lucknow

Sep 03 2023, 17:35

*पंद्रहवें दिन जारी रहा किसानों का धरना*

लखनऊ। गोसाईगंज खुझौली नगराम मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर खुझौली चौराहे पर किसान, मजदूर और ग्रामीण पंद्रहवें दिन भी धरने पर बैठे रहे। रात में किसानों ने आल्हा छंद का आनंद लिया।

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन द्वारा खुझौली नगराम की गड्ढयुक्त सड़क के निर्माण की मांग को लेकर खुझौली चौराहे पर 20 अगस्त को शुरू किया गया धरना रविवार को भी जारी रहा।

किसानों ने कहा की एक महीने में सड़क निर्माण शुरू करने की बात कही जा रही थी उसमे 15 दिन बीत चुके हैं।

अभी तक उनको सड़क निर्माण की वित्तीय स्वीकृति तक देखने को नहीं मिली है। किसानों ने जमीनों का सर्किल रेट बढ़ाने की मांग भी रखी है।

किसानों ने कहा की जब तक सड़क का काम शुरू नही होता और सर्किल रेट के लिए वार्ता नही होती तब तक धरना जारी रहेगा।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप बहादुर, मंडल अध्यक्ष मोहम्मद शकील, मंडल महामंत्री हरिपाल सिंह, जिलाध्यक्ष दिनेश यादव, उपाध्यक्ष राम प्रसाद फौजी, महामंत्री राम सिंह, सचिव अजय यादव, तहसील अध्यक्ष प्रमोद यादव, राधेश्याम लोधी, श्रवण लोधी, प्रधान दुर्गा प्रसाद, अखिलेश रावत और मुनेश्वर रावत सहित सैकड़ों ग्रामीण और कई प्रधान धरने में शामिल रहे।

धरना स्थल पर आल्हा छंद सुनाने वाले श्याम रावत को सम्मानित भी किया गया।

lucknow

Sep 03 2023, 15:48

*भाजपा ने राज्यसभा उप चुनाव के लिए डॉक्टर दिनेश शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया*

लखनऊ । भाजपा ने राज्यसभा उप चुनाव के लिए प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया है। यह सीट भाजपा सांसद हरिद्वार दुबे के निधन के बाद खाली हुई थी। डॉ. दिनेश शर्मा विधान परिषद के सदस्य हैं। उनका कार्यकाल 30 जनवरी 2027 तक है।

उपचुनाव के लिए अधिसूचना पहले ही जारी हो चुकी है। 5 सितंबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। 15 सितंबर 2023 को उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। हरिद्वार दुबे संघ के पुराने कार्यकर्ता थे। वे भारतीय जनता पार्टी से दो बार विधायक चुने गए थे। दुबे कल्याण सिंह शासन में वित्त राज्यमंत्री भी रहे थे। 2020 में वे उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद चुने गए थे।

lucknow

Sep 03 2023, 13:57

*7 जून को पुराने हाईकोर्ट में जीवा की हत्या मेरठ के गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो ने कराई थी, लखनऊ पुलिस ने कोर्ट में 600 पन्ने की चार्जशीट दाखिल की*

लखनऊ । संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा हत्याकांड में लखनऊ पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में 600 पन्ने की चार्जशीट दाखिल की। इसमें पुलिस ने दावा किया है कि 7 जून को पुराने हाईकोर्ट में जीवा की हत्या मेरठ के गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो ने कराई थी। वह असलम के जरिए शूटर विजय यादव से नेपाल में मिला। उसे 50 लाख रुपए की सुपारी दी। यही नहीं, बद्दो ने ही उसे कोर्ट में हत्या और सरेंडर करने को कहा था।

बदन सिंह साल 2019 से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। उस पर सरकार ने 5 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया है। चार्जशीट में पुलिस ने गैंगस्टर बदन सिंह को नामजद किया है। हालांकि, इस हत्याकांड की जांच SIT भी कर रही है।बद्दो वेस्ट यूपी का बड़ा अपराधी है। वह 4 सालों से फरार है। बीच-बीच में यह भी चर्चा होती है कि वह विदेश में छिपा हुआ है।

