बिहार विशेष सशस्त्र महिला पुलिस बटालियन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
रोहतास: जिला मुख्यालय सासाराम के बेदा स्थित बिहार विशेष सशस्त्र महिला पुलिस बटालियन में शनिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। सिविल सर्जन डॉ के एन तिवारी के निर्देश पर लगाए गए इस शिविर में महिलाओं में होने वाले विभिन्न तरह के कैंसर को लेकर विशेष जांच किया गया तथा इससे बचाव को लेकर कई तरह के टिप्स दिए गए।
हालांकि इस दौरान मौजूद चिकित्सकों ने हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, पल्स, बी पी, यूरिक एसिड सहित अन्य जांच कर महिला पुलिस बलों को उचित परामर्श भी दिया। स्वास्थ्य जांच शिविर में मौजूद डॉक्टर वासित अली ने बताया कि सरकार तथा सिविल सर्जन के निर्देश पर यह शिविर लगाया गया है।
जहां महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मियों का जांच किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आमतौर पर महिलाओं में कुछ न कुछ बीमारियां होती रहती है परंतु समय रहते एवं परहेज से बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है। महिलाओं के यूटरस एवं स्तन में होने वाले कैंसर को लेकर विशेष रूप से जागरूक किया गया तथा कई हेल्थ टिप्स भी दिए गए हैं।
बता दें की महिला पुलिस बलों को स्वास्थ्य के लिहाज से फिट रखना एवं जागरूक करना हीं इस स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य है। जिससे महिला पुलिस बल अपने स्वास्थ्य के प्रति खुद सजग रहें तथा अपने दायित्व एवं कर्तव्यों का बेहतर रूप से पालन कर सके।
Sep 03 2023, 17:47