saraikela

Sep 01 2023, 20:44

आंगनबाड़ी एवं स्कूल के शौचालय तक पाइपलाइन द्वारा पानी पहुंचाये : बीडीओ

सरायकेला : चांडिल प्रखंड सभागार परिसर में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार द्वारा पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, एई, जेई, प्रखण्ड समन्वयक 15वीं वित्त आयोग आवास के साथ चल रही योजनाओ की समीक्षा की। साथ ही सभी आंगनबाड़ी एवं स्कूल के शौचालय तक पाइपलाइन द्वारा पानी पहुंचाने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने कहा योजना वार्षिक कार्यकारिणी पंजी में दर्ज नहीं है तो सप्लीमेंट्री योजना पंजी में दर्ज करना सुनिश्चित करेंगे। 

साथ ही 15 वित्त आयोग के जेई का मानदेय भुगतान एवं पेंशनधारी लाभुको का सत्यापन तथा मोबाइल नंबर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। 

बाबा साहब अंबेडकर आवास एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करना तथा प्रधानमंत्री आवास का पूर्ण डिमांड देना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने अमृत वाटिका का कार्य जल्द पूर्ण करने का भी निर्देश दिए ।

saraikela

Sep 01 2023, 19:49

सरायकेला :समाहरणालय सभागार में प्रखंड विकास स्ट्रेटजी आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत चिंतन शिविर का किया गया आयोजन

सरायकेला :समाहरणालय सभागार में प्रखंड विकास स्ट्रेटजी आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत चिंतन शिविर का आयोजन किया गया।

 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल मिशन डायरेक्टर आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम नीति आयोग, श्री आनंद शेखर उपस्थित रहें। कार्यक्रम में उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला, उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा, डॉ ऋचा पांडेय, न्यूट्रीसियन विशेषज्ञ,यूनिसेफ़ एवं अन्य वरीय पदाधिकारी एवं पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि जैसे मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं अन्य उपस्थित रहें।

कार्यक्रम का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला श्री मृतुन्जय कुमार एवं कार्यपालक दंडाधिकारी डॉ. सुधा वर्मा के द्वारा किया गया। इस दौरान बताया गया कि आकांक्षी जिले में राज्य के कुल 34 प्रखंड को चिन्हित किया गया है जिसमे सरायकेला के तीन प्रखंड सरायकेला, गम्हरिया एवं कुकड़ू भी शामिल है। इस दौरान आकांक्षी प्रखंडों में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, कृषि, सामाजिक सुरक्षा एवं महिला बाल विकास इत्यादि के क्षेत्र में उपलब्ध समस्या, बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर की उपलब्धता समेत योजनाओं के प्रति लोगो में जागरूकता पर चर्चा कर प्रखंड के सर्वांगीण विकास हेतु क्षेत्र में उपलब्ध समस्याएं उनके समाधान पर बिंदुवार चर्चा किया गया। तथा पंचायत स्तरीय प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारी को प्रखंड के विकास को गति प्रदान करने हेतु जन सहभागिता के उद्देश्य से कार्य करने का बात कही गई।

वही काशी साहू कॉलेज सभागार स्वास्थ्य शिक्षा आजीविका तथा महिला एवं बाल विकास से संबंधित फ्रंटलाइन वर्कर्स जैसे आंगनबाड़ी सेविका, स्वास्थ्य सहिया, शिक्षकगण एवं जलसहिया दीदियों उन्मुखीकरण तथा फीडबैक सत्र का आयोजन किया गया जँहा क्षेत्र की समस्याओं उसके समाधान पर विस्तृत जानकारी साझा की गई तथा कार्यक्रम में उपस्थित आंगनबाड़ी सेविका, स्वास्थ्य सहिया शिक्षक से क्षेत्र में उपलब्ध समस्याओं, उनके समाधान पर सुझाव लिया गया ओर इसके इंप्लीमेंटेशन के लिए कार्य योजना बनाने हेतू चर्चा की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जन सहभागिता से आज का आकांक्षी प्रखंड कल प्रेरणादायक प्रखंड के रूप में बदला जा सकता है। उपायुक्त ने कहा चिंतन शिविर का शुभारंभ हमारे जिला सरायकेला खरसावां से किया जा रहा है, सभी पदाधिकारी एवं पंचायत प्रतिनिधि एवं विभिन्न संगठनों को एक टीमवर्क के रूप में कार्य करना होगा ताकि आकांक्षी प्रखंड में विकास की गति को बढ़ाया जा सकें, अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा सके।

saraikela

Sep 01 2023, 19:44

सरायकेला : उपायुक्त के साप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्र से पहुंचे दर्जनों लोग


