*वाछिंत वारंटी आरोपी को पुलिस ने जेल भेजा*

कानपुर। पुलिस आयुक्त कमिश्नर कानपुर नगर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त पूर्वी व अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी के निर्देशन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त छावनी कानपुर नगर के कुशल नेतृत्व व थाना प्रभारी छावनी के कुशल दिशा निर्देश में थाना पुलिस बल के द्वारा अपराधों की रोकथाम तलाश वाछिंत वारंटी एंव गुमशुदा व्यक्ति के अभियान क्रम मे उ0नि0 मनोज कुमार, उ0नि0 पी0 के0 सागर, ब्रजेश कुमार के साथ थाना क्षेत्र में रवाना था।

तभी काकोरी व बदलीपुरवा से शांति भंग करने पर शनी निषाद पुत्र भानू निषाद निवासी म0नं0 35 बदलीपुरवा थाना छावनी कानपुर नगर उम्र 40 वर्ष अनिल पुत्र सियाराम निवासी 34 काकोरी थाना छावनी कानपुर नगर उम्र 20 वर्ष शुभम उर्फ शिवम पुत्र अमरनाथ निवासी 43 काकोरी कैन्ट थाना छावनी कानपुर नगर उम्र 23 वर्ष को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर मा0 न्याया विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट चकेरी कमि) कानपुर नगर भेजा गया ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त शनी निषाद पुत्र भानू निषाद निवासी म0नं0 35 बदलीपुरवा थाना छावनी कानपुर नगर उम्र 40 वर्ष

अनिल पुत्र सियाराम निवासी 34 काकोरी थाना छावनी कानपुर नगर उम्र 20 वर्ष शुभम उर्फ शिवम पुत्र अमरनाथ निवासी 43 काकोरी कैन्ट थाना छावनी कानपुर नगर उम्र 23 वर्ष!

*धान फसल में समसामयिक रोगों का करें प्रबंधन: डा. अजय कुमार सिंह*

कानपुर।चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉक्टर आनन्द कुमार सिंह द्वारा जारी निर्देश के क्रम में कृषि विज्ञान केंद्र दिलीप नगर के प्रभारी एवं फसल सुरक्षा वैज्ञानिक डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि इस समय के मौसम में धान की फसल में कई रोग आते हैं। जिनके कारण धान की फसल का उत्पादन प्रभावित होता है।

डॉ सिंह ने बताया कि इस वातावरण के उतार-चढ़ाव के कारण धान की फसल में लीफ ब्लास्ट, कालर ब्लास्ट, नोड ब्लास्ट, नेक ब्लास्ट, शीत ब्लाइट एवं बैक्टीरियल लीफ ब्लाइट जैसी गंभीर रोगों के आने की संभावना ज्यादा रहती है। उन्होंने बताया कि इन रोगों के आ जाने से पत्तियों, तनो, गांठों एवं धान के दानों में काला रंग पड़ जाता है जिससे पौधों का पूरा हरा भाग काला सा दिखने लगता है। अपितु धान में दाने भी नहीं बन पाते है। डॉ सिंह ने बताया कि इन रोगों के नियंत्रण के लिए किसान भाई इस वर्षा के समय नत्रजन धारी उर्वरकों का प्रयोग अधिक ना करें। तथा पोटेशियम उर्वरक की मात्रा सामान्य मात्रा से थोड़ा अधिक बढ़ाकर प्रयोग करें तथा घने पौधों को बाहर निकाल दें।

यदि रोग नियंत्रण में ना हो तो किसी भी कवक नाशी दवा जैसे कम्पैनियन मिक्चर या कंबोसेफ मिक्चर का 1.5 मिलीलीटर मात्रा 1 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव कर दें। रोग की अधिकता होने पर 8 से 10 दिनों के अंतराल पर छिड़काव करते रहें डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया कि किसान भाई अपने धान की फसलों की निगरानी करते रहें जैसे ही फसल पर रोग के लक्षण दिखाई पड़े तुरंत दवा डालने की व्यवस्था करें जिस से धान की फसल से स्वस्थ व गुणवत्ता युक्त उत्पादन किया जा सके।

*इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा के वर्षिक चुनाव 2023-2024 की तैयारी*

कानपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा के वर्षिक चुनाव 2023-2024 की जिम्मेदारी नई समिति को सौंपी गई है Ι चुनाव समिति के नए चेयरमैन डॉ अवध दुबे एवं सचिव डॉक्टर ए.सी. अग्रवाल और अन्य मेंबर डॉ. आर.पी.एस. भारद्वाज, डॉ राकेश चंद्रा डॉ. योगेश टंडन को चुना गया है Ι

आईएमए की कार्यकारिणी बैठक में सर्वसम्मति से इनको चुना गया Ι इस संबंध में आज दिनांक 31 अगस्त 2023 दिन गुरुवार को एक पत्रकार वार्ता का आयोजन आईएमए भवन, 37/7, परेड कानपुर के सेमिनार हाल में किया गया। Ι

इस पत्रकार वार्ता को आईएमए कानपुर के अध्यक्ष डॉ. पंकज गुलाटी चुनाव समिति के नए चेयरमैन डॉ अवध दुबे एवं सचिव डॉक्टर ए.सी. अग्रवाल, डॉ. आर.पी.एस. भारद्वाज, डॉ राकेश चंद्रा डॉ. योगेश टंडन सदस्य चुनाव समिति एवम  डॉ अमित सिंह गौर सचिव आईएमए कानपुर ने संबोधित किया।

आई०एम०ए० कानपुर के अध्यक्ष डा० पंकज गुलाटी ने आये हुए सभी पत्रकार बंधुओं एवम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बंधुओं का स्वागत करते हुए बताया की आईएमए कानपुर के 2023 - 2024 के चुनाव के संबंध में इस पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया है।

इस संबंध में चुनाव समिति विस्तार से चुनाव कार्यक्रम को बताएगी। चेयरमैन डॉक्टर अवध दुबे ने बताया की पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी चुनाव EVM द्वारा कराए जाएंगे तथा रिजल्ट 1 घंटे में निकल जाएगाΙ EVM द्वारा चुनाव करवाने में कानपुर शाखा भारत की आईएमए की पहली शाखा है Ι वर्त्तमान चुनाव समिति ने सद्भावना और पारिवारिक माहौल में चुनाव कराने का संकल्प लिया है Ιचुनाव समिति के सचिव डॉक्टर ए.सी.  अग्रवाल ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 1 सितंबर से 6 सितंबर 2023 तक सुबह 10 बजे से साय 5 बजे तक नामांकन पत्र आईएमए कानपुर के ऑफिस में जमा किए जायेंगे।नामांकन पत्रों की जांच 7 सितंबर 2023 को की जाएगी।10सितंबर 2023 को सायं 5 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे ।वोटिंग की अगर जरूरत पड़ती है तो वह रविवार 24 सितंबर 2023 सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में आयोजित होगी।

इस बार चुनाव समिति ने चुनाव के संबंध में बहुत ही सख्त नियम बनाए है जिसका सभी को पालन करना होगा। आइ एम ए द्वारा जारी किए गए पहचान पत्रों के बिना मतदान संभव नहीं हो सकेगा Ιसोशल मीडिया के प्रयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। कोई भी व्यक्ति  सोशल मीडिया का प्रयोग नही कर सकता, अगर कोई भी कैंडिडेट एवम उसका सपोर्टर भी प्रयोग करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