चार्जशीट में बताया है कि जौनपुर का रहने वाला शूटर विजय यादव असलम के जरिए नेपाल में गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो से मिला था। बद्दो ने विजय को बताया था कि जीवा ने उसके कई आदमी मरवा दिए हैं। वह ज्यादा दिन जिंदा रहा, तो उसके लिए खतरा बना रहेगा। उसे मारना जरूरी है। पुलिस ने यह भी दावा किया है कि बद्दो को लग रहा है कि साल 2005 में भाजपा नेता कृष्णानंद राय की हत्या के बाद से जीवा का कद बढ़ गया था।

इसके बाद उसका दबदबा पूर्वांचल के बाद पश्चिमी यूपी में भी बढ़ता जा रहा था। इस वजह से संजीव और बद्दो के बीच दुश्मनी हो गई थी। जीवा के परिजनों ने भी अपने बयान में कहा कि बदन सिंह से जीवा की दुश्मनी थी। उसने कई बार जीवा की हत्या कराने का प्रयास किया।

शूटर विजय यादव ने बताया कि बदन सिंह ने उसे कोर्ट में हत्या करने को कहा था। उसने बताया कि कोर्ट में हत्या करने से वह तुरंत पकड़ लिया जाएगा। उसकी जान भी बच जाएगी। उसके आदमी कोर्ट में उस स्थान को दिखा देंगे, जहां पर हत्या की जाएगी। उसे अच्छे किस्म का रिवॉल्वर भी दिया जाएगा। बदन सिंह ने ही रिवॉल्वर मुहैया कराई थी। उससे ही हत्या की पुष्टि फोरेंसिक एक्सपर्ट ने भी की है।

पुलिस ने यह भी आशंका जताई है कि मुजफ्फरनगर का अपराधी सुशील सिंह मूंछ ने भी इस हत्याकांड में बद्दो की मदद की है। दोनों गिरोह अलग-अलग है, लेकिन दुश्मनी कभी नहीं रही। कई बार ऐसा हुआ कि दोनों एक साथ अपने दुश्मनों से लड़े। सुशील और बदन का आतंक यूपी, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड और राजस्थान में रहा है।जीवा हत्याकांड में बदन सिंह का नाम आते ही एजेंसियां चौकन्नी हो गई। करीब दो साल से नेपाल, बैंकॉक, दुबई और मलेशिया में उसके होने की सूचनाएं मिलती रही। 28 मार्च 2019 को गाजियाबाद से पेशी से लौटते वक्त उसने एक होटल में पुलिस वालों को शराब पिलाई। फिर लग्जरी गाड़ी से भाग निकला। उसके खिलाफ करीब 47 मुकदमे दर्ज हैं। हालांकि, आधिकारिक तौर पर बद्दो के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

lucknow

Sep 03 2023, 11:45

*लखनऊ से नैनीताल जा रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी पिकअप से टकराई, दंपति समेत चार की मौत*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। लखनऊ से नैनीताल जा रही आल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी पिकअप से टकरा गई। हादसे में कार सवार दंपति समेत चार लोगों की मौत हो गई। इसमें मृतक की दो चचेरी बहनें भी हैं। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई।

कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। पुलिस ने किसी तरह फंसे शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। हादसा सेहरामऊ इलाके के पीलीभीत-सीतापुर हाईवे पर हुआ।लखनऊ के मोहल्ला खदरा निवासी अबदुल्ला अपने परिवार के साथ कार से नैनीताल घूमने जा रहे थे। उनके साथ में उनकी दो चचेरी बहनें बतूल (21), मरियम (21), उनकी पत्नी सायमा (23), बेटी आबिया और रिश्तेदार अमीन था। कार अब्दुल्ला चला रहे थे।

रविवार सुबह अब्दुल्ला को झपकी आने पर कार अनियंत्रित हो गई और हाईवे किनारे खड़ी पिकअप से टकरा गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई।राहगीरों ने हादसा देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। कार बुरी क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। किसी तरह सभी लोगों को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक अबदुल्ला, बतूल, मरियम और सायमा की मौत हो चुकी थी। वहीं आबिया और अमीन गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तुरंत घायलों को अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि अब्दुल्ला लखनऊ के फातिमा अस्पताल में इंजीनियर थे। दो साल पहले ही उनकी शादी हुई थी। अचानक रात में सभी ने घूमने का प्लान बनाया।

