lucknow

Sep 04 2023, 12:08

*मोहनलालगंज में किशोर व आशियाना में किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान*

लखनऊ । राजधानी के थाना मोहनलालगंज क्षेत्र में किशोर ने और आशियाना में किशोरी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। किशोरी स्नातक की पढ़ाई कर रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। दोनों के खुदकुशी करने का काम पता नहीं चल पाया है।

पहली घटना थाना मोहनलालगंज क्षेत्र से है।

सीएचसी मोहनलालगंज से थाना स्थानीय पर एक मेमो इस आशय का भेजा गया कि शनिवार को समय करीब 22.50 बजे एक व्यक्ति करन उम्र करीब 17 वर्ष पुत्र राकेश निवासी-ग्राम शिवधरा थाना मोहनलालगंज को इस चिकित्सालय में मृत अवस्था में लाया गया। इस सूचना पर एसआई अजय कुमार चौरसिया ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक करन दो सितबंर की शाम को अपनी घर में टीनशेड के कमरे में बांस से साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया। जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए सीएचसी मोहनलालगंज ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के पिता राज मिस्री का काम करते हैं। दूसरी घटना थाना आशियाना क्षेत्र की है।

पवन कुमार पाठक पुत्र गिरीश चन्द्र पाठक निवासी एलडीए कालोनी ने थाना आशियाना पर सूचना दिया कि शनिवार को रात्रि को उसकी भांजी आर्या अग्निहोत्री उम्र करीब 17 वर्ष पुत्री संजय अग्निहोत्री निवासी एच एलडीए कालोनी ने घर में ऊपर वाले कमरे में फांसी लगा ली। इस सूचना पर एसआई संदीप कुमार मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतका आर्या अग्निहोत्री उपरोक्त ने अपनी घर में छत पर बने कमरे की टीनशेड के एंगल से दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया। मृतका स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा थी।

lucknow

Sep 04 2023, 11:20

*समूह बनकर चोरी करने वाली आठ महिलाएं गिरफ्तार ,टेंपों व ई-रिक्शा अथवा भीड़भाड़ में खासकर महिलाओं को बनाती थी अपना निशाना*

 

लखनऊ । प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव शिवानन्द मिश्रा के नेतृत्व में थाना मड़ियांव पुलिस द्वारा 21,500 रुपये नकद व विभिन्न आभूषण बरामद करते हुए आठ शातिर महिलाओ को गिरफ्तार गया। पूछताछ में बताया कि हर दिन देवा से यहां आकर कास्मेटिक सेल्सवूमन बनकर भीड़भाड़ वाले स्थानों, टैंपों, ई रिक्शा में सवार महिलाओं के साथ बैठकर उनका सामान चोरी करने का काम करती थी। दिनभर चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद शाम को फिर एक जगह मिलकर आपस में चोरी के पैसे और आभूषणों को बांट लेती थी। ताकि पकड़ने जाने पर इनके पास से कुछ बरामद न हो सके। 

थाना मड़ियांव पुलिस टीम तलाश संदिग्ध व्यक्ति व वाहन व क्षेत्र मे हो रहे अपराध की रोकथाम के सम्बन्ध मे नौबस्ता मोड़ पर मामूर थी कि जरिये सूचना मिली कि मड़ियांव पुल के नीचे रेलवे पटरी के पार झोपड़ी के बगल में कुछ महिलाए आपस में चोरी किया हुआ सामान बांट रही है। इस सूचना पर थाने से महिला को तलबकर पुलिस टीम उक्त स्थान पर पहुंची तो वहीं झोपड़ी के बगल मे कुछ महिलाएं बैठी दिखाई दीं। महिलाओं के पास पहुंचने पर कुछ महिलाए हड़बड़ाकर उठी और भागने के प्रयास में गिर गयी। मौके पर पुलिस टीम द्वारा घेर कर आठ महिलाओ को महिला आरक्षी की मदद से पकड़ लिया गया। पकड़ी गयी महिलाओं से नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा तो सभी महिलाओ ने अपनी गलती की माफी मांगते हुए बताया कि साहब हम लोगंो के पास चोरी किया हुआ सामान व रूपया था। जिसे हम लोग आपस मे बांट लिए है कि आप लोग आ गये और हम लोगों को पकड़ लिया । 

