पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया, मृतक पत्नी के पति ने कहा की पत्नी के गतिविधी से थे नाखुश।

सरायकेला : नीमडीह थाना के पुलिस ने एक महिला के शव को बरामद किया । शान्तना हांसदा पति सुबोध हांसदा, गांव रघुनाथपुर, टोला कुटकुटवन निवासी है। उम्र 33 वर्ष बताया जाता है ‌। बुरूडीह टोला के पलासडीह में स्थित नीम पेड़ में साड़ी से लटका मृतक शव बरामद हुआ । 

मृतक के पिता यदु नाथ हांसदा । मृतक के पति सुबोध हांसदा ने अपनी पत्नी की गतिविधि से परेशान थे। इसलिए दो दिन पुर्व ही पत्नी को उसके पिता के घर भेजवा दिया था। सुबोध हंसदा वाहन चालक का कार्य करते हैं। सुबोध हंसदा ने बातया कि एक मां के ममता को कलंकित किया। कुछ लोगों का कहना है,की मां ने अपने तीन बच्चे की हत्या करने के बाद पति ने पत्नी को अपने पिता के घर भेज दिया। 

 सुबोध हंसदा को थाना से खबर दी गई की शान्तना हंसदा की मौत हो गई । इस घटना के पीछे संभवतः आर्थिक तंगी , महंगाई के कारण एक मां अपने चार बच्चे में से तीन बच्चे को मौत के घाट उतार दी । एक डेढ़ साल के बच्ची किसी तरह बच पाया । जो अपने पिता के पास है ।

रुसुनिया में होगा लगभग 44 लाख कि लागत से अतिरिक्त वर्गकक्ष का निर्माण कार्य : सविता महतो


सरायकेला : चांडिल प्रखंड के रुसुनिया में शनिवार को डीएमएफटी मद के तहत स्वीकृत रुसुनिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय में अतिरिक्त वर्गकक्ष निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक सविता महतो ने विधिवत शिलापट्ट अनावरन कर किया। 

इस दौरान विधायक ने कहा अतिरिक्त वर्गकक्ष का निर्माण 43 लाख 13 हाजार 3 सौ रुपये की लागत से किया जाएगा। इस दौरान विधायक ने कहा विद्यालय में अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण होने में विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को बैठने में सुविधा होगी।

 विधायक ने संवेदक को भवन का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण व ससमय करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुखिया मंगल मांझी, केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, ग्राम प्रधान नागेंद्रनाथ महतो, स्कूल के शिक्षक शंकर कुमार महतो व जमीनदाता सोनू सिंह सरदार, राहुल वर्मा के साथ काफी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।

जिओ कंपनी में दिहाड़ी मजदूरी के दौरान मृत गुलशन के परिजनों ने की मुआवजा की मांग

जमशेदपुर : जिओ कंपनी में दिहाड़ी मजदूरी करने के दौरान मृत गुलशन के परिवार वालों ने मानगो डिमना रोड स्थित जिओ के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग की अन्यथा शव का अंतिम संस्कार ना कर शव को कार्यालय के बाहर रखकर प्रदर्शन की चेतावनी दी।

चार दिनों पहले मानगो बिग बाजार के निकट जिओ वायर बदलने के लिए कंपनी के अधिकारियों ने दिहाड़ी मजदूर गुलशन को पोल पर चढ़ने का दबाव बनाया जहां गुलशन द्वारा सेफ्टी बेल्ट की मांग की गई पर कंपनी द्वारा सेफ्टी बेल्ट उपलब्ध नहीं कराया गया इसी परिस्थिति में गुलशन काम कर रहा था तभी बिजली की चपेट में आकर 30 फीट ऊपर से वह नीचे गिर पड़ा,आनन फानन में परिजनों ने गुलशन को टाटा मोटर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां कल गुलशन की मौत हो गई।

जानकारी मिलते ही भाजपा नेता विकास सिंह परिजनों के साथ जिओ कार्यालय पहुंचे और कार्यालय का घेराव कर कंपनी के पदाधिकारी पर परिवार के भरण पोषण के लिए मुआवजा की मांग की, जानकारी देते हुए भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि जिस कंपनी पर भारत को गर्व होता है उसे कंपनी में सेफ्टी के कमज़ोर मायने पूरे कंपनी प्रबंधन पर सवाल खड़ा करता है उन्होंने कहा कि लगातार पदाधिकारी संपर्क में है अगर कंपनी प्रबंधन द्वारा मुआवजा नहीं दिया गया तो शव के साथ प्रदर्शन किया जाएगा।