कोई भी व्यक्ति कही भी बैनर, होर्डिंग और पोस्टर का प्रयोग नही कर सकता है।चुनाव समिति मेंबर डॉ. आर.पी.एस. भारद्वाज, डॉ राकेश चंद्रा एवम डॉ. योगेश टंडन ने बताया कि चुनाव निम्न पदों के लिये कराए जाएंगे -एक अध्यक्ष, एक महामंत्री, चार उपाध्यक्ष, वित्त सचिव, वैज्ञानिक सचिव, सम्पत्ति सचिव  पुस्तकालय सचिव,  सांस्कृतिक सचिव, एवं क्रीडा सचिव  के अतिरिक्त 45 सदस्य कार्यकारिणी के हेतु चुने जाएंगे Ιचुनाव के दौरान वीडियोग्राफी तथा संपूर्ण कार्यवाही को सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से रिकॉर्ड करने की व्यवस्था की जाएगी Ι आचार संहिता 23 अगस्त २०२३ से लागू हो गई है और जो चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं उनको आचार संहिता का पालन करना होगा - अन्यथा अयोग्य घोषित किया जा सकता है Ι इलेक्शन कमिटी के सभी सदस्यों द्वारा ऊपर लिखे गए बिंदुओं को सहमति से अपनाया गया Ι चुनाव समिति  के सभी प्रस्तावों पर सर्व सम्मति से निर्णय ये लिया गया।अंत मे आई० एम० ए० कानपुर के सचिव डॉ अमित सिंह गौर ने धन्यवाद दिया।

*अधिक पैदावार के लिए किसान भाई करें खरीफ में वैज्ञानिक विधि से बैंगन की खेती*

कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति एडवाइजरी आनन्द कुमार सिंह द्वारा जारी निर्देश के क्रम में कल्याणपुर स्थित साकभाजी अनुभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर आर.बी. सिंह ने किसानों को एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि बैंगन की खेती सब्जी के लिए पूरे वर्ष की जाती है ।

लेकिन खरीफ में बैंगन की रोपाई का उचित समय अगस्त से सितंबर का प्रथम पखवारा उचित होता है। डॉ सिंह ने बताया कि बैंगन में विटामिन ए तथा विटामिन बी के अलावा कैल्शियम, फास्फोरस और लोहे जैसे खनिज तत्व भी होते हैं। उन्होंने बताया कि बैंगन के सेवन से रक्त में उपस्थित कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होता है।

बैंगन में विटामिन सी बहुत अच्छी मात्रा में है जो प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाता है और शरीर को संक्रमण से मुक्त रखने में मदद करता है। उन्होंने बताया कि बैंगन की अच्छी खेती के लिए उचित जल निकास और उपजाऊ भूमि की आवश्यकता होती है।

डॉ सिंह ने बैंगन की किस्मों के बारे में बताया कि लंबे फल वाली बैंगन की किस्में आजाद क्रांति, पूसा पर्पल लॉन्ग, पूसा क्रांति आदि हैं। जबकि गोल फल वाली किस्में पूसा अनमोल, पूसा पर्पल राउंड, पंत ऋतुराज आदि प्रमुख किस्में हैं। उन्होंने बताया की खेत में रोपाई के पूर्व 200 से 250 कुंटल कंपोस्ट खाद खेत में समान मात्रा में बिखेर कर जुताई कर देनी चाहिए।

अंतिम जुताई से पूर्व 50 किलोग्राम नाइट्रोजन, 80 किलोग्राम फास्फोरस तथा 60 किलोग्राम पोटाश प्रति हेक्टेयर की दर से खेत में मिला देना चाहिए। तत्पश्चात कतार से कतार की दूरी 60-70 सेंटीमीटर तथा पौधे से पौधे की दूरी 60 सेंटीमीटर पर बैंगन के पौधों की रोपाई करनी चाहिए।

डॉक्टर आरबी सिंह ने बताया कि उपरोक्त विधि से खेती करने पर बैंगन की खेती से सामान्य किस्मों में लगभग 250 से 350 कुंटल पैदावार प्रति हेक्टेयर होती है जबकि संकर किस्मों की खेती करने पर 350 से 500 कुंतल प्रति हेक्टेयर उपज प्राप्त की जा सकती है।

*डॉ निधि प्रति सिंघानिया ने उत्तर प्रदेश प्रीमीयर लीग के उद्घाटन पर शहर वासियों को दी मुबारकबाद*