मामले पर जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मदन मोहन चतुर्वेदी के अनुसार सड़क हादसे की जानकारी लगी है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को उपचार के लिए भिजवाया है। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है। परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है।

lucknow

Sep 03 2023, 11:13

*दस लाख की कीमती जेवरात के साथ तीन नकबजन चोर गिरफ्तार*

लखनऊ । राजधानी के थाना दुबग्गा व सर्विलांस टीम डीसीपी पश्चिमी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा द्वारा तीन शातिर नकबजन व चोर गिरफ्तार किया है। साथ ही भारी मात्रा में चोरी किये कीमती जेवरात जिसकी कीमती करीब 10 लाख रूपये एक एन्ड्रायड मोबाइल फोन व 50 हजार रुपये नगद बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम आकाश रावत पुत्र शिवराज निवासी ग्राम मुत्तकीपुर थाना मड़ियांव, मो. इरशाद उर्फ दीवाना पुत्र मो. हुसैन निवासी ग्राम चौसा थाना बघौली हरदोई, जीतू रावत पुत्र बांके लाल निवासी ग्राम उकड़ी थाना देवा बाराबंकी है।

शनिवार को थाना दुबग्गा की पुलिस टीम फोर्स के साथ जागर्स पार्क चौराहा पर चेकिंग कर रहा था। इस दौरान उप निरीक्षक अंकित कुमार,आशीष बालियान हेड का. विनय सिंह डीसीपी पश्चिमी सर्विलास सेल व क्राइम ब्रांच को मुखबिर खास ने आकर सूचना दिया कि पावर हाउस के पीछे झाड़ियों मे कुछ संदिग्ध व्यक्ति बैठकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि चोरी के कुछ आभूषण व अन्य सामानों का बंटवारा कर रहे है। सूचना पर पुलिस ने झाड़ी को चारों तरफ घेर लिया गया तथा घेर कर झाड़ी में बैठे तीन व्यक्तियो को पकड़ लिया गया पकड़े गये। व्यक्तियों से बारी-बारी नाम पता पूछते हुए इस प्रकार झाड़ी में अपत्तिजनक स्थिति मे बैठे जाने का कारण पूछा गया तो सभी लोग संशंकित होकर चुप हो गये जिनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो तीनो ने एक स्वर से बताया कि हम लोगो का नकबजनी व चोरी करने का एक सक्रिय गिरोह है।

कुछ दिन पहले हम लोग एमसी सक्सेना चौराहे के पास जेहटा रोड़ पर एक बन्द घर में ताला तोड़कर उसमे से कुछ जेवरात व नगदी व मोबाइल चोरी किये थे परन्तु उस समय हम लोग अपने बचाव मे अलग- अलग भागकर छिप गये थे परन्तु अब मामला शान्त होता देख आज हम लोग उस नकबजनी मे प्राप्त आभूषण व नगदी व अन्य सामान बंटवारा कर रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। उक्त तीनों ने अपना नाम आकाश रावत, मो. इरशाद उर्फ दीवाना ,जीतू रावत बताया। जिनकी जामातलाशी से सोने चांदी के जेवरात कीमती 10 लाख रुपये का बरामद हुआ। पूछताछ के बाद सभी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

lucknow

Sep 03 2023, 10:26

*बुद्धेश्वर मंदिर में दर्शन करने आये श्रद्धालुओं के चैन स्नेचिंग व बाइक चोरी करने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार*