पकड़ी गयी महिलाओ से नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम रीमा पत्नी सुरेश निवासी देवा शरीफ मजार के पास झोपड़पट्टी थाना देवा बाराबंकी, गंगा पत्नी जीवा निवासी देवा शरीफ मजार के पास झोपड़पट्टी थाना देवा बाराबंकी, चंचल पत्नी अश्विन निवासी देवा शरीफ मजार के पास झोपड़पट्टी थाना देवा बाराबंकी, संध्या पत्नी बृजेश निवासी नयापुल के पास झोपड़पट्टी थाना कीडगंज जिला प्रयागराज, शेषकला पत्नी दयालाल निवासी नयापुल के पास झोपड़पट्टी थाना कीडगंज जिला प्रयागराज, रेशमा पत्नी शिवा निवासिनी नयापुल के पास झोपड़पट्टी थाना कीडगंज जिला प्रयागराज, दिव्या पत्नी स्व. परवीन निवासिनी नयापुल के पास झोपड़पट्टी थाना कीडगंज जिला प्रयागराज, कविता पत्नी भोलू निवासिनी नयापुल के पास झोपड़पट्टी थाना कीडगंज जिला प्रयागराज बताया। 

पूछताछ करने पर पकड़ी गई महिलाओं ने बताया कि हम लोग अलग अलग समूह में बंट जाते है तथा चोरी करने के उपरान्त जो सामान मिलता है उसको आगे अपनी साथी महिला को अपनी बचत के लिए दे देते है। जिससे की पकड़े जाने पर हम लोगों के पास से कुछ सामान न मिल सके। हम लोग कभी कभी भीड़-भाड़ व ई-रिक्शा व टैम्पो में बैठकर चोरी करते है। महिला अभियुक्तों की जामा तलाशी से विभिन्न मुकदमों से सम्बन्धित एक अंगूठी, एक जोड़ी झुमका, एक जोड़ी कान की बाली , एक जोड़ी पायल व 21 हजार 500 रुपये बरामद हुए। 

बरामदगी के सम्बन्ध में सख्ती से पूछताछ किया गया तो बतायी कि कल चंचल, रीमा व गंगा, एक साथ नौबस्ता मोड़ पर ई-रिक्शा में बैठकर एक महिला के पर्स से 20 हजार की 200-200 की एक गड्डी चोरी किया था। शेषकला, संध्या, रेशमा, दिव्या, कविता पहले से मुर्गी फार्म जाने वाली रोड के पास खड़ी थी। जिनके पास पहुचने पर रीमा, चंचल, गंगा उतर गयी थी और उक्त पैसा सभी ने आपस मे बांट लिया था। चोरी का पूरा पैसा बीस हजार रूपया उक्त महिलाओं के पास से बरामद हुआ। बरामद आभूषणों के समबन्ध में पूछताछ करने पर बताया कि करीब 17-18 दिन पहले हम लोगों ने चन्द्रा ढाल के पास एक महिला के पर्स से एक टिफिन बस में चढ़ते समय निकाल लिया था। जिसमें सोने चांदी के आभूषण थे ।

 जिसमे से कुछ सामान हम लोगों में राह चलते बेच कर पैसे आपस में बांट लिए थे जो खर्च हो गये है बचा हुआ समान आज हम लोग आपस मे मिलकर बांट लिये है। आभूषणों को बेचकर मिले पैसों में सें 1500 रुपये बरामद हुआ। शेष पैसा खर्च होना बताया। माल मसरूका की बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी। महिला अभियुक्तों को उनके द्वारा कारित अपराध का बोध कराते हुए नियमानुसार महिला आरक्षीगण के संरक्षण मे किया गया। विधिक कार्रवाई पूर्ण कर अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है। आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना व जनपद से जानकारी की जा रही है।

lucknow

Sep 04 2023, 11:15

कमिश्नर दफ्तर में पोस्टिंग के लिए पहुंची महिला सिपाही से अभद्रता, आरोपी सिपाही लाइन हाजिर, जांच शुरू

