प्रखंड प्रमुख सह राजद नेता पर जानलेवा हमला, हाथ में लगी गोली

रोहतास : जिले बिक्रमगंज के प्रखंड प्रमुख सह राजद नेता राकेश कुमार सिंह उर्फ लाली सिंह पर आज शुक्रवार को दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर घायल कर दिया है।

घायल प्रखंड प्रमुख को आनन-फानन में इलाज के लिए बिक्रमगंज के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

हालांकि प्रखंड प्रमुख के दाहिने हाथ में गोली लगी है जिससे वे पूरी तरह खतरे से बाहर बताए जाते हैं।

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि प्रखंड प्रमुख विक्रमगंज प्रखंड कार्यालय से प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति की बैठक कर अपने घर लौट रहे थे। अपने स्कॉर्पियो पर सवार होकर प्रखंड प्रमुख जैसे ही प्रखंड कार्यालय से बाहर निकले तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली प्रमुख के दाएं हांथ में लगी है। जिससे वे बाल बाल बच गए।

घटना को लेकर प्रमुख ने बताया कि प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति की बैठक कर लौटने के क्रम में बाइक सवार हेलमेट लगाए दो अपराधियों ने गोली चलाई है। जिसमें एक गोली उनके बांह में लगी है।

वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिक्रमगंज थाने की पुलिस एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशिभूषण सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

एसडीपीओ ने बताया कि गोली हाथ में लगी है और बेहतर इलाज के लिए उन्हें सासाराम भेजा गया है।

इधर पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने भी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रखंड प्रमुख की गाड़ी पर गोली चलाई गयी है। जिससे उन्हें दाहिने हाथ में जख्म आया है। फिलहाल उनका उपचार किया जा रहा है तथा मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुट चुकी है।

एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पुरानी रंजिश का प्रतीत होता है। इसलिए पूर्व के रंजिश के बिंदुओं का भी परीक्षण किया जा रहा है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

नए एसडीएम आशुतोष रंजन ने ग्रहण किया पदभार, स्थानांतरित एसडीएम को दी गई विदाई

रोहतास : जिला मुख्यालय सासाराम के सदर एसडीओ मनोज कुमार के स्थानांतरण के बाद शुक्रवार को नए एसडीएम के रूप में आशुतोष रंजन ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। 

स्थानांतरित एसडीएम मनोज कुमार ने पहले बुके देकर नए एसडीएम आशुतोष रंजन का स्वागत किया फिर पूरे सम्मान के साथ उन्हें एसडीएम की कुर्सी पर बिठाया और चार्ज हस्तानांतरित कर दिया। 

वहीं स्वागत सह विदाई समारोह के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों ने भी स्थानांतरित एसडीएम मनोज कुमार को फूल माला और शाल देकर विदाई की। इसके बाद नए एसडीएम आशुतोष रंजन को पुष्पगुच्छ व मोमेंटो देकर स्वागत किया। 

इस दौरान पदभार ग्रहण करते हीं नए एसडीएम आशुतोष रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि अनुमंडल क्षेत्र के आम लोगों की समस्याओं का समाधान ही उनकी प्राथमिकता में शामिल है। 

अनुमंडल क्षेत्र के सभी विभागीय कार्यालयों में लोगों की समस्याओं को प्रमुखता दी जाएगी तथा किसी भी तरह की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा। 

एसडीएम ने कहा की विधि व्यवस्था संधारण सहित सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। जिससे हर वर्ग के लोगों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। 

स्वागत सह विदाई समारोह के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम, अंचलाधिकारी निशांत कुमार, नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंहा, कार्यपालक सहायक रितेश कुमार, मुख्य लिपिक जितेंद्र सिंह सहित कई पदाधिकारी, कर्मी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

नई पेंशन योजना के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने मनाया काला दिवस, योजना को वापस लेने की रखी मांग

रोहतास। केंद्र सरकार द्वारा लाई गई नई पेंशन योजना को लेकर शुक्रवार को बिजली विभाग के कर्मचारियों ने अपने कार्यालय परिसर में काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध जताया है।