जनता मिलन मे प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने के उपायुक्त ने दिए निर्देश

सरायकेला : समाहरणालय स्थित उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में आज साप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने जिले के दूर-दराज से व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओं को लेकर आए दर्जनों लोगों से क्रमवार मिल उनकी समस्याओं से अवगत हुए।

जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि सम्बन्धित मामले, किसान क्रेडिट , राशन कार्ड मे नाम जोड़ने, निजी नाला को बंद करने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान उपायुक्त नें जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित कई मामलो का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया। 

वही अन्य समस्याओं से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन का गुणवतापूर्ण, पारदर्शी निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारियों को निदेशित किया। उपायुक्त नें उक्त समस्याओं का समाधान एक सप्ताह के अंदर सुनिश्चित कर जिला मुख्यालय को सूचित करने के निदेश दिए।

इस दौरान उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील सिंह एवं सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी श्री नंदन उपाध्याय उपस्थित रहें।

saraikela

Sep 01 2023, 15:10

सरायकेला : अल-कायदा की संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान कटकी की शुक्रवार को जमशेदपुर कोर्ट में हुई पेशी


 दिल्ली पुलिस कटकी को तिहाड़ जेल से लेकर जमशेदपुर पहुंची जहां उसे एडीजे एक, संजय कुमार उपाध्याय के कोर्ट में पेश किया गया । अब्दुल रहमान कटकी की गिरफ्तारी ओडिशा से की गई थी ।

 बिष्टुपुर थाने में अब्दुल सामी, अब्दुल रहमान कटकी, मौलाना कलीमुद्दीन, अब्दुल मसूद और नसीम समेत अन्य के विरुद्ध आतंकवादी संगठन अलकायदा से जुड़ने संगठन का विस्तार करने जेहाद के लिए युवाओं को भड़काने और देशद्रोह की प्राथमिकी 25 जनवरी 2016 को दर्ज की गई थी। अब्दुल शामी और कटकी समेत पांच को पटियाला हाउस न्यायालय ने सुनाई थी।

 सजा देशभर में आतंकी गतिविधियों की साजिश रचने और आतंकी समूह के लिए सदस्यों की भर्ती करने के लिए दिल्ली पटियाला हाउस की विशेष न्यायालय ने अलकायदा के चार आतंकियों को सात साल पांच माह सश्रम कारावास और 25-25 हजार रुपये जुर्माना की सजा 14 फरवरी 2023 को सुनाई थी ।

saraikela

Sep 01 2023, 13:34

सरायकेला :जादूगोड़ा के ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति देखा गया आक्रोश


सरायकेला :- कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर जिले में बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया 20 सूत्री सदस्य टिकी मुखी और मुसाबनी के प्रमुख राम देव हेमरम, सुशील अग्रवाल, मनोज प्रताप सिंह, गिरीश सिंह समेत स्थानीय ग्रामीणों ने कहा की बिजली के आंख में मिचौली खेल से आम नागरिक काफ़ी परेशान है। जब तक बिजली में सुधार नहीं होगा तो बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

झारखंड राज्य में बिजली का खेल में मारा मारी शाम होते ही बिजली की 

लॉर्ड सेटिंग का खेल शुरू होता जिसे जनजीवन परेशान है। झारखंड राज्य जे०वि० भी०एन०एल० को  प्रत्येक विभाग के अपेक्षा विद्युत बोर्ड द्वारा दो जिला सरायकेला जिला से 30/40 करोड़ रुपया और पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर जिले से 70 करोड़ों रुपया लगभग राज्य सरकार को प्रतिमाह रेविन्यु मुहैया करते है ओर बदले में हमे बिजली काट काट कर दिया जाता है।

saraikela

Aug 31 2023, 19:09

सरायकेला :जिला पुलिस को मिली बड़ी सफलता 230 पेटी विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब के साथ दो को किया गिरफ्तार।

