*समूह बनकर चोरी करने वाली आठ महिलाएं गिरफ्तार ,टेंपों व ई-रिक्शा अथवा भीड़भाड़ में खासकर महिलाओं को बनाती थी अपना निशाना*
लखनऊ । प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव शिवानन्द मिश्रा के नेतृत्व में थाना मड़ियांव पुलिस द्वारा 21,500 रुपये नकद व विभिन्न आभूषण बरामद करते हुए आठ शातिर महिलाओ को गिरफ्तार गया। पूछताछ में बताया कि हर दिन देवा से यहां आकर कास्मेटिक सेल्सवूमन बनकर भीड़भाड़ वाले स्थानों, टैंपों, ई रिक्शा में सवार महिलाओं के साथ बैठकर उनका सामान चोरी करने का काम करती थी। दिनभर चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद शाम को फिर एक जगह मिलकर आपस में चोरी के पैसे और आभूषणों को बांट लेती थी। ताकि पकड़ने जाने पर इनके पास से कुछ बरामद न हो सके।
थाना मड़ियांव पुलिस टीम तलाश संदिग्ध व्यक्ति व वाहन व क्षेत्र मे हो रहे अपराध की रोकथाम के सम्बन्ध मे नौबस्ता मोड़ पर मामूर थी कि जरिये सूचना मिली कि मड़ियांव पुल के नीचे रेलवे पटरी के पार झोपड़ी के बगल में कुछ महिलाए आपस में चोरी किया हुआ सामान बांट रही है। इस सूचना पर थाने से महिला को तलबकर पुलिस टीम उक्त स्थान पर पहुंची तो वहीं झोपड़ी के बगल मे कुछ महिलाएं बैठी दिखाई दीं। महिलाओं के पास पहुंचने पर कुछ महिलाए हड़बड़ाकर उठी और भागने के प्रयास में गिर गयी। मौके पर पुलिस टीम द्वारा घेर कर आठ महिलाओ को महिला आरक्षी की मदद से पकड़ लिया गया। पकड़ी गयी महिलाओं से नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा तो सभी महिलाओ ने अपनी गलती की माफी मांगते हुए बताया कि साहब हम लोगंो के पास चोरी किया हुआ सामान व रूपया था। जिसे हम लोग आपस मे बांट लिए है कि आप लोग आ गये और हम लोगों को पकड़ लिया ।
पकड़ी गयी महिलाओ से नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम रीमा पत्नी सुरेश निवासी देवा शरीफ मजार के पास झोपड़पट्टी थाना देवा बाराबंकी, गंगा पत्नी जीवा निवासी देवा शरीफ मजार के पास झोपड़पट्टी थाना देवा बाराबंकी, चंचल पत्नी अश्विन निवासी देवा शरीफ मजार के पास झोपड़पट्टी थाना देवा बाराबंकी, संध्या पत्नी बृजेश निवासी नयापुल के पास झोपड़पट्टी थाना कीडगंज जिला प्रयागराज, शेषकला पत्नी दयालाल निवासी नयापुल के पास झोपड़पट्टी थाना कीडगंज जिला प्रयागराज, रेशमा पत्नी शिवा निवासिनी नयापुल के पास झोपड़पट्टी थाना कीडगंज जिला प्रयागराज, दिव्या पत्नी स्व. परवीन निवासिनी नयापुल के पास झोपड़पट्टी थाना कीडगंज जिला प्रयागराज, कविता पत्नी भोलू निवासिनी नयापुल के पास झोपड़पट्टी थाना कीडगंज जिला प्रयागराज बताया।
पूछताछ करने पर पकड़ी गई महिलाओं ने बताया कि हम लोग अलग अलग समूह में बंट जाते है तथा चोरी करने के उपरान्त जो सामान मिलता है उसको आगे अपनी साथी महिला को अपनी बचत के लिए दे देते है। जिससे की पकड़े जाने पर हम लोगों के पास से कुछ सामान न मिल सके। हम लोग कभी कभी भीड़-भाड़ व ई-रिक्शा व टैम्पो में बैठकर चोरी करते है। महिला अभियुक्तों की जामा तलाशी से विभिन्न मुकदमों से सम्बन्धित एक अंगूठी, एक जोड़ी झुमका, एक जोड़ी कान की बाली , एक जोड़ी पायल व 21 हजार 500 रुपये बरामद हुए।
बरामदगी के सम्बन्ध में सख्ती से पूछताछ किया गया तो बतायी कि कल चंचल, रीमा व गंगा, एक साथ नौबस्ता मोड़ पर ई-रिक्शा में बैठकर एक महिला के पर्स से 20 हजार की 200-200 की एक गड्डी चोरी किया था। शेषकला, संध्या, रेशमा, दिव्या, कविता पहले से मुर्गी फार्म जाने वाली रोड के पास खड़ी थी। जिनके पास पहुचने पर रीमा, चंचल, गंगा उतर गयी थी और उक्त पैसा सभी ने आपस मे बांट लिया था। चोरी का पूरा पैसा बीस हजार रूपया उक्त महिलाओं के पास से बरामद हुआ। बरामद आभूषणों के समबन्ध में पूछताछ करने पर बताया कि करीब 17-18 दिन पहले हम लोगों ने चन्द्रा ढाल के पास एक महिला के पर्स से एक टिफिन बस में चढ़ते समय निकाल लिया था। जिसमें सोने चांदी के आभूषण थे ।
जिसमे से कुछ सामान हम लोगों में राह चलते बेच कर पैसे आपस में बांट लिए थे जो खर्च हो गये है बचा हुआ समान आज हम लोग आपस मे मिलकर बांट लिये है। आभूषणों को बेचकर मिले पैसों में सें 1500 रुपये बरामद हुआ। शेष पैसा खर्च होना बताया। माल मसरूका की बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी। महिला अभियुक्तों को उनके द्वारा कारित अपराध का बोध कराते हुए नियमानुसार महिला आरक्षीगण के संरक्षण मे किया गया। विधिक कार्रवाई पूर्ण कर अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है। आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना व जनपद से जानकारी की जा रही है।
Sep 04 2023, 11:20