लखनऊ । महानगर स्थित पुलिस कमिश्नर दफ्तर में एक पोस्टिंग के लिए पहुंची महिला सिपाही से वहां पर तैनात एक सिपाही ने अभद्रता की। महिला सिपाही ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस अधिकारियों से की तो आनन-फानन में आरोपी सिपाही मोहम्मद जावेद को लाइन हाजिर कर मामले की जांच विशाखा कमेटी से कराए जाने का आदेश जारी किया गया।

बृहस्पतिवार को रक्षाबंधन के दिन एक महिला सिपाही जो बाराबंकी से ट्रांसफर होकर लखनऊ आई थी, वह महानगर स्थित पुलिस कमश्निर दफ़्तर अपनी पोस्टिंग करने के लिए गई थी। पुलिस कमश्निर दफ्तर पहुंचने के बाद वह वहां बने कमरा नंबर-57 पहुंची। रक्षाबंधन की वजह से कम ही लोग मौजूद थे। महिला सिपाही का आरोप है कि कमरे में मौजूद सिपाही से उसने अपनी पोस्टिंग की बात कही। आरोप है कि आरोपी सिपाही ने कमरे में महिला सिपाही के साथ अभद्रता की।

किसी तरह पीड़िता चुपचाप वहां से वापस आ गई। इस घटना से आहत महिला सिपाही ने शुक्रवार को उसने पूरे मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर दफ्तर में मौजूद अधिकारियों से की। छानबीन की गई तो पता चला कि महिला सिपाही के साथ अभद्रता जावेद अहमद नाम के सिपाही ने की थी। फिलहाल उसको लाइन हाजिर करते हुए प्रकरण की पूरी जांच विशाखा कमेटी से कराने का आदेश दिया गया है।

lucknow

Sep 03 2023, 17:42

*रविंद्रालय सभागार में तीसरा मोर्चा विमर्श सम्मेलन आयोजित किया गया*


लखनऊ। रविंद्रालय सभागार में तीसरा मोर्चा विमर्श सम्मेलन आयोजित किया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति जनजाति और अल्पसंख्यक महासंघ द्वारा किया गया।

रवींद्रालय सभागार में राष्ट्रीय परिवर्तन दल के अध्यक्ष डीपी यादव ने कहा कि स्व.जयप्रकाश नारायण और डॉ राममनोहर लोहिया के मूल विचारों को तिलांजलि देने का काम जिन लोगों ने किया, वह लोग किसी तरह लोकतंत्र की परिभाषा में नहीं आते हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के समाज को जोड़ने वाले मूल मंत्र की भी अवहेलना हर कदम पर की गई। इसलिए देश के मनीषियों, लाखों मेहनतकशों, विचारकों तथा वंचित समाज के लोगों ने देश में व्याप्त भीषण विषमता और असन्तुलन को जोरदार तरीके से उठाने का फैसला किया है, इसीलिए तीसरे मोर्चे के गठन करने की जरूरत महसूस हुई। यह भी महसूस किया गया कि तीसरा मोर्चा बगैर किसी लालच, स्वार्थ और सत्ता लोलुपता के काम करे।

इन विषयों पर विचार विमर्श करने के लिए कुछ गिने-चुने साथियों को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति और अल्पसंख्यक महासंघ (एनयूबीसी)के मंच पर लखनऊ बुलाया गया। तीसरे मोर्चे की रूपरेखा बनाने के लिए उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखण्ड और राजस्थान लोग पहुंचे और गंभीर मंथन किया। समाज में नई चेतना पैदा हो और जनजागरण के तौर पर हर वंचित तक हमारा संदेश पहुंचे, इसके देरी से ही सही, लेकिन सही वक्त पर हमने वंचितों के हित में कदम उठाने का फैसला लिया है। आचार संहिता और मोर्चे का नेतृत्व चुनने संबंधी नियम बनाएगी। यही समिति मोर्चे में नए दलों के प्रवेश संबंधी नियम और मोर्चे के लोकतांत्रिक वित्त व्यवस्था संबंधी नियम भी बनाएगी। मोर्चे की आगामी गतिविधियों की जानकारी मीडिया को देने का काम तीसरे मोर्चे के प्रवक्ता विश्वात्मा समय-समय पर करते रहेंगे।