सरायकेला : जिला पुलिस को मिली बड़ी सफलता चांडिल थाना क्षेत्र में आसनबनी पंचायत के रांगाठाड़ गांव के आसपास चारदीवारी के अंदर संचालन मिनी अबैध अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार साथ ही साथ 230 पेटी विभिन्न ब्रांड के शराब के बरामद किया गया । पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ० विमल कुमार ने बताया कि द्वारा गुप्त सूचना मिली कि NH-33 टाटा रांची मुख्य मार्ग ग्राम आसनबनी के आसपास एक बाउण्ड्री से घेरे चारदिवारी में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बनाया जा रहा है, जिसे स्थानीय बाहरी क्षेत्र में उचे दामों में बेचा जा रहा है ।

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर 05 टीम को शामिल करते हुए बिना विलंब किये उक्त क्षेत्र में छापामारी एवं सघन तालाशी अभियान शुरू किया गया काफी खोजबिन एवं तालाशी करने पर NH-33 में कान्दरबेड़ा के पास हाथी अंडरपास के दक्षिण में NH-33 से करीब 500 मी० दूरी पर रांगाटाँड़ गाँव में एक नया बाउण्ड्री युक्त स्थान में सुरंग बनाकर गुप्त तरीके से अवैध शराब बनाने का मिनी फैक्ट्री पाया गया।

जिसकी गहराई से सघन तलाशी लेने पर भारी मात्रा में अवैध निर्मित अंग्रेजी शराब एव निर्माण के समाग्री बरामद हुआ। इस संबंध में रंगे हाथ दो लोगों को पकड़ा गया तथा चाण्डिल थाना काण्ड सं0 189/23 धारा 272/273/290/419/420/467/468//471/34 भादवि० एवं 47 (8) उत्पाद अधिनियम दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ० विमल कुमार ने बताया कि नाश मुक्ती अभियान एवं अबैध अंग्रेजी शराब के विरुद्ध कार्रवाई आगे भी की जायेगी।इसका संचालन कर्ता कोन हे उसका अनुसंधान जारी हे ,बहुत जल्द उक्त बेक्ति को गिरेप्तार किया जाएगा।

दो बेक्ती गिरेप्तार राजेश कुमार 38बर्ष भोजपुर जिला बिहार और सनु कुमार 32 बर्ष पूर्वी सिंहभूम जिला के निवासी हे।

चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत आसनबनी पंचायत के रांगाटाड़ स्थित बंद चारदीवारी के अंदर अंग्रेजी शराब की मिनी फैक्ट्री चल रहा था । जिसको सूचना मिलते ही जिला एसपी ड्रा० बिमल कुमार की निर्देश पर 30 अगस्त की साम छापे मारी में एसडीपीओ चांडिल संजय कुमार सिंह ,थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर , पु०अ०नी ०जय प्रकाश गुप्ता , स ०अ०नि० वालेश्वर पासवान, स०अ०नि० विशेश्वर प्रसाद एंब सशस्त्र बल थे।

saraikela

Aug 31 2023, 19:08

सरायकेला:दक्षिण पूर्वी रेलवे के चांडिल स्टेशन का होगा अमृत भारत योजना के तहत विकास, चांडिल स्टेशन को मिलेगा पर्यटन स्टेशन का दर्जा l

सरायकेला: दक्षिण पूर्वी रेलवे आद्रा प्रमंडल की DRUCC की बैठक में आद्रा रेल मंडल के सदस्य दिवाकर सिंह ने चांडिल और निमडीह रेलवे स्टेशन के विभिन्न मुद्दों को प्रमुखता के साथ उठाया ।

जिसमें मुख्य रूप से चांडिल रेलवे रैक द्वारा हो रहे प्रदूषण नियंत्रण के मानकों का पालन करना , चांडिल रेलवे स्टेशन में रैक द्वारा। लोडिंग और अनलोडिंग में प्रदूषण हो रहा हे। जिसको देखते हुए जल छिड़काव साथ ही सीसीटीवी कैमरा से निगरानी करवाना, अत्याधुनिक अनाउंसमेंट सिस्टम , ट्रेन और कोच इंडिकेशन बोर्ड स्टेशन में लगवाना, दिव्यांगजनों के लिए चांडिल स्टेशन में जाने की व्यवस्था, चांडिल में (पे एंड युज) शौचालय को साफ सुथरा रखने का मुद्दा ,

चांडिल स्टेशन के अधीन फाटक संख्या 50,51, 52 ,55 में अंडर पास का निर्माण, नीमडीह और चांडिल स्टेशन में प्लेटफार्म के रिपेयरिंग और मेंटेनेंस कार्य की जांच , आद्रा बराभुम पैसेंजर को चांडिल तक चलने की मांग , चांडिल स्टेशन को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाना आदि था।

