जिओ कंपनी में दिहाड़ी मजदूरी के दौरान मृत गुलशन के परिजनों ने की मुआवजा की मांग
जमशेदपुर : जिओ कंपनी में दिहाड़ी मजदूरी करने के दौरान मृत गुलशन के परिवार वालों ने मानगो डिमना रोड स्थित जिओ के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग की अन्यथा शव का अंतिम संस्कार ना कर शव को कार्यालय के बाहर रखकर प्रदर्शन की चेतावनी दी।
चार दिनों पहले मानगो बिग बाजार के निकट जिओ वायर बदलने के लिए कंपनी के अधिकारियों ने दिहाड़ी मजदूर गुलशन को पोल पर चढ़ने का दबाव बनाया जहां गुलशन द्वारा सेफ्टी बेल्ट की मांग की गई पर कंपनी द्वारा सेफ्टी बेल्ट उपलब्ध नहीं कराया गया इसी परिस्थिति में गुलशन काम कर रहा था तभी बिजली की चपेट में आकर 30 फीट ऊपर से वह नीचे गिर पड़ा,आनन फानन में परिजनों ने गुलशन को टाटा मोटर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां कल गुलशन की मौत हो गई।
जानकारी मिलते ही भाजपा नेता विकास सिंह परिजनों के साथ जिओ कार्यालय पहुंचे और कार्यालय का घेराव कर कंपनी के पदाधिकारी पर परिवार के भरण पोषण के लिए मुआवजा की मांग की, जानकारी देते हुए भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि जिस कंपनी पर भारत को गर्व होता है उसे कंपनी में सेफ्टी के कमज़ोर मायने पूरे कंपनी प्रबंधन पर सवाल खड़ा करता है उन्होंने कहा कि लगातार पदाधिकारी संपर्क में है अगर कंपनी प्रबंधन द्वारा मुआवजा नहीं दिया गया तो शव के साथ प्रदर्शन किया जाएगा।
Sep 02 2023, 20:09