सम्मेलन में बोलते हुए उन्नाव जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि "एनडीए" और "इंडिया" की तरह तीसरा मोर्चा एक अव्यवस्थित और अराजक गठबंधन नहीं होगा। यह विधि विधानों पर काम करने वाला एक व्यवस्थित गठबंधन होगा। इसलिए बहुत जल्दी ही यह देश का पहला मोर्चा बन जाएगा। ।

सम्मेलन में बोलते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय के दलित चिंतक प्रोफेसर रतनलाल ने अपने संबोधन में दलितों की राजनीति करने वाली पार्टियों को आत्म सुधार करने की अपील की। उन्होंने कहा कि दलित नेताओं और दलित पार्टियों की रीति व‌ नीति अगर नहीं बदलती, तो इस समाज को वास्तविक न्याय कभी नहीं मिल सकता। उन्होंने भाजपा को संविधान के लिए खतरा बताया।

सम्मेलन 3 सत्रों में आयोजित किया गया। सम्मेलन को संबोधित करने वालों में से प्रमुख सम्मेलन के संयोजक सुभाष यादव और डॉ जितेंद्र सिंह यादव उर्फ बिल्लू प्रधान; वोटर्स  पार्टी इंटरनेशनल के राष्ट्रीय महासचिव शिवाकांत गोरखपुरी और पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सादेश अली मसीह, प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष आकाश कटियार, भारतीय किसान मजदूर संगठन दशहरी के अध्यक्ष मनीष यादव, चौधरी आर एन मानव, राष्ट्रीय परिवर्तन दल के नूर मोहम्मद कुरैशी, तीसरा विकल्प पार्टी के सुरेंद्र शर्मा और विनीत यादव संचालक डॉ राज नारायण और अशफाक भारती मौजूद रहे।

lucknow

Sep 03 2023, 17:35

*पंद्रहवें दिन जारी रहा किसानों का धरना*

लखनऊ। गोसाईगंज खुझौली नगराम मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर खुझौली चौराहे पर किसान, मजदूर और ग्रामीण पंद्रहवें दिन भी धरने पर बैठे रहे। रात में किसानों ने आल्हा छंद का आनंद लिया।

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन द्वारा खुझौली नगराम की गड्ढयुक्त सड़क के निर्माण की मांग को लेकर खुझौली चौराहे पर 20 अगस्त को शुरू किया गया धरना रविवार को भी जारी रहा।

किसानों ने कहा की एक महीने में सड़क निर्माण शुरू करने की बात कही जा रही थी उसमे 15 दिन बीत चुके हैं।

अभी तक उनको सड़क निर्माण की वित्तीय स्वीकृति तक देखने को नहीं मिली है। किसानों ने जमीनों का सर्किल रेट बढ़ाने की मांग भी रखी है।

किसानों ने कहा की जब तक सड़क का काम शुरू नही होता और सर्किल रेट के लिए वार्ता नही होती तब तक धरना जारी रहेगा।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप बहादुर, मंडल अध्यक्ष मोहम्मद शकील, मंडल महामंत्री हरिपाल सिंह, जिलाध्यक्ष दिनेश यादव, उपाध्यक्ष राम प्रसाद फौजी, महामंत्री राम सिंह, सचिव अजय यादव, तहसील अध्यक्ष प्रमोद यादव, राधेश्याम लोधी, श्रवण लोधी, प्रधान दुर्गा प्रसाद, अखिलेश रावत और मुनेश्वर रावत सहित सैकड़ों ग्रामीण और कई प्रधान धरने में शामिल रहे।

धरना स्थल पर आल्हा छंद सुनाने वाले श्याम रावत को सम्मानित भी किया गया।

lucknow

Sep 03 2023, 15:48

*भाजपा ने राज्यसभा उप चुनाव के लिए डॉक्टर दिनेश शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया*

लखनऊ । भाजपा ने राज्यसभा उप चुनाव के लिए प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया है। यह सीट भाजपा सांसद हरिद्वार दुबे के निधन के बाद खाली हुई थी। डॉ. दिनेश शर्मा विधान परिषद के सदस्य हैं। उनका कार्यकाल 30 जनवरी 2027 तक है।