इस संदर्भ में सासाराम अंचल के सचिव कंचन कुमार ने बताया कि यह एक सांकेतिक विरोध है जो शांतिपूर्ण तरीके से दर्ज कराया गया है। सरकार को चाहिए की पुरानी पेंशन योजना को हीं लागू करें जो सभी के हित में है। उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन के दौरान किसी प्रकार का कार्य बाधित नहीं किया गया है

तथा उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति की जा रही है। वहीं जूनियर इंजीनियर राहुल रंजन ने बताया कि नई पेंशन योजना को लेकर कर्मचारियों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से विरोध दर्ज कराया गया है। नई पेंशन योजना से सभी सरकारी कर्मचारी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

इसलिए सरकार को इसे जल्द से जल्द वापस ले लेना चाहिए। उन्होंने कहा की नई पेंशन स्कीम में कई तरह की खामियां हैं जिससे सरकारी कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है। विरोध प्रदर्शन के दौरान सरदार गुरदीप सिंह, राजीव श्रीवास्तव, अनिल कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विकास कुमार, चंदन कुमार, सरोज कुमार,

धनंजय कुमार सिंह, कृष्णा कुशवाहा, प्रमिला सिंह, जय कुमार निषाद, पवन कुमार, राजीव कुमार, रविंद्र कुमार, बलिराम सिंह, अजय कुमार मिश्रा, लक्ष्मण कुमार, रंजीत कुमार, राजेंद्र कुमार चौरसिया, मंटू सहित अन्य उपस्थित रहे।

सोन नदी में डूब रहे चार युवकों में तीन की बचाई गई जान, एक युवक डूबा, शव के खोजबीन में जुटी एसडीआरएफ टीम

रोहतास। जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोन नदी में स्नान के दौरान डूबने से एक 14 वर्षीय युवक की मौत हो गई है।

बताया जाता है कि गुरुवार की शाम फातेया एवं इबादत करने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग सोन नदी के तट पर गए थे। इसी दौरान डेहरी नगर थानाक्षेत्र के बारह पत्थर निवासी फूल मोहम्मद का 14 वर्षीय पुत्र मासूम खान अपने चार दोस्तों के साथ सोन नदी में स्नान करने के लिये चला गया तथा स्नान करने के दौरान चारों युवक पानी में डूबने लगे।

चारों युवकों को डूबता देख मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने किसी तरह तीन युवकों को सुरक्षित पानी से बाहर निकाल लिया। लेकिन मासूम खान नामक युवक गहरे पानी में जाने के कारण डूब गया। इसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस-प्रशासन को दी।

जिसके बाद पुलिस प्रशासन की टीम स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को खोजने का प्रयास किया। लेकिन शव नही मिल पाया तथा पटना से एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया। शुक्रवार की सुबह से ही एसडीआरएफ की टीम युवक के शव को खोजने का हर संभव प्रयास कर रही है।

*रद्द किये गये छुट्टी के आदेश की प्रतियां जलाकर शिक्षकों ने किया विरोध प्रदर्शन


रोहतास : जिले के बिक्रमगंज प्रखंड अंतर्गत सभी शिक्षकों ने गुरुवार को बीआरसी पहुंचकर सरकार द्वारा छुट्टियां रद्द किये जाने के आदेश की प्रतियां जलाकर विरोध दर्ज कराया है। 

मामले को लेकर प्रखंड अध्यक्ष भास्कर सिंह ने कहा कि यह आदेश सरकार के तानाशाही रवैये को दर्शाता है। बिहार की शिक्षिकाएं जिवित पुत्रिका और तीज जैसे त्योहार को कैसे मनाएंगी? बिहार के महान छठ पर्व पर भी ग्रहण लगा दिया गया है। 

एक तरफ़ जहां हिंदुओं के त्योहारों पर अवकाश रद्द किया जा रहा है। वही चेहल्लूम और क्रिसमस अवकाश को बरकरार रखा गया है। यह भेद-भाव पूर्ण रवैया है। 

मौके पर मौजूद आशिष पाठक ने कहा कि आरटीई का हवाला देने वाली सरकार, इसका जवाब क्यों नहीं देती कि जब सभी शिक्षक दो दो माह तक जातीय जनगणना करते हैं, तो क्या उसका असर आरटीई पर नहीं पड़ेगा? 

