*राष्ट्रीय पोषण महाअभियान का जिला अधिकारी ने बीकेटी में लिया जायजा, स्टॉलों को किया अवलोकन*
लखनऊ- राष्ट्रीय पोषण माह के तहत शनिवार को जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा आज तहसील बीकेटी में पोषण शपथ लेकर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। इसके बाद जिलाधिकारी ने तहसील परिसर में लगाए गए बाल विकास पुष्टाहार विभाग के स्टॉलों का अवलोकन भी किया। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ष माह सितम्बर को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाना है। इस वर्ष भी यह अभियान 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगा। उन्होंने बताया की इस वर्ष पोषण माह की थीम ‘‘सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत‘‘ है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि पोषण माह में जागरूपता अभियान के साथ- साथ विभिनन प्रकार की गतिविधियों जैसे- स्तनपान एवं ऊपरी आहार को बढावा, सदस्य बालक स्पर्धा,पोषण की पढाई भी, मिशन लाईफ के माध्यम से पोषण में सुधार, मेरी माटी, मेरा देश, एनिमिया स्तर में सुधार आदि का आयोजन किया जायेगा।
अभियान में कन्वर्जेन्स विभागों-स्वास्थ्य, पंचायती राज, बेसिक शिक्षा, ग्राम्स विकास आदि की भी भूमिका विकसित की गयी है। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया की पोषण माह का मुख्य उद्देश्य पोषण आधारित जीवन चक्र के महत्वपूर्ण चरणों यथा- गर्भावस्था, शैशवावस्था, बचपन व किशाोरावस्था में पोषण के सम्बंध में जागरूपता लाने हेतु प्रचार-प्रसार तथा जन जागरूपता कार्यक्रमों का आयोजन करना है।
Sep 02 2023, 19:42