उपचुनाव के लिए अधिसूचना पहले ही जारी हो चुकी है। 5 सितंबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। 15 सितंबर 2023 को उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। हरिद्वार दुबे संघ के पुराने कार्यकर्ता थे। वे भारतीय जनता पार्टी से दो बार विधायक चुने गए थे। दुबे कल्याण सिंह शासन में वित्त राज्यमंत्री भी रहे थे। 2020 में वे उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद चुने गए थे।

lucknow

Sep 03 2023, 13:57

*7 जून को पुराने हाईकोर्ट में जीवा की हत्या मेरठ के गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो ने कराई थी, लखनऊ पुलिस ने कोर्ट में 600 पन्ने की चार्जशीट दाखिल की*

लखनऊ । संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा हत्याकांड में लखनऊ पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में 600 पन्ने की चार्जशीट दाखिल की। इसमें पुलिस ने दावा किया है कि 7 जून को पुराने हाईकोर्ट में जीवा की हत्या मेरठ के गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो ने कराई थी। वह असलम के जरिए शूटर विजय यादव से नेपाल में मिला। उसे 50 लाख रुपए की सुपारी दी। यही नहीं, बद्दो ने ही उसे कोर्ट में हत्या और सरेंडर करने को कहा था।

बदन सिंह साल 2019 से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। उस पर सरकार ने 5 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया है। चार्जशीट में पुलिस ने गैंगस्टर बदन सिंह को नामजद किया है। हालांकि, इस हत्याकांड की जांच SIT भी कर रही है।बद्दो वेस्ट यूपी का बड़ा अपराधी है। वह 4 सालों से फरार है। बीच-बीच में यह भी चर्चा होती है कि वह विदेश में छिपा हुआ है।

चार्जशीट में बताया है कि जौनपुर का रहने वाला शूटर विजय यादव असलम के जरिए नेपाल में गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो से मिला था। बद्दो ने विजय को बताया था कि जीवा ने उसके कई आदमी मरवा दिए हैं। वह ज्यादा दिन जिंदा रहा, तो उसके लिए खतरा बना रहेगा। उसे मारना जरूरी है। पुलिस ने यह भी दावा किया है कि बद्दो को लग रहा है कि साल 2005 में भाजपा नेता कृष्णानंद राय की हत्या के बाद से जीवा का कद बढ़ गया था।

इसके बाद उसका दबदबा पूर्वांचल के बाद पश्चिमी यूपी में भी बढ़ता जा रहा था। इस वजह से संजीव और बद्दो के बीच दुश्मनी हो गई थी। जीवा के परिजनों ने भी अपने बयान में कहा कि बदन सिंह से जीवा की दुश्मनी थी। उसने कई बार जीवा की हत्या कराने का प्रयास किया।

शूटर विजय यादव ने बताया कि बदन सिंह ने उसे कोर्ट में हत्या करने को कहा था। उसने बताया कि कोर्ट में हत्या करने से वह तुरंत पकड़ लिया जाएगा। उसकी जान भी बच जाएगी। उसके आदमी कोर्ट में उस स्थान को दिखा देंगे, जहां पर हत्या की जाएगी। उसे अच्छे किस्म का रिवॉल्वर भी दिया जाएगा। बदन सिंह ने ही रिवॉल्वर मुहैया कराई थी। उससे ही हत्या की पुष्टि फोरेंसिक एक्सपर्ट ने भी की है।

पुलिस ने यह भी आशंका जताई है कि मुजफ्फरनगर का अपराधी सुशील सिंह मूंछ ने भी इस हत्याकांड में बद्दो की मदद की है। दोनों गिरोह अलग-अलग है, लेकिन दुश्मनी कभी नहीं रही। कई बार ऐसा हुआ कि दोनों एक साथ अपने दुश्मनों से लड़े। सुशील और बदन का आतंक यूपी, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड और राजस्थान में रहा है।जीवा हत्याकांड में बदन सिंह का नाम आते ही एजेंसियां चौकन्नी हो गई। करीब दो साल से नेपाल, बैंकॉक, दुबई और मलेशिया में उसके होने की सूचनाएं मिलती रही। 28 मार्च 2019 को गाजियाबाद से पेशी से लौटते वक्त उसने एक होटल में पुलिस वालों को शराब पिलाई। फिर लग्जरी गाड़ी से भाग निकला। उसके खिलाफ करीब 47 मुकदमे दर्ज हैं। हालांकि, आधिकारिक तौर पर बद्दो के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