लखनऊ । राजधानी के थाना पारा पुलिस टीम द्वारा श्रावण मास में बुद्धेश्वर मंदिर में दर्शन करने आये श्रद्धालुओं के चैन स्नेचिंग व मोटरसाइकिल चोरी करने वाले तीन शातिर चोर व लुटेरे गिरफ्तार किया है। साथ ही दो सोने की चेन व चोरी की तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम रूवियान अली पुत्र नासिर अली निवासी सत्यम सिटी हैदर कैनाल नाला डिप्टी खेडा थाना पारा, वारिस अली उर्फ चुनक्का पुत्र इसमाइल अली उर्फ पहलवान निवासी डूडा कालोनी थाना पारा , आसिफ अली पुत्र रईस अली उर्फ गुरू निवासी डिप्टी खेडा चन्द्र दयाल स्कूल के पास थाना पारा है। इन्हें भूहर पुल के नीचे मोहान रोड से गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्तगण द्वारा थाना पारा क्षेत्र के अन्तर्गत बुद्धेश्वर मंदिर में श्रावण मास में दर्शन करने आये श्रद्धालुओं को टारगेट बनाकर कर भीड़ का फायदा उठाकर आटो रिक्शा में सवारी बैठाने के बहाने तथा मेले में किसी सामान को बेचने व खरीदवाने के बहाने बातों में उलझाकर महिलाओं के गले से चैन तोड़ लेने जैसी घटनाएं कारित की जाती थी। इसी तरह बुद्धेश्वर मंदिर में दर्शन करने आये श्रद्धालुओं की रेकी कर उनकी मोटरसाइकिलों को चोरी कर लिया जाता था। उक्त घटनाओं के क्रम में 30 अगस्त को रीना को आटो रिक्शा में बैठाने के बहाने भीड़ का फायदा उठाकर अभियुक्तों द्वारा उनके गले से चैन तोड़ ली गयी जिसके सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

17 अगसत को सरोजनी अवस्थी को सामान खरीदने व बेचवाने के लिए भीड़ का फायदा उठाकर अभियुक्तों ने उनके गले से चैन तोड़ ली। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इसी प्रकार से 12 जुलाई को लल्ला राम, की मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर बुद्धेश्वर मंदिर से चोरी हो जाने के पश्चात मुकदमा दर्ज कराया गया था।लुटेरों के कब्जे से एक पल्सर भी मिली। इसके संबंध में जानकारी की गई तो पता चला कि 30 जुलाई को उक्त पत्सर को तीनों ने बेबी मार्टिन स्कूल के पास हरदोई रोड दुबग्गा से चोरी किया था। बुद्धेश्वर मंदिर से श्रावण मास में उक्त घटनाओं के सम्बन्ध में उच्चाधिकारी के निर्देशानुसार थाना पारा लखनऊ की गठित विशेष पुलिस टीम के अथक प्रयास से उक्त शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया। इससे अब चोरी व लूट की घटनाओं में अंकुश लगेगा।

lucknow

Sep 03 2023, 10:11

*एसटीएफ ने पकड़ी तीस लाख की अवैध अंग्रेजी शराब , बिहार, झारखण्ड, गुजरात व यूपी में करते थे शराब की सप्लाई*

लखनऊ । एसटीएफ ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से विभिन्न ब्राण्डों की 162 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपये है। साथ ही एक डीसीएम वाहन भी बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम आनन्द कुमार पुत्र सत्यवीर निवासी ग्राम जिन्द थाना सिविल लाइन जनपद जिन्द हरियाणा है। अभियुक्त को कानपुर-बनारस हाईवे एनएच19 राष्टÑीय मार्ग रामायण ढाबा के पास थाना क्षेत्र नवाबगंज जनपद प्रयागराज से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

एक सितंबर एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज के उनि. रणेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी संतोष कुमार, मुख्य आरक्षी चंदन भारती, मुख्य आरक्षी रोहित सिंह, आरक्षी किशन चन्द्र व आरक्षी चालक अखण्ड प्रताप पाण्डेय की टीम जनपद प्रयागराज में आपराधिक अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से मौजूद थी। इस दौरान सूचना मिली कि हरियाणा व चण्डीगढ़ प्रान्त से एक टाटा 710 डीसीएम में लदी हुई अवैध अंग्रेजी शराब विक्रय के लिए कानपुर-बनारस हाईवे के रास्ते पटना बिहार प्रान्त जायेगी।

इस सूचना पर उक्त वाहन को कानपुर-बनारस हाईवे एनएच-19 राष्ट्रीय मार्ग रामायण ढाबा के पास रोड पर रोककर चेक किया गया तथा सघन तलाशी से टाटा 710 डीसीएम के अन्दर लदे खराब अण्डे की पेटियों की आड़ में अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियों को छुपाकर रखा गया था। उक्त अवैध अंग्रेजी शराब से लोड टाटा 710 डीसीएम व एक अभियुक्त आनन्द कुमार पुत्र सत्यवीर उपरोक्त को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।