जिसके जवाब में रेलवे ने चांडिल स्टेशन साइडिंग में प्रदूषण की रोकथाम के लिए किए जाने वाले सारे उपाय को स्वीकार करते हुए इसकी जांच करवा कर कैमरा लगवा कर मॉनिटरिंग करवाने के लिए सहमति जताई ।

अत्याधुनिक अनाउंसमेंट सिस्टम के मामले में रेलवे ने कहा कि इस पर भी कार्य चल रहा है जल्दी इसको स्टेशन में इंस्टॉल कर दिया जाएगा । ट्रेन और कोच इंडिकेशन बोर्ड के बारे में रेलवे ने कहा कि ट्रेन इंडिकेशन कोच लगाने की प्रक्रिया चल रही है जल्द ही कोच इंडिकेशन बोर्ड का भी टेंडर कर दिया जाएगा । दिव्यांग जनों के लिए चांडिल स्टेशन में जल्द ही दो लिफ्ट का निर्माण कराया जाएगा। अमृत भारत योजना के तहत अतिरिक्त प्लेटफार्म शेड का भी निर्माण कराया जाएगा । चांडिल और नीमड़ीह स्टेशन के रिपेयरिंग के घटिया निर्माण कार्य की जांच का भी आदेश विभागीय पदाधिकारी को दिया गया। और जांच में गलत पाया जाएगा तो दोबारा निर्माण कराया जाएगा संवेदक द्वारा । (पे एंड युज ) शौचालय की भी जांच कर जल्द ही उसको ठीक कर दिया जाएगा इसके अलावा नीमडीह के फाटक 52 में अंडरपास निर्माण की टेंडर की प्रक्रिया चल रही है नीमड़ीह यार्ड फाटक संख्या 50 में अंडरपास का निर्माण दलदली जगह होने के कारण संभव नहीं है इसलिए वहां पर आद्रा रेल मंडल द्वारा जांच कर ओवर ब्रिज बनाने की प्रक्रिया की जाएगी ।

चांडिल बराभुम पैसेंजर को चांडिल तक चलाने की मांग पर रेलवे ने जवाब दिया कि इसकी जांच कर संभव होने पर इस ट्रेन को चांडिल तक चलाया जाएगा। जीआरपी के पदाधिकारी के रहने हेतु उचित व्यवस्था एवं साफ सफाई की मांग पर डीआरएम ने जांच कर इस पर भी कार्य करने का आदेश दिया। चांडिल स्टेशन को पर्यटन स्टेशन का दर्जा नहीं होने के पर दिवाकर सिंह ने आपत्ति जताते हुए कहा कि चांडिल एक पर्यटक स्थल है जिसमें चांडिल स्टेशन स्टेशन से 5 किलोमीटर में चांडिल डैम 9 किलोमीटर में प्राचीन जयदा शिव मंदिर एवं 18 किलोमीटर में दलमा हिल है जिस पर सहमति जताते हुए रेलवे के पदाधिकारीयों ने कहा की जल्द ही इसकी भी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।

इस बैठक में मुख्य रूप से डीआरएम सह चेयरमैन DRUCC सुमित नरूला , सीनियर डीसीएम सह सेक्रेटरी DRUCC विकास कुमार सहित सभी विभागीय पदाधिकारी एवं DRUCC सदस्य उपस्थित थे l

saraikela

Aug 31 2023, 18:55

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध की योजना बना रहे दो अपराधी को पुलिस ने दबोचा,उसके पास से हथियार बरामद किए

चाईबासा : कोल्हान में 30 अगस्त की रात्रि पुलिस अधीक्षक आशुतोष कुमार शेखर को सूचना मिली कि मँझारी थाना अन्तर्गत भागाबिल्ला घाटी के पास दो अपराधी होण्डा सुनीकॉर्न मोटरसाईकिल पर हथियार के साथ लूट की योजना बना रहे है।

उक्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक द्वारा एक टीम का गठन कर अविलम्ब भागाबिला घाटी भेजा गया, जहाँ पर दो व्यक्तियों को युनीकॉर्न मोटरसाईकिल में घुमते हुए पाया गया। तत्पश्चात पुलिस टीम के द्वारा दोनों व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया गया, परन्तु दोनों पुलिस को देख कर भागने लगे।

