सरायकेला:दक्षिण पूर्वी रेलवे के चांडिल स्टेशन का होगा अमृत भारत योजना के तहत विकास, चांडिल स्टेशन को मिलेगा पर्यटन स्टेशन का दर्जा l
सरायकेला: दक्षिण पूर्वी रेलवे आद्रा प्रमंडल की DRUCC की बैठक में आद्रा रेल मंडल के सदस्य दिवाकर सिंह ने चांडिल और निमडीह रेलवे स्टेशन के विभिन्न मुद्दों को प्रमुखता के साथ उठाया ।
जिसमें मुख्य रूप से चांडिल रेलवे रैक द्वारा हो रहे प्रदूषण नियंत्रण के मानकों का पालन करना , चांडिल रेलवे स्टेशन में रैक द्वारा। लोडिंग और अनलोडिंग में प्रदूषण हो रहा हे। जिसको देखते हुए जल छिड़काव साथ ही सीसीटीवी कैमरा से निगरानी करवाना, अत्याधुनिक अनाउंसमेंट सिस्टम , ट्रेन और कोच इंडिकेशन बोर्ड स्टेशन में लगवाना, दिव्यांगजनों के लिए चांडिल स्टेशन में जाने की व्यवस्था, चांडिल में (पे एंड युज) शौचालय को साफ सुथरा रखने का मुद्दा ,
चांडिल स्टेशन के अधीन फाटक संख्या 50,51, 52 ,55 में अंडर पास का निर्माण, नीमडीह और चांडिल स्टेशन में प्लेटफार्म के रिपेयरिंग और मेंटेनेंस कार्य की जांच , आद्रा बराभुम पैसेंजर को चांडिल तक चलने की मांग , चांडिल स्टेशन को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाना आदि था।
जिसके जवाब में रेलवे ने चांडिल स्टेशन साइडिंग में प्रदूषण की रोकथाम के लिए किए जाने वाले सारे उपाय को स्वीकार करते हुए इसकी जांच करवा कर कैमरा लगवा कर मॉनिटरिंग करवाने के लिए सहमति जताई ।
अत्याधुनिक अनाउंसमेंट सिस्टम के मामले में रेलवे ने कहा कि इस पर भी कार्य चल रहा है जल्दी इसको स्टेशन में इंस्टॉल कर दिया जाएगा । ट्रेन और कोच इंडिकेशन बोर्ड के बारे में रेलवे ने कहा कि ट्रेन इंडिकेशन कोच लगाने की प्रक्रिया चल रही है जल्द ही कोच इंडिकेशन बोर्ड का भी टेंडर कर दिया जाएगा । दिव्यांग जनों के लिए चांडिल स्टेशन में जल्द ही दो लिफ्ट का निर्माण कराया जाएगा। अमृत भारत योजना के तहत अतिरिक्त प्लेटफार्म शेड का भी निर्माण कराया जाएगा । चांडिल और नीमड़ीह स्टेशन के रिपेयरिंग के घटिया निर्माण कार्य की जांच का भी आदेश विभागीय पदाधिकारी को दिया गया। और जांच में गलत पाया जाएगा तो दोबारा निर्माण कराया जाएगा संवेदक द्वारा । (पे एंड युज ) शौचालय की भी जांच कर जल्द ही उसको ठीक कर दिया जाएगा इसके अलावा नीमडीह के फाटक 52 में अंडरपास निर्माण की टेंडर की प्रक्रिया चल रही है नीमड़ीह यार्ड फाटक संख्या 50 में अंडरपास का निर्माण दलदली जगह होने के कारण संभव नहीं है इसलिए वहां पर आद्रा रेल मंडल द्वारा जांच कर ओवर ब्रिज बनाने की प्रक्रिया की जाएगी ।
चांडिल बराभुम पैसेंजर को चांडिल तक चलाने की मांग पर रेलवे ने जवाब दिया कि इसकी जांच कर संभव होने पर इस ट्रेन को चांडिल तक चलाया जाएगा। जीआरपी के पदाधिकारी के रहने हेतु उचित व्यवस्था एवं साफ सफाई की मांग पर डीआरएम ने जांच कर इस पर भी कार्य करने का आदेश दिया। चांडिल स्टेशन को पर्यटन स्टेशन का दर्जा नहीं होने के पर दिवाकर सिंह ने आपत्ति जताते हुए कहा कि चांडिल एक पर्यटक स्थल है जिसमें चांडिल स्टेशन स्टेशन से 5 किलोमीटर में चांडिल डैम 9 किलोमीटर में प्राचीन जयदा शिव मंदिर एवं 18 किलोमीटर में दलमा हिल है जिस पर सहमति जताते हुए रेलवे के पदाधिकारीयों ने कहा की जल्द ही इसकी भी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।
इस बैठक में मुख्य रूप से डीआरएम सह चेयरमैन DRUCC सुमित नरूला , सीनियर डीसीएम सह सेक्रेटरी DRUCC विकास कुमार सहित सभी विभागीय पदाधिकारी एवं DRUCC सदस्य उपस्थित थे l
Aug 31 2023, 19:09