कानपुर।रुकी हुई सांसों और ऊंचे उत्साह के साथ मैं इस असाधारण दिन पर आप सभी को हार्दिक मुबारकबाद देता हूं - कानपुर के मध्य में स्थित प्रसिद्ध ग्रीन पार्क स्टेडियम में उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग (यूपीपीएल) का उद्घाटन!आज जब हम क्रिकेट प्रतिभा के एक नए युग में कदम रख रहे हैं, तो इतिहास जुनून के साथ जुड़ गया है। ऐसा लगता है जैसे हवा प्रत्याशा से कांप रही है, क्रिकेट प्रेमियों की दहाड़ें गूंज रही हैं जो इस पल का इंतजार कर रहे थे।

यूपीपीएल सिर्फ एक और टूनार्मेंट नहीं है; यह प्रतिभा की एक सिम्फनी है, सपनों का एक कैनवास है, और एक मंच है जहां किंवदंतियों का जन्म होगा।ग्रीन पार्क स्टेडियम, जो समय के सुंदर नृत्य का गवाह है, इस शानदार प्रदर्शन के लिए एकदम सही पृष्ठभूमि के रूप में खड़ा है। पन्ने की पिच से लेकर विद्युतीय वातावरण तक, घास की हर पत्ती अतीत की क्रिकेट गाथाओं की कहानियों के साथ-साथ उन वादों की भी फुसफुसाती हुई प्रतीत होती है जो अभी लिखे जाने बाकी हैं। आइए हम इस पवित्र भूमि को यूपीपीएल के जन्मस्थान के रूप में संजोएं।इस शो के सितारों - खिलाड़ियों - के लिए आप समर्पण और जुनून का प्रतीक हैं। जैसे ही आप मैदान पर कदम रखें, याद रखें कि आप सिर्फ अपनी टीम के लिए नहीं खेल रहे हैं बल्कि पूरे राज्य की आशाओं और आकांक्षाओं को लेकर जा रहे हैं। आपका प्रदर्शन शानदार हो, आपकी खेल भावना प्रेरित हो और आपका सौहार्द खेल की भावना को बढ़ाए।आयोजकों की विशेष सराहना की जाती है, जिनके अथक प्रयासों ने खेल के इस शानदार चित्रपट को एक साथ जोड़ दिया है।

आपकी रातों की नींद हराम, अनगिनत चचार्एँ और सावधानीपूर्वक योजना ने एक ऐसा आयोजन तैयार किया है जो क्रिकेट के हमारे अनुभव को फिर से परिभाषित करने का वादा करता है।प्रशंसकों के लिए, आप इस लीग की धड़कन हैं। आपकी जय-जयकार, आपके मंत्रोच्चार और आपका अटूट समर्थन हर मैच में जान डाल देता है। जैसे ही आप स्टेडियम में या स्क्रीन के सामने इकट्ठा होते हैं, अपने जुनून को फैलने दें और दुनिया को याद दिलाएं कि क्रिकेट सिर्फ एक खेल से कहीं अधिक क्यों है।मैं उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग और इसके द्वारा लाए जाने वाले रोमांच और सौहार्द के अनगिनत क्षणों के लिए एक आभासी शुभकामनाएँ देता हूँ। यहां निष्पक्ष खेल, अटूट उत्साह और यूपीपीएल की शानदार सफलता है। खेलते रहें, और यूपीपीएल के बुखार को हम सभी पर हावी होने दें।

*डॉ राघवपत सिंघानिया उपदेशक ने यूपी टी20 क्रिकेट लीग के शुभारंभ पर दी हार्दिक बधाई*

कानपुर। ग्रीन पार्क स्टेडियम में यूपी टी20 क्रिकेट लीग के शुभारंभ पर डॉ राघव सिंघानिया उपदेशक ने शहर वासियों को हार्दिक बधाई! यह आयोजन क्रिकेट के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि का प्रतीक है, क्योंकि यह न केवल दिलचस्प मुकाबलों का वादा करता है, बल्कि उभरती प्रतिभाओं के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में भी काम करता है।

