*विनय हत्याकांड : केंद्रीय मंत्री के बेटे के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा ,उनके बेटे के पिस्टल से युवक को मारी गई थी गोली*
लखनऊ । विनय श्रीवास्तव हत्याकांड मामले में पुलिस ने केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर पर आर्म्स एक्स के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब पिस्टल का लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा। चूंकि विनय श्रीवास्वत की हत्या मंत्री के बेटे की लाइसेंसी पिस्टल से की गई थी। जांच में सारा मामला क्लीयर होने के बाद पुलिस द्वारा उक्त कार्रवाई की गई।
शुक्रवार को मंत्री कौशल किशोर के घर के अंदर भाजपा कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस पिस्टल से विनय को गोली मारी गई उसका लाइसेंस विकास किशोर के नाम पर है। पुलिस की जांच में इसकी पुष्टि हो गई है। विकास घटनास्थल पर नहीं थे लेकिन, पिस्टल बिस्तर पर तकिए के नीचे रखी थी। जब विनय का आरोपियों से झगड़ा हुआ आसानी से पिस्टल अंकित को मिल गई और उससे विनय श्रीवास्तव की हत्या कर दी गई। इससे स्पष्ट है कि विकास ने लाइसेंसी पिस्टल सुरक्षित स्थान पर नहीं रखी थी।
जानकारों के मुताबिक शस्त्रधारक की जिम्मेदारी है कि वह लाइसेंसी असलहा सुरक्षित स्थान पर रखें लेकिन लाइसेंस धारक द्वारा इस बात को ध्यान नहीं रखा गया। डीसीपी पश्चिमी राहुल राज ने बताया कि विकास किशोर पर आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। चूंकि विकास की लाइसेंसी पिस्टल से उसके दोस्त विनय श्रीवास्तव की हत्या की गई थी।
इसमें विकास की लापरवाही निकल कर सामने आयी। क्योंकि विकास के नाम जब पिस्टल का लाइसेंस था तो उसे अपने पास रखने के बजाय क्यों घर पर छोड़कर गया था। पिस्टल का लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा। जिसकी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Sep 03 2023, 09:57