इस पर पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुए दोनों का पकड़ कर नाम-पता पूछा गया, जिसमें दोनों द्वारा अपना नाम-पता क्रमशः 1. कृष्णा पूर्ती, पे० स्व० जोगेन पूर्ती साO सेरेगबिल, थाना मँझारी (ताँतनगर), जिला पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा तथा 2. रवि गोडसोरा उर्फ मोटू उर्फ लगड़ा उर्फ रोबिन, पे० स्व0 कृषण गोडसोरा, सा० छुड़गदा, थाना सरायकेला, जिला सरायकेला खरसाँवा बताया।

तत्पश्चात दोनों पकड़ाये अपराधियों की तलाशी लिया गया। इस क्रम में कृष्णा पूर्ती क पास एक लोडेड देशी पिस्टल तथा दो जिन्दा गोली एवं रवि गोडसोरा के पास से एक लोहे का दाउली बरामद हुआ, जिसके बाद दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया तथा इस संदर्भ में मँझारी थाना काण्ड संख्या-42 / 23, दिनांक 30.08.2023 धारा 414/34 भा०द०वि० तथा 25 ( 1- बी०) ए0 / 26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। पूछताछ के क्रम में दोनों अभियुक्तों द्वारा उक्त लूट करने की योजना बनाने का अपराध स्वीकार करने के साथ-साथ पूर्व में घटित पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा, सरायकेला-खरसाँवा तथा रायरंगपूर एवं क्योंझर (ओडिसा) जिले के निम्न काण्डों में अपनी संलिप्तता स्वीकार किये हैं ।

1. मंझारी थाना काण्ड संख्या-14/21, दिनांक 14.04.2021, धारा 392 भा0द0वि0

2. मंझारी थाना कांड संख्या-36/22, दिनांक 31.05.2022 धारा 392 भा0द0वि0 3. मंझारी थाना कांड-25/22, संख्या- 10.12.2022 धारा 394 भा0द0वि0

4. मंझारी थाना कांड संख्या-02/23, दिनांक 07.02.2023 धारा 392 भा0द0वि0

5. मंझारी थाना काण्ड संख्या-37/23, दिनांक-10.08.2023, धारा 392 भा0द0वि0

6. मंझारी थाना काण्ड संख्या-34/23, दिनांक-06.08.2023 धारा 392 भा0द0वि0ड

7. हाटगम्हरिया थाना काण्ड संख्या-19/23, दिनांक 13.06.2023 धारा 394 भा0 दवि0

8. मुफ्फसिल (पाण्ड्रासाली ओ0पी0) थाना काण्ड संख्या-97/23, दिनांक 14.06.2023 धारा 395 भा0 द0वि0

9. कुचाई (सरायकेला-खरसावा) थाना कांड संख्या-17/23. दिनांक-29.05.2023. 341/323/325 / 379 / 34 भा0द0वि0 धारा

10. कुचाई (सरायकेला-खरसावा) थाना कांड संख्या-21/23, दिनांक 21.07.2023 धारा 380/34

भा0 द0वि0 11. चंपुआ (ओडिसा) थाना कांड संख्या - 108/23, दिनांक 02.07.2023 धारा 450 / 342 / 395 भा0 द0वि0 तथा 25 / 27 आम्स अधिनियम।

12. तिरिंग (ओडिसा) थाना कांड संख्या-110/23, दिनाक 07.08.2023 धारा 395 भा0द0वि0 तथा 25/27 कलाकार अधिनियम।

13. माजरी थाना काण्ड संख्या-42/23, दिनांक 30.08.2023 धारा 414/34 भा0द0वि0 तथा 25 ( 1- वि0) ए0/26 शस्त्र अधिनियम

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता

1. कृष्णा पूर्ती पे० स्व० जोगेन पूर्वी, साठ सेरेंगविल, थाना मँझारी (ताँतनगर), जिला पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा

2. रवि गोडसोरा उर्फ मोटू उर्फ लगड़ा उर्फ रोबिन पे० स्व० कृपण गोडसोरा, सा० छुडगदा, थाना सरायकेला जिला सरायकेला खरसाँवा

जप्त सामानों की सूची

1. एक देशी पिस्टल

2. तीन जिंदा रौंड

3. एक दाउली

4. एक होण्डा युनिकॉर्न मोटरसाईकिल

5. एक लिनोवो कम्पनी का लैपटॉप

6. छ: मोबाइल

7. एक माइक्रोमेक्स कम्पनी का स्मार्टफोन

8. एक फ़्रांसीसी प्रिंट बायोमैट्रिक लेने की मशीन

छापामारी टीम के सदस्य

1. पु०अ०नि० अशोक कुमार थाना प्रभारी मँझारी 2. पु०अ०नि० राहुल कुमार राम ताँतनगर ओ०पी० प्रभारी

