*रद्द किये गये छुट्टी के आदेश की प्रतियां जलाकर शिक्षकों ने किया विरोध प्रदर्शन
रोहतास : जिले के बिक्रमगंज प्रखंड अंतर्गत सभी शिक्षकों ने गुरुवार को बीआरसी पहुंचकर सरकार द्वारा छुट्टियां रद्द किये जाने के आदेश की प्रतियां जलाकर विरोध दर्ज कराया है।
मामले को लेकर प्रखंड अध्यक्ष भास्कर सिंह ने कहा कि यह आदेश सरकार के तानाशाही रवैये को दर्शाता है। बिहार की शिक्षिकाएं जिवित पुत्रिका और तीज जैसे त्योहार को कैसे मनाएंगी? बिहार के महान छठ पर्व पर भी ग्रहण लगा दिया गया है।
एक तरफ़ जहां हिंदुओं के त्योहारों पर अवकाश रद्द किया जा रहा है। वही चेहल्लूम और क्रिसमस अवकाश को बरकरार रखा गया है। यह भेद-भाव पूर्ण रवैया है।
मौके पर मौजूद आशिष पाठक ने कहा कि आरटीई का हवाला देने वाली सरकार, इसका जवाब क्यों नहीं देती कि जब सभी शिक्षक दो दो माह तक जातीय जनगणना करते हैं, तो क्या उसका असर आरटीई पर नहीं पड़ेगा?
मौके पर ओमप्रकाश प्रखंड अध्यक्ष दिनारा, नवीन कुमार, नवीन, संजय कुमार ,आमिर इकबाल, अतहर खान, मंजूर आलम, रमेश यादव, अरुण यादव, संतोष यादव, मंजूर आलम, अविनाश दत्त, अजीत मिश्रा, मंजीत, अजय कुमार, रविन्द्र कुमार, विद्याभूषण, पिंकी, अर्चना, प्रियंका, प्रीति गुप्ता, पवन सहित अनेकों शिक्षक उपलब्ध थे।
रोहतास से दिवाकर तिवार
Sep 01 2023, 16:19