मौके पर ओमप्रकाश प्रखंड अध्यक्ष दिनारा, नवीन कुमार, नवीन, संजय कुमार ,आमिर इकबाल, अतहर खान, मंजूर आलम, रमेश यादव, अरुण यादव, संतोष यादव, मंजूर आलम, अविनाश दत्त, अजीत मिश्रा, मंजीत, अजय कुमार, रविन्द्र कुमार, विद्याभूषण, पिंकी, अर्चना, प्रियंका, प्रीति गुप्ता, पवन सहित अनेकों शिक्षक उपलब्ध थे।

रोहतास से दिवाकर तिवार

आपसी विवाद में युवक की गोली मार कर हत्या, मामले की जांच मे जुटी पुलिस

 

रोहतास : जिले के नोखा थाना क्षेत्र के भावाडीहरी गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना बुधवार की देर रात्रि की बताई जाती है। 

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नोखा थाना क्षेत्र के भवाडिहरी गांव में एक घर में पार्टी मनाई जा रही थी। इसी दौरान लोगों में किसी बात को लेकर आपसी विवाद शुरू हो गया और इसमें गोलीबारी होने लगी। गोलीबारी में भावाडीहरी गांव के रविंद्र कुमार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। 

आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया। जहां पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। 

वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नोखा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया। 

बताया जाता है कि रविंद्र कुमार आरा में रहकर कोई काम करते थे। जो बुधवार को ही गांव आए थे और पार्टी के दौरान गोली मार कर उनकी हत्या कर दी गई। 

इस संदर्भ में नोखा थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया है। मामले में अभी तक किसी ने आवेदन नही दिया है। लेकिन पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है तथा आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

9 सितम्बर को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन का करें प्रयास : सचिव

रोहतास : नालसा के निर्देशानुसार 09 सितम्बर 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय सासाराम, अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति, विक्रमगंज एवं डिहरी-ऑन-सोन में होना है। 

जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास के सचिव बृजेश मणि त्रिपाठी ने बताया कि सभी तरह के सुलहनीय वाद जैसे आपराधिक वाद, मोटर दुर्घटना वाद, वैवाहिक वाद (तलाक को छोड़कर), दुर्घटना वाद, वन, दुरभाष, बैंक ऋण, माप-तौल, श्रम इत्यादि मामलों

का निस्तारण सुलह के आधार पर किया जायेगा। 

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु सभी न्यायालय से पक्षकारों को नोटिस किया जा रहा है एवं अधिक से अधिक पक्षकारों को

नोटिस हो, इसके लिए थाना के माध्यम से लगभग 25000 नोटिस पक्षकारो को निर्गत कराया जा

रहा है। जिससे कि पक्षकारों को समय पर नोटिस मिले। जिससे कि पक्षकार 09. सितम्बर 2023 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होकर अपने वादों का निपटारा करा सके। 

पक्षकारों को हैंडविल एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से भी लोगों को जागरुक किया जा रहा है। साथ ही साथ सभी न्यायालयों में पारा विधिक स्वयं सेवकों द्वारा भी नोटिस बनाने का कार्य किया जा रहा है। 

पारा विधिक स्वयं सेवकों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरुक करने का भी निर्देश दिया गया है कि वे दिनांक 09.09.2023 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में बताये और वैसे लोग जो अपने वादों का निपटारा कराना चाहते है। उन्हें दिनांक 09.09.2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में लाकर वाद का निपटारा कराने में मदद करें। पक्षकारों को नोटिस भी किया जा रहा है। जगह-जगह पर होडिंग, पम्पलेट के माध्यम से भी लोगों को जागरुक किया जा रहा है। 

राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निष्पादन के लिए संबंधित विभागों से बैठक की जा रही है एवं उनको निर्देश दिया जा रहा है कि वे अपने-अपने न्यायालय एवं विभागों से संबंधित सुलहनीय वादों को चिन्हित करें एवं राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निपटारा कराये। 