रांगामाटी-सिल्ली मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से दो बाइक सवार कि दर्दनाक मौत

सरायकेला : ईचागढ़ थाना क्षेत्र के रांगामाटी-सिल्ली मार्ग शुक्रवार को दुबराजपुर के समीप एक सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुबराजपुर के पास तीखा मोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक से जा रहे दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे दोनों युवकों की मौत हो गई।

 सड़क दुर्घटना में मृतक की पहचान ईचागढ़ थाना क्षेत्र के आगसिया निवासी निरंजन लायक और सिकंदर दास के रूप में हुई।आगसिया निवासी सिकंदर दास और निरंजन लायक बाइक से मिलन चौक की ओर से वापस अपने घर लौट रहे थे इसी दौरान दुबराजपुर के समीप तीखा मोड़ में यह घटना घटी। दुर्घटना के बाद लोगो ने घटनास्थल पर सड़क जाम कर दिया। 

सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही ईचागढ़ पुलिस घटनास्थल पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया। वही पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया।

आंगनबाड़ी एवं स्कूल के शौचालय तक पाइपलाइन द्वारा पानी पहुंचाये : बीडीओ

सरायकेला : चांडिल प्रखंड सभागार परिसर में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार द्वारा पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, एई, जेई, प्रखण्ड समन्वयक 15वीं वित्त आयोग आवास के साथ चल रही योजनाओ की समीक्षा की। साथ ही सभी आंगनबाड़ी एवं स्कूल के शौचालय तक पाइपलाइन द्वारा पानी पहुंचाने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने कहा योजना वार्षिक कार्यकारिणी पंजी में दर्ज नहीं है तो सप्लीमेंट्री योजना पंजी में दर्ज करना सुनिश्चित करेंगे। 

साथ ही 15 वित्त आयोग के जेई का मानदेय भुगतान एवं पेंशनधारी लाभुको का सत्यापन तथा मोबाइल नंबर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। 

बाबा साहब अंबेडकर आवास एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करना तथा प्रधानमंत्री आवास का पूर्ण डिमांड देना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने अमृत वाटिका का कार्य जल्द पूर्ण करने का भी निर्देश दिए ।

सरायकेला :समाहरणालय सभागार में प्रखंड विकास स्ट्रेटजी आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत चिंतन शिविर का किया गया आयोजन

सरायकेला :समाहरणालय सभागार में प्रखंड विकास स्ट्रेटजी आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत चिंतन शिविर का आयोजन किया गया।

 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल मिशन डायरेक्टर आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम नीति आयोग, श्री आनंद शेखर उपस्थित रहें। कार्यक्रम में उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला, उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा, डॉ ऋचा पांडेय, न्यूट्रीसियन विशेषज्ञ,यूनिसेफ़ एवं अन्य वरीय पदाधिकारी एवं पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि जैसे मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं अन्य उपस्थित रहें।

कार्यक्रम का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला श्री मृतुन्जय कुमार एवं कार्यपालक दंडाधिकारी डॉ. सुधा वर्मा के द्वारा किया गया। इस दौरान बताया गया कि आकांक्षी जिले में राज्य के कुल 34 प्रखंड को चिन्हित किया गया है जिसमे सरायकेला के तीन प्रखंड सरायकेला, गम्हरिया एवं कुकड़ू भी शामिल है। इस दौरान आकांक्षी प्रखंडों में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, कृषि, सामाजिक सुरक्षा एवं महिला बाल विकास इत्यादि के क्षेत्र में उपलब्ध समस्या, बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर की उपलब्धता समेत योजनाओं के प्रति लोगो में जागरूकता पर चर्चा कर प्रखंड के सर्वांगीण विकास हेतु क्षेत्र में उपलब्ध समस्याएं उनके समाधान पर बिंदुवार चर्चा किया गया। तथा पंचायत स्तरीय प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारी को प्रखंड के विकास को गति प्रदान करने हेतु जन सहभागिता के उद्देश्य से कार्य करने का बात कही गई।