विस्तृत पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि हम लोगों का अंग्रेजी शराब की तस्करी का एक सक्रिय गिरोह है। जिसका सरगना नवदीप सिंह उर्फ नवी गिरेवाल उर्फ लकी सिंह पुत्र तेजा सिंह निवासी प्रीत बिहार बल्टाना एसएएस नगर मोहाली पंजाब है। हम लोगोें द्वारा अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए विभिन्न ब्राण्डो की अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी का काम देश के विभिन्न प्रान्तों खासकर बिहार, झारखण्ड, गुजरात व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में किया जाता है। हम लोग सस्ते दामों में कम्पनियों से चोरी छिपे सांठ-गांठकर अंग्रेजी शराब लेकर ऊंचे दामों पर विभिन्न प्रान्तों में खासकर जिसमें शराब विक्रय की पूर्णरूपेण पाबन्दी है, जैसे गुजरात, बिहार व झारखण्ड आदि प्रान्तों में बेंचते है।

नवदीप सिंह उपरोक्त द्वारा यह अवैध अंग्रेजी शराब चण्डीगढ़ से लोड कराकर बिहार में बेचने के लिये स्थानीय तस्करों से सम्पर्क कर मुझे टाटा 710 डीसीएम लेकर भेजा गया था। बिहार के स्थानीय शराब तस्करों एवं सप्लायर हरियाणा व पंजाब की आपस में दूरभाष व व्हाट्सएप्प पर सीधे वार्ता हो रही थी, इसलिये उनके बारे में हम लोगों को कोई जानकारी नहीं है। मुझे बिहार व झारखण्ड राज्य तक शराब पहुंचाने पर गैंग सरगना द्वारा 25 हजार रुपए इनाम के रूप में दिया जाता है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना नवाबगंज प्रयागराज में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

lucknow

Sep 03 2023, 10:09

*शोभा यात्रा व जुलूस के नये रास्तों की अनुमति कदापि न दी जाय: पुलिस महानिदेशक विजय कुमार*

लखनऊ । पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने पुलिस आयुक्त, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक व उपमहानिरीक्षक के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम आदि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत प्रभावी पुलिस प्रबन्ध के सम्बन्ध में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की गयी। इस दौरान मुख्यालय से विशेष पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था व अपराध, पुलिस महानिदेशक के जीएसओ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

पुलिस महानिदेशक ने दिशा निर्देश दिया कि समस्त जनपदों में जन्माष्टमी के आयोजन स्थलों एवं जलूसों आदि को सूचीबद्ध कर योजनाबद्ध तरीके से पुलिस व्यवस्थापन किया जाये । चेहल्लुम के जलूस व अन्य आयोजन से सम्बन्धित अन्जुम व अखाड़ों को सूचीबद्धकर आयोजकों की गोष्ठी कर ली जाये।चेहल्लुम के अवसर होने वाले समस्त कार्यक्रमों के सम्बन्ध में अन्जुमनों व कमेटियों के साथ गोष्ठी में चर्चा कर कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए पूर्व से योजना बना ली जाये।

जन्माष्टमी व चेहल्लुम के अवसर पर विगत वर्षो अथवा इस वर्ष में अभी तक जिन-जिन स्थानों पर किसी प्रकार का विवाद परिलक्षित हुआ हो उन स्थानों परपुलिस एवं राजस्व विभाग के राजपत्रित अधिकारियों द्वारा अभी से स्थिति का हो गया अध्ययन कर लिया जाये एवं विवाद को सुलझाने तथा संवेदनशीलता को दूर करने के लिये कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। छोटी से छोटी घटना को गम्भीरता से लेते हुए समुचित एवं त्वरित रिस्पांस किया जाये।

शोभा यात्रा, जलूस के नये रास्ते व नई परम्परा की अनुमति कदापि न दी जाये ।असामाजिक व साम्प्रदायिक तत्वों की सूची को अद्यावधिक करते हुये कड़ी निरोधात्मक व वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।समस्त आयोजकों धर्मगुरूओं, धर्मस्थल के प्रबन्धक, पीस कमेटी, सिविल डिफेन्स तथा सम्रान्त व्यक्तियों की स्थानीय मजिस्ट्रेट व अन्य विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में संवाद स्थापित करते हुये समस्याओं का निराकरण करा लिया जाये। शोभा यात्रा व जलूस के मार्ग व स्थान पर अविलम्ब समुचित सीसीटीवी कैमरे स्थापित करा दिये जाय। जिन मार्गो पर यातायात डायवर्जन किया जा रहा है तथा शोभायात्रा व जुलूस निकलना है, इसकी सूचना विद्युत विभाग को दे दी जाये।