उक्त लोक अदालत को सफल बनाने हेतु जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस इकाई, पूर्ण रूप से सक्रिय है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

धूमधाम से मनाया गया भाई-बहन के प्यार एवं समर्पण का पर्व रक्षाबंधन, जगह-जगह मेले का भी हुआ आयोजन

रोहतास : रक्षा बंधन अर्थात रक्षा करने वाला बंधन या धागा। इस पर्व में बहनें अपने भाई की कलाई में रक्षासूत्र बांधकर उसकी लंबी उम्र और सुख की कामना ईश्वर से करती हैं तो वहीं भाई अपनी बहन को उसकी जीवनभर रक्षा का वचन देता है। यह त्योहार भाई बहन को ताउम्र भावनात्मक रूप से जोड़े रखता है। 

रक्षा बंधन को राखी या सावन के महिने में पड़ने की वजह से श्रावणी व सलोनी भी कहा जाता है। जिसे हिंदू एवं जैन धर्म के लोग बड़े हीं उत्साह एवं उमंग के साथ मनाते हैं। रक्षाबंधन हमारे भारत देश के अलावे पड़ोसी हिन्दू राष्ट्र नेपाल में भी प्रमुखता से मनाया जाता है तथा जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मेले का आयोजन किया जाता है। 

वहीं इतिहास की बात करें तो रक्षाबंधन को लेकर कई प्रकार की मान्‍यताएं प्रचलित हैं। पौराणिक ग्रंथों में इससे संबंधित कई कहानियां बताई गई हैं। किसी कहानी में द्रौपदी और कृष्‍ण का जिक्र हैं तो किसी में राजा बलि और माता लक्ष्‍मी के बारे में बताया गया है। तो कहीं यह भी बताया गया है कि इसकी शुरुआत सतयुग में हुई थी। लेकिन सभी कहानियों में सिर्फ भाई-बहन के बीच प्यार, समर्पण एवं त्याग हीं परिलक्षित होता है। 

रक्षाबंधन का त्योहार पूरे जिले में आज गुरुवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। छोटे छोटे बच्चों, वयस्कों एवं बुजुर्गों ने भी अपनी-अपनी बहनों से कलाई पर राखीयां बंधवाई। 

भाई और बहन के लिए ये सबसे बड़ा त्योहार है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं। ये त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्‍ते, प्‍यार, त्‍याग और समर्पण को दर्शाता है। 

हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। पूरे दिन शहर के लोगों का अपने रिश्तेदारों के घर आना जाना लगा रहा तथा सड़क से गुजर रहे लगभग सभी लोगों के माथे पर लगे तिलक एवं कलाइयों पर रंग-बिरंगे रक्षा सूत्र अपनी शोभा बढ़ा रहे थे। 

इस अवसर पर जिले के विभिन्न जगहों कार्यक्रम एवं मेले भी आयोजित किए गए। जिससे सड़कों एवं बाजारों में रौनक देखने को मिली तथा लोगों ने प्यार एवं समर्पण के इस त्यौहार को बड़े ही सादगी से मनाया। इसके अलावा पर्व को देखते हुए जिला प्रशासन भी पूरे जिले में काफी मुस्तैद रही।

जगह-जगह पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। जिससे शांति एवं भय मुक्त वातावरण में पर्व को संपन्न कराने में मदद मिली।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

सावन पूर्णिमा के अवसर पर शहर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा, हाथी घोड़े व बैंड बाजा रहा आकर्षण का केंद्र

रोहतास :- सावन पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बुधवार को शहर के शिवघाट मंदिर परिसर से हर वर्ष की भांति इस बार भी विशाल शोभायात्रा निकाली गई। मां ताराचंडी धाम परिसर में लगने वाले श्रावणी मेला को लेकर निकाली गई शोभा यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए ताराचंडी धाम तक पहुंची। जहां माता के दरबार में प्रसाद चढ़कर विधिवत पूजा अर्चना की गई। 