वही काशी साहू कॉलेज सभागार स्वास्थ्य शिक्षा आजीविका तथा महिला एवं बाल विकास से संबंधित फ्रंटलाइन वर्कर्स जैसे आंगनबाड़ी सेविका, स्वास्थ्य सहिया, शिक्षकगण एवं जलसहिया दीदियों उन्मुखीकरण तथा फीडबैक सत्र का आयोजन किया गया जँहा क्षेत्र की समस्याओं उसके समाधान पर विस्तृत जानकारी साझा की गई तथा कार्यक्रम में उपस्थित आंगनबाड़ी सेविका, स्वास्थ्य सहिया शिक्षक से क्षेत्र में उपलब्ध समस्याओं, उनके समाधान पर सुझाव लिया गया ओर इसके इंप्लीमेंटेशन के लिए कार्य योजना बनाने हेतू चर्चा की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जन सहभागिता से आज का आकांक्षी प्रखंड कल प्रेरणादायक प्रखंड के रूप में बदला जा सकता है। उपायुक्त ने कहा चिंतन शिविर का शुभारंभ हमारे जिला सरायकेला खरसावां से किया जा रहा है, सभी पदाधिकारी एवं पंचायत प्रतिनिधि एवं विभिन्न संगठनों को एक टीमवर्क के रूप में कार्य करना होगा ताकि आकांक्षी प्रखंड में विकास की गति को बढ़ाया जा सकें, अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा सके।

सरायकेला : उपायुक्त के साप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्र से पहुंचे दर्जनों लोग


जनता मिलन मे प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने के उपायुक्त ने दिए निर्देश

सरायकेला : समाहरणालय स्थित उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में आज साप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने जिले के दूर-दराज से व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओं को लेकर आए दर्जनों लोगों से क्रमवार मिल उनकी समस्याओं से अवगत हुए।

जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि सम्बन्धित मामले, किसान क्रेडिट , राशन कार्ड मे नाम जोड़ने, निजी नाला को बंद करने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान उपायुक्त नें जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित कई मामलो का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया। 

वही अन्य समस्याओं से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन का गुणवतापूर्ण, पारदर्शी निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारियों को निदेशित किया। उपायुक्त नें उक्त समस्याओं का समाधान एक सप्ताह के अंदर सुनिश्चित कर जिला मुख्यालय को सूचित करने के निदेश दिए।

इस दौरान उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील सिंह एवं सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी श्री नंदन उपाध्याय उपस्थित रहें।

सरायकेला : अल-कायदा की संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान कटकी की शुक्रवार को जमशेदपुर कोर्ट में हुई पेशी


 दिल्ली पुलिस कटकी को तिहाड़ जेल से लेकर जमशेदपुर पहुंची जहां उसे एडीजे एक, संजय कुमार उपाध्याय के कोर्ट में पेश किया गया । अब्दुल रहमान कटकी की गिरफ्तारी ओडिशा से की गई थी ।

 बिष्टुपुर थाने में अब्दुल सामी, अब्दुल रहमान कटकी, मौलाना कलीमुद्दीन, अब्दुल मसूद और नसीम समेत अन्य के विरुद्ध आतंकवादी संगठन अलकायदा से जुड़ने संगठन का विस्तार करने जेहाद के लिए युवाओं को भड़काने और देशद्रोह की प्राथमिकी 25 जनवरी 2016 को दर्ज की गई थी। अब्दुल शामी और कटकी समेत पांच को पटियाला हाउस न्यायालय ने सुनाई थी।

 सजा देशभर में आतंकी गतिविधियों की साजिश रचने और आतंकी समूह के लिए सदस्यों की भर्ती करने के लिए दिल्ली पटियाला हाउस की विशेष न्यायालय ने अलकायदा के चार आतंकियों को सात साल पांच माह सश्रम कारावास और 25-25 हजार रुपये जुर्माना की सजा 14 फरवरी 2023 को सुनाई थी ।

सरायकेला :जादूगोड़ा के ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति देखा गया आक्रोश


