*शोभा यात्रा व जुलूस के नये रास्तों की अनुमति कदापि न दी जाय: पुलिस महानिदेशक विजय कुमार*

लखनऊ । पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने पुलिस आयुक्त, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक व उपमहानिरीक्षक के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम आदि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत प्रभावी पुलिस प्रबन्ध के सम्बन्ध में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की गयी। इस दौरान मुख्यालय से विशेष पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था व अपराध, पुलिस महानिदेशक के जीएसओ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

पुलिस महानिदेशक ने दिशा निर्देश दिया कि समस्त जनपदों में जन्माष्टमी के आयोजन स्थलों एवं जलूसों आदि को सूचीबद्ध कर योजनाबद्ध तरीके से पुलिस व्यवस्थापन किया जाये । चेहल्लुम के जलूस व अन्य आयोजन से सम्बन्धित अन्जुम व अखाड़ों को सूचीबद्धकर आयोजकों की गोष्ठी कर ली जाये।चेहल्लुम के अवसर होने वाले समस्त कार्यक्रमों के सम्बन्ध में अन्जुमनों व कमेटियों के साथ गोष्ठी में चर्चा कर कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए पूर्व से योजना बना ली जाये।

जन्माष्टमी व चेहल्लुम के अवसर पर विगत वर्षो अथवा इस वर्ष में अभी तक जिन-जिन स्थानों पर किसी प्रकार का विवाद परिलक्षित हुआ हो उन स्थानों परपुलिस एवं राजस्व विभाग के राजपत्रित अधिकारियों द्वारा अभी से स्थिति का हो गया अध्ययन कर लिया जाये एवं विवाद को सुलझाने तथा संवेदनशीलता को दूर करने के लिये कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। छोटी से छोटी घटना को गम्भीरता से लेते हुए समुचित एवं त्वरित रिस्पांस किया जाये।

शोभा यात्रा, जलूस के नये रास्ते व नई परम्परा की अनुमति कदापि न दी जाये ।असामाजिक व साम्प्रदायिक तत्वों की सूची को अद्यावधिक करते हुये कड़ी निरोधात्मक व वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।समस्त आयोजकों धर्मगुरूओं, धर्मस्थल के प्रबन्धक, पीस कमेटी, सिविल डिफेन्स तथा सम्रान्त व्यक्तियों की स्थानीय मजिस्ट्रेट व अन्य विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में संवाद स्थापित करते हुये समस्याओं का निराकरण करा लिया जाये। शोभा यात्रा व जलूस के मार्ग व स्थान पर अविलम्ब समुचित सीसीटीवी कैमरे स्थापित करा दिये जाय। जिन मार्गो पर यातायात डायवर्जन किया जा रहा है तथा शोभायात्रा व जुलूस निकलना है, इसकी सूचना विद्युत विभाग को दे दी जाये।

विद्युत विभाग तथा स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर विद्युत पोल व लूज तारों को सही करा लिया जाये। आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपदों के बाहर आने जाने के कारण आवागमन के साधनों यथा रेल व बस स्टेशनों पर काफी भीड़ रहती है, भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध किये जाय। जन्माष्टमी के दृष्टिगत हॉट स्पॉट चिन्हित कर प्रभावी पुलिस व्यवस्थापन किया जाये।समस्त जनपदों में प्रात:काल गश्त व चेकिंग के लिए पुलिस पार्टी नियमित रूप से निकाली जाये।शोभा यात्रा के दौरान कार्यक्रमों की समुचित वीडियोग्राफी करायी जाय, सीसीटीवी कैमरों को सकिय करा लिया जाय तथा ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाये।

सोशल मीडिया की राउण्ड द क्लॉक मॉनिटरिंग की जाय तथा सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों जैसे- फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर एवं व्हाट्सएप आदि पर सतर्क दृष्टि रखते हुये भ्रामक व आपत्तिजनक पोस्ट प्रसारित होने पर विधिक कार्रवाई करते हुए प्रभावी खण्डन किया जाये।त्यौहार से पूर्व समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों तथा अभिसूचना कर्मियों की ब्रीफिंग कर दिये गये दिशा निदेर्शों का कड़ाई अनुपालन कराया जाये।

*डीजीपी ने पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नति होने दी बधाई*

लखनऊ । पुलिस महानिदेशक विजय कुमार द्वारा पुलिस मुख्यालय में कार्यरत आलोक कुमार पाठक,अरूण कुमार सिंह, डीके राय व अरूण राय को निरीक्षक से पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नति होने पर उन्हें रैक लगाकर शुभकामनायें दी गयी।

*विनय हत्याकांड : केंद्रीय मंत्री के बेटे के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा ,उनके बेटे के पिस्टल से युवक को मारी गई थी गोली*

लखनऊ । विनय श्रीवास्तव हत्याकांड मामले में पुलिस ने केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर पर आर्म्स एक्स के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब पिस्टल का लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा। चूंकि विनय श्रीवास्वत की हत्या मंत्री के बेटे की लाइसेंसी पिस्टल से की गई थी। जांच में सारा मामला क्लीयर होने के बाद पुलिस द्वारा उक्त कार्रवाई की गई।

शुक्रवार को मंत्री कौशल किशोर के घर के अंदर भाजपा कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस पिस्टल से विनय को गोली मारी गई उसका लाइसेंस विकास किशोर के नाम पर है। पुलिस की जांच में इसकी पुष्टि हो गई है। विकास घटनास्थल पर नहीं थे लेकिन, पिस्टल बिस्तर पर तकिए के नीचे रखी थी। जब विनय का आरोपियों से झगड़ा हुआ आसानी से पिस्टल अंकित को मिल गई और उससे विनय श्रीवास्तव की हत्या कर दी गई। इससे स्पष्ट है कि विकास ने लाइसेंसी पिस्टल सुरक्षित स्थान पर नहीं रखी थी।

जानकारों के मुताबिक शस्त्रधारक की जिम्मेदारी है कि वह लाइसेंसी असलहा सुरक्षित स्थान पर रखें लेकिन लाइसेंस धारक द्वारा इस बात को ध्यान नहीं रखा गया। डीसीपी पश्चिमी राहुल राज ने बताया कि विकास किशोर पर आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। चूंकि विकास की लाइसेंसी पिस्टल से उसके दोस्त विनय श्रीवास्तव की हत्या की गई थी।

इसमें विकास की लापरवाही निकल कर सामने आयी। क्योंकि विकास के नाम जब पिस्टल का लाइसेंस था तो उसे अपने पास रखने के बजाय क्यों घर पर छोड़कर गया था। पिस्टल का लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा। जिसकी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

*युवक ने फांसी लगाकर दी जान*

लखनऊ । राजधानी के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

इंजीनियर रामबाबू निवासी- दतली थाना मलिहाबाद ने थाना ठाकुरगंज पर सूचना दिया कि शनिवार को समय करीब 1.47 बजे दोपहर को बन्धा रोड के पास चल रहे एक कन्सट्रक्शन साइट में काम करने वाले मजदूरों ने देखा कि एसबीएस कन्सट्रक्शन कम्पनी में जेसीबी चालक प्रताप ने अपने आवास- कमरा नंबर 18, टॉवर नंबर 15, प्रधानमंत्री आवास योजना में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।

इस सूचना पर एसआई रंजीत कुमार पाठक मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जिनके द्वारा बताया गया कि प्रताप पुत्र हरिप्रसाद उम्र करीब 30 वर्ष मूलपता- संडौरा, रामपुर कला जनपद सीतापुर ने अपने आवास के कमरे में छत के कुण्डे में प्लास्टिक की रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मृतक का करीब एक वर्ष पूर्व विवाह हुआ था और मृतक के एक पुत्र है।

*विदेशी महिला के साथ रिक्शा चालक ने की छेड़छाड़, गिरफ्तार*

लखनऊ । राजधानी के हजरतगंज में रिक्शा चालक ने विदेश महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर छेड़खानी करने लगा। लोगों ने देखा तो दौड़कर रिक्शा चालक को पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और रिक्शा चालक को हिरासत में ले लिया। समय रहते लोगों ने देख लिया जिसकी वजह से विदेशी महिला के साथ कोई बड़ी अनहोनी घटना नहीं हो पायी। रिक्शा चालक नशे में धुत पाया गया। विदेशी महिला भी बदहोशी की हालत में मिली। पुलिस ने विदेशी महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस ने अनुसार विदेशी महिला लालबाग निषाद हॉस्पिटल के पास रहती है। विदेश महिला कहीं से रिक्शा पर बैठकर आ रही थी। रास्ते में शराब के नशे में रिक्शा चालक ने विदेशी महिला को भी कुछ नशीला पदार्थ खिलाफ दिया। इसके बाद जब वह बेहोशी की हालत में आ गयी तब उसे लेकर चिड़ियाघर गेट नंबर दो के पास लेकर गया और विदेशी महिला से छेड़खानी करने लगा।

रिक्शा चालक की इस हरकत को देखने के बाद लोग दौड़े और रिक्शा चालक को पकड़कर पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने रिक्शा चालक को हिरासत में लेने के बाद महिला को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। महिला बेहोशी की हालत में होने के कारण कुछ बता नहीं पा रही थी। पुलिस महिला के होश में आने का इंतजार कर रही है। पुलिस का कहना है कि महिला के होश में आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

*चोरों ने दो घरों से समेटा लाखों का सामान ,पुलिस ने दोनों मामलों में दर्ज किया मुकदमा*

लखनऊ । राजधानी क्षेत्र में चोरों का आंतक बढ़ता ही जा रहा है। चोरों ने दो घरों का ताला तोड़कर कीमती जेवरात के साथ-साथ करीब पांच लाख की नकदी समेट का फरार हो गये। दोनों मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पहली घटना थाना जानकीपुरम से है। शुभम जायसवाल पुत्र राजीव जायसवाल निवासी प्लाट नंबर 8 मिजार्पुर पुलिया के पास, जानकीपुरम विस्तार थाना जानकीपुरम ने थाना जानकीपुरम पर सूचना दिया कि वादी अपने पुरे परिवार के साथ तीस अगस्त को समय करीब चार बजे सांय को घर से बाहर गया हुआ था।

एक सितंबर को सुबह करीब 10.30 बजे वादी के पड़ोसी के द्वारा फोन से वादी को सूचना दी गयी कि वादी के उक्त घर का ताला टूटा हुआ है। दरवाजे पर ताला नहीं है। इस सूचना पर वादी जब अपने उक्त घर पर वापस आया तो देखा तो घर के सारे ताले व आलमारी के ताले टूटे हुये हैं। आलमारी में रखे कीमती जेवरात, ढाई से तीन लाख रुपए नगद व एक स्कूटी व घर में रखे गैस सिलेण्डर को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दूसरी घटना थाना ठाकुरगंज से है। वादी गौरव सिंह पुत्र स्व. सुखनन्द कुमार निवासी गौशाला रोड आम्रपाली ने थाना ठाकुरगंज पर सूचना दिया कि 31 अगस्त को समय करीब सुबह 11 बजे अपने भवन व कमरों में ताला लगाकर मलिहाबाद अपनी नानी के घर चला गया था। एक सितंबर को समय लगभग दोपहर 2.15 बजे वादी जब अपने भवन वापस आया तो देखा तो कि कमरों ताले टूटे हुए थे व अन्दर के कमरे में रखी आलमारी जिसके लॉकर में रखे कीमती जेवरात व करीब 1,85,000 रुपए नगद को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सरोजनी नगर निबंध कार्यालय में कार्यबहिष्कार कर किया प्रदर्शन

लखनऊ। बिजनौर स्थित निबंधक कार्यालय में आज भी रहा हापुड़ कांड के बाद से वकीलों का प्रदर्शन लगातार जारी है। अधिवक्ता संगठन ने रजिस्ट्री ऑफिस बंद करवाया और साथ ही शहर में कई स्थानों पर वकीलों द्वारा उग्र प्रदर्शन की भी सूचनाओं प्राप्त हो रही है। अधिवक्ता संगठनअपनी विभिन्न मांगों को लेकर के कार्य बहिष्कार हड़ताल पर हैं।

*समाज के चिंतक मतिराम की प्रतिमा का हुआ अनावरण*

लखनऊ- गोसाईगंज की घुसकर गांवसभा के मजरा रसूलपुर में शनिवार को समाजवादियों का जमावड़ा लगा रहा। मौका था समाज के चिंतक मतिराम यादव की प्रतिमा के अनावरण और श्रद्धांजलि समारोह का। प्रतिमा अनावरण में पहुंचे सपा नेताओं ने कहा मतिराम अमर हो गए।

शनिवार को रसूलपुर गांव के में हुए आयोजन में पूर्व मंत्री देवकली प्रसाद रावत, विधायक रविदास मेहरोत्रा, पूर्व विधायक अंब्रीश पुष्कर, विधान परिषद के पूर्व सदस्य सुनील सिंह साजन, जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत, चिनहट के पूर्व ब्लाक प्रमुख रंजित यादव खलीफा, ताराचंद यादव, मोहम्मद शब्बीर, नंद किशोर यादव, कुलदीप यादव, भरत यादव, अमेठी सभासद उदयभान और ज्ञान सिंह यादव, दिनेश यादव, हरी शंकर रावत और शंकरदीन प्रधान, सुनील प्रधान तथा अमरसिंह प्रधान सहित सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओ और हजारों ग्रामीणों ने मतिराम की 21वी पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मतिराम की पत्नी ग्राम प्रधान मीना कुमारी, पुत्र सुरेंद्र यादव और वीरेंद्र यादव ने स्वर्गीय मतिराम के अधूरे रह गए सपनो को पूरा करने का संकल्प लिया।

यहां विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा की मतिराम की सोच से इन गांवों ने तरक्की की है। उन्होंने देश की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा की 2024 में नफरती लोगो को भगाना है। उन्होंने कहा की इंडिया की जिस पार्टी के ज्यादा सांसद जीतेंगे उनका प्रधानमंत्री बनेगा। उन्होंने कहा की समाजवादी पार्टी 80 सीटें जीत गई तो अखिलेश यादव प्रधान मंत्री होंगे। उन्होंने कहा की भाजपा जीती तो यही चुनाव आखिरी होगा फिर न लोकतंत्र रह जायेगा और न ही संविधान।

रंजीत यादव ने कहा की आज मतिराम अमर हो गए। उन्होंने कहा की पूर्व मुख्य मंत्री मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव ने समाज के कई चिंतकों की याद को ताजा रखने के लिए उनके नाम पर पार्क, रोड, अस्पताल सहित बहुत कुछ बनवाया है। देवकली रावत ने कहा की मुलायम सिंह की बदौलत दबे कुचले लोगो को सामाजिक न्याय मिला हमको नेताजी के अधूरे सपनों को पूरा करना है। दिनेश यादव ने प्रतिमा अनावरण समारोह का संचालन करते हुए कहा की मतिरामजी की समाजवादी विचारधारा थी, वह चाहते थे कि हर गांव तरक्की करे। उन्होंने चार गांवो को टापू से मुक्ति दिलाने का काम किया था।