इस दौरान शहर के विभिन्न पूजा कमेटियों ने भी बड़े-बड़े थालों में प्रसाद लेकर शोभायात्रा में शामिल हुए। जिससे शोभा यात्रा का विशाल रूप देखने को मिला। शोभा यात्रा पारंपरिक शस्त्रों, हाथी, घोड़े, बैंड बाजा एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों के साथ निकाली गई। जिसका नेतृत्व श्री राम जन्मोत्सव समिति, विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की जिला इकाई द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। शोभायात्रा में शहर के साथ साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी जुलूस व झांकियां लेकर लोग शामिल हुए। 

शोभा यात्रा शिवघाट से शुरू होकर मोची टोला, जानी बाजार, नवरत्न बाजार, चौक बाजार, आलमगंज, सागर एवं भधोखरा होते हुए मां ताराचंडी के प्रांगण में समाप्त की गई। इस दौरान महिला गायकों द्वारा भजन कार्यक्रम भी किया गया तथा अंत में माता के दरबार में महाप्रसाद का वितरण किया गया। 

बता दें कि शोभायात्रा के दौरान पूरे रास्ते पारंपरिक शस्त्रों के साथ श्रद्धालुओं ने करतब दिखाएं तथा शोभायात्रा को लेकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था भी काफी चुस्त दुरुस्त दिखी। प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न जगहों पर दंडाधिकारीयो की नियुक्ति की गई थी तथा शहर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया था। 

वहीं लोगों द्वारा भी शोभायात्रा के लिए जगह-जगह जलपान की व्यवस्था की गई थी तथा पूरा जुलूस भगवा रंग से पटा हुआ दिखाई दिया। शोभा यात्रा में गाजे बाजे के साथ हाथी घोड़े व कई झांकियां लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

पुराने थाने का जीर्णोद्धार कर नए आयरकोठा थाने की हुई शुरूआत, एसपी विनीत कुमार ने किया उद्घाटन

रोहतास :- जिले के डेहरी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत आयरकोठा बाजार में बुधवार को एक नये थाना का रोहतास एसपी विनीत कुमार ने उद्घाटन किया है। अपराध नियंत्रण एवं आम लोगों की सुरक्षा को देखते हुए एसपी विनीत कुमार ने विधिवत पूजा अर्चना करते हुए फीता काटकर थाने का उद्घाटन किया तथा भवन पर लगाए गए शिलापट्ट का भी अनावरण किया। 

इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हैं एसपी विनीत कुमार ने कहा कि आम लोगों की सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण के मद्देनजर पुलिस के समक्ष अब दिन प्रतिदिन चुनौतियां बढ़ती जा रहीं हैं। थाना के सुचारू रूप से चालू होने पर अब आम लोग खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगे तथा रोहतास पुलिस को भी बेहतर पुलिसिंग एवं गश्ती में काफी मदद मिलेगी। 

इसके साथ हीं एसपी ने थाना प्रभारी को शुभकामनाएं देते हुए बेहतर पुलिसिंग को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किए तथा कहा कि आम लोगों की सुरक्षा हीं रोहतास पुलिस की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। 

उद्घाटन के दौरान जानकारी देते हुए एसपी विनीत कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में कई टीओपी व ओपी खोले जा रहे हैं। इसी क्रम में आज रोहतास जिले के आयरकोठा बाजार स्थित पुराने दरिहट थाना भवन का जीर्णोद्धार कर नये थाना को स्थापित किया गया है। 

उन्होंने बताया कि 2017 तक इसी भवन में दरिहट थाना चल रहा था तथा दरिहट थाने का नया भवन बनने के बाद दरिहट थाना को इस भवन से स्थानांतरित कर नये भवन में स्थापित कर दिया गया था। जिसके बाद से यह स्थान रिक्त हो गया था और स्थानीय लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए आज इसका विधिवत उद्घाटन किया गया है। 

इस थानाक्षेत्र के अंतर्गत कुल 16 गाँव आते है तथा इस आयरकोठा थाने में थाने से संबंधित सारे कार्य किए जाएंगे। जिससे रोहतास पुलिस को अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था संधारण सहित अन्य कार्यों में मदद मिलने की उम्मीद है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी