द ही बड़ा खुलासा करेगी। पलामू पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि लेवी का यह पांच लाख रुपए कहां से आया था और किसने दिया था। जिला पुलिस द्वारा अनुसंधान का कार्यवाही जारी हे।जल्द ही इसका खुलासा होगा ।

कांग्रेस प्रदेश महासचिव संजीव श्रीवास्तव ने कहा-भ्रष्टाचार और लूट भाजपा के डीएनए में है मौजूद

सरायकेला : कांग्रेस प्रदेश महासचिव संजीव श्रीवास्तव ने आदित्यपुर स्वर्णरेखा गेस्ट हाउस कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

 उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और लूट भाजपा के डीएनए में मौजूद है। केंद्र में भाजपा सरकार है जिसका साढ़े 9 वर्षों के कार्यकाल में लगातार महंगाई बढ़ते रही है। 

रसोई गैस की दाम दोगुनी तक बढ़ाने के बाद आज चुनावी शंखनाद से ठीक पहले महज वोट बैंक की राजनीति के तहत सरकार ने रसोई गैस की कीमत में 200 रुपय की कटौती कर फिर से आम लोगों को गुमराह करने का काम किया है। इतने वर्षों के कार्यकाल में एक बार भी जनता की पीड़ा उन्हें याद नहीं आई और अभी चुनाव का दौर शुरू होने से ठीक पहले अपना चुनावी स्टंट दिखाना शुरू कर दिया है। भाजपा शासन काल में रसोई गैस के दाम दोगुनी बढ़ गए।

साहिबगंज में बोरियो थाना क्षेत्र के तीनपहाड़ मुख्य मार्ग स्थित चतरा पुल समीप अज्ञात व्यक्ति का मिला शव

साहिबगंज के बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत तीनपहाड़ मुख्य मार्ग के चतरा पुल समीप पुलिस ने रविवार सुबह अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है. 

पुलिस के अनुसार युवक की हत्या धारदार हथियार से की गई है. बताया जाता है कि घटना रात करीब 12 बजे की है. इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, थाना प्रभारी निरंजन कच्छप अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है.

चांडिल: कुकडू प्रखण्ड के वन क्षेत्र में लगातार तीन दिनों से जंगली हाथियों का उत्पात, ग्रामीण परेशान

सरायकेला ब्रेकिंग: चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी को दूरभाष के माध्यम से दिया गया निर्देश चांडिल वन प्रक्षेत्र कुकडू प्रखण्ड क्षेत्र में लगातार तीन दिनों से जंगली हाथियों के झुंड द्वारा किसानों का धान एवं अन्य फसलों की क्षति एवं जान माल की सुरक्षा को देखते हुए वन क्षेत्र चांडिल के रेंजर को आदेश दिया गया है। कि तत्काल हाथियों को भगाने तथा ग्रामीणों के लाइट एवं फटाके की उपलब्ध कराने के साथ साथ किसानों की क्षति पूर्ति हेतु फसलों का आवेदन विभागिय स्तर से यथाशीघ्र भरने का निर्देश दिया गया l

 पत्रकार को जानकारी देते हुए श्रीमती मधुश्री महतो, उपाध्यक्ष जिला परिषद ने दुःख प्रकट करते हुए कहा कुकड़ू

प्रखण्ड के दर्जनों गांव जेसे लेटेमदा, चोटोलापांग,जरगो, बड़ा लापांग,दारूदा , माझीडीह आदि गांव में तीन दिनों से हाथी की झुंड गांव में आतंक मचाकर रखे हुए है साथ हीं धान की खड़ी फसल, सतही मकाई,लावकी,बैंगन, आदि फसल को नष्ट कर देते हैं ।

गरीब किसान द्वारा किसी प्रकार खेती बाड़ी किए है ।एक तरफ ईश्वर की मार ,तो दूसरी ओर वन विभाग द्वारा हाथी की झुंड को छोड़ कर ग्रामीणों को गांव से भागने की विचार बना लिया ।

रात्रि में हाथी की झुंड जंगल से उतर कर गांव में प्रवेश करके उत्पात मचाते हैं और सुबह हाथी की झुंड सिरुमओर तुलिनडीह जंगल में डेरा डाला हुआ है।

ग्रामीण और प्रतिनिधि द्वारा सूचना देने के वाबजूद विभाग के कई पदाधिकारी, कर्मचारी इस क्षेत्र में देखने तक नहीं पहुंचा ।

डर के साए से जनजीवन जीने पर मजबूर हे। कब हाथी की झुंड गांव में प्रवेश करके घर के आंगन में मौत बनकर खड़े रहते हैं। जिसके डर से ग्रामीण को शाम होते हीं घर से निकलने में मुश्किल हो जाती है।

एक तरफ केंद्र सरकार दूसरी ओर राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष वन एंव पर्यावरण विभाग को जंगल और जंगली जीव जंतु की सुरक्षा के करोड़ों रुपया मुहैया कराते हैं। और वन विभाग कुम्भकरन की तरह सोए हुए हैं।