सरायकेला : एन एच 33 सड़क दुर्घटना में तड़पता रहा युवक, नहीं मिली किसी का मदद, दर्दनाक मौत
सरायकेला :चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के टाटा-रांची हाईवे एन एच 33 स्थित चौका थाना अंतर्गत नूतनडीह के पास आज शाम हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान ईचागढ़ थाना के तूता निवासी धर्मेंद्र सिंह मुंडा रूप पहचान हुई ।
स्थानीय लोगो द्वारा बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र सिंह मुंडा का झाबरी गांव में ननिहाल है । वह शनिवार को अपने ननिहाल जा रहा था । इस क्रम में सड़क दुर्घटना घटी । दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस को सूचना दी, लेकिन एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंचा ।
मदद नहीं मिलने के कारण धर्मेंद्र ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया । इसके कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया । घटना के बाद शव सड़क पर काफी देर तक पड़ा रहा । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया ।
चौका थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि बाइक सवार को धक्का मारने वाले वाहन का पता लगा रही है । कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया गया।
एन एच 33 हाइवे पर दो दिन में तीसरी मौत
चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में दो दिनों में सड़क दुर्घटना से यह तीसरी मौत है । शुक्रवार को ईचागढ़ थाना क्षेत्र के दुबराजपुर के समीप हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की मृत्यु घटनास्थल पर हो गई थी । आए दिन सड़क दुर्घटना में लोगों की हो रही मौत से लोगों में भय का माहौल बना हे।
इस क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष मुहिम चलाने और दुर्घटना संभावित क्षेत्र को चिन्हित करने की मांग लोगों ने की है।
Sep 03 2023, 10:05