राज्य में क्रिकेट के खेल की शुरूआत करके, आप हर कोने से युवा क्रिकेटरों के लिए रास्ते खोल रहे हैं। यह लीग छिपी हुई प्रतिभाओं को उजागर करने और उन्हें एक बड़े मंच पर अपने कौशल दिखाने का अवसर प्रदान करने के लिए तैयार है।

आशा है कि यह लीग उत्तर प्रदेश राज्य में क्रिकेट की विशिष्टता का एक नया युग स्थापित करते हुए शानदार सफलता हासिल करेगी। मैं उन सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं, जो इस दृष्टिकोण को वास्तविकता में बदलने में शामिल रहे हैं।

*श्याम बिहारी मिश्रा चौक चौराहा कलेक्टरगंज शीघ्र खोला जाए*

कानपुर। स्वर्गीय पंडित श्याम बिहारी मिश्रा पूर्व सांसद के नाम से जाने जाने वाला पंडित श्याम बिहारी मिश्रा चौक चौराहा कलेक्टरगंज बंद किए जाने के विरोध में समस्त व्यापार मंडलों की मांग।

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्रा तथा कलेक्टरगंज उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष मिश्रा तथा कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में अध्यक्ष राजेश गुप्ता महामंत्री कृपा शंकर त्रिवेदी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में व्यापारियों ने व्यापारियों के पुरोधा मसीहा पंडित श्याम बिहारी मिश्रा चौक चौराहा पुलिस द्वारा को बंद किए जाने पर आक्रोश व्यक्त की।

साथ ही एक ज्ञापन एसीपी कलेक्टर गंज को दिया की कलेक्टर गंज चौराहे को स्वर्गीय श्याम बिहारी मिश्रा व्यापार मंडल के जनक से भावनात्मक जुड़ाव देखते हुए शीघ्र खोला जाए,उपरोक्त ज्ञापन के संबंध में एसीपी कलेक्टर गंज ने विभिनन व्यापार मंडलों द्वारा पूर्व सांसद स्वर्गीय श्याम बिहारी मिश्रा के नाम कारण से चौराहे का भावनात्मक जुड़ाव है उपरोक्त भावना को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जा रहा है।

*माधव कृष्ण सिंघानिया ने यूपी ट ी20 क्रिकेट लीग के उद्घाटन पर शुभकामनाएं दी*

कानपुर। ग्रीन पार्क स्टेडियम में यूपी टी20 क्रिकेट लीग के उद्घाटन पर माधव कृष्ण सिंघानिया उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने शहर वासियों को हार्दिक बधाई प्रकट की कहा यह क्रिकेट की दुनिया में एक उल्लेखनीय मील का पत्थर है, क्योंकि यह न केवल रोमांचक मैचों का वादा करता है बल्कि उभरती प्रतिभाओं के लिए अवसर का प्रतीक भी है।

ग्रीन पार्क के ऐतिहासिक मैदान में क्रिकेट लाकर, आप हर कोने, यहां तक ??कि छोटे शहरों से भी युवा क्रिकेटरों के लिए दरवाजे खोल रहे हैं। यह लीग छिपे हुए रत्नों को उजागर करने और उन्हें एक भव्य मंच पर चमकने का मौका देने के लिए बाध्य है।

यह लीग जबरदस्त सफल हो और यूपी में क्रिकेट उत्कृष्टता के एक नए युग को बढ़ावा मिले। इस सपने को साकार करने वाले आयोजकों, खिलाड़ियों और समर्थकों को शुभकामनाएं।

*एससी एसपी योजना अंतर्गत वितरित किए गए कृषकों को खरपतवार नाशी*

कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के अधीन संचालित दिलीप नगर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा आज एससी एसपी परियोजना अंतर्गत कृषकों को खरपतवारनाशी वितरित किए गए । इस अवसर पर प्रभारी कृषि विज्ञान केंद्र डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि धान की खेती में रोग एवं कीट के अलावा खरपतवार भी बहुत अधिक नुकसान पहुंचाते है। ये धान की पैदावार पर भी असर डालती है। अगर खरपतवार को समय पर नियंत्रण नहीं किया तब धान की ग्रोथ को प्रभावित करता है। इसके साथ ही खरपतवार की वजह से विभिन्न कीट भी आकर्षित होते है जो धान की फसल के लिए नुकसान दायक है।