विद्युत विभाग तथा स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर विद्युत पोल व लूज तारों को सही करा लिया जाये। आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपदों के बाहर आने जाने के कारण आवागमन के साधनों यथा रेल व बस स्टेशनों पर काफी भीड़ रहती है, भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध किये जाय। जन्माष्टमी के दृष्टिगत हॉट स्पॉट चिन्हित कर प्रभावी पुलिस व्यवस्थापन किया जाये।समस्त जनपदों में प्रात:काल गश्त व चेकिंग के लिए पुलिस पार्टी नियमित रूप से निकाली जाये।शोभा यात्रा के दौरान कार्यक्रमों की समुचित वीडियोग्राफी करायी जाय, सीसीटीवी कैमरों को सकिय करा लिया जाय तथा ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाये।

सोशल मीडिया की राउण्ड द क्लॉक मॉनिटरिंग की जाय तथा सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों जैसे- फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर एवं व्हाट्सएप आदि पर सतर्क दृष्टि रखते हुये भ्रामक व आपत्तिजनक पोस्ट प्रसारित होने पर विधिक कार्रवाई करते हुए प्रभावी खण्डन किया जाये।त्यौहार से पूर्व समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों तथा अभिसूचना कर्मियों की ब्रीफिंग कर दिये गये दिशा निदेर्शों का कड़ाई अनुपालन कराया जाये।

lucknow

Sep 03 2023, 09:57

*डीजीपी ने पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नति होने दी बधाई*

लखनऊ । पुलिस महानिदेशक विजय कुमार द्वारा पुलिस मुख्यालय में कार्यरत आलोक कुमार पाठक,अरूण कुमार सिंह, डीके राय व अरूण राय को निरीक्षक से पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नति होने पर उन्हें रैक लगाकर शुभकामनायें दी गयी।

lucknow

Sep 03 2023, 09:53

*विनय हत्याकांड : केंद्रीय मंत्री के बेटे के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा ,उनके बेटे के पिस्टल से युवक को मारी गई थी गोली*

लखनऊ । विनय श्रीवास्तव हत्याकांड मामले में पुलिस ने केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर पर आर्म्स एक्स के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब पिस्टल का लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा। चूंकि विनय श्रीवास्वत की हत्या मंत्री के बेटे की लाइसेंसी पिस्टल से की गई थी। जांच में सारा मामला क्लीयर होने के बाद पुलिस द्वारा उक्त कार्रवाई की गई।

शुक्रवार को मंत्री कौशल किशोर के घर के अंदर भाजपा कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस पिस्टल से विनय को गोली मारी गई उसका लाइसेंस विकास किशोर के नाम पर है। पुलिस की जांच में इसकी पुष्टि हो गई है। विकास घटनास्थल पर नहीं थे लेकिन, पिस्टल बिस्तर पर तकिए के नीचे रखी थी। जब विनय का आरोपियों से झगड़ा हुआ आसानी से पिस्टल अंकित को मिल गई और उससे विनय श्रीवास्तव की हत्या कर दी गई। इससे स्पष्ट है कि विकास ने लाइसेंसी पिस्टल सुरक्षित स्थान पर नहीं रखी थी।

जानकारों के मुताबिक शस्त्रधारक की जिम्मेदारी है कि वह लाइसेंसी असलहा सुरक्षित स्थान पर रखें लेकिन लाइसेंस धारक द्वारा इस बात को ध्यान नहीं रखा गया। डीसीपी पश्चिमी राहुल राज ने बताया कि विकास किशोर पर आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। चूंकि विकास की लाइसेंसी पिस्टल से उसके दोस्त विनय श्रीवास्तव की हत्या की गई थी।

इसमें विकास की लापरवाही निकल कर सामने आयी। क्योंकि विकास के नाम जब पिस्टल का लाइसेंस था तो उसे अपने पास रखने के बजाय क्यों घर पर छोड़कर गया था। पिस्टल का लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा। जिसकी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।