*राष्ट्रीय पोषण महाअभियान का जिला अधिकारी ने बीकेटी में लिया जायजा, स्टॉलों को किया अवलोकन*

लखनऊ- राष्ट्रीय पोषण माह के तहत शनिवार को जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा आज तहसील बीकेटी में पोषण शपथ लेकर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। इसके बाद जिलाधिकारी ने तहसील परिसर में लगाए गए बाल विकास पुष्टाहार विभाग के स्टॉलों का अवलोकन भी किया। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ष माह सितम्बर को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाना है। इस वर्ष भी यह अभियान 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगा। उन्होंने बताया की इस वर्ष पोषण माह की थीम ‘‘सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत‘‘ है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि पोषण माह में जागरूपता अभियान के साथ- साथ विभिनन प्रकार की गतिविधियों जैसे- स्तनपान एवं ऊपरी आहार को बढावा, सदस्य बालक स्पर्धा,पोषण की पढाई भी, मिशन लाईफ के माध्यम से पोषण में सुधार, मेरी माटी, मेरा देश, एनिमिया स्तर में सुधार आदि का आयोजन किया जायेगा।

अभियान में कन्वर्जेन्स विभागों-स्वास्थ्य, पंचायती राज, बेसिक शिक्षा, ग्राम्स विकास आदि की भी भूमिका विकसित की गयी है। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया की पोषण माह का मुख्य उद्देश्य पोषण आधारित जीवन चक्र के महत्वपूर्ण चरणों यथा- गर्भावस्था, शैशवावस्था, बचपन व किशाोरावस्था में पोषण के सम्बंध में जागरूपता लाने हेतु प्रचार-प्रसार तथा जन जागरूपता कार्यक्रमों का आयोजन करना है।

*लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा-एक देश एक चुनाव राष्ट्र हित के लिए सही नहीं*

लखनऊ- वन नेशन वन इलेक्शन पर लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने कहा है कि एक देश एक चुनाव देश के हित में नहीं है। संविधान को बहुत ही सोच विचार के साथ बनाया गया है। एक चुनाव को देश के संगी ढांचे के विपरीत और संसदीय लोकतंत्र के लिए घातक कदम बताया है। एक साथ चुनाव को संविधान की मूल संरचना पर हमला बताया है।

श्री सिंह ने कहा कि अगर लोकसभा और राज्यों की विधानसभा के चुनाव को एक साथ करवाया गया तो राष्ट्रीय मुद्दों के सामने क्षेत्रीय मुद्दे गायब हो जाएंगे। इस चुनाव को कराए जाने से निरंकुशता की आशंका बढ़ जाएगी। जनता के प्रति जवाब देही तय नहीं हो पाएगी, क्योंकि अलग-अलग समय पर चुनाव कराए जाने के कारण जनप्रतिनिधियों को जवाब देही तय होती है। लोकसभा चुनाव राष्ट्रीय मुद्दों पर होते हैं और यदि ये मुद्दे राज्यों के मुद्दों पर हावी हो जाएंगे तो इससे राज्यों को नुकसान होगा। राज्यों के चुनाव होने से केंद्र सरकार पर असर होता है।

श्री सिंह ने कहा है कि कोई भी पार्टी या नेता एक चुनाव जीतने के बाद निरंकुश होकर काम नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा है कि इस चुनाव को कराए जाने का कोई औचित्य नहीं है। एक बार चुने जाने के बाद सरकार निरंकुश होकर कार्य करने लगेगी। लोकतंत्र में मूल भावना में राज्यों का चुनाव होता है तो सरकार लोकहित में कार्य करती है। केंद्र में जो हो रहा है, लोग परेशान हो गए हैं और लोग तंग आ चुके हैं। वन नेशन-वन इलेक्शन चुनाव के दौरान लाकर सरकार मुद्दों को डायवर्ट करने की कोशिश कर रही है।वन नेशन वन इलेक्शन को सरकार का नया षड्यंत्र बताया है।