lucknow

Sep 03 2023, 11:45

*लखनऊ से नैनीताल जा रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी पिकअप से टकराई, दंपति समेत चार की मौत*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। लखनऊ से नैनीताल जा रही आल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी पिकअप से टकरा गई। हादसे में कार सवार दंपति समेत चार लोगों की मौत हो गई। इसमें मृतक की दो चचेरी बहनें भी हैं। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई।

कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। पुलिस ने किसी तरह फंसे शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। हादसा सेहरामऊ इलाके के पीलीभीत-सीतापुर हाईवे पर हुआ।लखनऊ के मोहल्ला खदरा निवासी अबदुल्ला अपने परिवार के साथ कार से नैनीताल घूमने जा रहे थे। उनके साथ में उनकी दो चचेरी बहनें बतूल (21), मरियम (21), उनकी पत्नी सायमा (23), बेटी आबिया और रिश्तेदार अमीन था। कार अब्दुल्ला चला रहे थे।

रविवार सुबह अब्दुल्ला को झपकी आने पर कार अनियंत्रित हो गई और हाईवे किनारे खड़ी पिकअप से टकरा गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई।राहगीरों ने हादसा देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। कार बुरी क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। किसी तरह सभी लोगों को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक अबदुल्ला, बतूल, मरियम और सायमा की मौत हो चुकी थी। वहीं आबिया और अमीन गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तुरंत घायलों को अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि अब्दुल्ला लखनऊ के फातिमा अस्पताल में इंजीनियर थे। दो साल पहले ही उनकी शादी हुई थी। अचानक रात में सभी ने घूमने का प्लान बनाया।

मामले पर जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मदन मोहन चतुर्वेदी के अनुसार सड़क हादसे की जानकारी लगी है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को उपचार के लिए भिजवाया है। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है। परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है।

lucknow

Sep 03 2023, 11:13

*दस लाख की कीमती जेवरात के साथ तीन नकबजन चोर गिरफ्तार*

लखनऊ । राजधानी के थाना दुबग्गा व सर्विलांस टीम डीसीपी पश्चिमी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा द्वारा तीन शातिर नकबजन व चोर गिरफ्तार किया है। साथ ही भारी मात्रा में चोरी किये कीमती जेवरात जिसकी कीमती करीब 10 लाख रूपये एक एन्ड्रायड मोबाइल फोन व 50 हजार रुपये नगद बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम आकाश रावत पुत्र शिवराज निवासी ग्राम मुत्तकीपुर थाना मड़ियांव, मो. इरशाद उर्फ दीवाना पुत्र मो. हुसैन निवासी ग्राम चौसा थाना बघौली हरदोई, जीतू रावत पुत्र बांके लाल निवासी ग्राम उकड़ी थाना देवा बाराबंकी है।

शनिवार को थाना दुबग्गा की पुलिस टीम फोर्स के साथ जागर्स पार्क चौराहा पर चेकिंग कर रहा था। इस दौरान उप निरीक्षक अंकित कुमार,आशीष बालियान हेड का. विनय सिंह डीसीपी पश्चिमी सर्विलास सेल व क्राइम ब्रांच को मुखबिर खास ने आकर सूचना दिया कि पावर हाउस के पीछे झाड़ियों मे कुछ संदिग्ध व्यक्ति बैठकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि चोरी के कुछ आभूषण व अन्य सामानों का बंटवारा कर रहे है। सूचना पर पुलिस ने झाड़ी को चारों तरफ घेर लिया गया तथा घेर कर झाड़ी में बैठे तीन व्यक्तियो को पकड़ लिया गया पकड़े गये। व्यक्तियों से बारी-बारी नाम पता पूछते हुए इस प्रकार झाड़ी में अपत्तिजनक स्थिति मे बैठे जाने का कारण पूछा गया तो सभी लोग संशंकित होकर चुप हो गये जिनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो तीनो ने एक स्वर से बताया कि हम लोगो का नकबजनी व चोरी करने का एक सक्रिय गिरोह है।