3. पु०अ०नि० सत्यम कुमार पाण्ड्रासाली ओ०पी० प्रभारी

4. पु०अ०नि० असीम कुमार लकड़ा

5. पु0अ0नि0 पवन कुमार अग्रवाल

6. हव0 खड़िया महतो मँझारी थाना

7. आ0 / 87 सुनीत सुरीन मँझारी थाना

8. ए0/930 अरविन्द कुजूर मंझारी थाना

9. एओ / 293 दसमत मार्डी मंझारी थाना

10. अ0 / 1027 परहो उराँव मंझारी थाना 11. चा0 अ0 / 430 कोनाय देवगम मंझारी थाना

saraikela

Aug 31 2023, 14:02

सरायकेला सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की हुई शुरुआत, गाजे बजे के साथ निकली कलश यात्रा।

सरायकेला : विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस के मौके पर सरायकेला- खरसावां जिला इकाई की ओर से जगधात्री मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ गुरुवार से शुरू हो गया है।

इससे पूर्व सुबह विधि- विधान के साथ जगधात्री मंदिर से गाजे- बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई, जो घोड़ा बाबा मंदिर होते हुए चौधरी पाड़ा, शिव मंदिर होते हुए वापस जगरधात्री मंदिर पहुंची।

इसमें सैकड़ों महिलाओं के साथ विहिप के तमाम कार्यकर्ता शामिल हुए। जहां विद्वान पुरोहितों द्वारा विधि विधान के साथ कलश स्थापित कराया गया इस संबंध में जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष राजू चौधरी ने बताया कि प्रतिदिन शाम से वृंदावन से पधारे कथावाचक अनूपानंद जी महाराज द्वारा प्रवचन दिया जाएगा।

इसके तहत गुरुवार को श्रीमद्भागवत कथा महात्यम, 1 सितंबर को राजा परीक्षित का जन्म, सुखदेव आगमन, 2 सितंबर को श्रृष्टि का वर्णन, कपिलोकव्याख्यान ध्रुव चरित्र आदि, 3 सितंबर को श्री कृष्ण जन्मोत्सव, 4 सितंबर को गोवर्धन पूजा, 5 सितंबर को श्री कृष्ण रुक्मणि विवाह और 6 सितंबर को सुदामा चरित्र कथा विश्राम का कार्यक्रम किया जायेगा।

उन्होंने क्षेत्र के लोगों से इस भागवत कथा में अधिक से अधिक शामिल होकर लाभ लेने की अपील की। मौके पर विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता भगवान सिंह समेत क्षेत्र के तमाम गणमान्य एवं प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।

saraikela

Aug 31 2023, 13:15

सरायकेला :पत्रकार अफरोज मल्लिक ने बहन माला महतो से बंधवाई राखी बहन को दिया आशीर्वाद

सरायकेला : रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार आज धूमधाम से पूरे देश में यह पर्व मनाया जा रहा है ।बहने अपने भाइयों को राखी बांध अपनी सुरक्षा की कामना उनसे कर रही है। वहीं दूसरी तरफ प्राचीन कालीन जयदा मंदिर में भी रक्षाबंधन के अवसर पर श्रद्धालुओं की उमड़ी है भीड़ लोग बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर अपनी मनोकामनाओं को उनके समक्ष रख रहे हैं।

भाई-बहनों के बीच में प्रेम और कर्तव्य की भूमिका किसी एक दिन की मोहताज नहीं है। पर रक्षाबंधन के ऐतिहासिक और एनसीसी धार्मिक महत्व की वजह से ही यह दिन इतना महत्वपूर्ण बना है। यह त्यौहार बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

वही पत्रकार अफरोज मल्लिक को पटमदा निवासी बहन माला महतो ने उनके कलाई मे राखी बांध कर लंबी उम्र की कामना की वही पत्रकार अफरोज मल्लिक ने बताया बहन माला महतो से कोरोना काल समय प्यारी बहन से मुलाकात हुई थी तब से रक्षाबंधन के दिन राखी बंधवाते आए। जो देश की एक प्रेरणा देती है।

प्रति बर्ष इस बहन के पास रक्षाबंधन के दिन पहुंचे हे।