धान की फसल में यदि सही समय पर खरपतवार नियंत्रण के इंतजाम नहीं किए गए तो किसान को 30 से 35 प्रतिशत तक नुकसान होने की संभावना बन जाती है। लापरवाही बरतने पर तो यह नुकसान 90 प्रतिशत तक हो जाता है। कृषकों को इसी नुकसान से बचाने हेतु कृषि विज्ञान केंद्र, दलीप नगर, कानपुर देहात ने अनुसूचित जाति उपयोजन अंतर्गत विकास खंड मैथा के तीन गांव क्रमश: औरंगाबाद, सहतावानपुरवा व मझियार देरी से बोई गयी धान व लंबी अवधि की धान में खरपतवार नियंत्रण हेतु "बिस्पायरीबैक" दवा का वितरण डॉ अजय कुमार सिंह प्रभारी ने अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन अंतर्गत 60 कृषको को किया गया ।

इस दवा का प्रयोग स्रङ्म२३ ीेी१ॅील्लूी मतलब खरपतवार दिखने के बाद 100 मिली/ एकड़ की दर से किया जाता है। यह नर्सरी और मुख्य खेत दोनों में धान की फसल को संक्रमित करने वाली घास, सेज और चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करता है। दवा के प्रयोग हेतु छिड़काव से पहले धान के खेत से पानी हटा दें, समान स्प्रे के लिए फ्लैट पंखे/फ्लड जेट नोजल का उपयोग करें, आवेदन के 2-3 दिनों के भीतर खेत को पानी से भर दें और कम से कम 10 दिनों तक 3-4 सेमी पानी जमा रखें। उक्त कार्यक्रम में डॉ राजेश राय, डॉ निमिषा अवस्थी व शुभम यादव ने प्रतिभाग किया।

*मीटर कटने पर विधवा पत्नी, विकलांग पुत्र के साथ पहुंची केस्को एमडी के कार्यालय, इंसाफ की लगाई गुहार*

कानपुर।सोनी गुप्ता ने लगाया आरोप अपराधिक व्यक्तियों द्वारा विभागीय साँठगाँठ से मीटर ( कनेक्शन संख्या 1013766750) काटा गया है।

सोनी गुप्ता पत्नी स्वर्गीय पवन गुप्ता (पुत्र छोटे लाल गुप्ता ने आपने कार्यालय में 27 जुलाई 2023 को दिये गये सभी दस्तावेजों की जांच के बाद कार्यालय में मेरे निवास मकान नंबर 1233 सुदर्शन हाउसिंग सोसाइटी, थाना कल्यानपुर कानपुर नगर पर मीटर लगाने का मेरा निवेदन स्वीकृत हुआ तथा कलेक्शन 4 अगस्त को जारी हुआ ।

जिस पर स्थानीय एक्सईएन जो दलालों स्थानीय अपराधियों के साथ सांठगांठ करके कनेक्शन लगाने में देरी कर रहे थे, लेकिन जब मैंने सभी प्रमाण पत्रों सहित और स्थानीय लोगों की मदद से मीटर 18 अगस्त 2023 को मेरे निवास पर लगा दिया गया तथा कनेक्शन चालू कर दिया गया दिनांक 28 अगस्त को दिन 11 बजे के कुछ व्यक्ति मेरे निवास पर पहुंचे और मुझे एक्स ई. एन के नाम पर धमकाने लगे कहा कि कनेक्शन काट रहे है मीटर भी उखाड़ देगे।

कोई हमारा कुछ नहीं कर पायेंगा और मेरे घर की बिजली काट दी महिला ने लगाए केस्को कर्मचारियों पर गंभीर आरोप महिला ने कहा कि जब तक मेरे घर में कनेक्शन नहीं जोड़ा गया तो अपने विकलांग बेटे के साथ ही कार्यालय से बाहर नहीं जाऊंगी!