कुछ दिन पहले हम लोग एमसी सक्सेना चौराहे के पास जेहटा रोड़ पर एक बन्द घर में ताला तोड़कर उसमे से कुछ जेवरात व नगदी व मोबाइल चोरी किये थे परन्तु उस समय हम लोग अपने बचाव मे अलग- अलग भागकर छिप गये थे परन्तु अब मामला शान्त होता देख आज हम लोग उस नकबजनी मे प्राप्त आभूषण व नगदी व अन्य सामान बंटवारा कर रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। उक्त तीनों ने अपना नाम आकाश रावत, मो. इरशाद उर्फ दीवाना ,जीतू रावत बताया। जिनकी जामातलाशी से सोने चांदी के जेवरात कीमती 10 लाख रुपये का बरामद हुआ। पूछताछ के बाद सभी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

lucknow

Sep 03 2023, 10:26

*बुद्धेश्वर मंदिर में दर्शन करने आये श्रद्धालुओं के चैन स्नेचिंग व बाइक चोरी करने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार*

लखनऊ । राजधानी के थाना पारा पुलिस टीम द्वारा श्रावण मास में बुद्धेश्वर मंदिर में दर्शन करने आये श्रद्धालुओं के चैन स्नेचिंग व मोटरसाइकिल चोरी करने वाले तीन शातिर चोर व लुटेरे गिरफ्तार किया है। साथ ही दो सोने की चेन व चोरी की तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम रूवियान अली पुत्र नासिर अली निवासी सत्यम सिटी हैदर कैनाल नाला डिप्टी खेडा थाना पारा, वारिस अली उर्फ चुनक्का पुत्र इसमाइल अली उर्फ पहलवान निवासी डूडा कालोनी थाना पारा , आसिफ अली पुत्र रईस अली उर्फ गुरू निवासी डिप्टी खेडा चन्द्र दयाल स्कूल के पास थाना पारा है। इन्हें भूहर पुल के नीचे मोहान रोड से गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्तगण द्वारा थाना पारा क्षेत्र के अन्तर्गत बुद्धेश्वर मंदिर में श्रावण मास में दर्शन करने आये श्रद्धालुओं को टारगेट बनाकर कर भीड़ का फायदा उठाकर आटो रिक्शा में सवारी बैठाने के बहाने तथा मेले में किसी सामान को बेचने व खरीदवाने के बहाने बातों में उलझाकर महिलाओं के गले से चैन तोड़ लेने जैसी घटनाएं कारित की जाती थी। इसी तरह बुद्धेश्वर मंदिर में दर्शन करने आये श्रद्धालुओं की रेकी कर उनकी मोटरसाइकिलों को चोरी कर लिया जाता था। उक्त घटनाओं के क्रम में 30 अगस्त को रीना को आटो रिक्शा में बैठाने के बहाने भीड़ का फायदा उठाकर अभियुक्तों द्वारा उनके गले से चैन तोड़ ली गयी जिसके सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

17 अगसत को सरोजनी अवस्थी को सामान खरीदने व बेचवाने के लिए भीड़ का फायदा उठाकर अभियुक्तों ने उनके गले से चैन तोड़ ली। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इसी प्रकार से 12 जुलाई को लल्ला राम, की मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर बुद्धेश्वर मंदिर से चोरी हो जाने के पश्चात मुकदमा दर्ज कराया गया था।लुटेरों के कब्जे से एक पल्सर भी मिली। इसके संबंध में जानकारी की गई तो पता चला कि 30 जुलाई को उक्त पत्सर को तीनों ने बेबी मार्टिन स्कूल के पास हरदोई रोड दुबग्गा से चोरी किया था। बुद्धेश्वर मंदिर से श्रावण मास में उक्त घटनाओं के सम्बन्ध में उच्चाधिकारी के निर्देशानुसार थाना पारा लखनऊ की गठित विशेष पुलिस टीम के अथक प्रयास से उक्त शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया। इससे अब चोरी व लूट की घटनाओं में अंकुश लगेगा।