सरायकेला :- कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर जिले में बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया 20 सूत्री सदस्य टिकी मुखी और मुसाबनी के प्रमुख राम देव हेमरम, सुशील अग्रवाल, मनोज प्रताप सिंह, गिरीश सिंह समेत स्थानीय ग्रामीणों ने कहा की बिजली के आंख में मिचौली खेल से आम नागरिक काफ़ी परेशान है। जब तक बिजली में सुधार नहीं होगा तो बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

झारखंड राज्य में बिजली का खेल में मारा मारी शाम होते ही बिजली की 

लॉर्ड सेटिंग का खेल शुरू होता जिसे जनजीवन परेशान है। झारखंड राज्य जे०वि० भी०एन०एल० को  प्रत्येक विभाग के अपेक्षा विद्युत बोर्ड द्वारा दो जिला सरायकेला जिला से 30/40 करोड़ रुपया और पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर जिले से 70 करोड़ों रुपया लगभग राज्य सरकार को प्रतिमाह रेविन्यु मुहैया करते है ओर बदले में हमे बिजली काट काट कर दिया जाता है।

सरायकेला :जिला पुलिस को मिली बड़ी सफलता 230 पेटी विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब के साथ दो को किया गिरफ्तार।

सरायकेला : जिला पुलिस को मिली बड़ी सफलता चांडिल थाना क्षेत्र में आसनबनी पंचायत के रांगाठाड़ गांव के आसपास चारदीवारी के अंदर संचालन मिनी अबैध अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार साथ ही साथ 230 पेटी विभिन्न ब्रांड के शराब के बरामद किया गया । पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ० विमल कुमार ने बताया कि द्वारा गुप्त सूचना मिली कि NH-33 टाटा रांची मुख्य मार्ग ग्राम आसनबनी के आसपास एक बाउण्ड्री से घेरे चारदिवारी में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बनाया जा रहा है, जिसे स्थानीय बाहरी क्षेत्र में उचे दामों में बेचा जा रहा है ।

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर 05 टीम को शामिल करते हुए बिना विलंब किये उक्त क्षेत्र में छापामारी एवं सघन तालाशी अभियान शुरू किया गया काफी खोजबिन एवं तालाशी करने पर NH-33 में कान्दरबेड़ा के पास हाथी अंडरपास के दक्षिण में NH-33 से करीब 500 मी० दूरी पर रांगाटाँड़ गाँव में एक नया बाउण्ड्री युक्त स्थान में सुरंग बनाकर गुप्त तरीके से अवैध शराब बनाने का मिनी फैक्ट्री पाया गया।

जिसकी गहराई से सघन तलाशी लेने पर भारी मात्रा में अवैध निर्मित अंग्रेजी शराब एव निर्माण के समाग्री बरामद हुआ। इस संबंध में रंगे हाथ दो लोगों को पकड़ा गया तथा चाण्डिल थाना काण्ड सं0 189/23 धारा 272/273/290/419/420/467/468//471/34 भादवि० एवं 47 (8) उत्पाद अधिनियम दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ० विमल कुमार ने बताया कि नाश मुक्ती अभियान एवं अबैध अंग्रेजी शराब के विरुद्ध कार्रवाई आगे भी की जायेगी।इसका संचालन कर्ता कोन हे उसका अनुसंधान जारी हे ,बहुत जल्द उक्त बेक्ति को गिरेप्तार किया जाएगा।

दो बेक्ती गिरेप्तार राजेश कुमार 38बर्ष भोजपुर जिला बिहार और सनु कुमार 32 बर्ष पूर्वी सिंहभूम जिला के निवासी हे।

चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत आसनबनी पंचायत के रांगाटाड़ स्थित बंद चारदीवारी के अंदर अंग्रेजी शराब की मिनी फैक्ट्री चल रहा था । जिसको सूचना मिलते ही जिला एसपी ड्रा० बिमल कुमार की निर्देश पर 30 अगस्त की साम छापे मारी में एसडीपीओ चांडिल संजय कुमार सिंह ,थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर , पु०अ०नी ०जय प्रकाश गुप्ता , स ०अ०नि० वालेश्वर पासवान, स०अ०नि० विशेश्वर प्रसाद एंब सशस्त्र बल थे।