खेल दिवस पर पटना में सम्मानित हुए राष्ट्रीय पैरा एथलीट शेखर चौरसिया, लोगों ने दी बधाई
रोहतास - हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर बिहार राज्य कला संस्कृति एवं युवा विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा ज्ञान भवन पटना में आयोजित बिहार राज्य खेल सम्मान समरोह में रोहतास जिला अंतर्गत दिनारा प्रखंड के गुनसेज गांव निवासी दीनदयाल चौरसिया के बड़े पुत्र व राष्ट्रीय पैरा एथलिट शेखर चौरसिया को महानिदेशक डीजी स्पोर्ट्स बिहार राज्य खेल प्राधिकरण रविन्द्र शंकरन, अपर मुख्य सचिव कला संस्कृति एवं युवा विभाग हरजोत कौर, कला संस्कृति एवं युवा विभाग खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय, विशेष सचिव सह निदेशक कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक खिलाड़ियों की उपस्थिति में वर्ष 2022-23 में राष्ट्रीय स्तर पर देश के विभिन्न राज्य में एथलेटिक्स खेल विधा के 800 मीटर दौड़ व 18 वीं पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 पटना में 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य का सम्मान बढ़ाया।जिसको लेकर बिहार राज्य खेल सम्मान व राष्ट्रीय श्रेणी राज्य उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान एवं दो लाख रुपए की राशि से नवाजा गया।
बेहद साधारण परिवार से तालुक रखने वाले शेखर चौरसिया का जीवन पैरा एथलीट खेल की दुनियां में बेहद संघर्षपूर्ण रहा है। पर कहते है न लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती और कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। यह सिर्फ एक पंक्ति नहीं बल्कि किसी की जिन्दगी का सार है। जहां इसे चरितार्थ कर जीत हासिल करने वालों में बिहार के राष्ट्रीय पैरा एथलीट शेखर चौरसिया का नाम भी शामिल है। जिन्होंने लाख परेशानियां देखी लेकिन खुद पर यकीन ऐसा रहा कि आज खेल की दुनियां में उनके जज्बे को सलाम किया जाता है।
बताते चलें कि वर्ष 2010 में एक ट्रक एक्सीडेंट में शेखर ने अपनी पूरी शारिरिक प्रक्रिया खोने के बाद पांच सालों तक हॉस्पिटल में रहे उसके बाद भी शेखर ने शारीरिक,आर्थिक परिस्थितियों से कभी हार नहीं मानी। पिता दीनदयाल चौरसिया एक सामान्य व साधारण परिवार से होने के बावजूद भी तन-मन से अपने बेटे को सहयोग देते रहे।पिता के हौसले को देख बेटा शेखर चौरसिया ने जीवन के हर एक कठिन रास्तों से लड़कर अब तक राष्ट्रीय स्तर पर देश के अलग-अलग राज्यों में आयोजित राष्ट्रीय पैरा एथलीट चैंपियनशिप में कुल 14 स्वर्ण पदक,7 सिल्वर 3 ब्रॉन्ज जीत चुके है।
जिसको लेकर बधाई देने वालों में दिनारा नगर पंचायत उप मुख्य पार्षद विवेकानंद पांडेय,अमित राय,विजय क्रांति, पारितोष कुमार चौबे,कांग्रेस नेता वीर बाबा, चितरंजन दुबे,भाजपा नेता जनार्दन सिंह, विद्यासागर सिंह मनीष देव,बैजू केसरी सहित कई अन्य लोग शामिल है।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Sep 03 2023, 18:32